/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png StreetBuzz उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में अंबे महोत्सव कुटुंबा को लेकर हुई बैठक, लिए गए यह निर्णय Aurangabad
उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में अंबे महोत्सव कुटुंबा को लेकर हुई बैठक, लिए गए यह निर्णय

औरंगाबाद: आज 9 जनवरी को उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में अंबे महोत्सव, कुटुंबा के आयोजन हेतु बैठक आहूत की गई|

दो दिवसीय अंबे महोत्सव माघ गुप्त नवरात्रि के प्रथम एवं द्वितीय तिथि यथा 10 एवं 11 फरवरी 2024 को मनाया जाएगा|

महोत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों के चयन हेतु उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने का निर्णय लिया गया|

जिला शिक्षा पदाधिकारी, औरंगाबाद को निर्देशित किया गया कि अंबे महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, छात्र-छात्राओं आदि को आने जाने हेतु पर्याप्त वाहन की व्यवस्था जिला परिवहन पदाधिकारी, औरंगाबाद से समन्वय स्थापित कर करना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि विभिन्न विभाग यथा आईसीडीएस, डीआरसीसी, मद्य निषेध, कृषि, सामाजिक सुरक्षा, जीविका आदि द्वारा अपने-अपने विभागीय लाभकारी योजनाओं एवं निदेशक डीआरडीए, औरंगाबाद द्वारा जल जीवन हरियाली योजना का स्टॉल अंबे महोत्सव में लगाया जाएगा।

कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, औरंगाबाद को समारोह स्थल पर मंच, बैरिकेडिंग ग्रीन रूम आदि के निर्माण हेतु निर्देशित किया गया|

कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग, औरंगाबाद समारोह स्थल पर विद्युत की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगेI

कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण औरंगाबाद समारोह स्थल पर पानी एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गयाI

उक्त बैठक में अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी औरंगाबाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी औरंगाबाद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुटुंबा एवं अंचल अधिकारी कुटुंबा उपस्थित हुए|

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

सूर्यनारायण रथ यात्रा समिति ने देव में बैठक कर सामूहिक विवाह के लिए गठित की उपसमिति, पारंपरिक रीति रिवाज़ से सूर्यकुंड से देव किला तक निकलेगी दुल

औरंगाबाद - सूर्यनारायण रथ यात्रा समिति, देव की स्थानीय पर्यटन विकास केंद्र में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से देव में आयोजित किए जाने वाले सामूहिक विवाह के लिए उप समिति गठित की गई। अध्यक्ष पद पर अभिनेश सिंह, सचिव के लिए समाजसेवी शक्ति मिश्रा, उपाध्यक्ष अमरेश राणा, कोषाध्यक्ष रणधीर चंद्रवंशी औऱ संयोजक देव नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू साहिल चुने गए। समाजसेवी आलोक सिंह, पत्रकार धीरज पांडेय, रविकांत पाठक, मदन मिश्रा, उमाकांत सिंह क़ो कार्यसमिति में शामिल किया गया।

 

सामूहिक विवाह में नव दंपती को मिलेगी ये सामग्रिया- 

नव दंपती को समिति की ओर पलंग, मैट्रेस, कुर्सी, तकिया, बर्तन सेट, सिलाई मशीन, आलमीरा, पायल, बिछिया, नथिया, श्रृंगार सेट, शेरवानी, लहंगा, अपर्णा, शाल एवं अन्य उपहार प्रदान किए जाएंगे।

यह होगी वैवाहिक व्यवस्था-

इस दौरान लड़की, लड़का पक्ष के ठहरने के लिए अलग अलग कमरों की व्यवस्था की जाएगी। वर पक्ष औऱ कन्या पक्ष से आए हुए लोगों को शुद्ध शाकाहारी भोजन कराया जाएगा। कन्या का केंद्र की पुष्पांजलि देवी की नारी शक्ति के ब्यूटीशियन द्वारा मेकअप कराया जाएगा 

