/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png StreetBuzz आज का राशिफल,23 दिसम्बर 2023:जानिए राशि के अनुसार आज कैसा रहेगा आप का दिन...? Sanatan Dharm
आज का राशिफल,23 दिसम्बर 2023:जानिए राशि के अनुसार आज कैसा रहेगा आप का दिन...?

मेष राशि- लव लाइफ में खुश रहेंगे। अहंकार को लाइफ से दूर रखें और रिश्ते को प्रोडक्टिव बनाएं। समृद्धि आपको महत्वपूर्ण वित्तीय फैसला लेने में मदद करेगी। आपका स्वास्थ्य भी ठीक है। ऑफिस जल्दी पहुंचना चाहिए क्योंकि नई जिम्मेदारियां आपका इंतजार कर रही हैं। हो सकता है कि कुछ वरिष्ठ आपके प्रदर्शन से खुश न हों और आज मीटिंग्स में आपकी आलोचना करेंगे। आप पैतृक संपत्ति विरासत में मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। भाई-बहन के साथ आर्थिक विवाद सुलझाने के लिए आज का दिन अच्छा है। ऑफिस और पर्सनल लाइफ को बैलेंस्ड बनाए रखें।

वृषभ राशि- एक्स पार्टनर के साथ लड़ाई-झगड़ा सुलझ सकता है। हालांकि ध्यान रखें कि यह आपके वर्तमान रिश्ते में प्रभाव न डालें। वैकल्पिक और नए विचार रखने से आपको हर संकट से निपटने में मदद मिलेगी। छात्र परीक्षाओं में सफल होंगे और नौकरी चाहने वालों को अच्छी नौकरी मिल सकती है। आर्थिक दृष्टि से ये सप्ताह आपके लिए लाभकारी है। समृद्धि यह सुनिश्चित करती है कि आप दिन के दूसरे भाग में विलासिता की वस्तुओं के साथ-साथ घरेलू उपकरण भी खरीदें। आपका स्वास्थ्य ठीक है।

मिथुन राशि- पुराने रिश्ते में सुधार हो सकता है क्योंकि विवाहित सिंह राशि की महिलाओं को ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए जिससे उनका वैवाहिक जीवन खतरे में पड़ जाए। कारोबारी नए सौदे करने और धन संकट से निपटने में सफल रहेंगे। आप किसी जरूरतमंद मित्र को आर्थिक सहायता भी प्रदान कर सकते हैं। कुछ सिंह राशि वालों को किसी विदेशी यूनिवर्सिटी में बच्चे की ट्यूशन फीस का भुगतान करना होगा। व्यापारियों को विदेशी स्रोतों से भी धन प्राप्त होगा। सीनियर सिटीजन को सांस संबंधी परेशानी हो सकती है लेकिन कोई बड़ी मेडिकल परेशानी आपको परेशान नहीं करेगी।

कर्क राशि- लव संबंधी परेशानियों को बिना देर किए हल करना चाहिए। ऑफिस में छोटी-मोटी दिक्कतों के बावजूद आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और संतोषजनक परिणाम लाएंगे। धन को चतुराई से संभालें जबकि आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। व्यावसायिक सफलता आपकी पार्टनर बनेगी। दिन को झगड़े से मुक्त रखें और ऑफिस में विवादों से भी दूर रहें। आपकी क्षमता पर भरोसा करते हुए संस्थान आपको काम सौंपेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि आप उन्हें अपनी क्षमता प्रदर्शित करने के अवसर के रूप में लें। धन के मामले में आज आप भाग्यशाली हैं। समृद्धि आपको जीवन में महत्वपूर्ण निर्णय लेने की अनुमति देती है। स्वास्थ्य राशिफल अच्छे सप्ताह की भविष्यवाणी के बावजूद, आपको अपने डाइट और लाइफस्टाइल के बारे में सावधान रहने की जरूरत है।

सिंह राशि- आज अपने पार्टनर की फीलिंग्स के प्रति सेंसटिव रहें। किसी भी असहमति को झगड़े में न बदलने दें जिससे खराब स्थिति पैदा हो सकती है। अपने पार्टनर के प्रति प्यार और केयर जाहिर करें और आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। कार्यस्थल पर समझदार बनें और यह भी ध्यान रखें कि आप सभी पेशेवर मुद्दों को मेहनत से हल करें। टीम मीटिंग्स में राय देने में संकोच न करें। सरकारी कर्मचारी आज स्थान परिवर्तन की उम्मीद कर सकते हैं। कोई बड़ा आर्थिक मसला आपको परेशान नहीं करेगा। साथ ही पिछला निवेश सौभाग्य लाएगा। इससे लंबे समय से संजोए सपनों को पूरा करने की आपकी स्थिति मजबूत होगी। हेल्दी लाइफस्टाइल बनाए रखने के बावजूद आज हृदय या फेफड़ों की शिकायतों सहित मेडिकल परेशानी हो सकती हैं।

