*केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन, प्रयागराज के नए महाप्रबन्धक अशोक कुमार वमाॅ ने पदभार ग्रहण किया*
प्रयागराज । भारतीय रेलवे स्टोर्स सेवा के अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, ने केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन, (कोर) प्रयागराज के महाप्रबन्धक का पदभार ग्रहण कर लिया। नए महाप्रबंधक 1987 बैच के अधिकारी हैं और रेलवे में कई अहम पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं।
कोर में महाप्रबन्धक का कार्यभार ग्रहण करने से पहले वर्मा उत्तर पश्चिम रेलवे में प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबन्धक के पद पर कार्यरत थे। उन्हें स्टोर्स से जुड़े मुद्दों में अपने विशाल अनुभव के अलावा, सामान्य प्रशासन का भी एक वृहद अनुभव रहा है। श्री वर्मा, ने दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तथा झांसी मंडल में बतौर अपर मंडल रेल प्रबंधक के पद पर कार्य किया है। वे पूर्व में रेलवे बोर्ड में रेलवे स्टोर के कार्यकारी निदेशक के पद पर भी कार्यरत थे।
उन्होंने मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रयागराज से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री और आईआईएम कोलकाता से एमबीए की डिग्री ली है। भारतीय रेलवे रसद और सामग्री प्रबन्धन संस्थान से सार्वजनिक खरीद में डिप्लोमा एवं राष्ट्रीय आकादमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च से अल्टरनेट डिसप्यूट रेसोल्यूशन प्रणाली में पी. जी. डिप्लोमा किया है। उन्हें वित्त एवं पब्लिक प्रोक्योरमेन्ट में विशेषज्ञता प्राप्त है।
कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत दिनांक 08/01/2024 को नए महाप्रबन्धक नें मुख्यालय के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों एवं मुख्य परियोजना निदेशकों के साथ बैठक कर शेष रेल विद्युतीकरण कार्यों की समीक्षा की एवं परियोजनाओं के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
समीक्षा बैठक में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनुपम सिंघल, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक वी. के. गर्ग, मुख्य सिग्नल एवं दूर संचार अभियंता आर. एन. सिंह, प्रमुख मुख्य अभियंता ए. के. सिंह शैवाल, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी के. के. सिंह, मुख्य विद्युत अभियंता जे.सी.एस. बोरा आदि उपस्थित रहे ।
Jan 12 2024, 13:05