/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz *ईवीएम को लेकर सड़क पर उतरा विपक्षी दल,बैलेट पेपर और एक समान एक वोटर लिस्ट से हो मतदान* Amethi
*ईवीएम को लेकर सड़क पर उतरा विपक्षी दल,बैलेट पेपर और एक समान एक वोटर लिस्ट से हो मतदान*

अमेठी।दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में ई वी एम से चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियां लामबंद हो चुकी हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिलाध्यक्ष राम उदित यादव सपा के कार्यकर्ताओं और जिले के कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ ई वी एम हटाओ देश बचाओ को लेकर सड़क पर उतर गए।

राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार राज बहादुर वर्मा को सौंपा, तथा मांग की भारत के चुनाव में मतदान के समय ई वी एम वी वी पैट मशीन से न होकर बैलेट पेपर से हो, जो पूरी तरह से पारदर्शी हैं।

लोकसभा, विधानसभा, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम प्रधान का चुनाव एक समान एक ही वोटर लिस्ट से हो।

इस मौके पर जिला महासचिव अरशद अहमद, जिला उपाध्यक्ष तुफैल खान, आर के यादव, जिलाध्यक्ष सेवा दल राम बरन कश्यप, ब्लाक अध्यक्ष मनोज कश्यप, जगन नाथ यादव, ब्लाक अध्यक्ष राजू ओझा, आनंद वर्मा, विधान सभा प्रभारी सुनील सिंह, ब्लाक अध्यक्ष अवनीश मिश्र, दीपू तिवारी, डॉ सी पी यादव, विधानसभा अध्यक्ष अमेठी प्रतिभा यादव, ममता देवी, रीता देवी, विमलेश सरोज आदि मौजूद रहे।

*भादर में श्रीमद्भागवत कथा में हुआ श्रीकृष्ण जन्म एवं नंदोत्सव का वर्णन*

अमेठी - विकासखंड भादर के खाकी बाबा आश्रम के पास मिश्रा का पुरवा में राज कुमार मिश्रा की ओर आयोजित किया जा रहा है।

श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान उत्सव में अयोध्या से पधारे कथाव्यास सुभाष शांडिल्य महाराज जी के द्वारा कथा के चौथे दिन मंगलवार को वामन अवतार, श्रीकृष्ण जन्म की कथा एवं नंदोत्सव का वर्णन किया गया। इस कार्यक्रम के यजमान राज कुमार मिश्र एवं कंचनलता मिश्रा सपरिवार थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित बाबा सूर्या नारायण मौजूद थे। कथा का पूजन पुरोहित कल्लू पंडित के द्वारा मंत्रोच्चारण से करवाया गया।

श्रीकृष्ण जन्म की कथा का वर्णन करते हुए महाराज ने बताया कि कंस की कारागार में वासुदेव- देवकी के भादो मास की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। उनका लालन-पालन नंदबाबा के घर में हुआ था। इसलिए नंदगांव में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।

श्रीकृष्ण ने अत्याचारी कंस का वध करके पृथ्वी को अत्याचार से मुक्त किया और अपने माता-पिता को कारागार से छुड़वाया। कृष्ण जन्म की खुशी में शुक्रवार को कथा स्थल को विशेष रूप से सजाकर माखन मिश्री का प्रसाद वितरण किया गया तथा भक्तों ने नाच कूदकर नंदोत्सव मनाया।

इस अवसर पर राम मूर्ति , रामकल्प, कालिका प्रसाद , शिव कुमार , हरिशंकर , भानु प्रताप सिंह, शाशांक , देवांश, स्वास्तिक, इन्दु, ख़ुशबू, अनुराधा सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।

सुंदरकांड के साथ हुआ प्रसाद वितरण निकली झांकी

शाहगढ़ /अमेठी।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में शाहगढ़ में बाला जी ट्रेडर्स के मालिक प्रदीप कुमार तिवारी द्वारा भव्य सुंदरकांड का आयोजन और प्रसाद वितरण और झांकी कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ साथ काफी संख्या में ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में अमरनाथ सिंह प्रधान भनियापुर , राज पैथोलॉजी प्रो. चुलबुल मिश्र, जिला पंचायत सदस्य धर्मेश धोबी, पूर्व प्रमुख शाहगढ़ डी के श्रीवास्तव, पूर्व एम एल सी दीपक सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