कन्या राशि- जब पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों की बात आती है तो आप सेंसटिव और समझदार होते हैं। आर्थिक स्थिति सुरक्षित लंबे समय के निवेश ऑप्शन का मार्ग खोल सकती है। आप भी स्वस्थ रहेंगे।अपने पार्टनर की फीलिंग्स के प्रति सेंसटिव रहें। किसी भी असहमति को झगड़े में न बदलने दें जिससे खराब स्थिति पैदा हो सकती है। अपने पार्टनर के प्रति प्यार और केयर जाहिर करें और आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। कुछ आईटी पेशेवर और स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी नौकरी के उद्देश्य से विदेश जाएंगे। व्यापारियों को व्यावसायिक कार्यों के लिए विदेश से भी धन प्राप्त होगा। आप गहने या नया घर खरीद सकते हैं। सिंह राशि के जातक नई कार खरीदने के लिए आर्थिक रूप से भी मजबूत होते हैं। यह निवेश के लिए अच्छा समय है लेकिन आपको अपनी आंखें खुली रखनी होंगी।

तुला राशि- अपने लव पार्टनर की राय को हमेशा महत्व दें और इससे आपको रिश्ते को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। साहसिक एक्टिविटीड में शामिल होते समय ज्यादा सावधानी बरतें। रिश्ते में नई जान फूंकने के लिए हमेशा पार्टनर की तारीफ करें। जिन लोगों का आज इंटरव्यू शेड्यूल है उन्हें प्रपोजल लेटर मिल सकता है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने की उम्मीद है। दवाएं न छोड़ें और सीनियर सिटीजन को जब भी जरूरी हो डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए। महिलाओं को सिरदर्द, गले में दर्द या शरीर में दर्द की शिकायत हो सकती है। ध्यान रखें कि आप ट्रैवल के दौरान भी सभी दवाएं लें।

वृश्चिक राशि- सौभाग्य से रिश्ता अच्छा रहेगा और कार्यस्थल पर आपको अपनी क्षमता व योग्यता साबित करने के अवसर प्राप्त होंगे। धन और स्वास्थ्य दोनों अच्छे हैं। आपको प्यार में पड़ने की उज्ज्वल संभावनाएं दिखाई दे सकती हैं। सिंगल सिंह राशि वाले प्रपोज करने में खुश होंगे लेकिन फीडबैक के लिए एक या दो दिन इंतजार करें। कार्यस्थल पर मेहनत करते रहें और इससे आपको उन महत्वपूर्ण कार्यों को संभालने में मदद मिलेगी जिनमें ज्यादा केयर और ध्यान की जरूरत होती है। कोई भी बड़ी वित्तीय दिक्कत आपको विलासिता की वस्तुएं खरीदने से नहीं रोक पाएगी। कई स्रोतों से धन आएगा लेकिन खर्चा भी बढ़ जाएगा। छोटी-मोटी स्वास्थ्य परेशानियों के प्रति भी सतर्क रहें। सीने में दर्द हो सकता है जिस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

धनु राशि- आपके जीवन में एनर्जी और उत्साह के तेज है। आप अपने रास्ते में आने वाली किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए ज्यादा सहज, भावुक और आत्मविश्वासी महसूस करेंगे। आप रोमांच और जिज्ञासा की इच्छा से प्रेरित होंगे। यह एक ऐसा समय है जब आप अपने रिश्तों और काम दोनों में ज्यादा स्वतंत्रता और क्रिएटिविटी की उम्मीद कर सकते हैं। लेकिन, सीमाओं का उल्लंघन करने और बहुत ज्यादा दबाव डालने से सावधान रहें। कुछ साहसिक वित्तीय कदम उठाने का साहस होगा और यह लाभदायक हो सकता है। किसी नई चीज पर जोखिम लेने के लिए प्रेरित हो सकते हैं।

मकर राशि- ग्रह स्थिति रोमांच और उत्साह से भरे एक सुखद सप्ताह का वादा करती है। आपको ऐसे अवसर प्राप्त होंगे जो आपके लक्ष्यों और इच्छाओं के अनुरूप होंगे, इसलिए सुनिश्चित करें कि जैसे ही वे आपके सामने आएं, उन्हें पकड़ लें। अपनी राय व्यक्त करने से न कतराएं, लेकिन यह सुनिश्चित करें कि आप दूसरों के प्रति सम्मानजनक बने रहें। जैसे-जैसे समय आगे बढ़ेगा, आपका आकर्षण लोगों को मोहित कर लेगा, इसलिए इस अनुकूल समय का भरपूर लाभ उठाएं। अपनी आर्थिक स्थिति में महत्वपूर्ण बदलाव देखेंगे। सितारे निवेश और मौद्रिक लाभ के लिए एक आशाजनक समय का सुझाव देते हैं।

कुंभ राशि- यह एक ऐसा समय है जब प्यार रोमांच और उत्साह की भावना के साथ आएगा। आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है जो आपको अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने और नई चीजों को आजमाने की चुनौती देता है। आपको अपने पिछले निवेशों या प्रयासों का प्रतिफल मिलने की संभावना है। हालांकि सतर्क रहना और जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचना महत्वपूर्ण है। सोच-समझकर बजट बनाएं और कोई भी बड़ा निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें। सितारे अच्छे स्वास्थ्य का संकेत दे रहे हैं। अपने मन और आत्मा को तरोताजा करने के लिए बाहरी गतिविधियों में शामिल रहें।

