/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png StreetBuzz पटना सिटी में नहर मे गिरा युवक, खोजबीन जारी Patna
पटना सिटी में नहर मे गिरा युवक, खोजबीन जारी

पटना : बड़ी खबर पटना सिटी से आ रही है जहां सैदपुर नहर के शनिचरा के पास नहर में एक युवक गिर गया है। जिसके बाद से उसे बचाने के लिए करीब हज़ारों की संख्या में लोग पहुँच गए है।

मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के शनिचरा नहर के पास का है। जहां एक तेज गति से आ रहा मोटरसाइकिल से बचने के चक्कर मे युवक नहर में गिर गया। जिसके बाद उसको नहर से निकालने के लिए कोशिश जारी है।लेकिन घटना के करीब दो घण्टे होने को आये है अभी तक युवक का पता नही चला पाया है।

युवक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के रहनेबाले अम्बेदकर नगर निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है।

फिलहाल पुलिस भी मौके पहुँच गयी है और युवक को निकालने की कोशिश की जा रही है।

चेन्नई के बाद ऑटोमेटिक मशीन के माध्यम से होल्डिंग टैक्स जमा करने वाला दूसरा नगर निगम बना पटना, ऑटोमेटेड चेक मशीन हुआ स्थापित

पटना- शहर वासियों को होल्डिंग टैक्स जमा करने में सुविधा मिले इसलिए पटना नगर निगम द्वारा कई चकाचक केंद्र बनाए जा चुके हैं। इसी कड़ी में बुधवार को मौर्या लोक कंपलेक्स में ऑटोमेटेड चेक मशीन का माननीय महापौर, उप महापौर, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य एवं नगर आयुक्त द्वारा शुभारंभ किया गया। फेडरल बैंक के साथ पटना नगर निगम द्वारा संयुक्त भागीदारी कर किया मशीन मौर्य टावर में स्थापित किया गया है गौरतलब है कि चेन्नई के बाद पटना नगर निगम दूसरा ऐसा नगर निगम है जो की ऑटोमेटेड मशीन के माध्यम से चेक और डिमांड ड्राफ्ट होल्डिंग टैक्स के रूप में कलेक्ट करेगा।

पीआईडी डालने पर दिखेगी बकाया राशि

इस मशीन के माध्यम से आमजन सिर्फ अपनी पीआईडी डालकर बकाया राशि को देख सकते हैं। पीआईडी नम्बर के साथ साथ मोबाईल नम्बर के साथ भी सुविधा प्राप्त कर सकते है। इसके बाद चेक या डिमांड ड्राफ्ट के साथ करों का भुगतान कर सकते हैं। 

आमजनों को प्रमाण स्वरूप प्राप्त होगी चेक की तस्वीर

चेक जमा करने के बाद न सिर्फ राशि जमा हो जाएगी बल्कि प्रमाण के रूप में रिसीविंग प्राप्त होगा। टैक्स जमा करते ही एक मैसेज प्राप्त होगा। जिसमें संपत्ति का विवरण और चेक की एक तस्वीर शामिल होगी। मशीन चेक/डिमांड ड्राफ्ट की प्रामाणिकता को सत्यापित करेगी और इसे स्वचालित समाशोधन के लिए भेज देगी। स्वचालित समाशोधन तंत्र से चेक का समाशोधन और निपटान त्वरित हो जाएगा

गौरतलब है कि इससे होल्डिंग टैक्स के भुगतान प्रक्रिया को सरल बनाने में भी मदद मिलेगी और भुगतान संबंधी शिकायतों में उल्लेखनीय कमी आएगी। यह कियोस्क दिन के 24×7 संचालित होगा, जिससे नागरिकों को छुट्टियों के दिन भी उनकी सुविधा के अनुसार भुगतान करने का विकल्प मिलता है। 

कार्यक्रम महापौर श्रीमती सीता साहू, उप महापौर रेशमी कुमारी, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य डॉ. आशीष सिन्हा, इन्द्रदीप कुमार चंद्रवशी, मनोज कुमार, विनोद कुमार एवं फेडरल बैंक के श्री अभिषेक कुमार डेप्यूटी वाइस प्रेसिडेंट-I एंड रीजनल हेड, पटना रीजन, फेडरल बैंक; श्री कमल चुघ, डेप्यूटी वाइस प्रेसिडेंट-I एंड हेड, गवर्नमेंट एंड इंस्टीट्यूशनल बिजनेस (नॉर्थ एंड ईस्ट), फेडरल बैंक; श्री पंकज कुमार, स्टेट बिजनेस हेड: वेस्ट बंगाल, बिहार एंड झारखंड, जीआईबी, फेडरल बैंक और के साथ पटना नगर एवं फेडरल बैंक के अन्य उच्च अधिकारियों की उपस्थिति रही।

