*बलरामपुर नगर क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन*
बलरामपुर।भगवती गंज आदर्श विद्यालय के प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद 21 जनवरी 2024 को विधानसभा बलरामपुर मंडल बलरामपुर के अंतर्गत आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर में लाभार्थियों,एवं कार्यकर्ताओं के साथ सुने गये।
बलरामपुर के सदर विधायक पलटूराम ने उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की आजादी के 70 वर्ष बीत जाने के बाद भी देश एक विकसित राष्ट्र नहीं बन पाया 2014 में राष्ट्रवादी भाजपा सरकार के नेतृत्व यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में आने के बाद से भारत के विकास की गति अग्रसर हुई है।
संकल्प है कि जब देश के आजादी का शताब्दी वर्ष मनाए तो यह देश विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में आ जाए निरंतर चौमुखी विकास गरीबों के कल्याण के लिए हजारों योजनाएं चलाई जा रही हैं 500 वर्षों से प्रतीक्षारत भगवान प्रभु श्री राम के मंदिर का निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर नगर वासियों को दीपावली मनाने का आग्रह किया।
आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने सभी अतिथियों, लाभार्थियों उपस्थित सभी विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों एवं उपस्थित जनों को आभार व्यक्त करते हुए नगर में चल रहे विकास कार्यों योजनाओं शहरी आवास योजना विश्वकर्म योजना शौचालय योजना आदि योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए जागरूक रहकर लाभ उठाने का अनुरोध किया।
मुक्त अवसर पर अपर उपजिला अधिकारी ओम प्रकाश अधिशाषीअधिकारी राजमणि वर्मा,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस एंव सभासदगण
उपस्थित रहे।






बलरामपुर। अध्यक्ष, क्रय समिति/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार-अ द्वारा बताया गया कि ग्राम न्यायालयों के न्यायाधीशों के लिए आउटसोर्सिंग से वाहन जेम पोर्टल के माध्यम से लिया जाना है। वाहन चयन हेतु आनलाइन प्लेटफार्म जेम पोर्टल पर बिड अपलोड कर दी गयी है, जिसका विवरण Bid No. GEM 2024/B/4494862 Dated: 17.01.2024 है।

Jan 21 2024, 15:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.2k