 

इन्हें मिल सकेगा लाभ-

देव पर्यटन विकास केंद्र प्रयास कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा निराश्रित, निर्धन और जरूरतमंद बेटियों को इस योजना का लाभ मिल सके। कन्या अविवाहित हो अथवा विधवा, तलाकशुदा सभी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। इसके अलावा इस योजना का लाभ जिले के उन सभी परिवारों को मिलेगा, जिनकी वार्षिक आय अति नगन्य हो और कन्या की आयु 18 एवं वर की आयु 21 वर्ष से अधिक हो। विवाह के लिए निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो दिव्यांग हो को प्राथमिकता भी दी जाएगी।

ये दस्तावेज होंगे जरूरी-

इस योजना का लाभ उठाने के लिए कन्या और वर की पासपोर्ट साइज की फोटो और आधार कार्ड होना चाहिए। इसके अलावा दोनों का जन्म प्रमाण पत्र, वधु का आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आवेदन करने वाले परिवार क़ो देव पर्यटन विकास केंद्र द्वारा बनाये गये फॉर्म क़ो भरना होगा।

 

कार्यक्रम की रुपरेखा तय करने में ये रहे शामिल-

बैठक में देव पर्यटन विकास केंद्र के अध्यक्ष उदय सिंह, लक्षमण गुप्ता कंचनदेव सिंह, दीपक गुप्ता, पुष्पांजलि सिंह, शशि मालाकार, पूर्व मुखिया नंदकिशोर मेहता, उमाकांत सिंह, आपीश्वर सिंह चंद्रवंशी, रविरंजन प्रकाश, शिवम् गुप्ता, रोशन प्यारे, तरुण सिन्हा, पिंटू साहिल, अभिनेश सिंह, अमरेश राणा, आपीश्वर सिंह, उदय सिंह, सुनील प्रताप, गुलशन सिंह, बिनोद चौधरी, रणधीर चंद्रवंशी, दीनदयाल विश्वकर्मा, समीर मिश्रा एवं अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे। 

सभी सदस्यों नें प्रस्ताव दिया कि विवाह में जयमाला व सूर्यकुंड तालाब से देव किला तक पारम्परिक सिंघा बाजा के साथ बारात निकाला जाएगा।सामूहिक विवाह के लिए प्रोत्साहित कर 11 जोड़ों क़ो लाने वाले समाजसेवियों क़ो औऱ पत्रकार बंधुओं क़ो सम्मानित किया जाएगा। 

गौरतलब है कि 16 फ़रवरी क़ो देव सूर्यनारायण रथ यात्रा 17, 18 फ़रवरी क़ो महाआरती सह प्रसाद वितरण, 19 फ़रवरी को आदर्श सामूहिक विवाह, 20 फ़रवरी क़ो भगवान भाष्कर की मूर्ति का विसर्जन होगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

सेल बोकारो की टीम ने जीता औरंगाबाद गोल्ड कप अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब

औरंगाबाद - शहर के गेट स्कूल मैदान में आयोजित औरंगाबाद गोल्ड कप अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट 2023-24 का फाइनल मैच सेल बोकारो बनाम केजीएन क्लब, दुर्गापुर के बीच खेला गया। 

टूर्नामेंट के अध्यक्ष सदर विधायक आनंद शंकर सिंह एवं सचिव फकरे आलम के नेतृत्व में आयोजित टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व कांग्रेस के जिला प्रभारी अवधेश कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार फुटबॉल संगठन के इम्तियाज हुसैन शामिल हुए।

टूर्नामेंट के फाइनल मैच की शुरुआत खेल मैदान में मुख्य अतिथि, आयोजन समिति के अध्यक्ष, सचिव विशिष्ट अतिथि एवं अन्य गणमान्य ने सबसे पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद फुटबॉल का खेल शुरू हुआ। सेल बोकारो बनाम केजीएन क्लब, दुर्गापुर के खिलाड़ियों ने मैच में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। इस दौरान सेल बोकारो के खिलाड़ियों ने पहले हाफ में 01 पर अंत तक बने रहे। इस प्रकार सेल बोकारो की टीम से विजयी रही। 

