/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1698643471304034.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1698643471304034.png StreetBuzz जिले में समय से रिपोर्ट नहीं देने पर पुलिस अफसरों का वेतन रोकने की अनुशंसा, लोक अभियोजक ने भेजा पत्र PK
जिले में समय से रिपोर्ट नहीं देने पर पुलिस अफसरों का वेतन रोकने की अनुशंसा, लोक अभियोजक ने भेजा पत्र
हाजीपुर: जिला व्यवहार न्यायालय के लोक अभियोजक वीरेंद्र नारायण सिंह ने न्यायलय की मांग पर वाद दैनिक, जख्म प्रतिवेदन और आपराधिक इतिहास निर्धारित समय पर नहीं जमा करने वाले थानाध्यक्ष एवं अनुसंधानकर्ताओं के कारण न्यायालय में लंबित मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक वैशाली को सूची सहित पत्र भेजा हैं. इस पत्र की प्रति विधि निदेशालय, अभियोजन निदेशालय के साथ जिलाधिकारी वैशाली को भी भेजी हैं
           इस पत्र में पिछले वर्ष न्यायालय में अग्रिम एवं नियमित याचिका पर सुनवाई के दौरान विभिन्न न्यायालयों से मांग किए जाने के बावजूद कांड दैनिक, जख्म प्रतिवेदन और आपराधिक इतिहास जमा नहीं करने के 101 मामले की सूची भेजी हैं. इसमें नियमित जमानत के 37 और अग्रिम जमानत के 64 याचिकाओं का उल्लेख किया गया हैं. जिला लोक अभियोजक ने कहा हैं कि इनमें कुछ ऐसे भी मामले शामिल हैं, जिनमें 10 से 15 तिथि बीतने के बावजूद कागजात जमा नहीं किया गया. 101 मामले सुनवाई के लिए लंबित होने का उल्लेख करते हुए कहा हैं कि  यह उच्च न्यायलय के तीन तिथियों से अधिक याचिका लंबित नहीं रखने की निर्धारित समय सीमा का उल्लंघन हैं
    उन्होंने न्यायालय से बार- बार स्मरित किए जाने के बावजूद कांड दैनिकी, जख्म प्रतिवेदन और आपराधिक इतिहास जमा नहीं करने वाले थानाध्यक्षों और अनुसंधानकों का तत्काल वेतन रोकने की कार्रवाई की अनुशंसा की हैं.
इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग कब होगा फाइनल? कांग्रेस अधयक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सब बताया
भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने के लिए गठित इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला गहराता जा रहा हैं. इसमें हो रही देरी को लेकर कांग्रेस पार्टी से जदयू की नाराज़गी भी सतह पर आ रही हैं. इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीट के बंटवारे पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. इंडिया अलायंस को चलाने के लिए क्या जिम्मेदारी दी जाएगी, यह भी सभी दलों के साथ मिलकर तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्दी ही हमारी अगली बैठक होगी. इन दिनों नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने की चर्चा जोरों पर हैं.
      लोकसभा चुनाव 2020 में इंडिया गठबंधन से किस दल को कितनी सीटें मिलेंगी, यह विवाद का रूप  लेता जा रहा हैं. बिहार में आरजेडी, जदयू और कांग्रेस के बीच खींचतान की स्थिति बन गई हैं. जेडीयू ने बिहार की अपनी 16 सीटिंग सीटों पर दावा ठोक कर तनाव पैदा पर दी हैं. लालू यादव की पार्टी आरजेडी भी कम सीटें नहीं लेने पर आमादा हैं. इधर कांग्रेस ने भी बिहार की 11-12 सीटों की सूची तैयार कर ली हैं. जबकि बिहार में लोकसभा की मात्र 40 सीटें ही हैं.
      14 जनवरी से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा न्याय यात्रा शुरू होने वाली हैं. 14 जनवरी तक खरमास भी हैं. उसके बाद ही सीट शेयरिंग पर बात होगी. उसके बाद ही सीट शेयरिंग पर बात होगी. जदयू के नेता विजय कुमार चौधरी ने सीट शेयरिंग पर बात होगी. उसके बाद ही सीट शेयरिंग पर बात होगी.
