जहानाबाद के मखदुमपुर में डिवाइन ओरिजिनेशन स्कूल का पूर्व सीएम मांझी ने किया उदघाटन
जहानाबाद :- जिले के मखदुमपुर में अवस्थित डिवाइन ओरिजिनेशन स्कूल का शुभारंभ हुआ पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा दीप प्रज्वलंन कर विद्यालय का शुभारंभ किया गया
इस मौके पर महानिदेशक हेरिटेज सोसाइटी बिहार अन्नताशुतोष द्विवेदी ,जिलापरिषद अध्यक्षा रानी कुमारी वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ,जिला परिषद सदस्या संगीता देवी सहित अन्य गणमान्यों ने लोगो को संबोधित किया व विद्यालय प्रबंधक कुंदन प्रभाकर द्वारा हर घर शिक्षा हर घर संस्कार के उद्देश्य से इस विद्यालय के खोलने की सोच व प्रयास को सराहा गया।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जी ने युवा कवि सुभाष शर्मा को भविष्य का कुमार विश्वाश बताते हुए बेहद कम उम्र में हिंदी साहित्य में पहचान बनाने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि मैं बुजुर्ग होने के नाते इन्हें ढेर सारा आशीर्वाद व शुभकामनाएं देता हूँ।
स्कूल प्रबंधन की ओर से इस मौके पर आए हुए अतिथियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे ग़ज़ल व देशभक्ति गीतों को प्रस्तुत करते हुए कलाकारों ने खूब तालियां बटोरी।
स्कूल के एमडी कुंदन प्रभाकर ने स्वागत भाषण में आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस विद्यालय को खोलने का उद्देश्य कम खर्चो में बेहतर व संस्कारित शिक्षा प्रदान कर ग्रामीण क्षेत्रो में शिक्षा का अलख जगाना है उनके संबोधन पर सभी अतिथियों ने तालियों के साथ अभिनंदन किया वही अध्यापकों सहित स्कूल के बारे में विस्तार जानकारी मुख्यातिथि के समक्ष रखते हुए बताया की स्कूल में करीब 60 बच्चे अपना दाखिला भी ले चुके है।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे युवाओ जैसे सुभाष शर्मा ,निशि कुमारी , व लक्ष्मी प्रिया को सम्मानित किया गया । इस मौके पर मंचीय अध्यक्षता व संचालन युवा कवि सुभाष शर्मा द्वारा बड़े ही बेहतरीन अंदाज में किया गया जिसे भी लोगो ने खूब सराहा ।
मौके पर पूर्व मुखिया मनीष सिंह ,उप पार्षद रितेश शर्मा उर्फ चुन्नू जी, लोकप्रिय समाजसेवी पमपी जी सहित विद्यालय के शिक्षक में कल्याण कुमार विश्वजीत कुमार ,सुप्रिया कुमारी ,सोनी कुमारी ,सौरव सिंह ,बिपिन कुमार, रिशु शामिल हुए व स्कूल प्रबंधन व ग्रामीणों को नए शिक्षा संस्थान खुलने पर बधाई दी।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Dec 30 2023, 14:30