खेल के उपरांत मैन ऑफ द टूर्नामेंट अजीत कुमार दुर्गापुर को सम्मानित किया गया एवं मैन ऑफ द मैच मोहम्मद फजल बोकारो सेल के खिलाड़ी को घोषित किया गया। मुख्य अतिथि अवधेश कुमार सिंह एवं टूर्नामेंट के अध्यक्ष सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, विशिष्ट अतिथि इम्तियाज अहमद ने विजेता एवं उप विजेता टीम को शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही अन्य खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। 

खेल के देखरेख और निर्णय के लिए रेफरी की भूमिका संतोष पांडेय, मो. सलाम और हर्षित आनंद ने सराहनीय कर्तव्य निभाया। कार्यक्रम के दौरान एनाउंसर आफताब राणा का भी प्रशंसनीय सहयोग रहा। उन्होंने बहुत ही अच्छा एनाउंसर का रोल निभाया। दर्शकों की अपार भीड़ खेल खत्म होने तक बनी रही। औरंगाबाद के बच्चों ने खिलाड़ियों का हंसते हुए फील्ड पर स्वागत किया। 

कार्यक्रम के आयोजन में श्री सीमेंट एवं एनटीपीसी का सराहनीय सहयोग रहा। सहयोग के लिए आयोजन समिति ने श्री सीमेंट एवं एनटीपीसी के अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मो. महबूब आलम, सिकंदर हयात, नगर पार्षद इम्तियाज कुरैशी, नगर पार्षद धर्मेंद्र पासवान, नगर पार्षद धीरेंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, डॉ. तुलसी यादव, मुन्ना खान, सिद्धि यादव, मुखिया जितेंद्र सिंह एवं विजय नारायण सिंह आदि उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की हुई बैठक, डीएम ने पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश

औरंगाबाद - आज 8 जनवरी को जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकान्त शास्त्री की अध्यक्षता में जिला योजना सभाकक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। इस बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के कार्यों एवं उसकी प्रगति की समीक्षा की गई एवं संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

 सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद ने जनजीवन हरियाली अंतर्गत विभिन्न कार्य योजना से संबंधित कार्य प्रगति एवं उपलब्धियां की जानकारी दीI उप विकास आयुक्त ने बताया की इस वित्तीय वर्ष में चेक डैम निर्माण में जिला की उपलब्धि सत प्रतिशत हैI नए जल स्रोतों के सृजन में भी जिला ने सराहनीय कार्य किया हैI इस संदर्भ में कृषि विभाग को शेष जल स्रोतों का निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया गया| 

जिला पदाधिकारी ने कुआं जीर्णोद्धार के कार्य प्रगति असंतोषजनक होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं इसे ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने वर्षा जल संचयन के कार्य में प्रगति लाने हेतु शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निगम, औरंगाबाद को वर्षा जल संचयन से संबंधित जागरूकता प्रचार प्रसार के माध्यम से बढ़ाने को एवं नक्शा के अनुसार बिल्डिंग नहीं बनाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बताया कि लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत जिला स्तर पर कुल 22, सदर अनुमंडल के स्तर पर कुल 23 एवं दाउदनगर अनुमंडल के स्तर पर कुल 4 परिवाद लंबित है। जिला में सीपीग्राम से संबंधित 45 आवेदन, ई-डैशबोर्ड पर 357 आवेदन एवं "जनता के दरबार में मुख्यमंत्री" कार्यक्रम से संबंधित 376 आवेदन लंबित हैं। इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी द्वारा लंबित मामलों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिया गया।

