/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png StreetBuzz नये डीपीआरओ को जिला जनसंपर्क कार्यालय में बुके देकर किया स्वागत । Aurangabad
नये डीपीआरओ को जिला जनसंपर्क कार्यालय में बुके देकर किया स्वागत ।

औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी(डीपीआरओ) वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक समेत कई अन्य विभागों के वरीय पदाधिकारी के प्रभार से कार्य की अधिकता का भार कम करने के उदेश्य से डीपीआरओ के प्रभार से मुक्त कर दिया है। 

प्रभार मुक्त करते हुए डीएम ने वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार को डीपीआरओ का प्रभार ग्रहण करने का निर्देश दिया।

 निर्देश के आलोक में सोमवार को निवर्तमान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के हैसियत से कृष्णा कुमार ने आलोक कुमार को डीपीआरओ पद का संपूर्ण प्रभार सौंप दिया। 

प्रभार सौंपते हुए निवर्तमान डीपीआरओ ने नये डीपीआरओ का जिला जनसंपर्क कार्यालय में बुके देकर स्वागत किया।

 इस मौके पर नये प्रभारी डीपीआरओ व वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार ने कहा कि जिस तरह कृष्णा कुमार ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के रूप में जिला प्रशासन और मीडिया के बीच सेतु का काम किया, उसी तरह से वें भी काम करेंगे। 

जिला प्रशासन की ओर से पत्रकारों को वें ससमय उपलब्ध कराने का काम करेंगे।

एनएच 139 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर इंजिनियर की दर्दनाक मौत

औरंगाबाद : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 139 पर रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसे एनएच की एंबुलेंस ने पोस्टमार्टम के लिए रात्रि साढ़े 10 बजे सदर अस्पताल पहुंचाया। 

युवक की पहचान रिसियप थाना क्षेत्र के इटहट पोस्ट के मंगुरही गांव निवासी संजय कुमार सिंह के 28 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार सिंह के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि सचिन बी टेक इंजीनियर था और दिल्ली के किसी निजी कंपनी में कार्यरत था। इसके अलावे वह निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में बच्चों का एडमिशन भी कराता था और बीती रात उसी संदर्भ में औरंगाबाद में किसी से बात कर एडमिशन का पैसा लेकर घर जा रहा था। तभी हादसे का शिकार हो गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

अपराधियों के भय से कुटुंबा के महाराजगंज से पलायन कर गया एक परिवार,घर के मुख्यद्वार पर टांगा इससे संबंधित बैनर

औरंगाबाद : जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव से अपराधियों के डर से एक परिवार शनिवार को घर छोड़कर दूसरे जगह पलायन कर गया और इससे संबंधित एक बैनर अपने घर के मुख्य द्वार पर टांग गया है।जिसमे थानाध्यक्ष पर आवेदन देने के बाद भी आरोपियों पर कारवाई न करने का आरोप लगाया है।

घर पर टांगे गए बैनर में घर के मालिक विजय कुमार पाठक ने लिखा है कि मेरे घर पर हथियारों से लैस अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला और फोन पर जान से मारने की धमकी देने के बाद कुटुंबा पुलिस को जांच हेतु लिखित आवेदन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुआ। 

पुलिस से सहायता नही मिलने और अपराधियों के डर से हम पूरा परिवार जान माल की रक्षा हेतु घर बार छोड़ कर जा रहे हैं।

मेरे परिवार के किसी सदस्य के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है या घर में चोरी डकैती होती है तो इसकी जिम्मेवारी अपराधियों के साथ-साथ कुटुंबा पुलिस प्रशासन की होगी। 

हालांकि बैनर टांगे जाने के बाद सूचना मिलते ही कुटुंबा पुलिस ने बैनर को जप्त कर लिया है। 

इधर ही संबंध में एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर विजय कुमार पाठक ने बताया कि 26 दिसंबर की रात उनके बेटे ने फोन कर बताया कि 10 बजे के करीब तीन लोग उनके घर पर आए और दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। जब दरवाजा नहीं टूटा तो किसी तरह छत पर चढ़कर नीचे उतर आए और अंदर का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। तीनों बंदूक और धारदार हथियार से लैस थे।

उन्होंने बताया कि हल्ला मचाने पर आसपास के लोग जब जुटने लगे और तब तक हरिहरगंज थाने की पुलिस भी पहुंच गई। जिससे सभी भाग निकले।

