/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png StreetBuzz कटिहार मंडल के अलुआबाड़ी रोड स्टेशन कैपिटल एक्सप्रेस का ठहराव Patna
कटिहार मंडल के अलुआबाड़ी रोड स्टेशन कैपिटल एक्सप्रेस का ठहराव

हाजीपुर : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर राजेन्द्रनगर और कामाख्या/न्यू जलपाईगुड़ी के मध्य चलने वाली वाली गाड़ी संख्या 13245/46/47/48 कैपिटल एक्सप्रेस का कटिहार मंडल के अलुआबाड़ी रोड़ स्टेशन पर 02 मिनट का प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है ।

दिनांक 26.12.2023 से राजेन्द्रनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13248 राजेन्द्रनगर-कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस 10.15 बजे अलुआबाड़ी रोड़ स्टेशन पहुंचकर वहां से 10.17 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा वापसी में दिनांक 27.12.2023 से कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 13247 कामाख्या-राजेन्द्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस 16.58 बजे अलुआबाड़ी रोड़ स्टेशन पहुंचकर वहां से 17.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

इसी तरह दिनांक 28.12.2023 से राजेन्द्रनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13246 राजेन्द्रनगर-न्यू जलपाईगुड़ी कैपिटल एक्सप्रेस 10.15 बजे अलुआबाड़ी रोड़ स्टेशन पहुंचकर वहां से 10.17 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा वापसी में दिनांक 30.12.2023 से न्यूजलपाईगुड़ी से खुलने वाली गाड़ी सं. 13245 न्यूजलपाईगुड़ी-राजेन्द्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस 16.58 बजे अलुआबाड़ी रोड़ स्टेशन पहुंचकर वहां से 17.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

रूफ फाउंडेशन एवं सशक्त नारी संगठन द्वारा कमला नेहरू नगर दलित बस्ती में बच्चियों एवं महिलाओं के बीच सैनिटरी पैड का किया गया वितरण

पटना : कमला नेहरू नगर दलित बस्ती में रूफ फाउंडेशन एवं सशक्त नारी संगठन द्वारा आज मंगलवार को स्वच्छ जागरूकता अभियान के तहत सैनिटरी पैड का वितरण किया गया। संस्था के तत्वाधान में मिस बिहार की प्रतिभागियों एवं स्वयंसेवियों द्वारा वहां की बच्चियों एवं महिलाओं को करीब दो सौ मुफ्त सैनिटरी पैड का वितरण किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम लगातार अलग-अलग दलित बस्तियों में जाकर किया जाता है जिससे की बच्चियां और महिलाओं में जो जागरूकता की कमी है वो पूरी हो सके।

उन्होंने बताया कि आज के समय में भी जो महिलाएं माहवारी के समय वो जो गंदे कपड़े का इस्तेमाल करती हैं उससे कई प्रकार के रोग होने का खतरा होता है। हमारा यही प्रयास है कि ऐसे रोगों से उनका बचाव हो सके और वह स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सके।

सशक्त नारी की निर्देशिका रीतिका चौहान ने कहा कि सेनेटरी पैड आज के समय में महंगे होने के कारण दलित बस्तियों की आम बच्चियां या महिलाएं इसे इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं जिस कारण ही संस्था द्वारा जगह-जगह पर जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें मुफ्त में सेनेटरी पैड का वितरण किया जाता है ताकि वह इसका सही तरीके से इस्तेमाल करें और खुद को स्वच्छ और स्वस्थ रख सकें।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनजीओ राइजअप कम्युनिटी फाउंडेशन की स्वयंसेवियों सहित भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के आनंद पाठक, सिपाही राय, सोनू सिंह, रूफ फाऊंडेशन के प्रवीण सिन्हा, टॉर्क के समीर, निशी मिश्रा का सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना जिलाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति में प्रगति की समीक्षा की, दिए कई निर्देश

पटना - जिलाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा आज समाहरणालय स्थित सभागार में धान अधिप्राप्ति में प्रगति की समीक्षा की गयी। उन्होंने धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया।

