चोरी का आरोप लगाकर भाभी को पीटा:देवर और देवरानी ने जमकर की पिटाई, गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती
![]()
बेगूसराय में चोरी का आरोपी लगाकर एक युवक ने अपनी भाभी की बेरहमी से पिटाई कर दी। महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के बगवाड़ा गांव की है। घायल की पहचान दिनेश महतो की पत्नी उषा देवी के रूप में हुई है।
पीड़िता ने बताया कि काफी दिनों से देवर के साथ उसका विवाद चला आ रहा है। मंगलवार को बर्तन और अन्य सामान की चोरी का आरोप लगाकार अपनी पत्नी के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी। छोटी-छोटी बात को लेकर देवर और देवरानी टॉर्चर करते हैं। अक्सर मेरे साथ मारपीट की जाती है।
वहीं, इस संबंध में सिंघौल थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया है कि बगवाड़ा गांव में पारिवारिक विवाद में मारपीट की सूचना मिली है। एक महिला गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट



Jan 30 2024, 21:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.4k