/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz *खुदाई के बाद सड़क पर छोड़ दी मिट्टी, चलना दूभर* Prayagraj
*खुदाई के बाद सड़क पर छोड़ दी मिट्टी, चलना दूभर*

राजकुमार

कोरांव, प्रयागराज- हर घर नल से जल योजना के तहत पाइप डालने के लिए सड़क की पटरी खोदकर मिट्टी सड़क पर ही छोड़ दी गई है। जिससे सड़क पर चलना दूभर हो गया है। दो दिन से हो रही रिमझिम फुहारी बारिश में राहगीरों की और मुसीबत बढ़ा दी है। मिट्टी बहकर सड़क पर आ गई है। बाइक सवार हो अथवा साइकिल सवार या चार पहिया वाहन सबको आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं।

मिट्टी तकरीबन एक माह के अधिक समय से खोद कर छोड़ दी गई है। इतना ही नहीं विकासखंड कोरांव के बरनपुर गांव में इंटरलॉकिंग सड़क को भी एक किनारे से उखाड़ कर छोड़ दिया गया है। न तो खुदाई की जा रही है और न पाइप डाली जा रही है। जिससे राहगीरों को आने- जाने में बेहद समस्याएं हो रही हैं। खोद कर रखी गई इंटरलॉकिंग ईंट भी वाहनों के आवागमन से टूटकर क्षतिग्रस्त हो रही है। लेकिन निर्माण कार्यदाई संस्था गजा इंजीनियरिंग वर्कर्स के जिम्मेदार नुमाइंदे राहगीरों की समस्याओं को लेकर उदासीन बने हुए हैं।

ग्रामीणों ने सड़क पर खोद कर छोड़ी गई मिट्टी को तत्काल हटवाए जाने व उखाड़ी गई इंटरलॉकिंग ईंट को शीघ्र दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।

क्या कहना है महेंद्र प्रताप, जेई जल निगम ग्रामीण

ग्रामीणों की समस्याओं को निर्माण कार्यदाई संस्था को ध्यान में रखकर काम करना चाहिए। जितनी ईंट उखाड़ी जाय उसकी तत्काल खुदाई कर पाइप डालने का काम कर उसको दुरुस्त कर देना चाहिए जिससे आवागमन बाधित न रहे और किसी प्रकार का नुकसान न हो। अगर निर्माण कार्य में मनमानी पाई जाएगी तो निर्माण कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

*कोरांव के जोरवट में पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेला का किया गया आयोजन*

राजकुमार

कोरांव प्रयागराज - विकास खण्ड कोरांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोरवट में मण्डल स्तरीय पंडित दीन दयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माननीय विधायक राजमणि कोल ने मेले का उद्घाटन किया। और स्टाल पर जाकर प्रदर्शनी देखा,और शिविर में आए हुए पशु पालकों और किसानों को संबोधित करते हुए प्रत्येक व्यक्ति से प्रत्येक घर में एक गाय पालने का आह्वान किया।

उक्त मौके पर प्रमुख रूप से पशु चिकित्साधिकारी मंडलीय व जनपद स्तरीय सभी चिकित्सकगण उपस्थित रहे। बीडीओ कोरांव धीरेंद्र कुमार यादव, एडीओ पंचायत विवेक मिश्र ,एडीओ आई एस वी रामेश्वर सिंह,क्षेत्रीय ग्राम प्रधान गण,शंकर दयाल तिवारी,उदय शंकर शुक्ल,योगेश कुमार द्विवेदी,कन्हैयालाल शुक्ला,विजय शंकर तिवारी, भाजपा नेता बबुआन द्विवेदी,दोगरी महराज,हरे कृष्ण तिवारी, पूजा मिश्रा,विधायक पीआरओ रामाश्रय शुक्ला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

*माघ मेला संगम किला घाट के पराम्परागत दुकानदारो के उजारीकरण के सन्दर्भ में नगर विकास मन्त्री को सौंपा ज्ञापन*

प्रयागराज।आजाद स्ट्रीट वेन्डर युनियन, के प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी ने नगर विकास मंत्री को संगम किला घाट दारागंज सहित प्रत्येक घाटो व सेक्टरो में वेन्डर जोन बनाया जाने का मांग पत्र सौंपा। प्रत्येक वर्ष प्रयागराज में लगने वाले पौराणिक माघ मेला कुभ अर्ध कुम्भ मेले में सैकड़ो वर्षों से अपना रोजगार कर परिवार का जीवकोपार्जन करने वाले असंगठित द्देत्र के परम्परागत रूप से माला फूल प्रसाद नारियल चुनरी बिन्दी चूड़ी खिलौना चाय पान विक्रेताओ को मेला प्राधिकरण व पुलिस द्वारा उनके मूल स्थानों से मेले के दौरान हटाया जाता है,पथ विक्रेता कानून 2014/ केन्द्रीय व स्टेट ला नियमावाली 2917 अंतर्गत प्रधान मंत्री द्वारा असतांठित क्षेत्र के लघु व्यापारियो को रोजगार करने के लिए 10, 20,50 हजार का ब्याज सब्सीडी लोन दिया गया जिसकी मासिक किश्त दुकान की आमदनी से भरी जा रही।