डीएम डॉ. सिंह द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत प्रखंडों के निर्धारित लक्ष्य के अनुसार धान अधिप्राप्ति करने के लिए नियमित अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पटना जिला अपने क्षेत्रान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण अधिप्राप्ति हेतु जिम्मेवार होंगे। उक्त क्रम में वे क्रय केन्द्रों पर नियमित निरीक्षण करते हुए विभागीय निदेशों का सख्ती से अनुपालन करायेंगे। किसी भी परिस्थिति में ऑनलाईन चयनित किसानों से ही धान क्रय किया जाए। बिचौलिये या अन्य कोई संगठन से क्रय किये जाने का मामला प्रकाश में आने पर इसे गंभीरता से लिया जाएगा।

जिलाधिकारी डॉ. सिंह ने निर्देश दिया कि सभी प्रखण्डों के नोडल पदाधिकारी सरकार के निदेशानुसार सप्ताह में तीन दिन क्षेत्र का भ्रमण कर क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करेगें एवं क्षेत्र भ्रमण कर धान बिक्री करने वाले किसानों से साक्षात्कार कर सत्यापन करेगें एवं प्रतिवेदन समर्पित करेगें। डीएम डॉ. सिंह ने शत-प्रतिशत चयनित समितियों को अविलंब सक्रिय करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया।

जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पटना जिला में कुल चयनित पैक्सों/व्यापारमंडल की संख्या 259 है जिसमें 248 पैक्स एवं 11 व्यापारमण्डल है। अधिप्राप्ति वर्ष 2023-24 अंतर्गत धान की बिक्री हेतु अबतक 28,378 किसानों द्वारा ऑनलाईन निबंधन किया गया है जिसमें 10,958 रैयत एवं 17,420 गैर रैयत है। जिला का धान उत्पादन 6,93,293.5 मे.टन है। सांकेतिक धान खरीद का लक्ष्य 2,04,865 मे.टन है। नमी मापक यंत्र की संख्या 259 तथा बैंक से कैश क्रेडिट स्वीकृति 75.09 करोड़ है। अबतक कुल 235 सक्रिय समितियों के माध्यम से ऑनलाईन पंजीकृत कुल 1696 किसानों से 13,457.686 मे. टन धान क्रय किया गया है।

क्रय किए गए धान का मूल्य की दर से कुल भुगतेय राशि 297145707.00 रुपये के विरूद्ध 564 किसानों को 101973918.72 रुपये बैंक से भुगतान किया गया है।

14 राइस मिल का सत्यापन कर लिया गया है

डीएम डॉ. सिंह द्वारा क्रय किए गए धान के विरूद्ध किसानों को राशि के भुगतान किए जाने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया तथा किसानों के लंबित राशि का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से 48 घंटे के अंदर करने का प्रबंध निर्देशक, पाटलिपुत्र को-ओपरेटिव बैंक, पटना को निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसी भी किसान का भुगतान लंबित न रहे।

उन्होंने सभी पैक्सों एवं मिलों के टैगिंग कार्य को तेजी से करने का निर्देश दिया। मिल टैगिंग का प्रस्ताव प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अविलंब अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमोदित करा कर भेजना सुनिश्चित करेंगे।

डीएम डॉ. सिंह ने सभी अनुमोदित समितियों को सीसी लिमिट उपलब्ध कराकर अविलंब धान क्रय प्रारंभ कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अनुमंडलवार भ्रमण कर लक्ष्य के अनुसार तीव्र गति से कराना सुनिश्चित की जाए।

डीएम डॉ. सिंह ने निर्देश दिया कि धान क्रय की रिर्पाेटिंग मोबाईल ऐप के माध्यम से प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से प्राप्त कर समेकित प्रतिवेदन जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा दैनिक रूप से जिला आपूर्ति कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा। डीएम डॉ. सिंह ने सभी संबद्ध पदाधिकारियों को धान अधिप्राप्ति कार्य में सजग एवं तत्पर रहने का निर्देश दिया है।

