/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *अयोध्या धाम में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा में यातायात व्यवस्था रहे चुस्त-दुरुस्त: एडीजी जोन* Gorakhpur
*अयोध्या धाम में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा में यातायात व्यवस्था रहे चुस्त-दुरुस्त: एडीजी जोन*

गोरखपुर। एडीजी जोन डॉ के एस प्रताप कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद से ही लगातार जोन के सभी जिलों का भ्रमण किया गया और जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करके यह निर्णय लिया गया है कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात-प्रबंधन के संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन द्वारा लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं।

विगत दिनों जनपद संतकबीरनगर, बस्ती एवं गोंडा का भ्रमण कर यातायात डायवर्जन के प्रस्तावित स्थानों का निरीक्षण किया गया था तथा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बस्ती पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी कर अयोध्या धाम में होने वाले कार्यक्रम के दौरान गोरखपुर जोन के जिलों में किए जाने वाले यातायात-प्रबंधन के प्रत्येक बिंदु पर विस्तृत समीक्षा भी की गई थी। गोरखपुर जोन के बस्ती एवं गोंडा जनपदों की सीमा अयोध्या से लगती है, साथ ही अयोध्या एवं लखनऊ की तरफ जाने वाले महत्वपूर्ण रास्ते भी गोरखपुर जोन के जनपदों से होकर गुजरते हैं।

ऐसे में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने में गोरखपुर जोन की महत्वपूर्ण भूमिका है। अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन द्वारा विगत दिवस जोन के समस्त परिक्षेत्रीय एवं जनपदीय प्रभारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से गोष्ठी भी की गई और आवश्यक विचार-विमर्श किया गया। यातायात-डायवर्जन के दौरान जोन के अन्तर्गत एवं जोन की सीमा से लगने वाले विभिन्न जनपदों के साथ बेहतर समन्वय बनाए रखने के उद्देश्य से एडीजी जोन द्वारा जोन कार्यालय में "यातायात मॉनिटरिंग सेल" का गठन किया गया है।

यह सेल अयोध्या धाम में होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर जोन के विभिन्न जनपदों में ट्रैफिक डायवर्जन एवं ट्रैफिक-व्यवस्था के संबंध में समन्वय स्थापित करेगा, साथ ही जोन के बाहर सीमावर्ती जनपदों के भी संपर्क में रहकर निर्बाध यातायात संचालन के संबंध में सूचनाओं का आदान-प्रदान करेगा तथा वस्तु-स्थिति से उच्चाधिकारीगण को अवगत कराते हुए समय-समय पर दिए जा रहे दिशा-निर्देशों को संबंधित जनपदों के माध्यम से क्रियान्वित कराएगा। जोन कार्यालय में बनाए गए इस कंट्रोल रूम को तत्काल प्रभाव से क्रियाशील कर दिया गया है।

*बच्चों की परवरिश के साथ दिलाएं अच्छी शिक्षा : गाजिया खानम*

गोरखपुर। रविवार को मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर में महिलाओं की 'बज्मे कनीजाने आयशा' नाम से तीसरी महाना महफिल हुई। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत मरियम खातून ने की। हम्द व नात तस्मी, सना खान व कनीज़ फातिमा ने पेश की। अध्यक्षता ज्या वारसी ने की। संचालन फलक खातून ने किया। महिलाओं को बच्चों की परवरिश व गुस्ल (नहाना) आदि का तरीका बताया गया। अपील की गई कि सभी एक दूसरे को दीनी किताब पढ़ने के लिए प्रेरित करें। दीनी किताबों में ज्ञान का भंडार है। दीनी किताबें ज्ञान बढ़ाने का अच्छा माध्यम हैं। समाज के उच्च शिक्षित लोगों को समय निकालकर गरीब तबके के बच्चों को पढ़ाने के लिए व्यवस्था करनी चाहिए।