आजाद स्ट्रीट वेन्डर यूनियन के प्रदेश महामन्त्री रवि शंकर द्विवेदी टी वी.सी कमेटी के सदस्य ने नगर विकास मंत्री ए के शर्मा से मिलकर ज्ञापन सौपां मंत्री ने मेला अधिकारी को समस्या का निस्तारण करने के लिए कहा। वर्ता में पथ विक्रेता (आजीविका का संरक्षण और पथ विक्रय का विनियमन) कानून 2014 के अर्न्तगत कुम्भ व माघ मेला की तर्ज पर में वेन्डर जोन प्रत्येक सेक्टरो में बनाया जाय। स्ट्रीट वेन्डर एक्ट की धारा 38 के अर्न्तगत प्राकृतिक बजार (नेचुरल मार्केट) के परम्परागत रेहड़ी पटरी दुकानदारो को हटाया ना जाये। महामन्त्री ने कहा मेला सलाहकार समिती में युनियन के सदस्यो को शामिल किया जाये जिससे वे अपनी कानूनी अधिकारो समस्याओ को पटल पर ला सके।

इस दौरान संगम नोज की अध्यक्ष राधा रानी निषाद,अरविन्द यादव,रंजीत दास मनोज शर्मा शिवम् पाण्डे, रेखा,अर्चना निषाद अनुराधा केशव देवी सहित एस एस पाण्डे मौजूद रहे।

*विकाशशीलभारत संकल्प यात्रा में दी गई जानकारी*

कोराव प्रयागराज विकसित भारत संकल्प यात्रा में विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैदवार कलां में विधायक जी द्वारा मोदी योगी की जनता के प्रति गारंटी को बताया और सरकार द्वारा चलाई जा रही भारत संकल्प गांव मोहल्ले वैन को पहुंचाया जा रहा है।

हर गांव मेला लाभार्थियों का सम्मान और विभिन्न योजनाओं से अब तक छूते हुए पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार करते हुए यात्रा समर्थ सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के मंत्र से जान-जान से जुड़ रही है गरीब को आवास फल रोजगार चिकित्सा सुरक्षा शिक्षा के लिए मोदी जी की गारंटी के साथ यात्रा देश के विकास में सब की भागीदारी के लिए सबको जोड़ रही है ।

जनहित जनकल्याण की योजनाओं को बताते हुए नागरिकों को सपथ दिलाया की हम भारत के विकास में विकसित राष्ट बनाने में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगें, कार्यक्रम में एसडीएम अविनाश यादव ,तहसीलदार अजय संतोषी, बीडीओ धीरेंद्र कुमार यादव ,एडीओ पंचायत विवेक कुमार मिश्र,थाना प्रभारी विनोद कुमार,जिला उपाध्यक्ष राजेश्वरी तिवारी जी,पीआरओ रामाश्रय शुक्ला, शशी द्विवेदी जी,बबुआन द्विवेदी, संतरा देवी निषाद जी ,नयन मिश्र, नीरज कुमार पांडेय , एडवोकेट शेखर द्विवेदी सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे। संचालन बबलू सिंह बहियारी नेताओं किया।

विश्वनाथ प्रताप सिंह की खबर

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो0न0- 8127394233

*श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर 21 जनवरी को 51 किलो लड्डू जनता में वितरित करेंगे*

प्रयागराज / एम ए खान ने मुस्लिम समुदाय से निवेदन किया है कि हम सब गंगा जमुनी तहज़ीब के मानने वाले लोग हैं और हम अपने प्रत्येक त्योहार पर एक दूसरे को मिठाइयां,सेवइयां और गुझिया खिलाते है और दिवाली हो होली हो या ईद हो हम सब मिलजुल कर त्यौहार मनाते हैं और एक दूसरे से प्रेम करते हैं आने वाले 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है।

जो कि हमारे हिंदू भाइयों के बहुत प्रतिक्षित सपने के पूरा होने का पल है तो उनकी खुशी में हम भी शामिल हो और प्रत्येक मुस्लिम परिवार अपने पड़ोस में रहने वाले हिंदू परिवार के घर जाकर के 22 जनवरी को उनके मुंह मीठा कराए और उनके साथ खुशी में शामिल हो यह निवेदन एम ए खान ने मुस्लिम समुदाय से किया है ज्ञात हो कि सन् 2014 और 2019 में एम ए खान और सरदार पतविंदर सिंह ने प्रयागराज से अयोध्या तक पद यात्रा भी की थी श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए।