मौसम विभाग का अलर्ट : राज्य में पुनः बारिश की संभावना, किसान बंधु करें यह काम

पटना : भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम विज्ञान केंद्र, पटना से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 दिसम्बर, 2023 से उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। जिसके प्रभावस्वरूप निचले वायुमंडल में पूर्वी हवाओं के संपर्क के प्रभाव से बिहार राज्य में भी 02 जनवरी से 04 जनवरी, 2024 के दौरान वर्तमान मौसम में बदलाव के चलते राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश की आशंका है।

किसान बंधु क्या करें:

• पक चुकी फसल विशेषकर धान जो कि सूखने/मढ़ाई के लिए खुली जगहों पर रखी हुई है, उसे सुरक्षित स्थान/ भंडारण कक्ष में रख दें अथवा ढक दें।

• खेतों में लगी सब्जी श्रेणी की फसलों को परिपक्वता के आधार पर तोड़ लें/ काट लें और उनकी सतत निगरानी करते रहें।

• हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा खड़ी फसल के लिए पर्याप्त है अतएव खेतों में व्यर्थ सिंचाई न करें और आवश्यकतानुसार केवल हल्की सिंचाई करें।

• रबी की फसलों जैसे गेहूँ एवं सरसों की बुवाई का काम समय रहते पूरा कर लें।

• मौसम पूर्वानुमान, चेतावनी और कृषि परामर्श संबंधित अधिक जानकारी हेतु किसान मेघदूत एवं दामिनी मोबाइल एप का उपयोग करें।

किसान बंधु क्या न करें:

• वर्षा, मेघ गर्जन ,वज्रपात एवं ओलावृष्टि के दौरान पशुधन को खुले स्थान पर न छोड़े।

• कृषक बंधु स्वयं भी बिजली चमकने के दौरान खेतों में न जाए एवं पेड़ों के पास आश्रय न लें।

यह कृषि मौसम परामर्श भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ मनीषा टम्टा एवं डॉ वेद प्रकाश द्वारा दिया गया है।

नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने पर पूर्व सीएम मांझी ने सीएम नीतीश को घेरा, कसा यह बड़ा तंज


पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को क्रेडिट खोर सीएम बताया है।

दरअसल आज नीतीश कैबिनेट ने नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने की मंजूरी दे दी। सरकार के इस फैसले पर जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश को घेरा है।

जीतन राम मांझी ने कहा कि राज्य कर्मी का दर्जा देने का फैसला मैंने अपने ही सरकार में लिया था।

नीतीश कुमार ने आज इस फैसले को जारी कर बता दिया कि मेरा हर फैसला राज्यहित में था।

पटना से मनीष प्रसाद

टेंडर हर्ट्स इंटरनेशनल और भारतीय खेल प्राधिकरण के खेल प्रशिक्षण केंद्र, पटना के द्वारा वीर बाल दिवस का हुआ आयोजन

पटना : टेंडर हर्ट्स इंटरनेशनल स्कूल में वीर बाल दिवस और स्कूल की संस्थापिका स्व० प्रेमलता भार्गव के जन्मदिवस के अवसर पर बच्चों ने अपनी संस्थापिका को पुष्पांजलि अर्पित की एवम् सिक्खों के दसवें गुरू गुरू गोबिंद सिंह जी के वीर सुपुत्रो को श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर वीर बाल दिवस के आयोजन के उपलक्ष्य मे विद्यालय के द्वारा विशेष कार्यक्रम जैसे क्विज , कविता वाचन, गुरबाणी प्रतियोगिता आदि आयोजित की गई, जिसमे बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

बच्चो ने गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों की वीरता को याद करते हुऐ उनके सम्मान में गीत और भजन गाए।

इसके साथ ही भारतीय खेल प्राधिकरण के खेल प्रशिक्षण केंद्र, पटना के प्रभारी सोमेश्वर राव चौहान बताया कि प्राधिकरण में बालवीर दिवस के उपलक्ष में खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए प्राधिकरण के सारे खिलाड़ियों को वीर बाल दिवस का प्रत्येकता बारे में बताया गया है।

सम्मानित खिलाड़ियों का सूची निम्नलिखित है:

