/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png StreetBuzz जहानाबाद मानस इंटरनेशनल में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। Jehanabad
जहानाबाद मानस इंटरनेशनल में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।


जहानाबाद जिले के दक्षिणी स्थित मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल घोसी रोड में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन एसडीपीओ राजीव कुमार ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में एसडीपीओ ने कहा कि पहले के जमाने में एक कहावत था कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब लेकिन अभी के समय में यह कहावत मिथ्या साबित हो रहा है।

विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर ध्यान देने की जरूरत है। खेल से भी करियर का निर्माण हो सकता है बशर्ते इसे ईमानदारी से खेला जाए। उन्होंने कहा कि बगैर फुटबॉल खेल के गीत का मर्म समझ नहीं आता है। माता-पिता अपने बच्चों का रुचि स्वयं चुनने के लिए प्रोत्साहित करें।

इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष- डॉक्टर अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि अंग्रेजी में एक कहावत है कि sound mind lives in sound body यानी स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। शरीर को स्वस्थ रखने के खेल व व्यायाम अति आवश्यक है। खेल से राष्ट्र प्रेम और सद्भावना का विकास होता है इसके साथ ही बच्चों में धैर्य, सहयोग, शिष्टाचार, अनुशासन, बुद्धि और आपसी भाईचारा का भी तेजी से विकास होता है। उन्होंने कहा कि आज के युग में बच्चे खेल को भी एक कैरियर के रूप में अपना सकते हैं। इसके लिए देश के सभी स्कूलों में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन करने पर बल दिये। 

इस अवसर पर स्कूल के निदेशक निशांत रंजन ने कहा कि विद्यार्थी जीवन विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास का युग होता है। सर्वांगिक विकास के अभाव में शिक्षा का उद्देश्य भी पूरा नहीं होता है। शिक्षा का उद्देश्य तभी पूरा होता है जबकि शिक्षा के साथ खेल का समाजस हो। खेल के अभाव में जीवन संतुलित नहीं होता है

उन्होंने कहा कि खेल को भी शिक्षा का अभिन्न अंग बनाना चाहिए। इस प्रतियोगिता में मानस इंटरनेशनल एजुकेशनल फाउंडेशन के द्वारा संचालित मानस इंटरनेशनल दक्षिणी, मखदुमपुर, कोर्ट एरिया जहानाबाद, हुलासगंज एवं कोर्ट स्टेशन जहानाबाद के स्कूलों के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। इसमें एथलेटिक्स व खेल की विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे दौड़ लंबी और ऊंची कूद के अलावा क्रिकेट, कबड्डी रस्सी कसी, चेयर डांस, चम्मच रेस, बैलून ड्रेस, चॉकलेट ड्रेस, सुई धागा दौड़, गणित रेस व कविता रेस आदि खेलों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य मृत्युंजय कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जो सात दिवसीय है जिसका समापन 4 जनवरी 2024 को खेल के क्षेत्र में स्वर्ण पदक प्राप्त विधायिका श्री श्रेयसी सिंह के द्वारा किया जाएगा इसी दिन खेल में विजेता प्रतियोगी को पुरस्कार व शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर स्कूल के मैनेजर रणधीर कुमार, राकेश कुमार, राजीव कुमार, योगेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, पंकज कुमार, अमित कुमार, अनुराग कुमार, उज्जवल कुमार, एसके पांडे, राजेश कुमार, अविनाश कुमार, वाइफी सिंह, संजीव कुमार, मंजू सिन्हा, मोहम्मद शेर अहमद, अमरीश कुमार आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया मंच का संचालन डॉक्टर रामप्रवेश शर्मा ने किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र- छात्राओं उपस्थित रहे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

छापेमारी में सात लोग बिजली चोरी करते धराए।

जहानाबाद बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विभाग का जिले भर में छापेमारी अभियान जारी है। विभाग के द्वारा बिना कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने सात लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है।

इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के ओकरी, धोबड़ी, आदि गांवों में मीटर जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान बिजली चोरी करते हुए सात लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया।

पकड़े गए लोगों मे मोती साव पर 27682 आशीष रंजन पर 99938 मीना देवी पर 8927 संतोष पासवान पर 10080 मनीष मिस्त्री पर 28513 जयकांत शर्मा पर 30845 एवं रामरतन यादव पर 34412 रुपए का जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज कराई गई है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

बीबीएम कालेज ओकरी के संरक्षक उद्योगपति दिवंगत सांसद डॉ महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महेंद्र की प्रतिमा का राज्यपाल ने किया अनावरण