पटना से मनीष प्रसाद

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व संगठन मंत्री हृदय नाथ सिंह जी को दी गई श्रद्धांजलि


 हृदयनाथ सिंह का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा और जनसेवा के समर्पित रहा : सम्राट 

पटना, 3 जनवरी। बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज पूर्व संगठन मंत्री और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक हृदानाथ सिंह के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के लोगों ने श्री सिंह के तस्वीर पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि हृदयनाथ सिंह का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा और जनसेवा के समर्पित रहा। 

उन्होंने कहा कि संघ और पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा, लगन व ईमानदारी हम सभी के लिए हमर्ध प्रेरणादाई रहेगा। पार्टी के विभिन्न पदों पर सफलतापूर्वक अपनी सेवा देकर इन्होंने भाजपा के विचारों और नीतियों को जन-जन पहुंचाने में बड़ा योगदान किया।

इस मौके पर संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, विधान परिषद में विरोधी दल के नेता हरि सहनी,पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव , विधान पार्षद अनिल शर्मा, विधायक कुंदन सिंह, प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता, गुरु प्रकाश, प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू , प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह, प्रभाकर मिश्र, मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, सूरज पांडे , प्रभात मालाकार ने भी दिवंगत हृदय नाथ सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। 

भाजपा के राष्ट्रीय संघटक किसान मोर्चा के रूप में कार्यरत श्री सिंह का सोमवार की रात लखनऊ में निधन हो गया।

पटना में टला बड़ा विमान हादसा, इंडिगो की फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिग

पटना : आज पटना में बड़ा विमान हादसा होते-होते रह गया और 150 से ज्यादा यात्रियों की जान बच गई. पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. बताया जा रहा है कि पटना एयरपोर्ट से जैसे ही इस फ्लाइट ने टेक ऑफ किया उसकी थोड़ी देर के बाद ही पायलट ने इस बात की जानकारी दी कि फ्लाइट में टेक्निकल प्रॉब्लम हो गया है। जिसके बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी। 

वहीं विमान में गड़बड़ी की बात सामने आते ही तत्काल पूरे मामले की जानकारी डायरेक्टर को दी गई सभी अपात सिस्टम को तत्काल अलर्ट कर दिया गया और इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। वहीं इस दौरान विमान में बैठे यात्रियों के बीच भी हड़कंप की स्थिति बनी रही।

वहीं फ्लाइट में जदयू के दो बड़े नेताओं के भी होने की बात सामने आई है। बिहार सरकार में मंत्री संजय झा और जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू भी भी इसी फ्लाइट से सफर कर रहे थे। दोनों नेताओं के सकुशल होने की बात कही जा रही है।

सुनील कुमार पिंटू ने बताया कि विमान ने दोपहर 12 बजे की थी, लेकिन 40 मिनट देर से टेकऑफ हुआ। लेकिन दस मिनट बाद ही पायलट ने बताया कि प्लेन का अगल पहिया जाम हो गया है, जिसके कारण वह अंदर नहीं जा पा रहा है। इस दौरान प्लेन से तेज आवाज आनी शुरू हो गई थी। तब पायलट ने सभी यात्रियों को बताया कि हम वापस पटना लैंड होने जा रहे हैं। सांसद ने बताया कि दो बार लैंड करने की कोशिश की गई, लेकिन कामयाबी नहीं मिली, तीसरी कोशिश में विमान को सकुशल लैंड कराया गया। सीतामढ़ी सांसद ने बताया कि विमान में सभी यात्री सुरक्षित हैं। वहीं संजय झा ने बताया कि विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। लेकिन अभी सबकुछ ठीक है।

पटना से मनीष प्रसाद

बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा एवं उनकी पत्नी को मिला श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण

पटना : आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र "प्राण प्रतिष्ठा समारोह " का आमंत्रण आज भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व सांसद आरके सिन्हा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रीता किशोर सिन्हा को मिला।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक राजकुमार सिन्हा एवं क्षेत्र कार्यवाहक डा मोहन सिंह जी ने आज उनके पटना स्थित आवास अन्नपूर्णा में आकर उनके नाम का आमंत्रण कार्ड दिया।

जानकारी मिलते ही आर के सिन्हा ने बताया कि 5000 साल बाद श्रीराम अयोध्या आ रहे हैं ऐसे में बहुत ही सौभाग्य की बात है कि मुझे सपत्नीक इस प्राण प्रतिष्ठा के दिन के समारोह में सम्मिलित होने का आमंत्रण मिला है।

कहा कि मैं अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं क्योंकि श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा होना है और हम उसके साक्षी होंगे।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद क्योंकि आज करोड़ों भारतीयों का सपना पूरा होता हुआ दिख रहा है।