स्वर्ण पदक विजेता रक्षिका राजेश (39वा राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप, विशाखापत्तनम), अर्पितमा राज कांस्य पदक विजेता (39वा राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप), आनंदी राय ( राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप , कन्याकुमारी २०२२ )

स्नेहा एस कुमार (सिल्वर मेडल 39वा राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप २०२२ -२३)

विद्यालय के निदेशक राजीव भार्गव एवम् प्रधानाध्यापिका शिवानी भार्गव ने भी संस्थापिका और साहिबजादो को पुष्पांजलि अर्पित की और प्रधानमंत्री के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों की वीरता और बलिदान की जानकारी देना और किशोरों में राष्ट्रनिर्माण के लिए योगदान तथा मूल्यों को स्थापित करना है।

पटना से मनीष प्रसाद

वीर बाल दिवस के मौके पर पटना सिटी गुरुद्वारा पहुंचे हरदीप पुरी, कहा-हमारी संस्कृति बहुत प्राचीन

पटना : पटना साहिब गुरुद्वारा मे वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी,पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद,स्थानीय विधायक नंद किशोर यादव शामिल हुए। 

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि हमारी संस्कृति बहुत प्राचीन हैं।

बाल वीर दिवस इसलिए माना रहे हैं क्योंकि बहुत लोगो ने सहादत दिया है।विश्व में कोई ऐसी देश नही है जहां ऐसी शहादत की कहानी है। मैं चाहता हूं कि स्कूलों में भी ऐसी बातें दिखाई जाए।

कहा कि मोदी जी ने जब से देश के पीएम पद का दायित्व संभाला है तब से भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और आज 5वे स्थान पर है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में पब्लिक एश्योरेंस देके जा रहा हूं की मेट्रो को पटना सिटी गुरुद्वारा तक जोड़ा जाएगा। दिल्ली जाते ही बातें करूंगा।

पटना से मनीष प्रसाद

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की इस्तीफे को लेकर बिहार की सियासत गरम, आरजेडी नेता व मंत्री इजराइल मंसूरी ने कही यह बात

पटना : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की इस्तीफे की खबर के बाद बिहार की सियासत गरम हो गई है।

इस मामले पर आरजेडी कोटे से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री इजराइल मंसूरी का बड़ा बयान सामने आया है।

उन्होंने कहा है कि यह जेडीयू का अंदरूनी मामला ये जेडीयू देखेगी।

वहीं नियोजित शिक्षकों की मांग पर कहा कि महागठबंधन की सरकार ने उसे पूरा कर दिया है। जिससे नियोजित शिक्षकों में काफी उत्साह है।

राजद में जेडीयू के विलय वाले सवाल पर कहा कि महागठबंधन सरकार में All is Well है। महागठबंधन की सरकार में बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है और यह सिर्फ नीतीश और तेजस्वी की देन है।

पटना से मनीष प्रसाद

बड़ी खबर : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का पद से इस्तीफा देने की पेशकश

पटना - बिहार की सत्ताधारी पार्टी जदयू से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जदयू के सांसद व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि आज मंगलवार को ललन सिंह ने सीएम नीतीश को इस्तीफा भेज दिया है। हालांकि इसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 29 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली जदयू बैठक में ललन सिंह के इस्तीफे पर मुहर लग सकती है।  

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष इस्तीफा की पेशकश की है। वहीं जदयू का राष्ट्रीय परिषद का महत्वपूर्ण बैठक 29 को नई दिल्ली में होनी है। इसी बैठक में ललन सिंह की इस्तीफे को स्वीकार किए जाने की संभावना है। अगर ललन सिंह का इस्तीफा स्वीकार हो गया तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाल सकते हैं। वहीं राजनीति जानकारों की मानें तो नीतीश कुमार के करीबी भी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं।

सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार ललन सिंह की जगह पर अतिपिछड़ा जाति से रामनाथ ठाकुर या दलित समाज से अशोक चौधरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकते हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