जहानाबाद : जिले के मोदनगंज प्रखंड अंतर्गत बीबीएम कालेज ओकरी के संरक्षक उद्योगपति दिवंगत सांसद डॉ महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महेंद्र की प्रतिमा का अनावरण महामहिम राज्यपाल, बिहार सरकार राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया। 

इस अवसर पर कालेज परिसर में स्थापित माता मूलूक रानी देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं प्रतिमा अनावरण के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने बताया कि स्व० महेंद्र प्रसाद जैसे युग पुरूष को समाज हमेशा याद रखता है। महाविद्यालय की स्थापना में स्व० महेंद्र प्रसाद का योगदान हर कोई जानता है। समाज ने जो दिया है उसे समाज को वापस देने की सोच जिनकी होती है, उसे महामानव कहा जाता है।

स्व। महेंद्र प्रसाद ऐसे ही महामानव थे जिन्होंने महाविद्यालय की स्थापना ऐसे सुदुर ग्रामीण इलाके में किया जहां कोई उच्च शिक्षण संस्थान की कल्पना नहीं कर सकता था। वहां स्व० महेंद्र प्रसाद ने जो मार्ग दिखाया है उस पर चलने की आवश्यकता है। पूरे राज्य में इस तरह के उच्च शिक्षण संस्थानों की स्थापना होनी चाहिए ताकि गांव में रहकर ही उच्च शिक्षा प्रदान किया जा सके। यह दूरदृष्टि स्व० महेंद्र प्रसाद में ही था, जिसके बारे में महामहिम राज्यपाल ने अपने उद्बोधन की शुरूआत सियावर रामचन्द्र की जय के जयकारे के साथ बताया। 

उन्होंने कहा कि यह गूंज अयोध्या तक जाएगी जहां 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम पधार रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज को आगे ले जाता है। शिक्षा का उद्देश्य व्यक्ति का निर्माण है, व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र का निर्माण होता है, शिक्षा जब कम होती है तभी हम पीछे होने लगते हैं, जो शिक्षित होते हैं वही समाज में कुछ करने के लिए आगे आते हैं। इस बात को ब्रिटिश आक्रांताओं ने समझा था तभी उसने शिक्षा को समाप्त करने का प्रयास किया था। ब्रिटिशों ने शिक्षा पद्धति को जान-बूझ कर नष्ट करने का प्रयास किया था। 

आज नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से समाज को शिक्षित किया जा रहा है। शिक्षा के बारे में जागरूकता होती है। तब समाज में परिवर्तन आता है। संस्कारयुक्त शिक्षा दिया जा रहा है हमें शिक्षा देने का संकल्प लेकर यहां से जाना होगा और उसे पूरे राज्य में फैलाना होगा। 

संबोधन से पूर्व महामहिम राज्यपाल के आगमन पर महाविद्यालय परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। साथ ही कॉलेज के अध्यक्ष सह अरिस्टो फार्मा के एमडी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू एवं स्व० महेंद्र प्रसाद के छोटे भाई द्वारा आगत अतिथियों को अंगवस्त्र, पौधा, चांदी की स्मृति चिह्न, राम मंदिर का प्रतीक चिह्न, रामलला की मूर्ति देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में कई विश्वविद्यालयों के कुलपति उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

महर्षि विद्या पीठ में तुलसी पूजा का हुआ आयोजन,साकेत रौशन ने कहा-तुुलसी के बिना पूर्ण नहीं होती भगवान विष्णु की पूजा

जहानाबाद :;स्थानीय उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में तुलसी पूजा का आयोजन किया गया। इस आयोजन के द्वारा तुलसी पूजा के साथ भारतीय संस्कृति की महत्ता बताई गई।

दरअसल सनातन धर्म में तुलसी की पूजा करना बहुत ही शुभ माना गया है। कई लोग अपने दिन की शुरुआत तुलसी के पौधे को जल चढ़ाकर और प्रार्थना करके करते हैं।

इस आयोजन में विद्यालय में पढने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय निदेशक साकेत रौशन ने कहा कि हमारी संस्कृति में तुलसी का विशेष महत्व है। इसलिए हम लोग तुलसी को माता का रूप मानकर उसकी पूरे विधि-विधान से पूजा करते हैं। भगवान विष्णु की पूजा तुलसी के बिना पूर्ण नहीं होती।

तुलसी स्वास्थ्य व सुख-समृद्धि की पोषक है। यह केवल एक पौधा मात्र नहीं है, बल्कि धरती के लिए वरदान है।

वहीं विद्यालय की प्राचार्य सोनाली शर्मा ने कहा कि तुलसी जिस घर में होती है, उस घर में कोई संकट नहीं आता। सभी को नियमित तुलसी की पूजा करनी चाहिए। स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद में तुलसी के अनेक गुण के बारे में बताया गया हैं।