*अमेठी में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी*

अमेठी। पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है।देर रात अमेठी पुलिस और 25 हजार के इनामी गोकश में मुठभेड़ हो गई।जगदीशपुर के उरुवा के जंगल मे हुई मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गोकश जुनैद के पैर में लगी गोली जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

हिस्ट्रीशीटर गोकश जुनैद के ऊपर 9 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है।अपराधी के पास से 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के उरुवा जंगल का है जहाँ देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नया का पुरवा गांव का रहने वाला शातिर अपराधी जुनैद जंगल मे छिपा है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है।

सूचना मिलते ही जगदीशपुर,कमरौली और एसओजी की टीम मौके पर पहुँची।पुलिस को देखते ही जुनैद ने फायरिंग शुरू कर दी जवाबी फायरिंग में जुनैद के पैर के गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।मुठभेड़ में घायल जुनैद को इलाज के लिए जगदीशपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

जुनैद के पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।जुनैद पर 9 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है।

एसपी ने कहा

वहीं अमेठी पुलिस अधीक्षक डॉ0 इलामारन जी ने बताया कि जगदीशपुर कोतवाली, कमरौली पुलिस व एसओजी टीम मुठभेड़ में शामिल थी। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के उरुवा जंगल में हिस्ट्रीशीटर नये का पुरवा गांव का जुनैद के छिपे होने की सूचना मिली थी।

जुनैद 25 हजार फरार इनामिया भी है, उसके ऊपर गो तस्करी सहित अन्य मामलों में 9 मामले दर्ज है। इस पर एसओजी व कमरौली पुलिस के साथ जंगल की घेराबंदी की गई। मुठभेड़ में अमेठी पुलिस की गोली से जुनैद के पैर में गोली लगी जिसे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है। वहां पर उनका प्राथमिक इलाज किया जा रहा है साथ ही अमेठी एसपी डॉ0 इलामारन जी ने बताया कि मुठभेड़ की सूचना के बाद पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर है।

*विशाल शोभा यात्रा से राममय हुई अमेठी*

अमेठी।शनिवार को अमेठी के ददन सदन कार्यालय से पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह के नेतृत्व में एक विशाल शोभायात्रा निकली जिसमें हजारों की संख्या में श्रीराम भक्तों ने भाग लिया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक ओम प्रकाश उपस्थिति रहे।

दरअसल अयोध्या में श्रीराम राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले अमेठी राममय हो चुकी है।अमेठी कस्बे के ददन-सदन परिसर में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह ने राम रथ में सवार प्रभु श्री राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी का पूजन और आरती किया।

उसके बाद शोभा यात्रा ददन-सदन से निकली और चौक, सगरा तिराहा होते हुए माँ देवी पाटन धाम तक गई। वहाँ से शोभा यात्रा नगर भ्रमण करते हुए दोबारा ददन-सदन कार्यालय पर समाप्त हुई।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम जी के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक कार्यक्रम के पावन अवसर को उत्सव के रूप में मनाते हुए आज यह शोभायात्रा निकली है।जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर के प्रभु श्री राम के जयकारे से वातावरण को गुंजायमान करते हुए भक्ति मय बना दिया है।

डॉ संजय सिंह ने कहा कि हमारे पूर्वज महाराजा गुरुदत्त सिंह ने वर्ष 1742 में अमेठी के हजारों सैनिकों के साथ सआदत अली खान से युद्ध लड़कर उन्हें पराजित कर श्रीराम जन्मभूमि को आजाद कराया था। हम भगवान राम और कुश के वंशज कछवाहा राजपूत हैं।हमारी भावना प्रभु श्री राम से जुड़ी हुई है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे खास बात यही है कि वह जो सोचते हैं उसे करते हैं। चाहे भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण की बात हो या काशी के बाबा विश्वनाथ धाम की।आज पूरे देश में ही नही बल्कि विदेशों में भी राम धुन चल रही है।

शोभा यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में अमेठी वासी उत्साह के साथ शामिल हुए और रास्ते में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा तथा प्रभु श्री राम की झांकी का स्वागत किया। पूरी अमेठी प्रभु श्री राम के भक्ति रस में सराबोर दिखाई पड़ी।