मीन राशि- सितारों का अनुमान है कि ये सप्ताह उन लोगों के लि गेम-चेंजर हो सकता है जो सिंगल हैं। आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से होने की संभावना है जिसके साथ आपका तुरंत जुड़ाव हो जाएगा। आपका आकर्षण चरम पर होगा। जो लोग पहले से ही रिश्ते में हैं, उनके लिए अपने महत्वपूर्ण दूसरे पर विशेष ध्यान देने का समय आ गया है। यह सप्ताह आर्थिक स्थिरत और सुख-समृद्धि लाने वाला है। आय में वृद्धि के अवसर मिलेंगे। यदि निवेश या बड़ी खरीदारी की बात हो तो बुद्धिमानी से निर्णय लें और लंबे समय के वित्तीय लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करें। अपने खर्चों पर नजर रखें और बेकार की चीजों पर धन खर्च से बचें।

आज का पंचांग : 23 दिसंबर 2023,जानिए पंचांग के अनुसार आज का तिथि,और मुहूर्त

विक्रम संवत – 2080, अनला

शक सम्वत – 1945, शोभकृत

पूर्णिमांत – मार्गशीर्ष

अमांत – मार्गशीर्ष

तिथि

शुक्ल पक्ष एकादशी – 07:11 ए एम तक

नक्षत्र

भरणी – 09:19 पी एम तक

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय – 7:13 AM

सूर्यास्त – 5:23 PM

चन्द्रोदय – 2:27 PM

चन्द्रास्त – 4:29 AM

अशुभ काल

राहू – 09:45 ए एम से 11:03 ए एम

यम गण्ड – 01:37 पी एम से 02:55 पी एम

कुलिक – 07:10 ए एम से 08:28 ए एम

दुर्मुहूर्त – 07:10 ए एम से 07:52 ए एम, 07:52 ए एम से 08:33 ए एम

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त – 11:58 AM- 12:39 PM

अमृत काल – 07:50 PM- 09:22 PM

ब्रह्म मुहूर्त – 05:37 AM- 06:25 AM

आज का पंचांग- 22 दिसंबर 2023:जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत – 2080, अनला

शक सम्वत – 1945, शोभकृत

पूर्णिमांत – मार्गशीर्ष

अमांत – मार्गशीर्ष

तिथि

शुक्ल पक्ष दशमी- दिसंबर 21 09:37 AM- दिसंबर 22 08:16 AM

नक्षत्र

अश्विनी – दिसंबर 21 10:09 PM- दिसंबर 22 09:36 PM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय – 7:13 AM

सूर्यास्त – 5:23 PM

चन्द्रोदय – दिसंबर 21 1:18 PM

चन्द्रास्त – दिसंबर 22 2:21 AM

अशुभ काल

राहू – 11:02 AM- 12:20 PM

यम गण्ड – 2:54 PM- 4:12 PM

कुलिक – 8:27 AM- 9:45 AM

दुर्मुहूर्त – 9:14 AM- 9:55 AM, 12:40 PM- 01:21 PM

वर्ज्यम् – 05:41 PM- 07:15 PM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त – 11:58 AM- 12:39 PM

अमृत काल – 07:50 PM- 09:22 PM

ब्रह्म मुहूर्त – 05:37 AM- 06:25 AM

शुभ योग

सर्वार्थ सिद्धि योग- 07:10 AM से 09:36 PM

आज का राशिफल, 22 दिसम्बर 2023: जानिए आप के राशि के अनुसार आज कैसा रहेगा आप का दिन...?

मेष राशि- आज अपने कार्यभार को संभालने का दिन है। अब आप अपने अंदर छिपी हुई शक्ति को बाहर दिखा सकते हैं। हालांकि आज आपको थोड़े भ्रम और संदेह का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन इसे अपने ऊपर हावी न होने दें। इस समय का इस्तेमाल अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने में करें। इस बात का ध्यान रखें कि आपका दिमाग आपका सबसे बड़ा हथियार है और अपने विचारों को काबू करना और अपने सपनों को साकार करना आप पर निर्भर करता है।

वृषभ राशि- लव लाइफ के मामले में आज का राशिफल ईमानदारी और बातचीत का संकेत देता है। अपने पार्टनर के साथ खुले और ट्रांसपेरेंट रहें और अपनी फीलिंग्स को जाहिर करने से न डरें। अपने लक्ष्यों का आकंलन करना और यह पता लगाना जरूरी है कि क्या आपकी वर्तमान नौकरी आपकी आकांक्षाओं के अनुरूप है। अगर नहीं, तो चेंज करने का समय आ गया है। आज आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। धन का इस्तेमाल सोच-समझकर ही करें।

मिथुन राशि- चाहे आप अकेले हों या रिश्ते में हों, यह समझने का समय है कि आप वास्तव में एक पार्टनर में क्या चाहते हैं। आज किसी भी चीज से समझौता न करें। अपने आप पर भरोसा रखें और अपने करियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जोखिम लेने से न डरें। आवेगपूर्ण खरीदारी से बचें और अपने बजट पर बारीकी से नजर रखें। यह अपने और अपने भविष्य में निवेश पर विचार करने का भी एक अच्छा समय है। जहां तक ​​आपके स्वास्थ्य का सवाल है, तो आज अपनी सेहत की देखभाल पर ध्यान दें। अपने बिजी प्रोग्राम से ब्रेक लें और कुछ जरूरी आराम का आनंद लें।