          जदयू के नेता विजय कुमार चौधरी ने सीट शेयरिंग में हो रही देरी पर नाराज़गी जताई. 23 जून को इंडिया गठबंधन की पहली बैठक में ही कहा गया कि सीट शेयरिंग जल्द कर लिया जाएगा.शुक्रवार को बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने भी कहा था कि नीतीश कुमार अक्टूबर में ही शीट शेयरिंग का फैसला कर लेने चाहते थे. लेकिन अब तक नहीं हो सका संभव है जनवरी में सब कुछ तय हो जाएगा.
शाहरूख खान ने 2023 में पठान, जवान और डंकी के साथ किया बॉक्स ऑफिर पर राज, बॉलीवुड की कुल 4400 करोड़ की कमाई में 2600 करोड़ का दिया योगदान !
डंकी एक बेहतरीन फैमिली फिल्म है, जिसने भारत में 200 करोड़ और दुनिया भर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है! शाहरुख ने राज कुमार हिरानी के साथ डंकी पर सबसे दिल छू लेने वाले सहयोग के साथ साल को शानदार नोट पर खत्म किया है। यह फिल्म दुनिया भर के दर्शकों के लिए एक बेहद आकर्षक और रिलेटेबल कहानी लेकर आई जिसने एक नई कहानी पर बात हुई। ह्यूमर और दिल से भरी, डंकी की कहानी ने वास्तव में दर्शकों के दिलों को छू लिया है और फिल्म की शानदार कंटेंट के कारण जबरदस्त वर्ड ऑफ माउथ ने परिवारों को सिनेमाघरों तक खींच लिया है।
     एक नॉन-एक्शन फिल्म होने के नाते डंकी ने हाल के दिनों में सबसे ज्यादा कलेक्शन और लोकप्रियता देखी है। जी हां, भारत में 200 करोड़ और दुनिया भर में 400 करोड़ का मील का पत्थर पार कर चुकी यह फिल्म राजकुमार हिरानी के सिनेमा का एक खूबसूरत प्रमाण है जो खूब सारे प्यार, ह्यूमर और इमोशन्स से भरपूर है।
              डंकी चार दोस्तों की एक दिल छू लेने वाली कहानी लाई, जिनके सपने विदेश जाने के थे। लेकिन इसके लिए जब वे डंकी रूट चुनते हैं, तो उन्हें कई बाधाओं और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। यह फिल्म देश के प्रति प्रेम की भावना को उजागर करती है और न केवल डंकी फ्लाइट पर रोशनी डालती है, बल्कि सीमा पार करने और बेहतर अवसरों के लिए पलायन करने के इच्छुक लोगों पर भी प्रकाश डालती है। बेहद दिल छू लेने वाली कहानी पेश करने वाली यह फिल्म एक बहुत ही नरम शैली में बसती है। यह ध्यान देने वाली बात है कि इस फिल्म को जिस तरह का प्यार मिला है वह वाकई शानदार है और इसने फिल्म को साल की सबसे पसंदीदा फिल्म बना दिया है।
       ऐसे में दुनिया भर के प्रशंसक राजू हिरानी और शाहरुख की जोड़ी के लिए अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं और रिलेटेबल कंटेंट के कारण फिल्म की सराहना कर रहे हैं! फिल्म ने इतिहास रच दिया क्योंकि डंकी को क्रिसमस की शाम यूरोप के सबसे बड़े सिनेमाघर ले ग्रैंड रेक्स में शोकेस किया गया, जिससे यह वहां दिखाई जाने वाली पहली बॉलीवुड हिंदी फिल्म बन गई। इस दौरान सिनेमाघर के बाहर फैन्स की लंबी लाइन इंतजार में थी। इसके अलावा, फिल्म का जोशीला और प्यारा गाना लुट पुट गया पेरिस में एफिल टॉवर और आर्क डी ट्रायम्फ जैसे आइकोनिक जगहों के सामने प्रदर्शित किया गया था। डंकी ने वास्तव में दुनिया भर के प्रशंसकों के दिलों पर कब्जा कर लिया है!
