*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न, शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समय से निस्तारण का निर्देश*
बलरामपुर-थाना समाधान दिवस जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में तहसील तुलसीपुर सभागार में संपन्न हुआ।संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना गया और 04 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। साथ ही अन्य शिकायतों का संबधित विभागों के अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण करते हुए 03 दिवस के भीतर निस्तारित किये जाने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से निस्तारण संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगें, आमजनमानस कों शिकायतों के निस्तारण के लिए बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े, इसका विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने कहा की जमीनी विवाद, चकरोट, चेकमार्ग आदि मामलों को कानूनगो एवं लेखपाल मौके पर जाकर निस्तारण करें। इसके साथ ही एसडीएम एवं तहसीलदार का कानूनगों एवं लेखपाल पर प्रभावी नियंत्रण हो तथा सभी थानाध्यक्षों एवं पुलिस प्रशासन का तहसील के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बेहतर समन्वय हो। इस दौरान 36 मामले आये जिसमें 04 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, एसडीएम तुलसीपुर, सीएमओ, पीडी डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
तहसील उतरौला संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने फरियादियों की शिकायतों को सुना गया, जिसमें 23 शिकायतें आयें और 01 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम उतरौला व सीओ उतरौला व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। तहसील बलरामपुर संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम एवं सीओ द्वारा आये हुये 34 शिकायतों में से मौके पर 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस दौरान तहसील के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण



बलरामपुर। अध्यक्ष, क्रय समिति/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार-अ द्वारा बताया गया कि ग्राम न्यायालयों के न्यायाधीशों के लिए आउटसोर्सिंग से वाहन जेम पोर्टल के माध्यम से लिया जाना है। वाहन चयन हेतु आनलाइन प्लेटफार्म जेम पोर्टल पर बिड अपलोड कर दी गयी है, जिसका विवरण Bid No. GEM 2024/B/4494862 Dated: 17.01.2024 है।


Jan 20 2024, 17:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.9k