लोक सेवा के अधिकार (आरटीपीएस) अंतर्गत विभिन्न सेवाओं में कार्य प्रगति संतोषजनक रहा। अनुमंडल पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा बताया गया की ऑनलाइन राशन कार्ड निर्गत करने से संबंधित लंबित आवेदनों की संख्या में काफ़ी कमी आई है। पिछले कुछ महीनो में लगभग 40,000 आवेदनों का निष्पादन किया गया है और शेष बचे हुए करीब 4,600 आवेदनों का निष्पादन भी जल्द कर दिया जाएगा। इस पर जिला पदाधिकारी ने लोक सेवा के अधिकार के तहत हुए कार्य प्रगति पर प्रशंसा व्यक्त की। 

जिला पदाधिकारी ने माननीय उच्च न्यायालय में दायर CWJC/MJC वादों का निष्पादन ससमय पूर्ण करने का निदेश जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी को दिया। जिला पदाधिकारी ने जिला कोषागार पदाधिकारी को प्रखंड एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारीयों को एकाउंटिंग से संबंधित प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद द्वारा बताया गया की जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कुल 222 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 192 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है। शेष 30 आवेदनों का निष्पादन भी शीघ्र कर लिया जाएगा। जिला पदाधिकारी महोदय ने जन समाधान कार्यक्रम, जो कि जिला मे हर शनिवार को आयोजित की जा रही है, के दौरान प्राप्त हो रहे आवेदनों को भी ससमय निष्पादित करने का निर्देश दियाI 

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, समेकित बाल विकास सेवाएं ( आईसीडीएस), औरंगाबाद द्वारा बताया गया कि जिला में कुल 881 आंगनबाड़ी केंद्र किराए के मकान में चल रहे हैं जिसमें से कुल 151 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए अंचल अधिकारी से एनओसी प्राप्त हुआ है। नए आंगनबाड़ी निर्माण कार्य पंचायती राज विभाग एवं मनरेगा के सहयोग से प्रारंभ करने हेतु विचार किया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला में कुल 208 आंगनवाड़ी केंद्र अर्ध निर्मित अवस्था में हैं, 389 भवनों में शौचालय की आवश्यकता है तथा 480 केंद्रों में चापाकल की आवश्यकता है। इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी ने योजना विभाग एवं पी एच ई डी की सहायता से चापाकल की व्यवस्था करने पर विचार किया गया। साथ ही भवन निर्माण विभाग से प्रखंड वार शौचालय निर्माण का प्राक्कलन तैयार करवाने का निर्देश दिया।

इस कार्यक्रम में डीडीसी अभयेंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, सहायक समाहर्ता गौरव कुमार, जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

पत्नी के हत्यारोपी पति दोषी करार, 18 जनवरी को सुनाई जायेगी सजा

औरंगाबाद : आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे दो धनंजय कुमार मिश्रा ने नगर थाना कांड संख्या -246/21 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए एकमात्र काराधीन बंदी अभियुक्त पति विवेक कुमार, टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के पीछे शाहपुर को भादंवि धारा-304 बी में दोषी करार दिया गया है। सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई के तिथि 18/01/24 निर्धारित किया गया है। 

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि अभियोजन कि ओर से एपीपी राजाराम चौधरी, वरीय अधिवक्ता योगेन्द्र प्रसाद योगी, दिलीप कुमार सिंह ने भाग लिया। 

एपीपी राजाराम चौधरी ने बताया कि एक अन्य अभियुक्त ससुर नन्द किशोर मेहता को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त कर दिया गया है।

अधिवक्ता दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त घटना के समय से ही जेल में बंद है। अधिवक्ता ने आगे बताया प्राथमिकी सूचक भौला प्रसाद कुकही ,हेदरनगर पलामू ने 26/06/21 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 

जिसमें कहा था कि चारपहिया वाहन के लिए अभियुक्तगण मेरी बेटी पर काफी दबाव बनाते थे। मैं कहता था कि जब रिटायरमेंट का पैसा मिलेगा तो खरीद कर दे देंगे। परन्तु मधु के ससुराल वालों ने नहीं माना।

