/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz *मकर संक्रांति स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने संगम पर लगाई आस्था की डुबकी* Prayagraj
*मकर संक्रांति स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने संगम पर लगाई आस्था की डुबकी*

प्रयागराज।आज माघ के प्रथम महत्वपूणॅ स्नान मकर संक्रांति के पावन अवसर व माघ मेला के प्रथम मुख्य स्नान पर्व पर सायं 06ः00 बजे तक लगभग 20 लाख 90 हजार स्नानार्थियों व श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम तट तथा गंगा जी के तट पर बनाये गये विभिन्न घाटों पर आस्था की डुबकी लगायी एवं पुण्य लाभ अर्जित किया।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके दृष्टिगत सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी। माघ मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु सफाई कर्मियों की पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगायी गयी है।

माघ मेला क्षेत्र में अपने स्वजनों से बिछड़ने वाले लोगों के लिए खोया-पाया केन्द्र से लगातार एनाउंस कर उनके स्वजनों से उन्हें मिलाया गया। श्रद्धालुओं को मेले में भटकना न पड़े, इसके लिए संगम जाने का मार्ग वापस लौटने का मार्ग व अन्य मार्गों को प्रदर्शित करते हुए साइन बोर्ड रास्तों पर लगाये गये है।

माघ मेला क्षेत्र में सुरक्षा की व्यवस्था चाक-चैबंद रही। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डाॅ0 राजीव नारायण मिश्र, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, प्रभारी अधिकारी माघ मेला दयानन्द प्रसाद, अपर जिला अधिकारी मेला विवेक चतुर्वेदी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी निरंतर भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।

इसके साथ ही साथ मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण में बनाये गये आईसीसीसी केन्द्र से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही पूरे मेला क्षेत्र की व्यवस्था को भी देखा।

मकर संक्रांति के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। मकर संक्रांति का स्नान पर्व सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ।

*हल्की ठंड हवाओं के मध्य संगम में लाखों श्रद्धालुओं उमड़ा जनसैलाब, पुलिस के अथक प्रयासों से मकर सक्रांति स्नान पर्व सकुशल संपन्न*

प्रयागराज। माघ मेला-2024 के प्रथम मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रान्ति पर सुबह से ही हल्की ठंड हवाओ के मध्य लाखों श्रद्धालुओं ने पावन संगम में आस्था व श्रद्धा की डुबकी लगायी।

श्रद्धालुओं के स्नान का सिलसिला 14 जनवरी से ही प्रारम्भ हो गया था जो दिन भर अनवरत चला। इस दौरान श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुगम आवागमन व सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराने हेतु व्यापक पुलिस प्रबन्ध किये गए। इस हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस, घुड़सवार पुलिस, महिला पुलिसकर्मी, अग्निशमन दल, पीएसी के जवान, एटीएस कमाण्डो व्यवस्थापित किये गए।

इसके साथ ही संगम में ‘मोटर बोट’ तथा प्रशिक्षित गोताखोरों की नियुक्त कर स्नानार्थियों की सुरक्षा हेतु कड़े प्रबन्ध किये गए। ‘स्टीमर’ के माध्यम से संगम क्षेत्र का निरीक्षण किया गया तथा श्रद्धालुओं से अऩुरोध किया गया कि सावधानीपूर्वक स्नान करें किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु को हांथ न लगाये।

मेला में आने वाले स्नानार्थियों को आवागमन में कोई असुविधा न हो इस हेतु मेला क्षेत्र में 05 स्थानों पर ‘पार्किंग’ की समुचित व्यवस्था की गई तथा यह प्रयास किया गया कि श्रद्धालुओँ को न्यूनतम पैदल चलना पड़े। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज रमित शर्मा IPS, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत IAS, पुलिस उप महानिरीक्षक/माघ मेला प्रभारी डा0 राजीव नारायण मिश्र IPS, कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद IAS, मेलाधिकारी दयानन्द प्रसाद,नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय IPS लगातार मेला क्षेत्र में रहकर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कराते रहे।

