बिजली चोरी करने वालो पर एक माह में 65 लाख का लगा जुर्माना
जहानाबाद - बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विभाग का जिले भर में छापेमारी अभियान निरंतर जारी कर रखा है फिर भी लोग बिजली चोरी से लोग बाज नहीं आ रहे है। ऊर्जा चोरी के मामले में दिसंबर महीने में 64लाख 41 हजार 1 सौ 36 रूपये का जुर्माना लगाया है जिस पर अभी तक 30 लाख 65 हजार 500 सौ पच्चीस रु लोगो ने जमा कर दिया है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले में बिजली चोरी के मामले में दिसंबर महीने में कुल 169 लोगो को पकड़ा गया। जिसमे बिना वैध विद्युत कनेक्शन लिए हुए 50 लोग पकड़े गए वहीं मीटर वाईपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करते हुए 73 लोगो को पकड़ा गया।
वही बिजली बिल बकाया रहने के कारण विभाग द्वारा लाइन काटने के बाबजूद बिना बिजली बिल जमा किए हुए चोरी से बिजली उपयोग करते हुए 46 लोग पकड़े हैं। इस तरह कुल दिसम्बर माह में जिले भर में 169 लोगो के खिलाफ जुर्माना एवं एएफआईआर दोनो दर्ज हुआ। विद्युत कार्यपालक अभियंता ने उपभोक्तायो से अपील किया है कि नियमित रूप से ससमय बिजली बिल का भुकतान करे। बिजली चोरी नही करें। बिजली चोरी करना एक समाजिक बुराई एवं कानून अपराध भी है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jan 04 2024, 19:20