*दूर संचार सलाहकार समिति के सदस्य बने हरिकेश राम त्रिपाठी*
![]()
खजनी गोरखपुर।भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष युवा नेता हरिकेश राम त्रिपाठी को दूरसंचार सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। खजनी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम गाजर नरसिंह गांव के मूल निवासी हरिकेश त्रिपाठी ने अपने प्रारंभिक सामाजिक जीवन की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवक के रूप में की।
वे भाजपा के मुंबई के उपाध्यक्ष ज्योतिष शास्त्र के विद्वान आचार्य पवन त्रिपाठी के बड़े भाई तथा दयाशंकर त्रिपाठी के सुपुत्र हैं। साथ ही क्षेत्र और जिले में संगठन के द्वारा सौंपी गई अपनी विभिन्न जिम्मेदारियों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करते हुए, वे इन दिनों जिला उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए पार्टी के द्वारा दी गई सभी जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए अपनी सक्रीय सेवाएं दे रहे हैं।
इनके इस मनोनयन पर प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी डा.धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, सदर सांसद रवि किशन शुक्ला,संत कबीर नगर के सांसद प्रवीण निषाद,बांसगांव सांसद कमलेश पासवान देवरिया के सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी सहजनवां क्षेत्र के विधायक प्रदीप शुक्ला खजनी क्षेत्र के विधायक श्रीराम चौहान चिल्लुपार के विधायक राजेश तिवारी समेत भाजपा खजनी क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है। वहीं हरिकेश राम त्रिपाठी ने सभी शुभेच्छुजनों के प्रति आभार जताया है।















गोरखपुर। राम मंदिर निर्माण में हम भूमिका निभाने वाले अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया का गोरखपुर में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब पहुंचे अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया ने प्रभु श्री राम और भगवान हनुमान की चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि 24 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद उन समस्त लाठी, गोली खाने वाले कार सेवकों का अयोध्या की पावन धरती पर प्रभु श्री राम के नवनिर्मित प्राण प्रतिष्ठा स्थल पर तिलक लगाकर उनका स्वागत करने का कार्य करेगा।

Jan 18 2024, 18:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.0k