*बाजार में निकली शोभा यात्रा हुई पुष्प वर्षा*

शाहगढ़/अमेठी ।श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व शाहगढ़ बाजार में शोभा यात्रा निकाली गई, जिसका कस्बा वासियों ने जगह जगह पर जोरदार तरीके से पुष्प वर्षा के साथ स्वागत हुआ, गौरतलब हो कि कस्बे के आरएसएस कार्यकर्ता सूरज द्विवेदी अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व शोभा यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया।

कस्बे में आरएसएस की पेट्रोल टंकी पर एकत्रित हुए युवाओं का हुजूम को सेवा भारती जिलाध्यक्ष उमा शंकर शुक्ला ने रवाना किया, जो अस्पताल तिराहा, उपाध्याय का पुरवा, पुरानी बाजार, हनुमान गढ़ी मंदिर, ब्लाक चौराहा से होकर हुबलाल वर्मा के आवास तक पहुंचा, जिसको जगह जगह पर कस्बावासियों ने जोरदार तरीके से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

पूरी बाजार श्री राम की भक्ति में डूबा नजर आ रहा था। युवा हाथ में झंडा हाथ लेकर जय श्री राम का नारा लगाते हुए डी जे की धुन पर थिरक रहे थे। कार्यक्रम में भाजपा नेता मनीष पाठक, विहिप आशीष शुक्ला, घनश्याम अग्रहरि, राम उजागिर मिश्र, कुलदीप अग्रहरि, विहिप आशीष शुक्ला, मनीष अग्रहरि, राम सजीवन शर्मा, राहुल दुबे, सर्वेश शर्मा, कुंदन, दीपू तिवारी, विनीत धुरवंशी, राम यश शर्मा आदि मौजूद रहे।

*जिला पंचायत सदस्य को सपा ने पार्टी से निकाला, जमीन कब्जाने-लोगों को धमकाने और पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप*

अमेठी- जिले के वार्ड नं 13 से समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य और दलित नेता राजेन्द्र भर्ती को सपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया।जिला अद्यक्ष राम उदित यादव पत्र जारी कर उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

दरअसल अमेठी के वार्ड नं 13 सिंहपुर द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य को सपा ने पार्टी ने निकाल दिया है।सपा जिला अद्यक्ष राम उदित यादव ने जिला पंचायत सदस्य राम उदित यादव पर गंभीर आरोप लगाते उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है।पत्र में जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र भर्ती जमीनों को कब्जा करने,लोगों को धमकाने,साम्प्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है।

जिला पंचायत सदस्य के कई वीडियो हो चुके है वायरल

करीब दो महीने पहले जिला पंचायत सदस्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमे उन्होंने दो दिन पहले बनी सड़क को हाथों से उखाड़कर वीडियो वायरल कर प्रसाशन पर सवाल खड़े किया थे।दो दिन पहले घटिया निर्माण पर उनकी नायाब तहसीलदार से जमकर तूतू मैं हुई थी जिसका वीडियो वायरल हुआ था।फिलहाल राजेन्द्र भारती को पार्टी से निकाले जाने के बाद सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है और लोग जिलाध्यक्ष की कार्यवाही पर सवाल खड़ा कर रहे है।

*अमेठी की दो नगर निकायों को मिले सफाई वाहन, सांसद स्मृति ईरानी की पहल पर एसबीआईएस एक्सपोर्ट ने सौंपी सौगात*

अमेठी- केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी की पहल पर जिले की दो नगर पंचायतों को सफाई वाहन मिले है।सांसद के निर्देश पर एसबीआईएस एक्सपोर्ट कंपनी ने वाहनों को नगर निकायों को सौंपी है।सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता और कंपनी के अधिकारियों की मौजूदगी में दोनो वाहनों को दोनो नगर निकायों को दिए गए है।इन वाहनों से नगर पंचायत और नगर पालिका में साफ सफाई का कार्य किया जाएगा।

दरअसल केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति रानी के निर्देश पर एसबीआईएस एक्सपोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की कंपनी ने एक एक सफाई वाहन अमेठी संसदीय क्षेत्र के नगर पालिका गौरीगंज और नगर पंचायत मुसाफिरखाना को सौंपा है।सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने कंपनी के प्रबंधक अमर प्रताप सिंह की मौजूदगी में दोनों नगर निकाय को यह वाहन सौंपा है।दोनों वाहनों की कीमत 14 लाख रुपए से अधिक है।