उन्होंने बताया कि बाद में फोन कर जान मारने की धमकी भी उनलोगों के द्वारा दी गई है।जिसकी सूचना कुटुंबा थाना को भी दी गई और दो लोगों को नामजद बनाते हुए उनके मोबाइल नंबर भी दिए गए।जिससे धमकी मिली।

मगर कुटुंबा थाना द्वारा कोई कार्रवाई न होता देख उनके सामने पलायन करने के अलावा कोई चारा नहीं था।इसलिए अपनी जान की सुरक्षा देख परिवार के पांच सदस्यों के साथ गांव छोड़ दिया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

जन समाधान कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन

औरंगाबाद: आज दिनांक 06 जनवरी 2024 को हसपुरा प्रखंड के ग्राम पंचायत कोईलवा में उच्च विद्यालय कोईलवा के मैदान में जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकान्त शास्त्री की अध्यक्षता में पूर्वाह्न 10:30 बजे से जन समाधान कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

 हसपुरा प्रखंड के कोईलवा पंचायत स्थित उच्च विद्यालय कोईलवा के मैदान में विशेष शिविर का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्री शास्त्री के आगमन के उपरांत उनके द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस विशेष शिविर में आगंतुक अतिथियों का स्वागत प्रखंड में स्थित विद्यालयों के बच्चों ने स्वागत गान के साथ किया। कई विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान संबंधित विभिन्न मॉडल के द्वारा कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी।

  शिविर में विभिन्न विभागीय योजनाओं यथा स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण विकास, राजस्व, श्रम, मनरेगा, आईसीडीएस, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (नल जल योजना), पंचायत राज, अल्पसंख्यक कल्याण (अल्पसंख्यक रोजगार ऋण, मुस्लिम परित्यकता योजना इत्यादि), कृषि, पशुपालन, बैंक, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन, उद्योग, सहकारिता, आरटीपीएस (जाति, आवासीय, आय), मेडिकल कैंप, बाल संरक्षण, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग इत्यादि का स्टॉल लगाया गया था। साथ ही संबंधित सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

   

जिला पदाधिकारी ने शिविर में लगाए गए सभी स्टॉल का निरीक्षण/भ्रमण किया। जिला पदाधिकारी ने वैज्ञानिक मॉडल का प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सराहा एवं उनका उत्साह वर्धन किया। मौके पर डीएम के द्वारा मेडिकल कैंप में दवाइयों का वितरण, राशन कार्ड निबंधन, ऋण वितरण, कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण की जानकारी, मनरेगा जॉब कार्ड वितरण, पोषण कार्यक्रम अंतर्गत जानकारी, आधार केन्द्र इत्यादि का निरीक्षण किया गया। 

  

इस विशेष शिविर मे जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया। तदनुसार ऑन स्पॉट समस्या का समाधान किया गया है।। 

  जन समाधान कार्यक्रम के शिविर में स्थानीय जन प्रतिनिधि यथा माननीय मुखिया, पंचायत समिति सदस्य , कोईलवा पंचायत और आसपास के मुखिया व अन्य ने उपस्थित होकर लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। 

 इस विशेष शिविर में राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त सेवा प्रदान करने के अतिरिक्त हसपुरा की जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को डीएम श्री शास्त्री द्वारा सुना गया। डीएम के द्वारा ऑन स्पॉट समस्या का समाधान भी किया गया है।

 आवश्यकतानुसार विभागीय अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए गए। स्थानीय लोगो के द्वारा स्थानीय समस्याओं के निराकरण का मामला लाया गया। डीएम ने ठोस कार्रवाई कर निराकरण की बता कही।

 औरंगाबाद जिला मुख्यालय के प्रखंड हसपुरा में आयोजित विशेष शिविर में हजारो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। अभूतपूर्व व अप्रत्याशित ग्रामीणों की उपस्थिति विशेष शिविर के आयोजन की सफलता को संपुष्ट कर रही थी। वास्तविकता में पूरा समाहरणालय औरंगाबाद कोईलवा पंचायत में कार्यरत रहा। जिलाधिकारी समेत जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी हसपुरा प्रखंड की जनता के दरबार में उपस्थित होकर राज्य /केंद्र सरकार प्रायोजित योजनाओं का लाभ उनतक पहुंचाने के लिए तत्पर रहे। 

   

डीएम श्री शास्त्री के उच्च विद्यालय आगमन पर माननीय मुखिया, कोईलवा पंचायत ने उनका स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। बिहार गीत के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ।

   