कर्क राशि- नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें और अपने करियर में नई चीजों को आजमाने के लिए तैयार रहें। अपनी क्रिएटिविटी को अपनाएं और दायरे से बाहर सोचने से न डरें। यह नेटवर्क बनाने, नए लोगों से मिलने और मूल्यवान संबंध बनाने का एक अच्छा समय है जो आपके पेशेवर लक्ष्यों को प्राप्त करने में आपकी मदद कर सकता है। आज अपने वित्त को लेकर सावधान रहें और किसी भी अनावश्यक जोखिम से बचें।

सिंह राशि- आपकी प्रोफेशनल लाइफ व्यस्त और अस्त-व्यस्त रहेगी। धन और स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी परेशानियां भी रहेंगी। आपके लव लाइफ में तनाव रहने की संभावना है। कुछ जातकों खासकर महिलाओं को पूरे दिन अपने पार्टनर से परेशानी रहेगी। प्रेमी पर अपनी राय न थोपें बल्कि पार्टनर से सलाह-मशविरा करके ही लव लाइफ में फैसले लें।

कन्या राशि- काम का भारी दबाव रहेगा। सौंपे गए कार्यों को पूरा करने के लिए आपको क्रिएटिव होने की आवश्यकता है। कार्यों को पूरा करने के लिए कार्यस्थल पर ही रुकेंगे। काम से संबंधित यात्राएं हो सकती हैं और जो लोग बैंकिंग, वित्त और लेखा क्षेत्रों में हैं, उन्हें गिनती करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है। छात्रों को अपनी पढ़ाई और करियर में तरक्की के कई अवसर मिल सकते हैं।

तुला राशि- आपको आर्थिक परेशानियां रहेंगी और खर्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी है। कुछ जातकों का भाई-बहनों के साथ आर्थिक विवाद भी होगा। बड़े वित्तीय निर्णय न लें और व्यापारियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने व्यवसाय का विस्तार न करें और न ही बड़े निर्णय लें। स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी समस्याएं परेशान करेंगी। कुछ छोटे-मोटे संक्रमण और एलर्जी रहेगी और पहले भाग में बच्चों को आंखों से संबंधित समस्याएं भी होंगी।

वृश्चिक राशि- आज कुछ जातकों को अच्छी खबर मिल सकती है। आज लव लाइफ से जुड़े मुद्दों को खुलकर बातचीत करके संभालने की जरूरत है। ऑफिस में अपनी योग्यता व टैलेंट दिखाने के लिए ज्यादा समय निकालें। आज धन और स्वास्थ्य दोनों अच्छे हैं और आप बड़े वित्तीय निर्णयों पर विचार कर सकते हैं। कोई भी व्यावसायिक अड़चन आपको परेशान नहीं करेगी। हालांकि ऑफिस की राजनीति से दूर रहें। कोई सीनियर या सहकर्मी आपकी प्रोडक्टिविटी को प्रभावित करने की कोशिश करेगा लेकिन जाल में न पड़ें।

धनु राशि- आज आपका रिश्ता खुशहाल रहने वाला है। रिश्ते में पुराने विवादों को निपटाने के लिए आज का दिन अच्छा है। टीम मीटिंग में मौजूद रहें। किसी नई कंपनी से जुड़ने के लिए भी आज का दिन अच्छा है। व्यवसायी नए पार्टनर्स से मिलेंगे और नए सौदे पर साइन करेंगे जिससे कल लाभ होगा। आज आपको किसी वित्तीय चुनौती का सामना नहीं करना पड़ेगा और इससे आपको नौकरी से बेहतर आय के साथ-साथ निवेश भी करेंगे। आप गहनों के साथ-साथ फैशन के सामान की भी खरीदारी कर सकते हैं।

मकर राशि- आपका पार्टनर आपकी एक्टिविटीज में साथ देगा और आपसे भी वैसा ही रहने की उम्मीद करेगा। कुछ जातक रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की प्लानिंग बनाएंगे और पार्टनर को परिवार से मिलवाएंगे। आपको कानूनी मुद्दों पर भी पैसा खर्च करना पड़ सकता है, खासकर व्यवसायियों के लिए। कुछ सिंह राशि वालों को किसी जरूरतमंद दोस्तों को वित्तीय सहायता प्रदान करने की आवश्यकता होगी। जो लोग होम लोन मंजूर होने का इंतजार कर रहे हैं उन्हें आज अच्छी खबर मिलेगी। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

कुंभ राशि- कुछ लोग बीमारी से उबर जाएंगे और आज यात्रा भी करेंगे। जोड़ों में हल्का दर्द हो सकता है और सीनियर सिटीजन को इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए। आज किसी प्रोजेक्ट के कारण मुश्किल में पड़ सकते हैं। हालांकि आज लोग प्यार में पड़ने और मौजूदा रिश्ते के मुद्दों को सुलझाने के लिए तैयार रहें। आज कोई गंभीर आधिकारिक कार्यभार पास नहीं आएगा। हालांकि कोई मौजूदा प्रोजेक्ट आपको गहरे संकट में डाल सकता है।