            डंकी की शानदार सफलता के साथ, शाहरुख खान ने 2023 में हैट्रिक बनाई है। पठान, जवान और अब डंकी के साथ, सुपरस्टार ने पूरे साल बॉक्स ऑफिस पर राज किया है। पठान ने 1,050.30 करोड़ की कमाई की, जबकि जवान ने दुनिया भर में 1,148.32 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया और अब डंकी ने एक ही साल में ब्लॉकबस्टर देने के किंग खान के सिलसिले को बरकरार रखते हुए 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
         दिलचस्प बात यह है कि 2023 भी एसआरके का साल बन गया, क्योंकि राज कपूर के अलावा किसी भी अभिनेता ने एक साल में बैक-टू-बैक ऑल-टाइम कमाई करने वाली फिल्में नहीं दीं।
                   डंकी में शानदार कलाकारों की टोली है, जिसमें शाहरुख खान के साथ-साथ बेहद टैलेंटेड अभिनेता बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर द्वारा रंगीन किरदार निभाए गए हैं। जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, डंकी अब बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है।
अक्षयवट स्टेडियम में होगा गणतंत्र दिवस का समारोह
हाजीपुर: जिलास्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन नगर के अक्षय वट स्टेडियम में किया जाएगा. शुक्रवार को डीएम के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में एडीएम विनोद कुमार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई. एडीएम ने बताया कि कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए इस बार गणतंत्र दिवस का आयोजन मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार सरकार से प्राप्त दिशा- निर्देश में किया जाएगा.झंडोत्तोलन का मुख्य कार्यक्रम स्थानीय अक्षय वट राय स्टेडियम आयोजित होगा. झंडोत्तोलन के लिए जिले के प्रभारी मंत्री से अनुरोध करने का निर्णय लिया गया. समारोह में अतिविशिष्ट महानुभावों एवं वरीय पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा.
         शहरी क्षेत्र और सभी चौक- चौराहों पर, स्थापित मूर्तियों एवं मुख्य कार्यक्रम स्थल के साफ- सफाई की व्यवस्था कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, हाजीपुर के द्वारा कराने का निर्देश दिया गया. मुख्य समारोह स्थल के अतिरिक्त सभी प्रमुख कार्यालयों में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया.
        बैठक में सामाजिक एवं सांस्कृतिक जीवन के विकास से संबंधित स्वास्थ्य, कृषि एवं उद्दान, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, जीविका, आईसीडीएस तथा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, वैशाली की झांकी निकालने का निर्णय लिया गया. अक्षय वट राय स्टेडियम में ऊंचे-नीचे स्थलों का समतलीकरण कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल हाजीपुर को दिया गया.
      बैठक में अपर समाहर्ता के साथ जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सामान्य शाखा, डीपीओ आईसीडीएस, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, नगर परिषद हाजीपुर के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, डीपीएम जीविका सहित अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित थे
कांग्रेस की आज की बैठक में बनेगी आगे की रणनीति: बिहार कांग्रेस के 3 बड़े नेता शामिल होंगे, लोकसभा चुनाव में बीजेपी को लेकर महामंथन
कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक लोकसभा चुनाव में शीट शेयरिंग फाइनल होने से पहले गुरुवार को होनी हैं. यह बैठक कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड में हो रही हैं. बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद और बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश इस बैठक में भाग ले रहे हैं.
      नीतीश कुमार की पार्टी ने अरूणाचल में एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर यह साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार को शीट शेयरिंग फाइनल करने को जल्दी हैं. इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बुधवार को कहा कि इसमें कांग्रेस को कोई आपत्ति नहीं हैं.