एम ए खान और सरदार पतविंदर सिंह लखनऊ में विधान सभा के बाहर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर 21 जनवरी को 51 किलो लड्डू जनता में वितरित करेंगे।

*विश्व योग परिषद शिविर में भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ*

प्रयागराज। विश्व योग परिषद शिविर का भूमि पूजन कार्यक्रम रविवार को अपरान्ह 12:00 बजे माघ मेला क्षेत्र के गांगोली शिवाला मार्ग पर संपन्न हुआ । जहां हर वर्ष सेवा, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कार एवं योग प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम होते रहते हैं। शिविर में निःशुल्क ठहरने, भोजन पाने के साथ-साथ स्वास्थ्य प्ररिक्षण एवं योग प्रशिक्षण के कार्यक्रम होंगे । सम्पूर्ण माघ मास तक प्रतिदिन रामेश्वरम रुद्राभिषेक एवं महामृत्युंजय यज्ञ का कार्यक्रम संपन्न होगा ।

भूमि पूजन कार्यक्रम में विश्व योग परिषद के संरक्षक परमहंस योगी राजकुमार जी महाराज, सुदर्शन महाराज (परशुराम अखाड़ा) विनोद अग्रवाल (प्रांत उपाध्यक्ष) आशीष गोयल (प्रांत कोशाध्यक्ष) लालमणि त्रिपाठी (प्रांत महामंत्री) डॉ कृष्ण (केंद्रीय संगठन मंत्री) आचार्य देवराज (क्षेत्र संगठन मंत्री) सौरभ गौतम (क्षेत्र संयोजक) शिवांश (प्रदेश संगठन मंत्री) सत्य प्रकाश ( विभाग अध्यक्ष ) राजकुमार सोनकर (महानगर संयोजक) सहित महानगर के विमल तिवारी , प्रवेश कुमार , अरविंद, संतोष, एडवोकेट आनंद, एडवोकेट आकाश, गौरव तिवारी सहित सैकड़ों संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

*उपमुख्यमंत्री मौयॅ ने प्रकाशित कैलेन्डर 2024 का विमोचन किया*

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वरिष्ठ प्रेस छायाकार जितेंद्र प्रकाश द्वारा प्रकाशित कैलेंडर-2024 का विमोचन किया। ज्ञात हो कि, जीतेंद्र प्रकाश प्रति वर्ष किसी एक थीम पर टेबल कैलेंडर बनाते हैं।

वर्तमान वर्ष में इन्होंने वर्ष 2024 के कैलेंडर को प्रयागराज की विश्व प्रसिद्ध श्रृंगार चौकी की थीम पर बनाया है। इस कैलेंडर में प्रसिद्ध श्रृंगार चौकी के बारे मै विस्तृत वर्णन के लिए लेखन सहयोग डॉक्टर अमित मालवीय द्वारा दिया गया है।

जीतेंद्र प्रकाश पिछले पांच वर्षों से कैलेंडर निकाल कर सांस्कृतिक प्रचार और जनजागरूकता हेतु नि:शुल्क वितरित करते हैं। वर्तमान वर्ष के कैलेंडर की थीम के तहत प्रयागराज में नवरात्र के दौरान प्रसिद्ध रामलीला कमेटियों द्वारा निकाले जाने वाली ऐतिहासिक श्रृंगार चौकियों के विभिन्न पक्षों को बड़ी ही खूबसूरती से दर्शाया गया है।

इसके माध्यम से प्रयाग की इस ऐतिहासिक परंपरा के बारे में फ़ोटोग्राफी के माध्यम से आम जन तक विस्तृत जानकारी पहुंचाने का प्रयास किया गया है।

इस विमोचन के अवसर पर केशव प्रसाद मौर्य ने जीतेंद्र प्रकाश के इस प्रयास को सराहा और सभी फोटो को अत्यंत आकर्षक और जानकारी को रोचक बताया। इस दौरान सीए अनिल गुप्ता ने इस प्रयास की सराहना करते हुए बताया की नववर्ष के कैलेंडर के माध्यम से आज की युवा शक्ति को सनातन संस्कृति के बारे मै बताया गया है।

इस अवसर पर गोपाल जी मालवीय, मोहित पाण्डेय, विकास सिंह, दिलीप सिंह, अरुण सिंह, वीरेन्द्र प्रकाश, आशीष शर्मा आदि उपस्थित रहे।

*किन्नर अखाड़ा ने माघ मेला में शिविर के लिए किया भूमि पूजन*

 प्रयागराज।किन्नर अखाड़ा माघ मेला के ओल्ड जीटी रोड - संगम लोवर चौराहे पर शिविर लगाने के लिए भूमि पूजन विधि विधान से किया । 