मुख्य वक्ता मुफ्तिया गाजिया खानम अमजदी ने कहा कि महिलाओं का फ़र्ज़ बनता है कि वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छी परवरिश करें। इस्लाम ने महिलाओं को ऊंचा स्थान दिया है। उनके ऊपर बच्चों की परवरिश व शिक्षा की जिम्मेदारी भी डाली है। समाज‌‌ को बदलने के लिए हमें अपनी ज़िंदगी में इस्लाम की शिक्षाओं को लाना होगा। मां की गोद बच्चों की पहली दर्सगाह (पाठशाला) होती है। महिला अपने बच्चों की सही तरबियत करके समाज को बदल सकती है। जो महिला अपने बच्चों की परवरिश दीन के माहौल में करेगी, उसके बच्चे बुरे रास्ते पर नहीं जाएंगे। कुरआन के मुताबिक ज़िंदगी गुजारने से पूरा खानदान खुशहाल हो सकता है।‌ कुरआन ने पारिवारिक ज़िंदगी गुजारने के तरीके बताए हैं।

तुर्कमानपुर में महिलाओं की तीसरी महाना महफिल

नूर फातिमा ने अल्लाह और उसके रसूल हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बताए रास्ते पर चलने की नसीहत की और पर्दा दारी के साथ रोज़ा, नमाज़, जकात, हज के फराइज अदा करने पर जोर दिया।‌ कहा कि महिलाएं इस्लामी माहौल का खास ख्याल रखें। अल्लाह ने बच्चों की सूरत में अपनी एक बहुत बड़ी नेमत इंसान को अता की है और उनकी सही तरबियत और परवरिश का हुक्म दिया है क्योंकि बच्चे ही किसी क़ौम, समाज और मुल्क का भविष्य होते हैं। इस्लाम ने बच्चों की परवरिश पर बहुत ज़ोर दिया है और ख़ासकर नबी-ए-पाक हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम बच्चों के साथ बहुत मुहब्बत और हमदर्दी का रवैया रखते थे।

अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो शांति की दुआ मांगी गई। शीरीनी बांटी गई। महफिल में छात्रा खुशी नूर, हिफ्जा करीम, साजिया खातून, अंजुम आरा, मुस्कान, तमन्ना, शिफा खातून, नूर सबा, फिजा खातून, तैबा नूर, कुलसुम फातिमा, सानिया खातून, अफीना खातून, शबीना खातून, सबा परवीन, किताबुन्निशा, सहाबिया खातून, आसमा खातून, नूर जहां सहित तमाम महिलाएं शामिल हुईं।

*बाइक सवार को बोलेरो से कुचलने का प्रयास,पुलिस से शिकायत*

खजनी गोरखपुर।खजनी तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाली बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के महुरांव हरनहीं के निवासी रामचंदर सिंह के पुत्र विरेन्द्र प्रताप सिंह ने चौकी प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि वह अपने निजी काम से बांसगांव की ओर से अपने घर की तरफ अपनी बाइक से आ रहे थे।

रास्ते में बघैला गांव के पास बोलैरो गाड़ी संख्या यूपी 53 डीई 2863 में सवार यमुना और विजय पुत्रगण रामगुलाम और दो अन्य अज्ञात लोगों ने गालियां देते हुए उन्हें बोलैरो से कुचलने का प्रयास किया और तेज गति से उनके बाइक को पीछे से दौड़ा लिया। किसी तरह से भाग कर और अपना बचाव करने के बाद पीड़ित के द्वारा चौकी इंचार्ज को लिखित सूचना दी है।

फिलहाल तहरीर मिलते ही चौकी प्रभारी हरनहीं विकास नाथ ने घटना की गंभीरता को देखते हुए बोलैरो वाहन को अपने कब्जे में ले लिया, तथा रात और ठंड अधिक होने के कारण घटना की तहकीकात के लिए दोनों पक्षों को रविवार को सबेरे हरनहीं चौकी पर बुलाया है।

*10 मी पिस्टल शूटिंग में आर्यन राज ने जीता गोल्ड मेडल*

गोरखपुर। आरपीएफ शिविर रजही में गोरखपुर महोत्सव 2024 के अंतर्गत खेले जा रहे शूटिंग प्रतियोगिता में आर्यन राज श्रीवास्तव ने गोल्ड मेडल जीतकर अपनी बादशाहत कायम रखा आरपीएफ रजही शिविर पर तीन दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता खेला जा रहा था शनिवार को फाइनल प्रतियोगिता में आर्यन राज श्रीवास्तव ने 10 मी पिस्टल शूटिंग के गोल्ड मेडल जीतकर अपना दबदबा कायम रखा।