लघु फिल्म ' भगीरथ द सैंडमैन ' का भव्य प्रीमियर शो संपन्न, बालू उत्खनन से होने वाली आपदा और इसके दुष्परिणाम पर बनी है यह फिल्म

पटना : टाइम टू टाइम मीडिया की लघु फिल्म ' भगीरथ द सैंडमैन ' का भव्य प्रीमियर शो रविवार को गाँधी मैदान स्थित आई एम ए हॉल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथिगण संजय कुमार झा, एस पी सिंह, आई पी सिंह, आर के सिन्हा, नलिन शेखर, डॉ. वर्णवाल, संजय कुंदन, राजेश राज व फिल्म के निर्देशक धर्मेश मेहता ने दीप प्रज्वलन कर प्रीमियर शो का शुभारंभ किया। 

धर्मेश मेहता द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म भगीरथ द सैंडमैन टाइम टू टाइम मीडिया की तीसरी लघु फिल्म है। डॉ. एस एन झा की कहानी ' भगीरथ द सैंडमैन ' में बालू उत्खनन से होने वाली आपदा और इसके दुष्परिणाम को उजागर किया गया है। पृथ्वी पर ज्यादातर आपदाएं मानव निर्मित हैं। ऐसे ही एक आपदा का संकेत भारत में दिख रहा है जिसके भयानक परिणाम से जनमानस रूबरू होने वाले हैं। 

फिल्म में एक स्कूल शिक्षक अपने छात्रों के साथ ज्योग्राफिकल टूर पर एक नदी के किनारे आता है और वह उन छात्रों को नदियों के उत्पत्ति और उसके विलुप्त होने की बात बताता है। नदियां जीवनदायिनी है, मगर बहुत सारी नदियां सूख चुकी हैं। नदी में हो रहे अवैध उत्खनन से अब इसके अस्तित्व पर संकट उत्पन्न हो गया है। फिल्म का नायक ' भगीरथ ' देवी सरस्वती को वचन देता है की वह सूखती हुई नदियों को बचाएगा। फिल्म भगीरथ द सैंडमैन के अंतिम दृश्य में जब पानी मिलता है तो सभी लोग उस पानी को पाने के लिए के लिए एक दूसरे से लड़ पड़ते हुए लहूलुहान होकर गिर पड़ते हैं। 

फिल्म के निर्देशक धर्मेश मेहता ने प्रीमियर के दौरान बताया कि इस फिल्म के माध्यम से लोगों के बीच सामाजिक सन्देश जाएगा और मुझे उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इस फिल्म को देखकर जागरूक होंगे। हम सभी ने मिलकर एक अच्छी फिल्म बनाई है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे। इस फिल्म का स्क्रीनप्ले रौशन गड्डी ने लिखा है और प्रोडक्शन डिजाइन जिया हसन ने किया है। 

फिल्म की टाइटल रोल भगीरथ के किरदार को रमेश चन्द्रा ने निभाया है। फिल्म में अन्य मुख्य कलाकारों में डॉ. एस एन झा, डॉ. रिंकी कुमारी, गिरीश सहाय, अरुण कुमार, सौरभ सिंह, कुमार मानव, पायल कुमारी, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, विभूति कुमार, संगीता कुमारी और जिया हसन की भूमिका है। फिल्म, ' भगीरथ द सैंडमैन ' का छायांकन अमित राज और ड्रोन कैमरा छायांकन राज कुमार ने किया है। 

फिल्म का संपादन मनोज कुमार ने किया है और संगीत बृज बिहारी मिश्रा ने दिया है। कॉस्ट्यूम मो. सदरुद्दीन, मेकअप अंजू कुमारी एवं मनोज मयंक का है। फिल्म को प्रोड्यूस एस एन झा और मिलिंद झा ने किया है जबकि निर्देशन सहयोग दीपक कुमार ने किया है और सहायक निर्देशक अभिषेक कुमार हैं। प्रोडक्शन कंट्रोल को केशरी नंदन, मो. सदरुद्दीन और अमित कुमार ने अंजाम दिया। पोस्टर डिजाइन रास राज का है।

पटना से मनीष प्रसाद