मेला में आये हुये समस्त श्रद्धालुओं से ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ के माध्यम से अनुरोध किया जाता रहा कि आने जाने वाले रास्तों का ही उपयोग करे सकुशल स्नान करके अपने गंतव्य को वापस जाएं। मेला क्षेत्र में ‘सीसीटीवी कैमरों’ व ‘ड्रोन कैमरों’ के द्वारा चप्पे चप्पे पर नजर रखते हुये सतर्कता बरती गई। सकुशल व सुरक्षित स्नान के लिये पुलिस के आला अफसर मेला क्षेत्र में निरन्तर डटे रहे। स्नानार्थियों मे धर्म आस्था के प्रति काफी उत्साह देखने को पाया गया। मकर संक्रान्ति का पर्व व स्नान पुलिस बल के अथक प्रयासों के फलस्वरूप सकुशल व सुरक्षित सम्पन्न हुआ।

*पीठाधीश्वर स्वामी विमलदेव आश्रम पहुंचे शिविर, भव्य स्वागत*

प्रयागराज।अखिल भारतीय दण्डी संन्यासी प्रबंधन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी विमलदेव आश्रम आज वाराणसी स्थित मठ से चलकर माघ मेला के गंगोली शिवाला मार्ग पर लगे मठ मछली बंदर मठ स्थित शिविर पहुंचे। स्वामी महेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिष्यों और श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।

पीठाधीश्वर स्वामी विमलदेव आश्रम महराज ने बताया कि वह माघी पूर्णिमा तक शिविर में रहकर कल्पवास करेंगे। इस दौरान शिविर में कथा, प्रवचन, भजन संध्या और अन्नक्षेत्र चलता रहेगा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्नानार्थी शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करेंगे।

पीठाधीश्वर स्वामी विमलदेव आश्रम महराज का स्वागत करने वालों में स्वामी महेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी, आचार्य योगेन्द्र ब्रह्मचारी, उदय सहित बड़ी संख्या में आचार्यगण और शिष्य थे।

*मकर संक्रांति पर्व का धार्मिक व वैज्ञानिक महत्व जानना जरूरी: डा. विमल मिश्रा*

प्रयागराज।केंद्रीय विद्यालय ओल्ड कैंट प्रयागराज में मकर संक्रांति के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता आईईआरटी प्रयागराज के निदेशक डॉ. विमल मिश्रा ने मकर संक्रान्ति के भौतिक, आध्यात्मिक महत्व को बताया। डा. मिश्रा ने बताया कि पौष मास में सूर्य उत्तरायण होकर मकर राशि में विराजमान होते है। इस अवसर को देश के विभिन्न प्रांतों में अलग-अलग त्योहार जैसे लोहड़ी, कहीं खिचड़ी, कहीं पोंगल आदि के रूप में मनाते हैं।

हिंद धर्म में मकर संक्रांति ऐसा त्योहार है जिसका धार्मिक के साथ वैज्ञानिक महत्व भी है। धार्मिक मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन स्वर्ग का दरवाजा खुल जाता है। इस दिन पूजा, पाठ, दान, तीर्थ नदी में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। पौराणिक कथा के अनुसार भीष्म पितामह को इच्छा मृत्यु का वरदान प्राप्त था, लेकिन दक्षिणायन सूर्य होने के कारण बाणों की शैया पर रहकर उत्तरायण सूर्य का इंतजार करके मकर संक्रांति होने पर उत्तरायण में अपनी देह का त्याग किया, ताकि वह जन्म-मरण के बंधन से मुक्त हो जाएं।

इसके साथ ही उन्होंने सूर्य और पृथ्वी के परस्पर भौगोलिक क्रिया का भी उल्लेख किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार तिवारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और आईईआरटी प्रयागराज के परीक्षा नियंत्रक डॉ0 यू0एस0 वर्मा ने आईईआरटी में प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्रदान की। उपप्राचार्य अंशुल प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का समन्वयन हनुमान प्रसाद पाण्डेय, श्रवण कुमार पांडेय, संदीप कुमार श्रीवास्तव, अनुराग प्रजापति और सरफराज अनवर ने किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज भूषण शुक्ल ने किया।

*घाट को सफलतापूर्वक सुंदर बनाने की मां गंगा से की कामना*

विश्व प्रसिद्ध पौराणिक दशाश्वमेघ घाट को पक्का बनाने के लिए सोमवार को वैदिक परंपरा के अनुसार भूमि पूजन किया गया। मुख्य अजमान के रूप में फूलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल, शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, भाजपा पार्षद अनुपमा पाण्डेय, घाट का निर्माण कर रहे इंजीनियर एसके सिंह, तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया मंदिर के पुजारी शिव शंकर महाराज के द्वारा पूजन अर्चन और हवन किया गया। घाट को सफलतापूर्वक सुंदर बनाने की मां गंगा से कामना की गई। अंत में मां गंगा की महा आरती उतारी गई।