विशेष शिविर में डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगो को डीएम समेत जिला के वरीय पदाधिकारी से रूबरू होकर अपनी बात/समस्या को रखने हेतु जिला मुख्यालय जाने में कई कठिनाई हो सकती है। ऐसे में जिला प्रशासन ही आपके समक्ष उपस्थित है। आप सभी को इस अवसर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। जिला प्रशासन आपकी समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र करने की पूर्ण कोशिश करेगाI जन समाधान कार्यक्रम में श्री श्रीकांत शास्त्री, जिला पदाधिकारी सह जिला रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) ,उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता तथा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का ऑन द स्पॉट वितरण भी किया गयाI 

 बताते चले कि विशेष शिविर समाहरणालय की तरह कार्य कर रहा था। इस दौरान कई ग्रामीण के द्वारा अपना हेल्थ चेक अप कराते हुए दवाइया भी ली गई। काफी संख्या में नए आवास एवं जॉब कार्ड निर्माण के आवेदन भी प्राप्त हुए हैं। कृषि परामर्श, चिकित्सा ओपीडी, पशु चिकित्सक का संचालन स्टॉल पर किया गया था। साथ ही आवास, शौचालय, हर घर नल जल योजना, स्वास्थ्य, पेंशन, राशन कार्ड से संबधित शिकायतें भी प्राप्त हुए। 

 जन समाधान कार्यक्रम में कोईलवा पंचायत एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों के लोगों से जिलाधिकारी रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को उन्होंने पूरी गंभीरता से सुना और उनसे आवेदन भी लिए गए। तदनुसार जन समस्याओं के निराकरण के मद्देनजर संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया गया। दर्जनों मामलों का जिलाधिकारी द्वारा ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया। 

   

 तत्पश्चात जिलाधिकारी के द्वारा सभी स्टॉल का निरीक्षण किया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा उच्च विद्यालय कोईलवा का भी निरीक्षण किया गयाI जिला पदाधिकारी ने विद्यालय में प्रयोगशाला का निरीक्षण किया एवं प्रधानाध्यापक को प्रयोगशाला सुचारू रूप से चलने हेतु निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा विद्यालय की छात्राओं से सवाल पूछ कर पठन-पाठन की गुणवत्ता का भी जायजा लिया गया। विशेष शिविर का स्थानीय ग्रामीण में काफी चर्चा रहा और काफी लोग लाभान्वित भी हुए।

  

स्वास्थ्य शिविर में कुल 918 लोगों का उपचार करते हुए दवाइयों का वितरण किया गया। इसके अलावा 244 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया एवं 150 लोगों को नेत्र जांच कर चश्मा दिया गया। इसके अतिरिक्त कुल 19 लोगों को दिव्यंगता जांच किया गया। इसके अतिरिक्त 459 लोगों की NCD स्क्रीनिंग, 79 लोगों का कैन्सर स्क्रीनिंग, 97 लोगो का लैब जांच कराया गया। 

राजस्व शिविर में कुल 6 आवेदन प्राप्त हुए। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु 16 आवेदन प्राप्त हुएI प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 170 एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत शौचालय निर्माण हेतु 60 आवेदन प्राप्त किए गए। मनरेगा के तहत 98 जॉब कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त किए गए। शिविर में कुल 35 श्रमिको का निबंधन किया गया।

 पंचायती राज विभाग द्वारा 13 आवेदन प्राप्त किए गए। डीआरसीसी औरंगाबाद द्वारा कुल 166 आवेदन प्राप्त किए गए। बिजली संबंधित 05 आवेदन प्राप्त किए गए। पशु चिकित्सा के 207 लाभार्थी ने पशु औषधि प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा 41 आवेदन एवं कृषि विभाग के तहत 4 आवेदन प्राप्त किए गए।

  

इस कार्यक्रम में डीडीसी अभयेंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, एसडीओ एवं एसडीपीओ दाउदनगर, एएसडीएम प्रियव्रत रंजन, वरीय उप समाहर्ता कृष्ण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, दाउदनगर, डीपीएम अनवर आलम, डीपीएम जीविका, माननीय प्रखंड प्रमुख, माननीय मुखिया, सरपंच एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

शराब के नशे में धुत होकर ऑफिस पहुंचे बड़ा बाबू, आईएएस अधिकारी ने किया पुलिस के हवाले

औरंगाबाद: नबीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू सदानंद वर्मा प्रखंड मुख्यालय परिसर में ही शराब के नशे में मस्त थे और झूम रहे थे।