   नेशनल अलांयस कमिटी के नेताओं मुकुल वासनिक, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश के साथ बिहार के खास नेताओं के साथ मीटिंग पहले ही हो चुकी हैं. सीटों को लेकर अपनी रिपोर्ट भी कमिटी ने कांग्रेस आलाकमान को सौंप दी हैं. इस पर अंतिम फैसला राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को लेना हैं
    हालांकि यह मीटिंग कांग्रेस की होने वाली भारत जोड़ो यात्रा की अगली रूपरेखा को निश्चित करने और लोकसभा चुनाव में भाजपा से कैसे लड़ा भिड़ा जाए इसकी रणनीति बनाने के लिए हो रही हैं.राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बिहार भी आएंगे. जानकारी है कि वे चार- पांच दिनों की बिहार यात्रा कर सकते हैं. इस बैठक में कांग्रेस के देश भर के 112 नेता भाग ले रहे हैं.
      कांग्रेस बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर 10 सीटों की मांग करती रही हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 9 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन किशनगंज की एक सीट पर ही जीत दर्ज कर पाई थी.लालू प्रसाद की पार्टी महागठबंधन में थी उनकी पार्टी महागठबंधन में थी उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को एक भी सीट हासिल नहीं हुई थी.अभी कांग्रेस के बिहार में 19 विधायक हैं.
फिल्म 'सलार' के सेट पर मित्रता का रंग: प्रभास और पृथ्वीराज की अनकही बातें आई सामने!
Q) SS राजमौली ने आपको 'सलार' करने के लिए प्रोत्साहित किया और आप अपने आने वाले परियोजनाओं पर अक्सर उससे सलाह लेते हैं। जब फिल्ममेकर प्रशांत नील ने आपको "सलार" के बारे में बताया, तो आप सीधे उनके पास गए। क्या आपको लगता है कि एसएस राजमौली की इस चयन में बाहुबली के बाद विश्वास बढ़ा था? आपके ख्याल में उनकी सलाह पर कितना विश्वास है?
                 हाँ, लगभग 15 साल हो गए हैं फिल्म 'छत्रपति' के बाद, हमने दोस्ती बनाई है। उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। जब प्रशांत या कोई और आता है, हम सामान्य चर्चा करते हैं। राजमौली ऐसा नहीं करते कि, ‘तुम्हें ऐसा करना चाहिए’, या ‘तुम्हें वैसा करना चाहिए’। हम दोस्तों की तरह बातचीत करते हैं। मैंने राजमौली को प्रशांत के साथ काम करने की सूचना दी और हमारी चर्चाओं के बारे में जानकारी दी। मैं हमेशा अपनी योजनाओं और अपने मन के बारे में साझा करता हूँ, और हमारी बातचीत एक दोस्ताना चैट की तरह होती है जहां उन्होंने भी मुझे अपने परियोजनाओं के बारे में अपडेट दिया। हमारे इंटरएक्शन का स्वभाव—व्यक्तिगत जीवन की चर्चाएं और फिल्म से संबंधित बातें करने का एक मिश्रण है। मेरे दोस्त और परिवार दोनों ही प्रशांत के साथ मेरे काम पर उत्सुक हैं और वे 'सलार पार्ट 2' के लिए भी बेताब हैं।"
Q) अब जब 'सलार 2' का ऐलान हो गया है, तो हम इसे कब देख सकते हैं, और आप सभी के साथ फिर से जुड़ने के लिए कितने उत्सुक हैं?
        हाँ, कहानी पहले से ही तैयार है, और हम बहुत जल्दी इसे शुरू करेंगे, लक्ष्य यह है कि हम दर्शकों को जल्दी से फिल्म पहुंचा सकें। मुझे पता है कि मेरे कई प्रशंसक इसके रिलीज़ के लिए बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। हम जल्द ही 'सलार पार्ट 2' के विवरणों को उजागर करेंगे।
Q) आपके और पृथ्वीराज के बीच स्क्रीन के बाहर कैसा रिश्ता है?
