रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले आम आदमी पार्टी का बड़ा दांव, हर विधानसभा में होगा सुंदर कांड का पाठ
#delhiaapgovtdecidetosunderkandpathin_constituency
हमारे देश में धर्म और राजनीति के बीच गहरा संबंध है। भले ही राजनीतिक दल खुद को धर्मनिरपेक्ष बतातीं हो, लेकिन उन्हें भी भली-भांती पता है कि वो इस मुद्दे से कितने प्रभावित होते हैं। तभी तो इन दिनों अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सियासत खूब हो रही है। इस बीच दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने बड़ा दांव चला है।रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले सोमवार को आम आदमी पार्टी ने बड़ा एलान कर सबको चौंका दिया है। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मंगलवार को दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुंदरकांड का पाठ होगा।
आप के सभी विधायक, पार्षद सुंदरकांड पाठ का आयोजन करेंगे
दिल्ली की सभी विधानसभाओं में अब हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी विधायक, पार्षद भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन करेंगे। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम दिल्ली के सभी निवासियों को सुंदरकांड पाठ में शामिल होने का निमंत्रण देते हैं।
हर महीने होगा सुंदरकांड का पाठ
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पहले भी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन अब इसे हर महीने व्यवस्थित तरीके से करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि कल मंगलवार है और कल से दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में इसका आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम आम जनता को भी इसमें आमंत्रित करते हैं। भारद्वाज ने कहा कि जल्द ही करीब 2600 जगहों पर सुंदर कांड पाठ और हनुमान चालीसा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राम के नाम और हनुमान की भक्ति पर कोई सवाल नहीं उठा सकता।
Jan 15 2024, 16:42