आर्यन राज श्रीवास्तव राष्ट्रीय स्तर का 10 मीटर पिस्टल शूटिंग निशानेबाज नेशनल शूटिंग कैंप में प्रतिभाग कर चुका है विजई प्रतिभागियों को सिटी मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गोरखपुर महोत्सव 2024 शूटिंग में कुल 500 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था 10 मी पिस्टल में आर्यन राज ने गोल्ड मेडल जीता 50 मी में मुकीम ने गोल्ड मेडल शिवेंद्र प्रताप 25 मीटर में गोल्ड मेडल महिला वर्ग में भूमि सिंह 10 मीटर में गोल्ड मेडल 25 मीटर पिस्टल में विदिशा सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। विजई खिलाड़ियों को सिटी मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।

*फैशन शो में आत्मविश्वास से लबरेज दिखीं वनटांगिया महिलाएं*

गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव, दशकों तक बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहे वनटांगिया समुदाय की महिलाओं के जीवन में आए बदलाव और उनकी सशक्त होती जिंदगी का भी साक्षी बना। महोत्सव 2024 के मंच पर जब ये महिलाएं ‘कवने दिशा में लेके चला रे बटोहिया’ गीत पर मंच पर वाक करते आईं तो उनका आत्मविश्वास देख सभी हतप्रभ थे।

शनिवार देर शाम वनटांगिया महिलाएं ‘ग्रामीण संस्कृति से आधुनिक संस्कृति मे परिवर्तन’ थीम पर भोजपुरी, पंजाबी, स्पेनिश, फ्रेंच एवं हिंदी रैप संगीत के फ्यूजन पर बम्बू सिल्क की साड़ियां पहन कर महोत्सव के मंच पर उतरी। पांच साल के बच्चे से लेकर 75 साल के बुजुर्ग दम्पत्ति ने रैंप पर जलवा दिखाया। इस खास फैशन शो की संयोजक सुगम सिंह शेखावत समेत रैंप पर विशाल, काजल, नीतू, सपना, ज्योति, रिंकी, दूजी, मोदी, निहाल,आंचल, राज एवं संगीता ने वॉक किया।

वनटांगियां के रूप में जंगलों से सिमटी ये महिलाएं गोरखपुर महोत्सव 2023 से शुरू अपने सफर की बदौलत ताज महोत्सव समेत कई मंचों पर जलवा बिखेर चुकी हैं। सकुचाई सी रहने वाली नीतू, ज्योति, सपना, रिंकी फैशन व संस्कृति शो में आत्मविश्वास से लबरेज कूट बाजरा.., बेबी कम डाउन और युग रामराज आ गया सरीखे गीत के बोल पर आकर्षक रैंप वॉक से महिला सशक्तिकरण की तस्वीर पेश करती हैं। भले ही शिक्षा के मामले में कमजोर हो लेकिन केंद्र एवं प्रदेश सरकार की सुविधाओं से आच्छादित परिवारों की महिलाओं कुछ नया करने का जज्बा भी आया है। इन महिलाओं का फैशन की दुनियां से परिचय कराने में गोरखपुर में पली बढ़ी सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता सुगम सिंह शेखावत का योगदान हैं जिन्होंने इन वनटांगिया महिलाओं को ग्रूम किया और सांसद रवि किशन ने महोत्सव का मंच दिलाया। जनवरी 2022 से अब तक गोरखपुर महोत्सव, आगरा महोत्सव, अयोध्या के सावन झूला महोत्सव, मथुरा, काशी में जी-20 समारोह व महराजगंज महोत्सव में फैशन व संस्कृति शो में प्रदशर्न कर चुकी हैं।

*समाधान दिवस में पहुंचे तीन फरियादी, नहीं मिला निदान*

गोरखपुर- खजनी थाने में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे नायब तहसीलदार खजनी रामसूरत प्रसाद और दिवस प्रभारी मनोज कुमार पांडेय के समक्ष भूमि विवादों से संबंधित तीन फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।

