*विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस सम्पन्न*
बलरामपुर। मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। उन्होंने किसान दिवस में किसानों की समस्याओं को सुना तथा समुचित निस्तारण का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराएं तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुये योजनाओं का लाभ भी प्रदान करें।
किसान दिवस में किसानों द्वारा शिकायतें की गयी जिसमें रेहरा बाजार केराडीह से उमानाथ मिश्रा नलकूप खराब, सतीश श्रीवास्तव गौरा त्रिकोलिया नहर से खेत में पानी भर जाने से फसलों को नुकसान, डिप्टी सिंह रेहरा बाजार ऋण सम्बन्धी, बच्छराज वर्मा ने समय से गन्ना भुगतान न कराये जाने, हरिहरगंज बाजार में सरकारी कालोनी में जल भराव की शिकायत तथा किसान जिला अध्यक्ष बृजेश विश्वकर्मा फसलों को छुट्टा जानवरों से नुकसान की शिकायतें की गयी, जिसका संज्ञान लेते हुये मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसानों की समस्याओं का निस्तारण शीघ्र कराया जाए।
किसान दिवस में किसानों से जुड़ी योजनाओं से सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा किसानों को विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि किसान भाई इन योजनाओं का लाभ उठाएं। इस दौरान उप कृषि निदेशक नरेन्द्र कुमार, खाद्य विपणन अधिकारी नरेन्द्र देव तिवारी, जिला गन्ना अधिकारी, रेशम अधिकारी, उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, दुग्ध विकास सहकारिता, मत्स्य, नलकूप, सिंचाई, एलडीएम व अन्य अधिकारीगण, किसान भाई मौजूद रहे।



बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों को नामों एप भाजपा के जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी एंव चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु ने लोग कराया।

बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने प्राचीन श्री हनुमान मंदिर रानी तालाब पर विशेष सफाई अभियान लगा कर साफ सफाई का कार्य किया गया।


Jan 18 2024, 17:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.4k