सांसद प्रतिनिधि ने कहा

केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि सांसद स्मृति ईरानी की तरफ से सौंपे गए इन वाहनों की मदद से साफ सफाई को और बेहतर तरीके से किया जाएगा। इसके साथ ही नगर को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सांसद हर क्षेत्र में सक्रिय रहती हैं और स्वच्छता तो प्रधानमंत्री जी का सपना है इस सपने को सांसद ने पूरा किया है।

*कार्यक्रम को लेकर कालिकन धाम में भारी उत्साह*

अमेठी। सनातन गौरव वापस आने के सम्मान में कालिकन धाम में चल रहा मंत्रोच्चार व हवन पूजन - जिÞले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के शक्तिपीठ कालिकन धाम में आज से चार दिवसीय विद्वान पंडितों द्वारा राम रक्षा स्तोत्र पाठ किया जा रहा है जिसमें अपराह्न तीन बजे से हवन पूजन किया गया। कालिकन धाम को आज पुष्प व गुब्बारे से सजाया गया है।

आज कालिकन धाम में राम गुन की धुन सुनाई दे रही है।इस कार्यक्रम को लेकर कालिकन धाम में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है कालिकन धाम के पीठाधीश्वर श्री महराज ने बताया कि आज क्षेत्र के धौरहरा निवासी आशीष कुमार सिंह उर्फ गुड्डू के तत्वावधान से कालिकन मंदिर पर 51 प्रकांड पंडित द्वारा राम रक्षा स्तोत्र पाठ किया जा रहा है जिसमें कालिकन धाम शक्तिपीठ आज भगवामय हो गई है आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सनातन धर्म के गौरव वापस आने पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है।

वहीं पाठ कर रहे पंडित ने बताया कि आज बड़े हर्ष का दिन है कि भगवान राम 500वर्षो बाद अपने घर में बिराजमान हो रहे हैं।इस खुशी में आज पूरा विश्व भगवामय हो गया है और राम रक्षा स्तोत्र पाठ किया जा रहा है।वहीं कार्यक्रम के आयोजक आशीष कुमार सिंह उर्फ गुड्डू ने बताया कि सनातन धर्म का गौरव वापस आने व सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आज हमें मौका मिला है।इस मौके पर हम चार दिवसीय राम रक्षा स्तोत्र पाठ कालिकन धाम में 51विद्वत पडितो के द्वारा पाठ कराकर अयोध्या में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को और भी सुन्दर बनाने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है ।आज बहुत ही हर्ष का दिन है कि भगवान राम के पांच सौ वर्ष बाद अपने घर अयोध्या में बिराजे गे। सनातन धर्म का सम्मान मोदी योगी के शासनकाल बढ़ा है। भव्य राम मंदिर में भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पश्चात 25 जनवरी को कालिकन धाम ब्राह्मण भोज कार्यक्रम भी किया जाएगा।

*देव नारायण तिवारी को बनाया गया जिलाध्यक्ष,प्रदेश अद्यक्ष कामेश्वर सिंह ने जारी की लिस्ट*

अमेठी।लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा संगठन को मजबूत करने में जुटी है।देर शाम भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अद्यक्ष कामेश्वर सिंह ने दो दर्जन से अधिक जिलाध्यक्षों में बदलाव किया।अमेठी में एक बार फिर देव नारायण तिवारी को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।इसके पहले सांसद स्मृति के करीबी सचिन्द्र प्रताप सिंह उर्फ राजू सिंह किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष थे।

दरअसल जल्द ही लोकसभा चुनाव होने वाले है ऐसे के भाजपा ऐसे में भाजपा संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है।भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने देर शान लिस्ट जारी करते हुए प्रदेश के दो दर्जन से अधिक भाजपा किसान मोर्चा के नए जिलाध्यक्षों के नाम की लिस्ट जारी की है।

अमेठी के नए जिलाध्यक्ष देव नारायण तिवारी को बनाया गया है।इसके पहले केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी के बेहद करीबी सचिंद्र प्रताप सिंह उर्फ राजू सिंह किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष थे।राजू को हटाकर देव नारायण तिवारी को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।सचिन्द्र के पहले देव नारायण तिवारी ही अमेठी में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष थे और करीब दो साल पहले उनको हटाकर सचिंद्र को जिलाध्यक्ष बनाया गया था।

दोबारा जिलाध्यक्ष बनाये जाने देव नारायण तिवारी ने संगठन का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि संगठन में उन पर भरोसा करते हुए जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वो खरा उतरेंगे।