25/06/21 को लड़के के मां फोन कर कहती है कि आपकी बेटी का तबियत बहुत खराब है जबकि एक दिन पहले बात मधु से की थी तो बिल्कुल ठीक थी और दहेज मांगने की बात कही थी।

26/06/21 को सुबह मधु के ससुराल गया तो देखा कि उसके कमरे में उसकी लाश चौकी पर पड़ी थी। जिसे देखने से प्रतीत हो रहा था कि अभियुक्तों द्वारा गला दबाकर हत्या की गई है। मधु और विवेक की शादी 18/11/19 को हुई थी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

नये डीपीआरओ को जिला जनसंपर्क कार्यालय में बुके देकर किया स्वागत ।

औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी(डीपीआरओ) वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक समेत कई अन्य विभागों के वरीय पदाधिकारी के प्रभार से कार्य की अधिकता का भार कम करने के उदेश्य से डीपीआरओ के प्रभार से मुक्त कर दिया है। 

प्रभार मुक्त करते हुए डीएम ने वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार को डीपीआरओ का प्रभार ग्रहण करने का निर्देश दिया।

 निर्देश के आलोक में सोमवार को निवर्तमान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के हैसियत से कृष्णा कुमार ने आलोक कुमार को डीपीआरओ पद का संपूर्ण प्रभार सौंप दिया। 

प्रभार सौंपते हुए निवर्तमान डीपीआरओ ने नये डीपीआरओ का जिला जनसंपर्क कार्यालय में बुके देकर स्वागत किया।

 इस मौके पर नये प्रभारी डीपीआरओ व वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार ने कहा कि जिस तरह कृष्णा कुमार ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के रूप में जिला प्रशासन और मीडिया के बीच सेतु का काम किया, उसी तरह से वें भी काम करेंगे। 

जिला प्रशासन की ओर से पत्रकारों को वें ससमय उपलब्ध कराने का काम करेंगे।

एनएच 139 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर इंजिनियर की दर्दनाक मौत

औरंगाबाद : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 139 पर रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसे एनएच की एंबुलेंस ने पोस्टमार्टम के लिए रात्रि साढ़े 10 बजे सदर अस्पताल पहुंचाया। 

युवक की पहचान रिसियप थाना क्षेत्र के इटहट पोस्ट के मंगुरही गांव निवासी संजय कुमार सिंह के 28 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार सिंह के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि सचिन बी टेक इंजीनियर था और दिल्ली के किसी निजी कंपनी में कार्यरत था। इसके अलावे वह निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में बच्चों का एडमिशन भी कराता था और बीती रात उसी संदर्भ में औरंगाबाद में किसी से बात कर एडमिशन का पैसा लेकर घर जा रहा था। तभी हादसे का शिकार हो गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

अपराधियों के भय से कुटुंबा के महाराजगंज से पलायन कर गया एक परिवार,घर के मुख्यद्वार पर टांगा इससे संबंधित बैनर

औरंगाबाद : जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव से अपराधियों के डर से एक परिवार शनिवार को घर छोड़कर दूसरे जगह पलायन कर गया और इससे संबंधित एक बैनर अपने घर के मुख्य द्वार पर टांग गया है।जिसमे थानाध्यक्ष पर आवेदन देने के बाद भी आरोपियों पर कारवाई न करने का आरोप लगाया है।

घर पर टांगे गए बैनर में घर के मालिक विजय कुमार पाठक ने लिखा है कि मेरे घर पर हथियारों से लैस अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला और फोन पर जान से मारने की धमकी देने के बाद कुटुंबा पुलिस को जांच हेतु लिखित आवेदन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुआ। 

पुलिस से सहायता नही मिलने और अपराधियों के डर से हम पूरा परिवार जान माल की रक्षा हेतु घर बार छोड़ कर जा रहे हैं।

मेरे परिवार के किसी सदस्य के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है या घर में चोरी डकैती होती है तो इसकी जिम्मेवारी अपराधियों के साथ-साथ कुटुंबा पुलिस प्रशासन की होगी। 