मीन राशि- आपको ऑफिस में पदोन्नति या वेतन में वृद्धि भी मिल सकती है जो बैंक बैलेंस को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है। इससे लाइफस्टाइल में भी सुधार आएगा। कुछ जातक आज घरों की मरम्मत शुरू करेंगे जबकि कुछ महिलाएं संपत्ति खरीदेंगी। कार या बाइक खरीदने के लिए दिन का दूसरा भाग अच्छा है। आज किसी अच्छे सोशल वर्क के लिए धन दान भी कर सकते हैं। जो लोग मार्केटिंग क्षेत्र में हैं उन्हें आज लक्ष्य पूरा करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

आज का पंचांग- 21 दिसंबर 2023:जानिए पंचांग के अनुसार आज का तिथि और मुहूर्त

विक्रम संवत – 2080, अनला

शक सम्वत – 1945, शोभकृत

पूर्णिमांत – मार्गशीर्ष

अमांत – मार्गशीर्ष

तिथि

शुक्ल पक्ष नवमी- दिसंबर 20 11:14 AM- दिसंबर 21 09:37 AM

शुक्ल पक्ष दशमी- दिसंबर 21 09:37 AM- दिसंबर 22 08:16 AM

नक्षत्र

रेवती – दिसंबर 20 10:58 PM- दिसंबर 21 10:09 PM

अश्विनी – दिसंबर 21 10:09 PM- दिसंबर 22 09:36 PM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय – 7:13 AM

सूर्यास्त – 5:23 PM

चन्द्रोदय – दिसंबर 21 1:18 PM

चन्द्रास्त – दिसंबर 22 2:21 AM

अशुभ काल

राहू – 1:35 PM- 2:51 PM

यम गण्ड – 7:13 AM- 8:29 AM

कुलिक – 9:46 AM- 11:02 AM

दुर्मुहूर्त – 10:37 AM- 11:17 AM, 02:41 PM- 03:21 PM

वर्ज्यम् – 05:41 PM- 07:15 PM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त – 11:58 AM- 12:39 PM

अमृत काल – 07:50 PM- 09:22 PM

ब्रह्म मुहूर्त – 05:37 AM- 06:25 AM

आज का राशिफल, 21 दिसम्बर 2023:राशि के अनुसार कैसा रहेगा आप का दिन, जानने के लिए पढिये आज का राशिफल..?

मेष राशि- अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और अपने साथी के प्रति अपनी सराहना दिखाने से न डरें।सफलता हासिल हो सकती है और आपके पास उनका लाभ उठाने के लिए हर चीज एक्टिव है। यह समझदारी से निवेश करने और परिकलित जोखिम लेने का अच्छा समय है, लेकिन सुनिश्चित करें कि आप जमीन पर टिके रहें और आवेगपूर्ण निर्णय लेने से बचें। आपका स्वास्थ्य और खुशहाली अच्छी स्थिति में है। इस पॉजिटिव एनर्जी का लाभ उठाएं। पर्याप्त नींद लें, स्वस्थ भोजन करें और सक्रिय रहें। अपने शरीर की सुनें और जरूरत पड़ने पर ब्रेक लें।

वृषभ राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ होगा। चाहे वह कोई नया प्रोजेक्ट हो, चुनौतीपूर्ण रिश्ता हो, या कठिन वित्तीय स्थिति हो, आपके पास दृढ़ संकल्प, दृढ़ता और साहस के साथ आगे बढ़ने की शक्ति है। आपका दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास आज सफलता की ओर ले जाएगा, बशर्ते आप संयमित रहें और अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित रखें। आगे बढ़ते रहें और असफलताओं से निराश न हों। आप अपने जीवन की कमान संभालने के लिए मजबूत स्थिति में हैं और सितारे आपके पक्ष में हैं। इस क्षण का लाभ उठाएं।

मिथुन राशि- प्यार और रोमांस के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। यदि आप किसी रिश्ते में हैं, तो आप प्रेमी के साथ समय व्यतीत करेंगे। आज आप कार्यस्थल पर मजबूत स्थिति में हैं और आपका दृढ़ संकल्प और कार्य नीति रंग लाएगी। आपको कुछ बाधाओं या चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन ध्यानपूर्वक कार्य करने से सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी। आज का दिन आर्थिक रूप से बहुत अच्छा रहेगा, बशर्ते आप ध्यान केंद्रित और अनुशासित रहें।

कर्क राशि- यदि आप सिंगल हैं, तो आपकी मुलाकात किसी नए व्यक्ति से हो सकती है जो आपका ध्यान आकर्षित करेगा। किसी भी तरह, अपनी भावनाओं को व्यक्त करने से न डरें। नई चुनौतियों और परियोजनाओं को आत्मविश्वास के साथ स्वीकार करें और अपने सुविधा क्षेत्र से बाहर कदम रखने से न डरें। आपकी मेहनत सफलता की ओर ले जाएगी। फिजूलखर्ची करने या आवेगपूर्ण खरीदारी करने के प्रलोभन से बचें। अपने बजट और वित्तीय लक्ष्यों पर कायम रहें, और आप देखेंगे कि आपका पैसा बढ़ता है।

