डीएम ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर रोड सेफ्टी रूल का पालन करने हेतु दिलाई शपथ, लोगों से की यह अपील
जहानाबाद : जिलाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में आज सड़क सुरक्षा माह, 2024 (15 जनवरी, 2024 से 14 फरवरी, 2024 तक) के अवसर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिला पदाधिकारी ने सर्व प्रथम समाहरणालय परिसर में सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर रोड सेफ्टी रूल का पालन करने हेतु शपथ दिलाया। साथ हीं सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर आमजनों को परिवहन नियमों का अनुपालन करने हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कराकर रवाना किया।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन जिले में दिनांक 15 जनवरी, 2024 से 14 फरवरी, 2024 तक किया जा रहा है, जिसके तहत् आमजनों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह का आयोजन आप सभी को सड़क के नियमों से जागरूक करने के लिए मनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हेलमेट पुलिस वाले से बचने के लिए नहीं, बल्कि घरवालों से दोबारा मिलने के लिए पहनिये। उन्होंने बताया कि ड्राईविंग के समय आपकी सुरक्षा आपके हाथो में इसका ध्यान रखे। सड़क पर पैदल चलने वाले को बायेंच लना चाहिए, बाईक को सड़क पे घुमाते समय गति धीमी रखनी चाहिए, अनावश्यक बाईक का हार्न न बजायें, हेलमेट बोझ नहीं आपकी सुरक्षा है। साथ हीं बताया कि मोबाईल पर है यदि बात करना, वाहन को होगा साइड में रोक दे, हमेशा अपने वाहन को धीमा चलायें, अपने जीवन को बचायें, सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए पहले तो खुद सभी को सड़क नियमों का पालन करनी चाहिए जैसे की गति सीमा से नीचे वाहन चलाना, ड्राईविंग के समय मोबाईल फोन का इस्तेमान ना करना, बाईक चालकों को हेलमेट पहनना और नशे में ड्राईविंग न करना है। यातायात नियमों का पालन करें, मत करों इतनी मस्ती, जीवन नहीं है सस्ती का नारा दिया।
जिलाधिकारी ने जिलावासियों से अपील किया कि आईये, हमसब मिलकर यातायात नियमों का पालन करते हुए बहुमूल्य जीवन को बचायें।
कार्यक्रम में अपर समाहर्ता सुधा गुप्ता ने सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर बताया कि हमारे देश में प्रति मिनट एक सड़क दुर्घटना होती है एवं प्रति 4 मिनट पर एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होती है। सड़क पर होने वाली 78 प्रतिशत दुर्घटनाएं मानवीय भूल (चालक की लापवाही) के चलते होती है, जिसके लिए सावधानियाँ बरतने से हम इन दुर्घटनाओं को नियंत्रित कर सकते है एवं सड़क यात्रा को सुरक्षित एवं सुखद बना सकते है।
उप विकास आयुक्त परितोष कुमार द्वारा बताया गया कि परिवहन विभाग के निर्देशानुसार दिनांक 15 जनवरी, 2024 से 14 फरवरी, 2024 तक ‘‘सड़क सुरक्षा माह, 2024 के रूप में मनाया जाएगा, जिसके तहत् विभिन्न कार्यक्रम एवं अभियान चलाया जाएगा।
आज कार्यक्रम के उपरांत गलत दिशा में वाहन चलान एवं ओवरलोडिंग पर विशेष जाँच अभियान चलाया गया है।
जिला परिवहन पदाधिकारी मो. शम्स जावेद अंसारी द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर बताया गया कि दोपहिया वाहनों चलाते वक्त आई.एस.आई मार्क हेलमेट पहनें। अच्छी गुणवत्ता के हेलमेट से सिर पर चोट लगने की संभावना 80 प्रतिशत कम हो जाती है। ड्राईविंग के दौरान मोबाईन फोना का इस्तेमाल न करें। ड्राईविंग के दोरान मोबाईल फोन के इस्तेमाल से हमारी 50 प्रतिशत इन्द्रियों का ध्यान बंट जाता है। सड़क पार करते हेतु जेब्रा क्राॅसिंग का प्रयोग करें, सीट बेल्ट लगाएं और सुरक्ष्ज्ञित चलें।
वरीय उप समाहर्ता -सह- जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सृष्टि प्रिया ने बताया कि ड्राइविंग के समय सीट बेल्ट लगाने पर दुर्घटना के दौरान उन व्यक्ति की मौत का जोखिम 50 प्रतिशत कम हो जाता है। तीव्र गति एवं अनियंत्रित ढंग से वाहन चालन न करें। वाहन चलाते समय शांत एवं संतुलित रहें। 100 कि.मी. प्रति घंटा गति वाले वाहन के टकराव का प्रभाव 12 मंजिला भवन से गिरने के समान होता है। शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। जागरूक और होशो हवास में वाहन चलाने पर दुर्घटना की संभावना 80 प्रतिशत कम हो जाती है। सड़क पर दुर्घटना से आहत व्यक्ति की मदद करें। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की शीघ्र प्राथमिक उपचार कराने पर उसके बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। इसके लिए आप 108 या 102 नंबर को डायल कर निःशुल्क एम्बुलेंस की सेवा प्राप्त कर चिकित्सीय सुविधा प्राप्त कर सकते है। रोड पर अनुशासित ढंग से चलें एवं यातायात संकेतों का पालन करें। अपने लेन में वाहन चलाना सुरक्षित है। लेन बदलते समय संकेतक का इस्तेमाल करें और गति धीमी रखें। ओवरटेकिंग से परहेज करें तथा ओवरलोडिंग खतरना है, ओवरलोडिंग न करें का अनुरोध किया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jan 25 2024, 18:49