हालांकि बैनर टांगे जाने के बाद सूचना मिलते ही कुटुंबा पुलिस ने बैनर को जप्त कर लिया है। 

इधर ही संबंध में एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर विजय कुमार पाठक ने बताया कि 26 दिसंबर की रात उनके बेटे ने फोन कर बताया कि 10 बजे के करीब तीन लोग उनके घर पर आए और दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। जब दरवाजा नहीं टूटा तो किसी तरह छत पर चढ़कर नीचे उतर आए और अंदर का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। तीनों बंदूक और धारदार हथियार से लैस थे।

उन्होंने बताया कि हल्ला मचाने पर आसपास के लोग जब जुटने लगे और तब तक हरिहरगंज थाने की पुलिस भी पहुंच गई। जिससे सभी भाग निकले।

उन्होंने बताया कि बाद में फोन कर जान मारने की धमकी भी उनलोगों के द्वारा दी गई है।जिसकी सूचना कुटुंबा थाना को भी दी गई और दो लोगों को नामजद बनाते हुए उनके मोबाइल नंबर भी दिए गए।जिससे धमकी मिली।

मगर कुटुंबा थाना द्वारा कोई कार्रवाई न होता देख उनके सामने पलायन करने के अलावा कोई चारा नहीं था।इसलिए अपनी जान की सुरक्षा देख परिवार के पांच सदस्यों के साथ गांव छोड़ दिया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

जन समाधान कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन

औरंगाबाद: आज दिनांक 06 जनवरी 2024 को हसपुरा प्रखंड के ग्राम पंचायत कोईलवा में उच्च विद्यालय कोईलवा के मैदान में जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकान्त शास्त्री की अध्यक्षता में पूर्वाह्न 10:30 बजे से जन समाधान कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

 हसपुरा प्रखंड के कोईलवा पंचायत स्थित उच्च विद्यालय कोईलवा के मैदान में विशेष शिविर का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्री शास्त्री के आगमन के उपरांत उनके द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस विशेष शिविर में आगंतुक अतिथियों का स्वागत प्रखंड में स्थित विद्यालयों के बच्चों ने स्वागत गान के साथ किया। कई विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान संबंधित विभिन्न मॉडल के द्वारा कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी।

  शिविर में विभिन्न विभागीय योजनाओं यथा स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण विकास, राजस्व, श्रम, मनरेगा, आईसीडीएस, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (नल जल योजना), पंचायत राज, अल्पसंख्यक कल्याण (अल्पसंख्यक रोजगार ऋण, मुस्लिम परित्यकता योजना इत्यादि), कृषि, पशुपालन, बैंक, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन, उद्योग, सहकारिता, आरटीपीएस (जाति, आवासीय, आय), मेडिकल कैंप, बाल संरक्षण, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग इत्यादि का स्टॉल लगाया गया था। साथ ही संबंधित सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

   

जिला पदाधिकारी ने शिविर में लगाए गए सभी स्टॉल का निरीक्षण/भ्रमण किया। जिला पदाधिकारी ने वैज्ञानिक मॉडल का प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सराहा एवं उनका उत्साह वर्धन किया। मौके पर डीएम के द्वारा मेडिकल कैंप में दवाइयों का वितरण, राशन कार्ड निबंधन, ऋण वितरण, कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण की जानकारी, मनरेगा जॉब कार्ड वितरण, पोषण कार्यक्रम अंतर्गत जानकारी, आधार केन्द्र इत्यादि का निरीक्षण किया गया। 

  

इस विशेष शिविर मे जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया। तदनुसार ऑन स्पॉट समस्या का समाधान किया गया है।। 

  जन समाधान कार्यक्रम के शिविर में स्थानीय जन प्रतिनिधि यथा माननीय मुखिया, पंचायत समिति सदस्य , कोईलवा पंचायत और आसपास के मुखिया व अन्य ने उपस्थित होकर लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। 