बच्चों ने तुलसी माता की परिक्रमा भी की। इस दौरान तुलसी पूजन में विद्यालय निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्राचार्या सोनाली शर्मा, गोविंदा गुप्ता, शिक्षिका श्रुति केशरी , ब्यूटी कुमारी, निशा केशरी पूजा कुमारी सहित विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद के न्यायालय में 16 वीं शहादत दिवस पर स्व दीनदयाल यादव की श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

 जहानाबाद : सिविल कोर्ट परिसर स्थित जिला विधिज्ञ संघ के लाइब्रेरी कक्ष में एपीपी दीनदयाल यादव का 16वीं पुण्यतिथि समारोह मनाया गया।

इस अवसर पर लाइब्रेरी में स्थित उनके में स्थित उनके मूर्ति पर जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष गिरिजानन्दन प्रसाद, वरीय अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष रामाश्रय शर्मा, सचिव रजनीश कुमार लोकअभियोजक सुरेन्द्र प्रसाद सिंह अधिवक्ता सुधीर कुमार, राकेश कुमार, रामविन्दु सिन्हा, रविश तिवारी, विन्दु भूषण प्रसाद, जयनारायण, जितेन्द्र कुमार, जयनारायण, कामेश्वर प्रसाद, सुरेन्द्र कुमार समेत काफी संख्या में अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पटना हाईकोर्ट के सहायक निबंधक अशोक कुमार भी उपस्थित थे और उन्होंने भी माल्यार्पण किया।

इसके अलावा स्व. यादव के पुत्र प्रोफेसर कामख्या नारायण सिंह, पैक्स अध्यक्ष झुलन यादव, रंजीत कुमार, अजीत कुमार, अधिवक्ता सुजीत कुमार, उनके परिवार के अधिवक्ता विमलेश कुमार, विनोद कुमार, पूर्व जिप सदस्य जगदीश प्रसाद पूर्व मुखिया लाला खान, छोटन बाबू, कामता प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ सुल्तान अहमद, जुल्फिकार खान, फिरोज अख्तर, नेहाल मलिक, सतीश कुमार, परमानन्द वर्मा, पैक्स अध्यक्ष ललन यादव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे और उन्होंने भी स्व. यादव के मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

बताते चलें कि एपीपी दीनदयाल यादव की हत्या अपराधियों ने24 दिसम्बर 2007 को संध्या छः बजे कोर्ट में न्यायिक कार्य करके घर लौटते समय रास्ते में टेहटा के समीप गोली मारकर कर दिया था।

हमेशा कि तरह डॉ अनवर के नेतृत्व मे स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया जीससे आए हुए लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद किडजी स्कूल में बच्चों एवं अभिभावकों ने क्रिसमस की मनाई खुशियाँ

जहानाबाद - क्रिसमस की छुट्टी से पूर्व जहानाबाद के खान बहादुर रोड में अवस्थित किडजी स्कूल में बच्चों एवं अभिभावकों के लिए क्रिसमस सेलिब्रेटिंग का आयोजन किया गया इस मौके पर किडजी स्कूल के इंचार्ज प्रेम कुमार ने बच्चों एवं अभिभावकों के साथ मिलकर केक काटकर प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया। 

इस मौके पर बच्चों ने अपने हाथों से एक से बढ़कर एक चीजों का निर्माण किया था जिसकी प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जो काफी मनमोहक था साथ ही साथ इस अवसर पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीतों पर डांस कर सभी का मन मोह लिया क्रिसमस के मौके पर सबसे आकर्षक का केंद्र था अभिभावकों के बीच गेम का आयोजन जिसमें गुपचुप कंपटीशन कब कंपटीशन सुई धागा कंपटीशन सहित अन्य कंपटीशन का आयोजन किया गया था. जिसमें बच्चों एवं अभिभावकों सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने खूब लुत्फ उठाया। 

खासकर गुपचुप कंपटीशन में सबसे ज्यादा गुपचुप खाने का कंपटीशन हुआ और जिन अभिभावकों ने जीत दर्ज की उनको मोमेंटो देकर किडज़ी के इंचार्ज प्रेम कुमार एवं शिक्षिकाओं द्वारा मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया माहौल काफी खुशनुमा था बच्चों एवं अभिभावकों के चेहरे खुशी से खिल रहे थे।। बहुत सारे बच्चे सांता क्लाज के ड्रेस में काफी आकर्षक लग रहे थे।