पटना से मनीष प्रसाद

बीजेपी पर जमकर बरसे मंत्री जमा खान,कहा-यह लोग झूठे हैं

पटना : जदयू नेता व बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला हैं।

उन्होंने कहा कि यह लोग झूठे हैं यह लोग देश के हित मे काम करनेवाले नहीं है। यह लोग सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं। यह लोग देश के बारे मे नहीं सोचते हैं।

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि गिरिराज सिंह कौन होते हैं हमारे मामले में बोलने वाले वह अपने क्षेत्र के बारे में बात करें। अपने विभाग के बारे में बतावे। अपनी सरकार के बारे में बता दे।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर तो आस्था की चीज है। हमारी जहां आस्था है हम वही करेंगे। चाहे ऑफिस हो घर हो चाहे कहीं और हो। हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी की अपनी-अपनी आस्था है। इन लोगों के चक्कर में मत परिए हिंदुस्तान को बचाना है।

जमा खान ने कहा कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी को महागठबंधन जवाब देगी। हमें जानकारी मिल चुकी है कि हमारे नेता को नेतृत्व मिलने जा रही है।इसका आगाज हो चुका है। मुझे जानकारी हो गई है।

पटना से मनीष प्रसाद

राजद के वरिष्ठ नेता भाई विरेंद्र ने सीएम नीतीश के इंडिया गठबंधन के संयोजक बनने की चर्चा पर जताई खुशी, फतेह बहादुर के पोस्टर पर कही यह बात

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता व विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन का संयोजक बनने की जो बात सामने आ रही है यह बहुत ही खुशी की बात है। हम लोग तो चाहते हैं।  

वहीं भाई विरेंद्र ने कहा कि जिस तरीके से जो पोस्टर कल लगाया गया था फतेह बहादुर विधायक के द्वारा उसको लेकर हमारी पार्टी स्पष्ट है। हम सनातन धर्म के साथ-साथ सभी धर्म का सम्मान करते हैं और हम धन निरपेक्ष पार्टी हैं। 

उन्होंने कहा कि कौन क्या बोलता है इससे हमें मतलब नहीं है। सभी लोगों की अपनी व्यक्तिगत भावना भी होती है और व्यक्तिगत प्रतिक्रिया भी होती है। 

भाई विरेंद्र से जब पूछा गया कि जदयू ने इस मामले की निंदा की है। इसपर उन्होंने कहा कि इस पर मैं टिप्पणी नहीं कर सकता। यह उनकी व्यक्तिगत भावना हो सकती है लेकिन हम लोग सनातन धर्म को मानने वाले हैं और सभी धर्म को मानते हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक ने रेलकर्मियों को दी नववर्ष की शुभकामना, ऑरिजनेटिंग आय में प्रथम स्थान लाने पर रेलकर्मियों को दी बधाई


हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने आज सभी अधिकारियों, रेलकर्मियों, कर्मचारी यूनियन को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। 

इस अवसर पर आज मुख्यालय प्रांगण के रेल निकेतन में महाप्रबंधक सहित सभी अधिकरी एवं रेलकर्मी एकत्रित हुए जहां उन्होंने सभी रेलकर्मियों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन्हें नववर्ष की बधाई दी और उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की।

महाप्रबंधक ने रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके सामूहिक प्रयासों से वर्ष 2023 में पूर्व मध्य रेल द्वारा कठिन चुनौतियों के बावजूद प्रत्येक क्षेत्र में अनेक कीर्तिमान स्थापित किये गए। 

उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेल भारतीय रेल में सर्वाधिक ऑरिजनेटिंग आय वाला जोन है। दिनांक 23 दिसंबर, 2023 को 23 हजार करोड़ रुपये की प्रारंभिक आय (Originating Earning) के बेंचमार्क को पार करते हुए न्यूनतम अवधि में इस आंकड़ा को प्राप्त कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया गया।

दिसंबर, 2023 में पूर्व मध्य रेल को 232.03 करोड़ रूपए की इंक्रीमेंटल अर्निंग प्राप्त हुई है। इस दौरान भारतीय रेल को 523.37 करोड़ की इंक्रीमेंटल अर्निंग प्राप्त हुआ। इस प्रकार भारतीय को प्राप्त इंक्रीमेंटल अर्निंग में पूर्व मध्य रेल का योगदान 44.33 प्रतिशत है। जबकि चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से दिसंबर तक पूर्व मध्य रेल को 2596.15 करोड़ रूपए का इंक्रीमेंटल अर्निंग प्राप्त हुआ है । इस अवधि में भारतीय रेल को 4626.90 करोड़ रुपये का इंक्रीमेंटल अर्निंग प्राप्त हुआ जिसमें पूर्व मध्य रेल का योगदान 56.11 प्रतिशत है ।

माल ढुलाई में वृद्धि दर उत्साहवर्द्धक रही है । वर्ष 2023-24 में दिसंबर माह तक 145.39 मीलियन टन माल ढुलाई की गयी जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 10.48 प्रतिशत अधिक है। 