तहसीलदार और प्रभारी ने गंभीरता पूर्वक समस्याओं को सुना तथा प्रकरण की निष्पक्षता पूर्वक जांच और समाधान की जिम्मेदारी पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को सौंप दी गई। गोरखपुर महोत्सव व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था में लगी थाने की पुलिस टीम के कारण आज थाने में पुलिसकर्मियों की संख्या कम रही। इस दौरान ,कानूनगो राजस्व लेखपाल आदि उपस्थित रहे।

*स्वयं सेवकों ने उप जिलाधिकारी को दिए पूजित अक्षत और आमंत्रण पत्र*

गोरखपु- स्थानीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाले प्रभु श्रीराम के मंदिर के प्रथम तल में स्थित गर्भगृह में भव्य प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में चल रहे अक्षत वितरण कार्यक्रम के तहत उप जिलाधिकारी खजनी राजू कुमार के कार्यालय में पहुंच कर उन्हें पूजित अक्षत और आमंत्रण पत्र दिया।

इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा क्षेत्र के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में पहुंच कर आमंत्रण पत्र और पूजित अक्षत का वितरण किया गया। इस अवसर पर खजनी के खंड संघ चालक एडवोकेट महेश दूबे,रुद्र प्रताप सिंह,यतिन मिश्र,कमलेश पाण्डेय,योगेन्द्र, चन्दन समेत अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

*मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी तथा मंडल महामंत्री बृजेंद्र चतुर्वेदी बंटी बने रेल स्टेशन सलाहकार, बधाइयों का लगा तांता*

गोरखपुर- रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारतीय जनता पार्टी खजनी मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी तथा मंडल महामंत्री बृजेंद्र चतुर्वेदी बंटी को मंडल रेल प्रबंधक (वाणिज्य) वाराणसी मंडल के उनौला रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है।

जाने पर भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह,जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिह, क्षेत्रीय सांसद प्रवीण निषाद, सदर सांसद रविकिशन शुक्ला, क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान प्रदीप शुक्ला जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया, हरिकेश राम त्रिपाठी,जिला महमंत्री राजाराम कन्नौजिया,किसान मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री रत्नेश पांडेय तथा भाजपा खजनी मंडल के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय गणमान्य लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

*अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व सीएम सिटी में किन्नरों ने गाया प्रभु श्री राम के लिए सोहर*

गोरखपुर- अयोध्या जी में आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर के आम जन में खासा उत्साह है यही आज गोरखपुर महानगर के चेतना चौराहे पर देखने को मिला जब चौराहे पर किन्नर समाज के लोगों के साथ आम जन भी श्री राम की आगमन के प्रसन्नता में नृत्य किया एवं सोहर भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया गया।

गोरखपुर महानगर के चेतना चौराहे पर आज विश्व हिंदू परिषद राष्ट्र वंदन समिति एवं युवा दर्पण के संयुक्त तत्वाधान में पिछले 11 तारीख से अनवरत चल रहे भजन कीर्तन के क्रम श्री राम भजन एवं किन्नर समाज द्वारा प्रभु के आगमन की खुशी में सोहर एवं मंगल पाठ गया।

कार्यक्रम की शुरुआत किन्नर समाज की महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी राष्ट्र वंदन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय खेमका ज्योतिषाचार्य नरेंद्र उपाध्याय प्रोफेसर सुषमा पांडेय वरिष्ठ अधिवक्ता पी के दुबे ने भगवान श्री राम दरबार के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद छोटी बच्ची मानवी ने सुंदर नृत्य से सब का मन मोह लिया। आए हुए भजन गायको में भोला यादव सीमा और शालिनी समेत रविराज ने राम के भजनों पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

आम जनता का उत्साह एवं श्रीराम के प्रति प्रेम तब और निखार के सामने आया जब किन्नर समाज के लोगों ने चेतन चौराहे पर सोहर विवाह और बधाइयां गाते ताली बजाते हुए भगवान श्री राम के आगमन की खुशी में बधाइयां दी। उन्होंने गया