      पृथ्वी सर का इस प्रोजेक्ट को स्वीकार करना मुझे बहुत प्रभावित किया और मैं उसकी विशेषता और महत्ता को महसूस करता हूं। वह एक सुपरस्टार और एक शानदार व्यक्तित्व हैं। मुझे बेहद खुशी है कि उन्हें फिल्म पसंद आई और वह इस फ़िल्म से जुड़े , अब हम पार्ट 2 के लिए तैयार हो रहे हैं। पृथ्वी सर के साथ काम करना शानदार रहा है, वह सेट पर हमेशा कूल रहते हैं। उन्होंने सुझाव दिया, 'अगर एक खूबसूरत लेख है, तो इसे देवा को ना नही कहना चाहिए, क्योंकि इससे उसके पात्र के लिए बेहतर काम करेगा। पृथ्वी सर एक अद्भुत बहु-प्रतिभागी हैं, वे केवल एक टॉप के निर्देशक और सुपरस्टार ही नहीं हैं, बल्कि एक शानदार व्यक्तित्व भी हैं। मैंने उसके साथ काम करने का बहुत आंनद उठाया, मैं उनके साथ और भी कई सालों तक कॉलेब्रेशन करने के लिए उत्सुक हूं। हम एक मजबूत दोस्ती बना रहे हैं। मैं पृथ्वी सर का आभारी हूं कि उन्होंने इस फिल्म का हिस्सा बनाया। उनकी विनम्रता की सराहना की जाती है। मैं उनके साथ काम करने के अनुभव को महत्वपूर्ण मानता हूं और भविष्य में उनके साथ और अधिक परियोजनाओं में सहयोग करने की आशा करता हूं। Q) प्रशांत नील यूनिवर्स के बारे में आपकी दो पसंदीदा चीजें क्या हैं?
मुझे उसकी कला के कई पहलुओं की सराहना है—उसके अभिनेताओं की प्रस्तुति, कला, कैमरा काम (सहित फोटोग्राफी), संपादन, और स्क्रीनप्ले। मुझे यह पसंद है कि वह अपने हीरोज को उच्चतम स्थान पर लेकर जाते हैं और क्रिया दृश्यों को डिज़ाइन करते हैं। उनके साथ काम करना आनंददायक है, और मैं हमेशा उसके साथ सहयोग करना चाहता था। हम जल्द से जल्द पार्ट 2 को रिलीज़ करने के लिए उत्सुक हैं।
Q) आपकी फिल्मों में 'एंग्री यंग मैन' के रूप में प्रतिष्ठा बन गई है, पहले 'बाहुबली' और अब 'सलार'! आप अपने पात्रों में तेज़ी कैसे लाते हैं?
          मुझे ऐसा प्रतिष्ठान प्राप्त होने पर भाग्यशाली मानता हूँ, लेकिन मैं मानता हूँ कि यह मुख्य रूप से कहानी और निर्देशक की दृष्टि के कारण है। जिसे निर्देशक ने तेज़ दृश्य को शक्तिशाली तरीके से प्रस्तुत किया, जिससे दर्शकों को असर हुआ। मुझे खुशी है कि मेरे प्रशंसक मेरे गंभीर, या जिसे आप 'एंग्री' कह सकते हैं, दृश्यों को सराहते हैं। मौजूदा स्थिति के अनुसार दिखाई जाने वाले 'एंग्री मैन' का चित्रण निर्देशक के विवेचन और सीन के साथ समर्थन होने के कारण प्रभावी है।
Q) 'डार्लिंग' शब्द आपके प्रशंसकों के साथ जुड़ा हुआ है। इन वर्षों आपके साथ यह अद्वितीय बंधन कैसे विकसित हुआ?
शब्द 'डार्लिंग' एक फिल्म 'बुज्जीगड़ु' से आया था, 'डार्लिंग' के रूप में संदर्भित होने के लिए मेरे प्रशंसकों के साथी रूप से समय के साथ यह बंधन स्वतंत्र रूप से विकसित हुआ। उनका प्यार और समर्थन स्थिर रहा है, और यह संबंध मैं गहराई से मूल्यांकित करता हूं।
Q) फैंस आपके और पृथ्वीराज के बीच की केमिस्ट्री को बेहद पसंद करते हैं। क्या हम भविष्य में और सहयोगों की उम्मीद कर सकते हैं जो आपके स्क्रीन पर की जाने वाली दोस्ती को दिखाते हैं?
