अयोध्या से आई पूजित कलश अक्षत का 11 पंचायतों में टोली बना कर वितरण किया गया
जहानाबाद : जिले के टेहटा बाजार दुर्गा मंदिर के प्रांगण में अयोध्या से आई पूजित कलश अक्षत का 11 पंचायतों में टोली बना कर वितरण किया गया एवम् टेहटा पंचायत में दुर्गा मंदिर गली से जय श्री राम के जयकारे के साथ पूजित अक्षत वितरण का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंगदल संयोजक ब्रजेश कुमार ने किया और मंच संचालन धर्मवीर उर्फ विक्टोरया सरकार भाजयुमो जिला महामंत्री ने किए।
इस मौके पर विक्टोरया सरकार ने सभी ग्रामवासियों को बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी ने सम्पूर्ण हिंदू समाज से विनम्र निवेदन किए हैं कि बहुत ही सौभाग्य से ये पल आपके जीवन में आया तो इसे ऐसे ही जाने नही दें। हर पल को राममय बना दें।
22 जनवरी को अपने पूर्ण ग्राम को अयोध्या बना दें जैसे श्रीराम आपके घर आपके ग्राम में ही आएं हैं और 23 जनवरी के बाद आपको अयोध्या आने और पूजन दर्शन की वेवस्था मोदी जी ने कर दिए हैं । निमंत्रण स्वरूप पूजित अक्षत श्रीराम दरबार चित्रपट और पत्रक दिया गया। ग्रामवासियों में बहुत ही उत्साह है हर कोई श्रीरामलला दर्शन के लिए उत्साहित है और मोदी जी का कोटी कोटी वंदन कर रहे हैं।
मौके पे उपस्थित खंड बौद्धिक प्रमुख धीरज कुमार चंद्रवंशी , सुजीत साव , दीनानाथ गुप्ता , संजय जी , ऋषि कुमार , अमन कुमार , निखिल कुमार इत्यादि अनेकों रामभक्त उपस्थित थें।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jan 03 2024, 14:15