पुलिस ने शराब पीने के आरोप में सदानंद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जिन लोगों ने शराब नहीं पीने की शपथ ले रखी है, वहीं आज शराब के नशे में धुत मिले। मामला औरंगाबाद के नबीनगर अंचल कार्यालय का है। शराब के नशे में टुन्न बड़ा बाबू (हेड क्लर्क) हिलते डोलते अंचल कार्यालय पहुंचे तो प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी सह नबीनगर के अंचल अधिकारी गौरव कुमार ने उनकी जमकर खैर खबर ली। इसके बाद उन्होने पुलिस को खबर की। मौके पर आई नबीनगर की पुलिस ने अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू को सलाखों के पीछे धकेल दिया।

शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाते हुए पहुंचे ऑफिस

गिरफ्तार बड़ा बाबू सदानंद वर्मा जहानाबाद ज़िले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के बंदेया गांव के रहनेवाले हैं। नबीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू सदानंद वर्मा प्रखंड मुख्यालय परिसर में ही शराब के नशे में मस्त थे और झूम रहे थे। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाते हुए जमकर शराब पी। इसकी सूचना आइएएस अंचल अधिकारी ने पुलिस को दी।  

नशे में झूम रहे बड़ा बाबू को गिरफ्तार कर लिया

सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और कार्रवाई करते हुए नशे में झूम रहे बड़ा बाबू को गिरफ्तार कर लिया। मामले सदर एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खान ने बताया कि मामले की जानकारी मिली हैं। पकड़े गए बड़ा बाबू का मेडिकल टेस्ट कराया गया है। जांच में चिकित्सको ने शराब पीने की पुष्टि की है। मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी को लेकर काफी सख्त हैं। वहीं जिन्होंने शराब नहीं पीने की शपथ ले रखी है और शराबबंदी कानून को पालन कराने की जिम्मेदारी है, वहीं आज शराब के नशे में टल्ली जिले हैं।

लोजपा के प्रदेश महासचिव एवं रफीगंज विधानसभा पूर्व प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह ने डीलरो की मांग को कहा जायज

औरंगाबाद: लोजपा के प्रदेश महासचिव एवं रफीगंज विधानसभा पूर्व प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह ने कहा की डीलर लोगों का मांग जायज है।

उन्होंने कहा की डीलर परिवार का भरण पोषण केवल कमिश्नर से नहीं चलेगा₹90 प्रति क्विंटल सरकार देती है एवं सरकार 45 रुपया कमीशन डीलर लोगों से लेती है₹55 रुपया बचता है एक डीलर का कमाई ₹5000 रुपया प्रतिमा ह है जो की मजदूर लोगों से भी कम है आज के है आज के समय में मजदूर लोग₹10000 का महीना कमाते हैं सरकार डीलर 6 सूत्री मांग पूरा करें।

 गुजरात मॉडल की तरह बिहार में डीलरों को प्रति महीना ₹30000 दिया जाए एवं सरकारी कर्मी घोषित किया जाए क्योंकि डीलरों की भरण पोषण केवल कमिश्नर से काम नहीं चलेगा सरकार की गलत नीति के कारण इन लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं अगर किसी पंचायत में 5 किलो अनाज देते हैं तो इन लोगों को घर से एक या दो क्विंटल नीअनाज का घाटा होता है क्योंकि गोदाम से अनाज बोडा सहित वजन दिया जाता है जबकि डीलर अपने कांटा से वजन तोल कर देते हैं ग्राहकों को ऐसी स्थिति में वजन का भागना स्वाभाविक है।

उत्पाद विभाग की टीम ने शराब लदे 2 स्कॉर्पियो को किया जब्त, 4 तस्करों को भी किया गिरफ्तार

औरंगाबाद: उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए शराब लदे 2 स्कॉर्पियो को जहां जब्त कर लिया है वहीं 4 तस्करों को भी धर दबोचा है। 

एन एच-139 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा के पास की गई कार्रवाई में जब उन वाहनों की जांच की गई तब उस पर कुल 63 कार्टन विदेशी शराब लदा पाया जिसे टीम ने जब्त कर लिया।

वहीं पकड़े गए चारों तस्करों से उत्पाद विभाग के अधिकारी फिलहाल पूछताछ कर रहे हैं।

जब्त किए गए शराब के कीमतों के आकलन किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है । उत्पाद विभाग की टीम ने बताया कि यह बड़ी सफलता है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी ।

बड़ेम में सूर्य राघव महोत्सव 28 जनवरी से होगा शुरू,डीएम ने किया बैठक

औरंगाबाद, नवीनगर प्रखंड के बड़ेम में दो दिवसीय सूर्य राघव महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आगामी 28 एवं 29 जनवरी को यह आयोजन होगा।