सिंह राशि- सोच-समझकर जोखिम लेने से न डरें, बल्कि सुनिश्चित करें कि आप अपना शोध करें और सोच-समझकर निर्णय लें। हो सकता है कि अतीत में आपका अहंकार प्यार के रास्ते में आ गया हो, लेकिन आज आपके पास उन बाधाओं को तोड़ने और अपना दिल खोलने का अवसर है। भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आत्म-देखभाल और आत्मनिरीक्षण के लिए कुछ समय निकालें, चाहे वह ध्यान के माध्यम से हो, व्यायाम के माध्यम से हो या किसी मित्र से बात करने के माध्यम से हो।

कन्या राशि- आपके दैनिक राशिफल के अनुसार, प्रेम जीवन और पेशेवर जीवन दोनों अच्छे रहेंगे। आर्थिक तौर पर खुशहाली रहेगी और स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन में आज झगड़े न करें, चीजें उलझ जाएंगी। दफ्तर में चुनौतियां आपको मजबूत बनाएंगी। अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें, जबकि आर्थिक रूप से आप सफल रहेंगे।

तुला राशि- आज खुश रहेंगे क्योंकि प्रेम जीवन में परेशानियां नहीं आएंगी। कोई बड़ी घटना आपको परेशान नहीं करेगी और नवविवाहित जातकों के लिए आज का दिन काफी व्यस्त रहेगा। कार्यस्थल पर आज आपके पास मुस्कुराने की वजह होगी। कुछ नए कार्य सौंपे जाएंगे और यह आप पर कंपनी के भरोसे को साबित करता है। सुनिश्चित करें कि आप सभी कार्य लगन से पूरा करें। आर्थिक परेशानी नहीं रहेगी। लंबे समय से लंबित कुछ बकाया राशि का भुगतान हो जाएगा और बैंक ऋण भी स्वीकृत हो सकता है। धन विभिन्न स्रोतों से आएगा।

वृश्चिक राशि- मुद्दों को कूटनीतिक तरीके से संभालें और आज अहंकार संबंधी बहस से बचें। कुछ जातक भी आज प्यार में पड़ेंगे लेकिन सुनिश्चित करें कि आप हर पहलू का विश्लेषण करने के बाद ही प्रपोज करें। ऑफिस की गपशप से बचें और टीम मीटिंग में नए विचार लेकर आएं। कुछ सहकर्मियों के साथ अहंकार संबंधी छोटी-मोटी दिक्कतें हो सकती हैं, लेकिन इसका असर प्रदर्शन पर नहीं पड़ेगा। आज व्यावसायिक निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी।

धनु राशि- जीवन को खुशहाल बनाने के लिए लव लाइफ में आ रही दिक्कतों को सुझाएं। जहां, रोमांस में कुछ लोग डूबे रहेंगे वहीं, व्यावसायिक सफलता का आभास भी करेंगे। आपके जीवन में छोटी-मोटी आर्थिक परेशानियां भी रहेंगी। हालांकि स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। धन को सावधानी से खर्च करें। छोटी-मोटी वित्तीय समस्याएं आ सकती हैं लेकिन वे गंभीर नहीं होंगी। फालतू के खर्चों पर पकड़ बनाकर रखें। धन के आगमन का मतलब यह नहीं है कि आपको इसे बिना किसी उद्देश्य के खर्च करने की आवश्यकता है।

मकर राशि- लव लाइफ को मजेदार बनाने के लिए मैच्योरिटी दिखाएं। दफ्तर में अपनी क्षमता साबित करने का कोई मौका हाथ से न जाने दें। स्मार्ट तरीके से लिया गया फाइनेंशियल डिसिजन आपको समृद्ध बनाएगा। वहीं, आज आपका स्वास्थ्य भी आपका साथ देगा। लव लाइफ को मजेदार बनाने के लिए मैच्योरिटी दिखाएं। दफ्तर में अपनी क्षमता साबित करने का कोई मौका हाथ से न जाने दें। स्मार्ट तरीके से लिया गया फाइनेंशियल डिसिजन आपको समृद्ध बनाएगा। वहीं, आज आपका स्वास्थ्य भी आपका साथ देगा।

कुंभ राशि- आपके रिश्ते फल-फूल रहे हैं और आपका दिल खुशी से भर गया है। सिंगल वृषभ राशि वालों की आज किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जबकि जो लोग रिलेशनशिप में हैं वे महसूस करेंगे कि जुनून और संबंध मजबूत हो रहे हैं। आपका व्यावसायिक जीवन उन्नति की ओर बढ़ रहा है। वित्त स्थिर है। आपको अप्रत्याशित वित्तीय लाभ मिल सकता है या आय के नए स्रोत सामने आ सकते हैं।

मीन राशि- सितारे आपके पक्ष में हैं और आज आपका भाग्यशाली दिन है। आप अपने जीवन के सभी क्षेत्रों में इसका आशीर्वाद महसूस करेंगे। यह नई एनर्जी और प्रेरणा का समय है, इसलिए इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। अपना ध्यान उस पर केंद्रित रखें जो वास्तव में आपके लिए मायने रखता है और उन चीजों को जाने दें जो आपको रोक रही हैं।

आज का राशिफल:19 दिसम्बर 2023:जानिए रशिफल के अनुसार कैसा रहेगा आप का दिन..?