वहीं इस अवसर पर किडजी स्कूल के इंचार्ज प्रेम कुमार ने सभी अभिभावकों का आभार जताया क्रिसमस की शुभकामनाएं दी एवं कहा छोटे-छोटे बच्चों की खुशियों का किडजी स्कूल में पूरा ख्याल रखा जाता है इसी के मध्य नजर क्रिसमस का सेलिब्रेशन किया गया किडजी स्कूल में बच्चों को देश में बनाए जाने वाले सभी पर्व त्योहार की जानकारी दी जाती है। खेल खेल में संस्कार के साथ खुशियों के साथ बच्चों को किडजी में शिक्षा दी जाती है यही कारण है कि किडजी के बच्चे सभी क्षेत्रों में हमेशा आगे बढ़ते आए हैं और पूरे देश में किडजी स्कूल की एक अपनी अलग एवं खास पहचान है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

नीतीश कर रहे हैं चौधरी चरण सिंह के सपनों को साकार -- चंद्रभानु।

जहानाबाद जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चंद्रभानु प्रसाद उर्फ गुड्डू कुशवाहा के नेतृत्व में जदयू कार्यालय में किसान नेता चौधरी चरण सिंह जी का 121वा जयंती समारोह मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष चंद्रभानु ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह जी का जयंती पुरे देश मे किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने अपने जीवनकाल में किसानों और मजदूरों के लिए अनेको बुनियादी कार्य किये थे। चंद्रभानु ने कहा कि चौधरी चरण सिंह अपना पूरा जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश के मर्यादा में जिया, साथ ही गरीब किसानों को आजाद भारत के सियासत के केंद्र में लाने का काम उन्होंने किया था। वे शोषित, वंचित ,उपेक्षित, अन्नदाता किसानो बंधुओं के कल्याण के लिए आजीवन संघर्ष किये। आज बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके अधूरे सपनों को साकार करने के लिए बिहार के सत्ता में आते ही किसान भाइयों के हित में कृषि रोड में लाने का काम किये और किसानों को काफी फायदा हुआ। इस कार्यक्रम में पार्टी केजिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र किशोर सिंह,अजीत कुशवाहा, रामजन्म सिंह, महासचिव कमलेश सिंह,मुरारी यादव, सनत शर्मा, बृजनंदन यादव,प्रेमसागर गोस्वामी, शिव शंकर प्रसाद, अजित कुमार,संजीव कुमार, प्रिंस कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर पुष्पांजलि किया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

सांसदो के निलंबन के विरोध में जदयू, राजद और माले ने शहर मे किया रोषपूर्ण प्रदर्शन

जहानाबाद - जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं राजद जिला अध्यक्ष महेश ठाकुर जी नेतृत्व में जहानाबाद स्टेशन परिसर से कारगिल चौक तक रोषपूर्ण प्रदर्शन कर संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान ऐतिहासिक संख्या में सांसदों के निलंबन के विरोध में इंडिया एलायंस आज सड़कों पर रोषपूर्ण प्रदर्शन कर केंद्र की सरकार का विरोध किया।

मालूम हो की संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर विपक्षी दलों ने दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा)में विरोध किया,जिसे देखते हुए सभापति की ओर से उनके खिलाफ एक्शन लिया गया। विपक्ष इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सदन में बयान देने की मांग करता रहा और निचले सदन लोकसभा से कुल 100 सदस्यों में से 97 सदस्यों को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया ,जबकि तीन सांसदों को निलंबन विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक जारी रहेगा।

इस रोषपूर्ण प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जहानाबाद विधायक सुदय यादव ने कहा कि भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर कहा की अगर विपक्ष के सांसद के अनुसंशा पर अगर हमलावर होता तो केंद्र की सरकार कहना शुरू कर देता सांप्रदायिक घोषित कर देते। इसमें अगर कोई मुस्लिम समुदाय से होते तो पाकिस्तानी घोषित कर देते।आज देश के युवा बेरोजगारी के मार झेल रहा है इस प्रधानमंत्री इस पर जवाब नहीं देंगे।

मखदुमपुर विधायक सतीश दास ने रोषपूर्ण प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार द्वारा सांसदों को निलंबन किए जाने की घटना की निंदा की।कहा की राज्य सभा में जो कुछ हो रहा है वह लोकतंत्र विरोधी है।लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात को रखने का अधिकार है।लेकिन सभापति बीजेपी के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं जो बिल्कुल भी ठीक नहीं है हमारी राष्ट्रपति से मांग है की वह इस मामले पर हस्तक्षेप करे।