इसकी तैयारी को लेकर डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।

कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में सभी सदस्यों से परिचय लेने के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 28 और 29 जनवरी को इसका आयोजन किया जाए। इस कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त कलाकार और स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा जिला स्तरीय पेंटिंग, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न

28 व 29 जनवरी को होगा आयोजन डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत कलाकारों के चयन के लिए डीडीसी अभ्येन्द्र मोहन सिंह की अध्यक्षता में एक समिति गठन करने का निर्णय लिया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिताओं की कार्ययोजना सहित तैयारी को लेकर नवीनगर बीडीओ को निर्देशित किया गया। सूर्य राघव मंदिर महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, छात्र-छात्राओं के लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सहायक समाहर्ता गौरव कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस बैठक में डीडीसी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, एडीएम ललित भूषण रंजन, सहायक समाहर्ता गौरव कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जयप्रकाश कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, डीटीओ शैलेश कुमार, सदर एसडीओ विजयंत, बीडीओ देवानंद कुमार सिंह सहित मंदिर न्यास समिति के मुख्य संरक्षक लव कुमार सिंह, अध्यक्ष संजीव सिंह, समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

औरंगाबाद में की गई पृथ्वीराज चौहान एवं कवि मित्र चंदबरदाई की प्रतिमा स्थापित,18 जनवरी को होगा प्रतिमा अनावरण

औरंगाबाद। लोहे की गर्म सलाखों से दोनों आंखें निकाल दिए जाने के बावजूद शब्दभेदी वाण से मुगल आक्रांता मुहम्मद गोरी को ढ़ेर कर देने वाले शूरवीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान की बिहार में पहली आदमकद प्रतिमा स्थापित हुई है। यह प्रतिमा महाराणाओं की धरती कहे जाने वाले औरंगाबाद में की गई। प्रतिमा के साथ ही पृथ्वीराज चौहान के कवि मित्र चंद वरदाई की भी प्रतिमा स्थापित की गई है। 

शहर के पुरानी जीटी रोड पर ब्लॉक मोड़ के पास स्थापित की गई दोनों प्रतिमाओं का अनावरण 18 जनवरी को भव्य अनावरण सभारोह में किया जाएगा। जन सहयोग से प्रतिमा की स्थापना करने वाले संगठन पृथ्वीराज चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख कर्ता धर्ता प्रो. ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह और पूर्व जिप अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप ने बताया कि पृथ्वीराज चौहान और चंद वरदाई की प्रतिमा के अनावरण समारोह में हर वर्ग और हर पार्टी के लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। ट्रस्ट ने समारोह को भव्य और दिव्य बनाने के लिए गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे है। हम यह बता रहे है कि इतिहास के पन्नों में पृथ्वीराज चौहान के साथ न्याय नही हुआ है। 

इसलिए हम इतिहास के अनछुए पहलु को उजागर करने और नया इतिहास रचने में लगे है। औरंगाबाद बिहार का पहला जिला है, जहां पृथ्वीराज चौहान और उनके कवि मित्र चंद वरदाई की एक साथ प्रतिमा स्थापित की गई है। 

दोनों प्रतिमाओं का अनावरण नागालैंड व केरल के राज्यपाल रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता व औरंगाबाद के पूर्व सांसद निखिल कुमार करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज शिवकीर्ति सिंह, पूर्व सांसद आनंद मोहन, राजपा(सत्य) के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा, महिपाल सिंह मकराना, बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह, विधायक आनंद शंकर सिंह आदि भाग लेंगे। प्रतिमा अनावरण के बाद गेट स्कूल मैदान में एक बड़ी सभा भी होगी, जिसमें हजारो लोग भाग लेंगे।

औरंगाबाद:-अवस्थित उच्च विद्यालय कोईलवा के मैदान में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में किया जाएगा जन समाधान कार्यक्रम का आयोजन,

 

कल दिनांक 06 जनवरी 2024(शनिवार) को हसपुरा प्रखंड के ग्राम पंचायत- कोईलवा में अवस्थित उच्च विद्यालय कोईलवा के मैदान में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में पूर्वाह्न 10:30 बजे से जन समाधान कार्यक्रम निर्धारित है।

इस जन समाधान कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु सभी विभागों द्वारा कार्यान्वित योजनाओं का स्टॉल लगाया जाएगा। इस जन समाधान कार्यक्रम में औरंगाबाद जिले की आम जनता को आमंत्रित किया जाता है। 

जन समाधान कार्यक्रम में आम जनता की समस्याओं के समाधान हेतु सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।