     मुझे खुशी है कि लोग पृथ्वीराज और मेरे बीच की यारी को आनंद ले रहे हैं। मैंने उसके साथ काम करने में पूरी तरह से आनंद लिया और हां, आप सलार 2 में और स्क्रीन ब्रोमैंस को देखेंगे। मैं सबको पार्ट 2 देखने के लिए बेताब हूँ। और मुझे यकीन है कि हमारा सहयोग तब तक जारी रहेगा जब तक कि मैं इस इंडस्ट्री में हूँ।
जिले के तीनों अनुमंडल में खुलेंगें दो-दो कृषि क्लीनिक
हाजीपुर: कृषि विभाग ने कृषि के विकास के लिए जिले के तीनों अनुमंडलों में कृषि क्लीनिक खोलने का निर्णय लिया हैं.कृषि विभाग किसानों के समस्या के निराकरण समेत अन्य सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं. जिले में छह कृषि क्लीनिक खोलने की योजना हैं, जिसमें हाजीपुर अनुमंडल में दो, महनार अनुमंडल में दो एवं महुआ अनुमंडल में दो कृषि क्लीनिक खुलेगा.कृषि क्लीनिक में किसानों की परेशानियों का निराकरण एवं अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा.
   सरकार का कृषि क्लीनिक खोलने का मुख्य उद्देश्य किसानों को फसल उत्पादन संबंधित सुविधाओं में मिट्टी जांच की सुविधा, पौधा संरक्षित संबंधित दवा, दवा छिड़काव के लिए आवश्यक तकनीकी सेवा उपलब्ध कराया जाएगा. कृषि क्लीनिक खोलने के लिए कृषि स्नातक, कृषि व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक, राज्य, केन्द्रीय विश्वविद्यालय या किसी अन्य विश्वविद्यालय से कृषि स्नातक, उद्दान स्नातक, जो आईसीएआर, यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए.कृषि क्लीनिक खोलने के लिए 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
       जिला कृषि पदाधिकारी का कहना है कि कृषि क्लीनिक खोलने के लिए अनुमानित लागत 05 लाख रूपये बताया गया हैं. लागत का 40 प्रतिशत यानि दो लाख रूपये की सहायता राशि अनुदान के रूप में देने का प्रावधान किया गया हैं. शेष राशि का खर्च आवेदक स्वयं करेंगें. कृषि क्लीनिक खुलने से स्थानीय
किसानों को समस्याओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
देश के हर नागरिक पर 1.40 लाख कर्ज: भारत पर Rs.205 लाख करोड़ कर्ज, IMF ने चेताया, कहां खर्च हो रहा पैसा?

देश पर कुल कर्ज 205 लाख करोड़ रूपये हो गया हैं. 2023 में देश पर कुल कर्ज 200 लाख करोड़ रुपये था. यानी बीते 6 महीने में 5 लाख करोड़ रूपये कर्ज बढ़ा.
    आखिर IMF ने भारत को क्यों चेताया हैं? सरकार क्यों कर्ज ले रही हैं और कहां खर्च कर रही हैं. देश के हर नागरिक पर कितना कर्ज हैं. आइये समझते हैं.
     बिजनेश स्टैंडर्ड ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया हैं कि सितंबर 2023 में देश पर कुल कर्ज 205 लाख करोड़ रूपये हो गया हैं. इसमें से भारत सरकार  पर 161 लाख करोड़ रूपये से ज्यादा क़र्ज़ हैं.
     2014 में केंद्र सरकार पर कुल कर्ज 55 लाख करोड़ रूपये था, जो सितंबर 2023 तक बढ़कर 161 लाख करोड़ रूपये हो गया हैं.  इस हिसाब से देखें तो पिछले 9 साल में भारत सरकार पर 192% कर्ज बढ़ा हैं. इसमें देश और विदेश दोनों तरह के कर्ज शामिल हैं.