मेष - चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ

आज का दिन आपके लिए लाभप्रद रहेगा। आप जिस कार्य को वृथा भाग-दौड़ वाला समझेंगे वही धन लाभ कराएगा। लापरवाही स्वभाव में दिनभर बनी रहेगी जिसके चलते कुछ ना कुछ हानि अवश्य उठानी पड़ेगी। कार्यक्षेत्र पर सहकर्मी अथवा नौकरों के ऊपर अति विश्वास नुकसान करा सकता है इसका ध्यान रखें। मध्यान्ह के आसपास विचित्र स्थिति बनेगी परिजन अथवा अन्य कोई वरिष्ठ व्यक्ति जिस कार्य को करने के लिए मना करेगा आप जबरदस्ती उस कार्य को करेंगे आरंभ में विरोध भी देखना पड़ेगा लेकिन सफलता मिलने पर सभी बगलें झांकने नजर आएंगे। जीवनसाथी को आप के कारण कुछ कष्ट हो सकता है। व्यवहार कुशल रहें अन्यथा घरेलू सुख को भूल ही जाएं। आज दिन के आरंभ में ही शनि संबंधित वस्तुओं का दान करने से प्रत्येक कार्य में सफलता की संभावना बढ़ेगी। सेहत व्यसन अथवा चोट के कारण गड़बड़ हो सकती है।

वृष - ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो

आज का दिन आपकी उम्मीद पर खरा उतरेगा। आज दिन के आरम्भ में घरेलू मामलों को लेकर लापरवाही करेंगे। लेकिन आज व्यवसायिक कार्यों में अधिक गंभीरता दिखाएंगे। कार्यक्षेत्र पर धन की आमद रुक-रुककर होती रहेगी। आज जहां से सहज काम नहीं बनेगा वहां से दंड की नीति भी अपना सकते हैं। सहकर्मी अधीनस्थों को डरा धमका कर अपना काम चलाएंगे। पारिवारिक वातावरण कुछ समय के लिए उथल पुथल होगा। किसी परिजन की अनैतिक मांग को लेकर जिद बहस हो सकती है। परिवार के बड़े बुजुर्ग कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौप कर दुविधा में डालेंगे। संध्या का समय थकान से भरा रहेगा फिर भी मनोरंजन के अवसर तलाश ले लेंगे। सर दर्द अथवा बुखार की शिकायत हो सकती है। 

मिथुन - का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा

आज के दिन आपमें अध्यात्म के प्रति विशेष लगाव रहेगा। मन में धर्म के गूढ विषयों को जानने की जिज्ञासा रहेगी। व्यस्तता एवं व्यवधानों के बाद भी दिन का कुछ समय धार्मिक कार्यों के साथ टोने टोटको के प्रयोग में भी देंगे। कार्यक्षेत्र पर मध्यान तक विविध उलझनों का सामना करना पड़ेगा। जिस किसी से भी सहयोग की आशा रखेंगे वही अपने निजी परेशानी बता कर पीछा छुड़ाएगा। फिर भी आज युक्ति मुक्ति लगाकर आवश्यकता अनुसार धन प्राप्त कर ही लेंगे। परिवार में अचल संपत्ति को लेकर कुछ ना कुछ परेशानी खड़ी होगी निवास स्थान में परिवर्तन के बारे में भी विचार कर सकते हैं।

विदेश अथवा अन्य लंबी दूरी की यात्रा में अक्समात बाधा आने से मन निराश होगा। संध्या का समय मानसिक बेचैनी फिर भी दिन की अपेक्षा ठीक ही रहेगा।

कर्क - ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो

आज का दिन आपके लिए सामान्य फलदायक रहेगा। दिन के आरंभ से ही सोची गई योजनाओं में विपरीत प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी। आज बौद्धिक कार्य संबंधित रोजगार से जुड़े जातकों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। लेकिन यहां अति आत्मविश्वास से बचें अन्यथा सम्मान मिलने की जगह अपमानित भी होना पड़ेगा। सहज होकर कार्य करें तो सम्मान के साथ धन लाभ होगा। अन्य क्षेत्र से जुड़े जातक विशेषकर सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज पूर्व में बरती लापरवाही अथवा गलत आचरण के चलते प्रतिष्ठा में हानी उठानी पड़ेगी। कृषि कर्म से जुड़े जातकों को भी अक्समात धन लाभ होने की संभावना है। अन्य लोगों के लिए दिन सामान्य से कम ही फल देगा। घर परिवार का वातावरण झूठे दिलासे देने तक की सामान्य रहेगा। आज शरीर में एलर्जी के कारण परेशानी हो सकती है।