*राष्ट्रनायक श्री राम पर मुक्त विश्वविद्यालय में संगोष्ठी कल*

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की व्यावसायिक अध्ययन विद्या शाखा के तत्वावधान में मंगलवार 16 जनवरी 2024 को पूर्वाह्न 11:30 बजे गंगा परिसर में मीडिया सेंटर के समीप मुक्तांगन में सामाजिक समरसता और राष्ट्र नायक श्री राम विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।

यह जानकारी देते हुए व्यावसायिक अध्ययन विद्या शाखा के प्रभारी प्रोफेसर छत्रसाल सिंह ने बताया कि संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ आर बी लाल श्रीवास्तव, सी एम पी पी जी कॉलेज, प्रयागराज होंगे तथा अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह करेंगी। कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने बताया कि परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

*श्रद्धालुओं से सभ्य और शालीन व्यवहार करे :अपर पुलिस महानिदेशक*

प्रयागराज। माघ मेला 2024 के प्रथम स्नान पर्व मकर संक्रान्ति को सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु आज रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के मानसरोवर सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर की अध्यक्षता में जनपद/मेला में नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों की ब्रीफिंग आयोजित की गई।सभी अधिकारी/कर्मचारी मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के साथ सभ्य व शालीन व्यवहार करें किसी के भी साथ दुर्व्यवहार कदापि न किया जाय। सभी अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित समय पर अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुँचकर अपने अधीनस्थ कर्मियों से समन्वय स्थापित कर लें तथा ड्यूटी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें। सभी अधिकारी/कर्मचारी अच्छे टर्न आउट के साथ उत्साहपूवर्क, सेवाभाव से सतर्कतापूर्वक ड्यूटी संपादित करेंगे तथा भीड़ नियंत्रण के लिये सीटी का प्रयोग अवश्य करें।

प्रतिबन्धित स्नानघाटों पर जहां कटान हैं उस ओर स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं को न जाने दिया जाय और यह सुनिश्चित किया जाये कि स्नानार्थी निर्धारित स्नान घाटों पर ही स्नान करें।- स्नान घाटों पर स्नान के बाद लोगों को न रूकने दिया जाय, जिससे स्नानघाट पर भीड़ एकत्रित न होने पाये और आने वाले स्नानार्थी सुविधापूर्वक स्नान कर सकें। सभी राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी माघमेला अपने थाने में तैनात कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी के बारे में विधिवत ‘ब्रीफ’ कर दें ताकि उन्हें अपने कर्तव्यों के बारे में कोई भ्रम न रहे।- मेला क्षेत्र में ‘पाण्टून’ पुलों तथा आने-जाने के मार्गों पर नियमानुसार ही आवागमन सुनिश्चित किया जाए, किसी भी स्थान पर भीड़ को ठहरने न दिया जाय बल्कि उन्हें बराबर निर्धारित मार्ग पर रेगुलेट किया जाय।

माघ मेला क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान सभी थाना प्रभारी मुख्य स्नान घाटों/ भीड़ वाले स्थानो पर लाउड हेलर का प्रयोग अवश्य करेंगे |- मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थिओ से उनके वाहन निर्धारित ‘पार्किंग’ स्थलों पर ही पार्क करने हेतु प्रेरित करें। माघ मेले के दौरान मेला क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों तथा लावारिस वस्तुओं पर विशेष ध्यान रखे सभी नौ-संचालकों को निर्देशित करें कि नावों में क्षमता से अधिक व्यक्ति नहीं बैठाएंगे, नावो पर बैठने वाले व्यक्तियों को लाइफ सेविंग जैकेट पहनाना सुनिश्चित करेंग | माननीय उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार सभी घाटों के आसपास 100 मीटर की परिधि के अंदर वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी पूर्णत: वर्जित है इस संबंध में सभी अधिकारी कर्मचारी गण अनुपालन सुनिश्चित करें |

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज रमित शर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक माघमेला डा0 राजीव नारायण मिश्र, कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, मेला अधिकारी दयानन्द प्रसाद,नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला श्रद्धा नरेंद्र पांडे, पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर, पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर अभिनव त्यागी, पुलिस उपायुक्त यातायात आशुतोष द्विवेदी, सहित पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

