एस. एस. कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ० रघुवंश सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
जहानाबाद - एस. एस. कॉलेज के भूतपूर्व प्रधानाचार्य डॉ० रघुवंश सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सदस्यों के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो०(डॉ०) कृष्णानंद के अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ० रघुवंश बाबू के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्राचार्य प्रो० डॉ० कृष्णानंद ने कहा कि आज भी हमारा महाविद्यालय रघुवंश बाबू को अपने सच्चे अविभावक और मार्गदर्शक के रूप में बड़ी शिद्दत से याद करता है। उनकी शुचिता, जीजिविषा , जीवटता , महाविद्यालय के प्रति अटूट समर्पण व सेवा साधना हमें सदैव प्रेरित करती रहेंगी।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानाचार्य के रूप में उनका कार्यकाल महाविद्यालय के इतिहास में स्वर्णिम काल रहा है। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए उनकी अडिग प्रतिबद्धता हम सब को आज भी प्रेरित करती है। महाविद्यालय के वित्तेक्षक डॉ० श्रीनाथ शर्मा ने कहा कि रघुवंश बाबू एक अनुशासनप्रिय प्रशासक होने के साथ ही उच्च आदर्शों को वरण करने वाले महान कर्मयोगी थे। यह उनकी सतत कर्म साधना का ही प्रबल प्रमाण है कि वो अपनी सेवानिवृत्ति के बाद भी जीवनपर्यंत शैक्षणिक व सामाजिक गतिविधियों से जुड़े रहे। उल्लेखनीय है कि वो अपने सूदूर गांव कोंची (गया) में एक विद्यालय का निःशुल्क रूप से सफल संचालन भी कर रहे थे।
शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के जिला मंत्री सह अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ के जिला सचिव रामजीवन पासवान ने कहा कि शैक्षणिक जगत में एस. एस. कॉलेज को विशिष्ट पहचान दिलाने में रघुवंश बाबू की अविस्मरणीय भूमिका रही थी। शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के प्रक्षेत्रीय उपाध्यक्ष विवेक मोहन ने उन्हें कर्मचारियों का सदैव हित रखने वाले संवेदनशील प्रशासक के रूप में याद किया।
इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में डॉ० बाल भगवान शर्मा , डॉ० विनोद कुमार रॉय , डॉ० इमरान अरशद ,सुबोध कुमार सुमन , अनिल कुमार द्विवेदी , सुनील कुमार सिंह, अभिषेक कुमार , प्रेम कुमार ,विवेकानंद कुमार आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन मीडिया समन्वयक नीरज कुमार ने किया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Dec 29 2023, 18:21