इस रोषपूर्ण प्रदर्शन कार्यक्रम में माले जिला सचिव डॉ रामाधार सिंह,कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा,जदयू जिला प्रवक्ता अमित कुमार पम्मु, प्रधान महासचिव परमहंस राय, सीपीआई जगदीश यादव, वशी अहमद, रामभवन सिंह कुशवाहा, आभा रानी,दिनेश प्रसाद सीपीआई नेता,कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष रामजी सिंह,नागेंद्र मेहता,राकेश शर्मा, निरंजन कुमार अंबेडकर,राजू पटेल,बैकुंठ यादव,छोटू यादव,मुरारी यादव ,संजय यादव,भोली यादव,रामप्रवेश कुशवाहा,राजकुमार प्रसाद,धनंजय दास,चंदन कुमार,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

    

जहानाबाद से बरुण कुमार

अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए अरवल निवासी मेजर मनोज कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना, जहानाबाद सांसद ने पटना एयरपोर्ट पर दी श्रद्धांजलि

जहानाबाद : देश के सीमा की सुरक्षा करते हुए अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के लोदीपुर के लाल मेजर मनोज कुमार की ज्योंहि गांव में शहीद होने की खबर मिली,तो गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वही जहानाबाद सा॑सद ने पटना एयरपोर्ट पर पहुंच वीर जवान की पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। 

यहां बताते चले कि बीते दो दिन पूर्व अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के लोदीपुर के लाल मेजर मनोज कुमार,जो भारत चीन सीमा के अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे और डियूटी करते हुए शहीद हो गए थे। जिनकी पार्थिव शरीर आज बृहस्पतिवार को पटना एयरपोर्ट पर आया। 

वही जहानाबाद जिले के सा॑सद च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी पटना एयरपोर्ट पर पहुंच शहीद के पार्थिव शरीर को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

25 दिसंबर को गाँधी मैदान में होगा सुमंगलम का आयोजन, एक साथ हजारों भक्त सामूहिक रूप से करेंगे सुन्दर काण्ड का पाठ


जहानाबाद – जीवन को श्री राममय बनाने के परम उद्देश्य के साथ पिछले 8 वर्षों से लगातार आयोजित होते आ रहे सुमंगलम आयोजन इस वर्ष भी 25 दिसंबर को स्थानीय गाँधी मैदान में आयोजित होगा। 

इस वर्ष 25 दिसंबर को सुमंगलम आयोजन के साथ-साथ श्री रामायण मन्दिर में प्रज्ज्वलित अखण्ड ज्योति एवं अनवरत चल रहे अति दुर्लभ दिव्य सनातन अनुष्ठान अखण्ड रामायण पाठ एवं अखण्ड सीताराम नाम संकीर्तन का पाँचवा वार्षिकोत्सव भी मनाया जाएगा। 

विश्व भर में शांति एवं व्यतिगत जीवन में सुख- समृद्धि के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर जी के प्रेरणा से वर्ष 2016 से ही स्थानीय गाँधीमैदान में 25 दिसंबर को "सुमंगलम" कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा है। जब हजारों लोग एक साथ झूमते हुए सुन्दर काण्ड का पाठ करते हैं तो यहाँ अभूतपूर्व आनन्द का वातावरण हो जाता है। यही कारण है कि सुमंगलम आयोजन यहाँ अत्यधिक लोकप्रिय है और हर कोई इस आयोजन में भाग लेना चाहता है। 

सुमंगलम कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु भक्त अपने जीवन में उन्नति एवं सुख-समृद्धि के महासंकल्प के साथ सामूहिक रूप से सुन्दर काण्ड का पाठ एवं ध्यान करेंगे। जगन्नाथ पुरी से आये वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा उपस्थित सभी लोगो से पुर विश्व में शांति और उनके व्यक्तिगत जीवन में सभी प्रकार के समृद्धि के लिए संकल्प कराया जायेगा। उसके बाद सुप्रसिद्ध स्तोत्र वादक बिपिन मिश्रा जी के द्वारा मंगलाचरण एवं स्तोत्रवादन की दिव्य प्रस्तुति होगी। तत्पश्चात लुधियाना से आये हरिपाल आहूजा एवं उनके सहयोगियों के संगीतमय निर्देशन में सभी हजारों भक्त सुन्दर काण्ड का पाठ करेंगे।

सुमंगलम कार्यक्रम के आयोजक राकेश जी ने नगर के युवाओं से आवाहन किया है कि आइये सब मिल कर जहानाबाद और इसके आस पास के क्षेत्र में एक धार्मिक वातावरण का निर्माण करते हुए यहाँ भक्ति की एक लहर उठाते हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए सुमंगलम कार्यकर्ता शहर भर के सभी भक्तजनों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर रहे हैं।

   

 जहानाबाद से बरुण कुमार