दशरथ के चारों खेले लाल आगंवा खेले

दशरथ घर जन्मे रामअयोध्या सज रही फूलन से

जानकी को ब्याह ले राम जनकपुर निको न लगे

आदि सोहर गीतों से उपस्थित लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया और सर्व समाज को राम मंदिर में आने का आमंत्रण दिया और भगवान श्री राम के आने की खुशी में नृत्य किया।

किन्नर समाज की महामंडलेश्वर कनकेश्वरीनंद गिरी ने बताया कि यही वह समाज है जिसने 14 साल भगवान के साथ वनवास काटा था क्योंकि भगवान श्री राम जब तमसा नदी पार कर वनवास जा रहे थे तो उन्होंने अपने अयोध्या वासियों को आदेश दिया कि सभी नर नारी अयोध्या को वापस लौट जाए लेकिन वहां उपस्थित किन्नर समाज नहीं जा पाया क्योंकि भगवान ने केवल नर और नारियों को जाने का आदेश दिया था वह समाज वहीं पर तमसा नदी के तट पर 14 वर्षों तक भगवान के लौटने की प्रतीक्षा करता रहा जब भगवान श्री राम लौट के आए तो उन्होंने प्रसन्न होकर के समाज को आशीर्वाद दिया कि कलयुग में इस समाज का मान सम्मान बहुत बढ़ेगा आज हम सबके लिए और भी प्रसन्नता का विषय है कि आज इस कार्यक्रम में हम सबको भगवान श्री राम की आगमन की खुशी में मंगल पाठ सोहर एवं विवाह गाने का अवसर प्राप्त हो रहा है कि हम लोग के लिए अत्यंत प्रसन्नता एवं उत्साह का विषय है।

सोहर गायन के कार्यक्रम में किन्नर समाज से किन्नर कोमल किन्नर शिल्पी किन्नर मुस्कान किन्नर सिंदूर आदि ने भगवान श्री राम प्रभु के आगमन की प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम में मंच संचालन दुर्गेश त्रिपाठी एवं आए अतिथियों का आभार ज्ञापन नैना सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता पी के दुबे विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री शीतल मिश्रा राष्ट्र वंदन युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष देवीलाल गुप्ता उपाध्यक्ष मनोज शशिकांत गुप्ता मुकेश दुआ हरिकेश राम त्रिपाठी राजू लोहारुका सिद्धि गुप्ता वेदांत सिंह उमंग सिंह अनीता गुप्ता माया गुप्ता रागिनी श्रीवास्तव विनीत पांडे रीता शर्मा मधु पोद्दार निधि श्रीवास्तव बच्ची सिंह शालिनी गुप्ता लक्ष्मी गुप्ता संगीता मद्धेशिया रूपरानी दीपमाला राहुल गुप्ता अमरदीप समय सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु एवं जन उपस्थित रहे।

*सेवा समर्पण द्वारा राम वनवासी छात्रावास के छात्रों व स्थानीय लोगों द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा*

गोरखपुर- शनिवार को अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से संबंध सेवा समर्पण संस्थान द्वारा महानगर में संचालित, श्री राम वनवासी छात्रावास के छात्रों व नगर के प्रतिष्ठित लोगों द्वारा जो सेवा समर्पण संस्थान से जुड़े हुए हैं। उनके द्वारा अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व एक भव्य शोभा यात्रा महानगर में निकली गई। जिसमें छात्रावास के छात्रों द्वारा अपने वनवासी पारंपरिक वेशभूषा में रहकर जनजाति जनों की आस्था प्रभु श्री राम में किस तरह उनके अंतर्मन तक समाहित है उसको प्रदर्शित किया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने अपनी सहभागिता की।

शोभायात्रा में मुख्य रूप से अनूप बांका, राघवेंद्र दास, रामशरण, डॉक्टर विक्रांत, डॉ रोली, डॉक्टर शिखा, राजीव रंजन अग्रवाल, अशोक केडिया, ध्रुव दास मोदी, बांके बिहारी, अशोक सिंह, अमित सिंह, हरे कृष्णा सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।