गिरिडीह के छात्रों भविष्य लगातार बर्बाद कर रहा है जेएसएससी -राजेश सिन्हा
भाकपा माले के राज्य कमिटी सदस्य राजेश यादव और गिरिडीह विधान सभा प्रभारी ने राजेश सिन्हा ने संयुक्त बयान जारी किया है,कहा छात्रों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ कर रहा है जेएससीसी,झारखंड सरकार को कई वेकेंसी निकाल कर स्टूडेंट के हाथो में जॉब थमाना था किंतु बीजेपी के तरह ही लगातार छात्रों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है,सरकार का नेतृत्व पर छात्रों ने सवाल खड़ा किया है,एक तो भाजपा सरकार लगभग 17 सालों तक छात्रों का भविष्य खराब किया अभी की जेएमएम सरकार भी बीजेपी के जैसा ही शांत चित्त मुद्रा में है,यह घोर अन्याय है,सिन्हा ने कहा है कि छात्रों को सड़क पर आ कर आंदोलन करने की जरूरत है,हम सरकार के सभी कार्यों का विरोध नहीं करते है अनेक अच्छे कार्य है किंतु छात्रों के सवाल पर माले चुप नहीं रहेगा,हालाकि तुरंत कैंसिल कर दिया गया है परिक्षा किंतु जेएसएससी के सिस्टम का विरोध करते है,उनके अफसर और स्टाफ के ईक्का दुक्का मिलकर बिहार,हरियाणा आदि के धूर्त लोगो के साथ मिलकर प्रश्न लीक करते है,सीबीआई जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए,झारखंड के छात्र का भविष्य खतम करने का ठेका ले रखा है जेएसएससी ने,जेएसएससी का कोई काम ही नहीं है तो इस विभाग को बंद करना चाहिए।



गिरिडीह:गिरिडीह से एक कार पर सवार होकर चार युवक धनबाद जा रहे थे।इसी दौरान उक्त कार एक भारी माल वाहक वाहन से टकरा गई।जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई। गिरिडीह-धनबाद मार्ग पर ताराटांड़ के निकट भीषण सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जमशेदपुर: नीतीश कुमार ने भाजपा से हाथ मिलाकर नैतिकता की हदे पर कर दी है, उनमें नैतिकता नाम की चीज नहीं है। बिहार की जनता उन्हें लोकसभा और विधानसभा में सबक सिखा देगी। वास्तव में उनका नाम पलटू राम रखा गया है और उन्होंने साबित कर दिया कि कुर्सी और सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं सामाजिक न्याय का बलि चढ़ा सकते हैं। नीतीश ने कहा था कि मर जाएंगे मगर भाजपा के साथ नहीं जाएंगे इस तरह कुर्सी की लालच में हदे पर कर देना उनकी फितरत में है उन्होंने जनता के समक्ष अपना विश्वास खो दिया है। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर एनडीए के साथ मिलकर मुख्यमंत्री का तीसरी बार शपथ लेना अनुचित है। भाजपा और जदयू ने कुर्सी के लिए हाथ मिलाकर जनता के साथ विश्वास घात किया है जनता माफ नहीं करेगी। आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जदयू का सफाया हो जाएगा।
गणतंत्र दिवस मना रहा है।
Jan 30 2024, 12:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k