*पीएनबी शाखा प्रबंधक की अभद्रता व तानाशाही रवैया से ग्राहकों में आक्रोश*

राजकुमार कोरांव

प्रयागराज- सरकार की बैंकों से जुड़ी लाभकारी योजनाएं जनहित में तब फलीभूत हो पाती हैं जब नियुक्त जिम्मेदारों द्वारा सरकारी योजनाओं के प्रति संजीदगी बरती जाती है। ग्राहक सेवा मेरा धर्म के बोर्ड तले संचालित बैंकों में बैठे जिम्मेदार ग्राहकों के साथ कैसा व्यवहार कर रहे हैं जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। ग्रामीण क्षेत्र में संचालित बैंक में भोली भाली जनता के साथ पीएनबी शाखा प्रबंधक की अभद्रता हर किसी को स्तब्ध कर रही है। जिनकी निरंकुशता उनकी भाषा परिलक्षित करती है।

बात हो रही है कस्बा कोरांव में संचालित पंजाब नेशनल बैंक कोरांव के नवागत शाखा प्रबंधक की, जो ग्राहकों द्वारा बैंक व खाते से जुड़ी आवश्यक जानकारियां मांगें जाने पर उनके साथ अभद्रता से पेश आता है। इतना ही नहीं गुरुवार को शाखा पर पहुंचे एक ऋण आवेदन कर्ता द्वारा अपने फाइल के विषय में अग्रिम कार्यवाही की जानकारी मांगें जाने पर शाखा प्रबंधक ने पहले तो झड़प लिया और फिर बाद में अकेले में मिलने को कहा।

पीएनबी शाखा कोरांव के तमाम ग्राहकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नवागत शाखा प्रबंधक कोरांव द्वारा किसी भी ऋण फाइल को बिना सुविधा शुल्क के पास नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं शाखा प्रबंधक की अभद्र भाषा से आहत बैंक के बाहर एकत्रित ग्राहकों के बीच तरह तरह की चर्चाएं भी सुनने को मिल रही थी जो प्रबंधक की तानाशाही रवैया व अभद्रता की निन्दा करते रहे। फिलहाल ग्राहकों ने जिम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जनहित में ऐसे तानाशाह शाखा प्रबंधक के कार्य प्रणालियों की जांच कर समुचित कार्यवाई की मांग की।

*अपर जिलाधिकारी ने मंक्रर संक्रांति स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध में की डी-ब्रीफिंग, व्यवस्थायें दूरूस्त रखने के निर्देश*

प्रयागराज- माघ मेला 2024 की डी-ब्रीफिंग संगम सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। डी-ब्रीफिंग में मकर संक्रांति (15 जनवरी) स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए ड्यूटी में लगाये गये मजिस्ट्रेटों को अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है।

उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्टेªटों को सयम से ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने यातायात, पार्किंग की व्यवस्था को भी चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के निर्देश सम्बंधित को दिए है। इस अवसर पर सभी अपर जिलाधिकारीगण, डीसीपी यातायात, उपजिलाधिकारी एवं सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*अपर पुलिस महानिदेशक ने माघ मेला क्षेत्र में UP 112 की सुरक्षा का जायजा लिया*

प्रयागराज- आज रिजर्व पुलिस लाइंस माघ मेला के प्रांगण में UP 112 की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची। अपर पुलिस महानिदेशक नीरा रावत का माघ मेला क्षेत्र में सलामी गार्द के साथ स्वागत किया गया। मानसरोवर सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक के द्वारा मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओ/स्नानार्थियों का किसी भी आपातकालीन स्थिति में UP 112 आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर रहेगी।

UP112 की आकस्मिक सेवाओं के बारे में अवगत कराते हुए बताया गया कि माघ मेला सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए मेला क्षेत्र में आपातकालीन सेवा UP 112 के संसाधनों की बढ़ोतरी की जा रही है। मेला क्षेत्र में घटना/दुर्घटना जैसी आपातकाल सूचना पर सहायता मांगने वाले व्यक्ति/श्रद्धालु के पास औसत रिस्पांस के साथ अभिलंब पहुंच जा सके और उस व्यक्ति/श्रद्धालु की सहायता की जा सके।

इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक नीरा रावत ने मेला क्षेत्र का भ्रमण किया भ्रमण के दौरान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज रमित शर्मा के साथ कोतवाली माघ मेला मे बन रहे UP112 के कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान अन्य पुलिस अधीक्षक के साथ अधिकारी / कर्मचारी भी गण उपस्थित रहे।