उन्होंने कहा कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आप सभी के कठिन प्रयास से 23 दिसंबर को एक दिन में हमने 164 रेक की लोडिंग की, जो एक रिकॉर्ड है। 

महाप्रबंधक ने विश्वास व्यक्त किया कि शीघ्र ही पूर्व मध्य रेल आय के साथ-साथ माल लदान में भी भारतीय रेल के समस्त जोनों में प्रथम स्थान पर होगा।

यात्री सुविधा की दिशा में कार्य करते हुए स्टेशनों पर उन्नत यात्री सुविधायें उपलब्ध करायी गयी। इसी कड़ी में 92 स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य जारी है । ये सभी उपलब्धियां आप सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।

महाप्रबंधक ने कहा कि देश की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ‘‘दरभंगा-अयोध्या धाम-आनंद विहार टर्मिनल‘ का परिचालन प्रारंभ करने का गौरव पूर्व मध्य रेल को हासिल हुआ है। 

आगे उन्होंने कहा कि देश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है । हम विश्व की पांचवीं इकोनॉमी बन चुके हैं तथा तीसरी इकोनॉमी बनने की ओर अग्रसर है । इसमें भारतीय रेल की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

विदित हो कि पूर्व मध्य रेल द्वारा चालू वित्त वर्ष (2023-24) के दिसंबर तक लगभग 262 किलोमीटर नई लाईन/आमान परिवर्तन/ दोहरीकरण का कार्य पूरा किया गया एवं लगभग 190 ट्रैक किलोमीटर का विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया गया । साथ ही 27 आर.ओ.बी./आर.यू.बी. का निर्माण कार्य भी पूर्ण किया गया।

महाप्रबंधक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उत्साहवर्द्धन हेतु उनके साथ खाना भी खाए । महाप्रबंधक ने विश्वास व्यक्त किया कि रेलकर्मियों के सम्मिलित प्रयासों से 2024 में पूर्व मध्य रेल सफलता की नई ऊँचाईयों को प्राप्त कर माल लदान के क्षेत्र में 200 मीलियन टन के ब्रेकिट में प्रवेश कर प्रत्येक क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करेगा।

हिट एंड रन के बनाए गए कानून के खिलाफ ट्रक एसोसिएशन और ड्राइवर संगठन के द्वारा एनएच 30 को किया जाम

खबर पटना से हैं हिट एंड रन के बनाए गए कानून के खिलाफ ट्रक एसोसिएशन और ड्राइवर संगठन दोनों साथ में खड़े नजर आ रहे हैं

 अमित शाह के द्वारा बनाए गए इस बिल को ट्रक ड्राइवर मानने को तैयार नहीं है, ट्रक ड्राइवर का कहना है कि क्या अमित शाह के द्वारा जो कानून लागू किया गया है, वह कानून सही है

 क्या ट्रक ड्राइवर किसी का दुर्घटना करता है और उसे बचाने के लिए वहां रुकता है तो क्या अमित शाह यह बताएंगे कि ड्राइवर और उसकी गाड़ी

 सुरक्षित रहेगी या नहीं क्या ड्राइवर की सुरक्षा के लिए कानून लागू नहीं होना चाहिए कई तरह की बातों को लेकर ट्रक एसोसिएशन तथा ड्राइवर संगठन दोनों ही पटना सिटी के जीरो माइल स्थित nh 30 को जाम कर चुके हैं पूरे देश में ही यही माहौल है,

राजद विधायक फतेह बहादुर की पोस्टर की जदयू ने निंदा की, प्रवक्ता नीरज कुमार ने कही यह बात

पटना : आज नया साल है और लालू प्रसाद यादव के आवास के ठीक सामने एक पोस्टर राजद के विवादास्पद विधायक फतेह बहादुर के द्वारा लगाया गया है। 

इस पोस्टर में वह सावित्रीबाई की जयंती मनाने को लेकर आमंत्रण दे रहे हैं। लेकिन इस पोस्टर में कुछ बातें ऐसी लिखी गई है जो विवादास्पद है।

पोस्टर मे लिखा है मंदिर में जब घंटी की बजती है तो इसका मतलब मानसिक गुलामी होता है। जबकि स्कूल में जब घंटी बजती है तो ज्ञान का संदेश आता है। 

इधर इस पोस्टर की जदयू ने निंदा की है। जदयू प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नाम के विपरीत आचरण है फतेह बहादुर का।जदयू धर्म के ऊपर बोलने वाले का समर्थन नही करती है। 

नीरज कुमार ने कहा कि फतेह बहादुर का नाम कायर बहादुर रखना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इसमें राष्ट्रीय जनता दल कहां है यह तो एक विधायक के द्वारा लगाया गया पोस्टर है।

पटना से मनीष प्रसाद