 इस विशेष शिविर में राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त सेवा प्रदान करने के अतिरिक्त हसपुरा की जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को डीएम श्री शास्त्री द्वारा सुना गया। डीएम के द्वारा ऑन स्पॉट समस्या का समाधान भी किया गया है।

 आवश्यकतानुसार विभागीय अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए गए। स्थानीय लोगो के द्वारा स्थानीय समस्याओं के निराकरण का मामला लाया गया। डीएम ने ठोस कार्रवाई कर निराकरण की बता कही।

 औरंगाबाद जिला मुख्यालय के प्रखंड हसपुरा में आयोजित विशेष शिविर में हजारो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। अभूतपूर्व व अप्रत्याशित ग्रामीणों की उपस्थिति विशेष शिविर के आयोजन की सफलता को संपुष्ट कर रही थी। वास्तविकता में पूरा समाहरणालय औरंगाबाद कोईलवा पंचायत में कार्यरत रहा। जिलाधिकारी समेत जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी हसपुरा प्रखंड की जनता के दरबार में उपस्थित होकर राज्य /केंद्र सरकार प्रायोजित योजनाओं का लाभ उनतक पहुंचाने के लिए तत्पर रहे। 

   

डीएम श्री शास्त्री के उच्च विद्यालय आगमन पर माननीय मुखिया, कोईलवा पंचायत ने उनका स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। बिहार गीत के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ।

   

विशेष शिविर में डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगो को डीएम समेत जिला के वरीय पदाधिकारी से रूबरू होकर अपनी बात/समस्या को रखने हेतु जिला मुख्यालय जाने में कई कठिनाई हो सकती है। ऐसे में जिला प्रशासन ही आपके समक्ष उपस्थित है। आप सभी को इस अवसर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। जिला प्रशासन आपकी समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र करने की पूर्ण कोशिश करेगाI जन समाधान कार्यक्रम में श्री श्रीकांत शास्त्री, जिला पदाधिकारी सह जिला रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) ,उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता तथा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का ऑन द स्पॉट वितरण भी किया गयाI 

 बताते चले कि विशेष शिविर समाहरणालय की तरह कार्य कर रहा था। इस दौरान कई ग्रामीण के द्वारा अपना हेल्थ चेक अप कराते हुए दवाइया भी ली गई। काफी संख्या में नए आवास एवं जॉब कार्ड निर्माण के आवेदन भी प्राप्त हुए हैं। कृषि परामर्श, चिकित्सा ओपीडी, पशु चिकित्सक का संचालन स्टॉल पर किया गया था। साथ ही आवास, शौचालय, हर घर नल जल योजना, स्वास्थ्य, पेंशन, राशन कार्ड से संबधित शिकायतें भी प्राप्त हुए। 

 जन समाधान कार्यक्रम में कोईलवा पंचायत एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों के लोगों से जिलाधिकारी रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को उन्होंने पूरी गंभीरता से सुना और उनसे आवेदन भी लिए गए। तदनुसार जन समस्याओं के निराकरण के मद्देनजर संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया गया। दर्जनों मामलों का जिलाधिकारी द्वारा ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया। 

   

 तत्पश्चात जिलाधिकारी के द्वारा सभी स्टॉल का निरीक्षण किया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा उच्च विद्यालय कोईलवा का भी निरीक्षण किया गयाI जिला पदाधिकारी ने विद्यालय में प्रयोगशाला का निरीक्षण किया एवं प्रधानाध्यापक को प्रयोगशाला सुचारू रूप से चलने हेतु निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा विद्यालय की छात्राओं से सवाल पूछ कर पठन-पाठन की गुणवत्ता का भी जायजा लिया गया। विशेष शिविर का स्थानीय ग्रामीण में काफी चर्चा रहा और काफी लोग लाभान्वित भी हुए।

  