भूमि पूजन में उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि महाराज (टीना मा), प्रयागराज की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरी (छोटी गुरु) , प्रयागराज किन्नर वेलफेयर बोर्ड की सदस्य महंत वैष्णवी नंद गिरि, महंत संजनानंद गिरि, शोभा, नैना सहित बड़ी संख्या में शिष्यों सहित पूजन किया। 

उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और उप्र किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने बताया कि शिविर में पूजन, हवन, अन्नक्षेत्र सहित अन्य कार्यक्रम मकर संक्रांति से शुरू होकर माघी पूर्णिमा तक चलेगा।

 महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने बताया कि माघ मेला में किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नंद गिरि सहित सभी महामंडलेश्वर, महंत, पीठाधीश्वर, महंत सहित सभी पदाधिकारी शामिल होंगे और इस दौरान महाकुंभ मेला प्रयागराज के तैयारियों पर विस्तार से चर्चा होगी। 

महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने बताया कि किन्नर संत माघ मेला में कल्पवास करते हुए सभी मुख्य स्नान पर्वों पर बड़ी संख्या में शिष्यों सहित गंगा और संगम स्नान करेंगे।

*ट्रक ड्राइवरों व आटो चालकों का जोरदार प्रदर्शन*

प्रयागराज।अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा जिला कमेटी प्रयागराज के नेत्रृत्व में आज तीसरे दिन गौहनिया मे ट्रक ड्राइवरों व आटो चालकों का जोरदार प्रदर्शन।

केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई नई भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में पुराने कानून के हिसाब से धारा 304 ए की जगह इन दुर्घटनाओं में ड्राइवर के लिए 10 साल की जेल और 7 लाख रुपए के जुर्माने के प्रावधान के विरुद्ध सैकड़ों नौजवानों, ट्रक ड्राइवरों, ऑटो चालकों ने गौहनिया मे सभा की और माँग उठाई की इस प्रावधान को रद्द किया जाए।

सरकार इस ड्राइवर विरोधी नई न्याय सहिंता कानून को वापस करने के बजाय अभी लागू न करने की बात की है जिससे ड्राइवरों मे बड़ा असंतोष है।

इसी क्रम मे संघर्ष के लिए एक मोर्चे का निर्माण किया गया मोर्चे का नाम वाहन चालक संघर्ष मोर्चा रखा गया।

पूर्व का तय गौहनिया मे जन सभा एवं रैली आयोजित किया गया इलाके के विभिन्न बाजारों में जनसभाएं करने की योजना बनाई जा रही है।

1 जनवरी को पुलिस ने एक टेंपो बिना किसी कारण के सीज़ कर लिया है और इस अभियान में उसे छुड़ाने के लिए दबाव बनाया जाएगा। इस मसले पर उच्च अधिकारियों से भी बात की जाएगी।

इस कानून की वजह से बालू ढोने वाला काम बंद होने के कारण तमाम बालू व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित है और बालू मजदूर बेरोजगार हो गए हैं।

प्रदर्शन में भाग लेने वालों मे मुख्य रूप से प्रमोद, अनिल, सूरज, पंकज, धीरज, अली, भोला, सदानंद, बबऊ पटेल, पेंटर,अंकित,विरेंद्र,कमलेश,गुलाब, डबलू, चंदन, मेराज, जुनैद, लोहा मिस्त्री, विजय, शिवशंकर,राहुल आदि ड्राइवर उपसथित रहे।

एआईकेएमएस महासचिव राजकुमार पथिक, सुरेश चंद्र, विनोद निषाद, संजय निषाद ड्राइवरों के समर्थन मे उपस्थित रहे।

*युवा महोत्सव प्रयाग युवा कल्याण समिति की बैठक हुई संपन्न*

कोराव, प्रयागराज।। कोराव ब्लाक के रत्यौरा मोड़ मे युवा महोत्सव को लेकर एक बैठक आयोजित की गई ।और हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी युवा महोत्सव को लेकर आज दोपहर 2:00 बजे सभी कार्यकर्ताओं के बीच प्रयाग युवा कल्याण समिति की बैठक में सुनिश्चित किया गया कि होने इस वर्ष युवा महोत्सव 22, 23, 24, जनवरी को रखा गया जिसमें इस वर्ष युवा महोत्सव कार्यक्रम के अध्यक्ष आसाराम मिश्र को बनाया गया।

आज की इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अवध कुशवाहा ,पिंटू चौबे रामनरेश वर्मा, विजय बहादुर सिंह ,रामप्रवेश सिंह चौहान ,राहुल सिंह ,अमरेंद्र वर्मा, पवन चौधरी ,नरेंद्र कुशवाहा, दुर्गा सिंह ,अखिलेश कुशवाहा, और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे हैं।