      2004 में भारत सरकार पर कुल कर्ज 17 लाख करोड़ रूपये था. 2014 तक तीन गुणा से ज्यादा बढ़कर ये 55 लाख करोड़ रूपये हो गया. इस समय भारत सरकार पर कुल कर्ज 161 लाख करोड़ रूपये हैं.
      सितंबर 2023 में देश पर कुल कर्ज 205 लाख करोड़ रूपये हो गया हैं. इनमें केंद्र और राज्य सरकारों के कर्ज शामिल हैं. भारत की कुल आबादी 142 करोड़ मान लें तो आज के समय में हर भारतीय पर 1.40 लाख रूपये कर्ज हैं.
    अर्थशास्त्री अरूण कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया कि सरकार का कर्ज दो बातों पर निर्भर करता हैं.
   1. सरकार की आमदनी कितनी हैं
   2. सरकार का खर्च कितना हैं.
   अगर खर्चा आमदनी से ज्यादा हो तो सरकार को कर्ज लेना ही होता हैं. सरकार जैसे ही कर्ज लेती हैं इससे राजस्व घाटा बढ़ता हैं. इसका मतलब ये हुआ कि सरकार का खर्च राजस्व से होने वाली कमाई से ज्यादा हैं. आमतौर पर राजस्व घाटा तब होता हैं जब सरकार कर्ज के पैसे को वहां खर्च करती हैं, जिससे रिटर्न नहीं आता हैं.
       सरकार चार तरह के कर्ज लेती हैं
1. देसी कर्ज- आरबीआई, दूसरे बैंकों से, बीमा कंपनियों या कॉरपोरेट कंपनियों से
2. सार्वजनिक कर्ज- ट्रेज़री बिल, गोल्ड ब्रान्ड, स्माल सेविंग आदि से
3. विदेशी कर्ज- आइएमएफ, वर्ल्ड बैंक और दूसरे विदेशी बैंक से
4. अन्य कर्ज- 1990 से सरकार ने सोना गिरवी रखकर पैसा उठाया.
        एक सवाल जो हर किसी के मन में उठता हैं वह यह हैं कि क्या देश पर कर्ज बढ़ने महंगाई बढ़ती हैं. इस मामले में केयर रेटिंग एजेंसी के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस के मुताबिक,'देश पर कर्ज बढ़ने का महंगाई से कोई सीधा संबंध नहीं हैं सरकार कर्ज के पैसे को आय बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करती हैं. कर्ज का पैसा जब बाजार में आता है तो इससे सरकार का रेवेन्यू बढ़ता हैं
    उन्होंने बताया कि कर्ज के पैसे का ग़लत इस्तेमाल हो तो महंगाई बढ़ सकती हैं. जैसे कर्ज लेकर पैसा आम लोगों में बांट दिया जाए तो लोग ज्यादा चीजें खरीदने लगेंगे. इससे बाजार में चीजों की मांग बढ़ेंगी. मांग बढ़ने के बाद आपूर्ति सही नहीं रहीं तो चीजों की कीमत बढ़ेंगी.
   वहीं एक अन्य अर्थ शास्त्री सुब्रोकमल दत्ता का मानना है कि कर्ज लेना हमेशा किसी देश के लिए खराब ही नहीं होता हैं. भारत की इकॉनोमी 3 ट्रिलियन से ज्यादा की हो गई हैं इस हिसाब से देखें तो  155 लाख करोड़ रूपये कर्ज ज्यादा नहीं हैं. ये पैसा सरकार वंदे भारत जैसी ट्रेन चलाने, रोड और एयरपोर्ट बनाने पर खर्च करती हैं, जो देश के विकास के लिए जरूरी हैं.