स्वास्थ्य शिविर में कुल 918 लोगों का उपचार करते हुए दवाइयों का वितरण किया गया। इसके अलावा 244 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया एवं 150 लोगों को नेत्र जांच कर चश्मा दिया गया। इसके अतिरिक्त कुल 19 लोगों को दिव्यंगता जांच किया गया। इसके अतिरिक्त 459 लोगों की NCD स्क्रीनिंग, 79 लोगों का कैन्सर स्क्रीनिंग, 97 लोगो का लैब जांच कराया गया। 

राजस्व शिविर में कुल 6 आवेदन प्राप्त हुए। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु 16 आवेदन प्राप्त हुएI प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 170 एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत शौचालय निर्माण हेतु 60 आवेदन प्राप्त किए गए। मनरेगा के तहत 98 जॉब कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त किए गए। शिविर में कुल 35 श्रमिको का निबंधन किया गया।

 पंचायती राज विभाग द्वारा 13 आवेदन प्राप्त किए गए। डीआरसीसी औरंगाबाद द्वारा कुल 166 आवेदन प्राप्त किए गए। बिजली संबंधित 05 आवेदन प्राप्त किए गए। पशु चिकित्सा के 207 लाभार्थी ने पशु औषधि प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा 41 आवेदन एवं कृषि विभाग के तहत 4 आवेदन प्राप्त किए गए।

  

इस कार्यक्रम में डीडीसी अभयेंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, एसडीओ एवं एसडीपीओ दाउदनगर, एएसडीएम प्रियव्रत रंजन, वरीय उप समाहर्ता कृष्ण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, दाउदनगर, डीपीएम अनवर आलम, डीपीएम जीविका, माननीय प्रखंड प्रमुख, माननीय मुखिया, सरपंच एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

शराब के नशे में धुत होकर ऑफिस पहुंचे बड़ा बाबू, आईएएस अधिकारी ने किया पुलिस के हवाले

औरंगाबाद: नबीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू सदानंद वर्मा प्रखंड मुख्यालय परिसर में ही शराब के नशे में मस्त थे और झूम रहे थे।

पुलिस ने शराब पीने के आरोप में सदानंद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जिन लोगों ने शराब नहीं पीने की शपथ ले रखी है, वहीं आज शराब के नशे में धुत मिले। मामला औरंगाबाद के नबीनगर अंचल कार्यालय का है। शराब के नशे में टुन्न बड़ा बाबू (हेड क्लर्क) हिलते डोलते अंचल कार्यालय पहुंचे तो प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी सह नबीनगर के अंचल अधिकारी गौरव कुमार ने उनकी जमकर खैर खबर ली। इसके बाद उन्होने पुलिस को खबर की। मौके पर आई नबीनगर की पुलिस ने अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू को सलाखों के पीछे धकेल दिया।

शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाते हुए पहुंचे ऑफिस

गिरफ्तार बड़ा बाबू सदानंद वर्मा जहानाबाद ज़िले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के बंदेया गांव के रहनेवाले हैं। नबीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू सदानंद वर्मा प्रखंड मुख्यालय परिसर में ही शराब के नशे में मस्त थे और झूम रहे थे। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाते हुए जमकर शराब पी। इसकी सूचना आइएएस अंचल अधिकारी ने पुलिस को दी।  

नशे में झूम रहे बड़ा बाबू को गिरफ्तार कर लिया

सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और कार्रवाई करते हुए नशे में झूम रहे बड़ा बाबू को गिरफ्तार कर लिया। मामले सदर एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खान ने बताया कि मामले की जानकारी मिली हैं। पकड़े गए बड़ा बाबू का मेडिकल टेस्ट कराया गया है। जांच में चिकित्सको ने शराब पीने की पुष्टि की है। मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी को लेकर काफी सख्त हैं। वहीं जिन्होंने शराब नहीं पीने की शपथ ले रखी है और शराबबंदी कानून को पालन कराने की जिम्मेदारी है, वहीं आज शराब के नशे में टल्ली जिले हैं।