    दुनिया में सबसे ज्यादा क़र्ज़ लेने वाले देशों में जापान जैसे देश शामिल हैं. दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी कर्ज लेने के मामले में भारत से आगे हैं
एनएच-22 पर कई जगह प्रदर्शन, पैदल पार किया गांधी सेतु
हाजीपुर: हिट एंड रन नए कानून को वापस लेने को लेकर ट्रक चालकों ने दूसरे दिन एनएच-22 को कई स्थानों पर जाम कर दिया. ट्रक चालकों ने रामाशीष चौक, जडुआ मोड़ पासवान चौक लालगंज रोड सहित अन्य स्थानों पर प्रदर्शन करते हुए विरोध प्रकट किया. ट्रक चालकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नए कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े रहे.
        रामाशीष चौक पर सुबह 9 बजे से ही ट्रक चालक नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर गए वहीं दूसरी ओर महुआ मोड़ पर ट्रक चालकों ने दोनों लेन पर टॉयर जलाकर प्रदर्शन किया. इससे सड़क पर दौड़ रहे निजी वाहनों की लंबी कतारें लग गई. वहीं जडुआ मोड़ पर ट्रक चालकों ने बीच सड़क में ही ट्रक को खड़ा कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इससे हाजीपुर से पटना की ओर जाने और पटना से उत्तर बिहार की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम की सूचना मिलते ही नजदीकी थाना की पुलिस पहुंची और ट्रक चालकों को समझा- बुझाकर जाम समाप्त करने की कोशिश करने लगे. तब काफी देर के बाद ट्रक चालक जाम समाप्त किए तब जाकर वाहनों का परिचालन शुरू हो पाया. ट्रक चालकों का कहना हैं कि हमलोग 8 से 10 हजार महीना कमाते हैं, उसी में परिवार का भरण-पोषण करते हैं, लेकिन सरकार का यह कानून हम लोगों के लिए जानलेवा साबित होगा. 10 साल की सजा और 7 लाख जुर्माना हम लोग कहां से लाएंगे. सरकार हमारी मांग को पूरा नहीं करती हैं, तब
तक आंदोलन जारी रहेगा. बुधवार को सुबह सात बजे से पुनः हाइवे को जाम किया जाएगा.
परीक्षा पे चर्चा में चुने गए छात्र-छात्राएं, पीएम से पूछेंगें प्रश्न
वैशाली: परीक्षा पे चर्चा 2024 में जिले से चुने हुए छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछने का मौका मिलेगा. इसके लिए जिला शिक्षा विभाग परीक्षा पे चर्चा 2024 में अधिक से अधिक संख्या में छात्रों/शिक्षकों की प्रतिभागिता कराने के लिए सभी विद्यालय को निर्देश दिया हैं. कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्रा तथा शिक्षक एवं अभिभावकों को 12 जनवरी 2024 तक अॉनलाइन मल्टीप्लस च्वाइस क्वेश्चन प्रतियोगिता दर्ज करानी हैं. 
      मंगलवार को अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ  उदय कुमार उज्जवल ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों एवं प्रधानाध्यापकों के साथ संध्याकालीन वीसी में बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों के साथ अॉनलाइन इंटरैक्टिव कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा'-2024   तक अॉनलाइन प्रतिभागिता दर्ज करानी हैं जिसे भारत सरकार के पोर्टल://innovateindia.mygov.in/ppc-2024 पर अपने मोबाइल नंबर एवं OTP की सहायता से आसानी से किया जा सकता हैं.
        कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा राज्य कार्यालय द्वारा प्रतिदिन की जा रही हैं. इसलिए सभी विद्यालय अविलंब लक्ष्य पूरा कर लें. इन्हीं छात्रों में से चुने गए छात्रों को प्रधानमंत्री के साथ सवाल पूछने का मौका मिलेगा. विदित हैं कि बीपीएससी प्रथम फेज में योगदान कर चुके तीन फरार अध्यापक को सस्पेंड कर दिया गया हैं. अगूंठे की निशानी मिलान से यह भी चल सकेगा कि कितने आवर अध्यापक योगदान के बाद स्कूल नहीं आ रहे हैं.