सिंह - मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

आज दिन भर कोई ना कोई शारीरिक कष्ट बना रहेगा। सेहत को लेकर पूर्व में बरती लापरवाही भी शारीरिक शीतलता का कारण बनेगी। वैसे तो परिश्रम वाले कार्यों को करने का सामर्थ्य नहीं रहेगा फिर भी परिस्थितियों को देखकर थोड़ी बहुत भागदौड़ करनी ही पड़ेगी। शारीरिक एवं आर्थिक किसी भी प्रकार का जोखिम लेने से बचें। कार्यक्षेत्र पर सामान्य व्यवसाय रहेगा थोड़े बहुत लाभ के अवसर भी मिलेंगे लेकिन प्रतिस्पर्धा अधिक रहने के चलते ले देकर काम बनाना पड़ेगा। धन की आमद कामचलाऊ होगी। किसी से किया वादा पूरा ना करने का बोझ मन पर रहेगा। सरकारी अथवा राजनीतिक लोगों से मिलने के प्रसंग बनेंगे। इनसे ज्यादा अपेक्षाएं ना रखें दूरी बनाकर ही रखें तो ज्यादा बेहतर है। लाभ लेने की जगह कुछ ना कुछ देना पड़ सकता है। किसी परिचित रिश्तेदार के सहयोग से प्रॉपर्टी आदि से लाभ हो सकता है। आज उदर से निचले हैं अंगों में निष्क्रियता अनुभव करेंगे।

कन्या -टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो

आज का दिन वैसे तो आपके अनुकूल ही रहेगा लेकिन जल्दबाजी में अथवा किसी से प्रतिस्पर्धा के चलते स्वयं को श्रेष्ठ दिखाने की होड़ में हास्य के पात्र तो बनेंगे ही थोड़ी बहुत हानि भी करवाएंगे। आज आप घरेलू संबंधित मामलों में अथवा व्यवसाय में जो भी रणनीति बनाएंगे उसमें आरंभ में किसी न किसी के विरोध का सामना करना पड़ेगा। विशेषकर आज ननिहाल पक्ष से अपनी बात मनवा पाएंगे। लेकिन इनकी कहीं बातों को अनदेखा करें। परिवार में कोई पैतृक अथवा अन्य प्रॉपर्टी बेचने का विचार बनेगा। लेकिन किसी सदस्य की सहमति ना मिलने पर लटक भी सकता है। मध्यान्ह के आसपास कार्य क्षेत्र पर चोरी अथवा अन्य कारणों से नुकसान होने का भय है। सतर्क रहकर कार्य करें सरकारी उलझन में फसलें की संभावना है। आंख बंद कर किसी पर भरोसा ना करें। पेट को ठंडा रखने के उपाय करें अन्यथा समस्या होगी।

तुला - रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

आज का दिन आपको मिला जुला फल प्रदान करेगा। दिन के आरंभ में कोई छोटी बड़ी हानि की संभावना बनेगी। किसी महत्वपूर्ण विषय में जानकर भी अनजान बनने पर किसी प्रियजन से बहस भी हो सकती है। कार्यक्षेत्र पर आज आपकी आंखों के सामने से लाभ के सौदे निकल जाएंगे लेकिन कुछ कर नहीं पाने का दुख होगा। कुछ दिनों से अटके आर्थिक मामले अपनी व्यवहारिकता के बल पर बना लेंगे। अति महत्वपूर्ण कार्य संध्या से पहले पूर्ण करने का प्रयास करें इसके बाद परिस्थितियां हानिकारक बनने वाली है। घरेलू सुख सुविधाएं आज भी ठीक-ठाक ही रहेंगी लेकिन इन में वृद्धि नहीं कर पाएंगे। घर में शांति बनी रहेगी परिजनों के साथ भावनात्मक संबंध बने रहेंगे। संध्या के समय परेशान करने वाली खबर मिल सकती है। सेहत में थोड़ी बहुत नरमी रहने के बाद भी काम चलता रहेगा।

वृश्चिक -तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू

आज के दिन आपके स्वभाव एवं व्यवहार में काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा। कुछ समय के लिए परिजनों को भी आश्चर्यचकित करेंगे। आज आप निजी स्वार्थों को छोड़ अन्य लोगों का सहयोग एवं अन्य परोपकार के कार्यों में तत्पर रहेंगे। आप के विरोध में बोलने वाले लोग भी आज आपके किसी विशिष्ट कार्य की प्रशंसा करेंगे। कार्य क्षेत्र एवं सामाजिक क्षेत्र में भी अपने व्यवहार के बल पर विशिष्ट लोगों से संपर्क बनाएंगे। लेकिन रोजगार के मामले में आज अन्य सहकर्मियों की तुलना में पीछे ही रहेंगे। जिस भी कार्य को करेंगे उसमें कोई ना कोई झंझट पड़ेगा। जिसके चलते धन की आमद होते-होते आगे के लिए टलेगी। जितना धन लाभ होगा वह खर्चों को देखते हुए कम ही रहेगा। दांपत्य एवं पारिवारिक जीवन में सुखद अनुभव होंगे मूत्राशय अथवा अन्य गुप्त रोग हो सकते हैं।

धनु - ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे

आज के दिन आपको घर एवं कार्यक्षेत्र पर प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। दिन के आरंभिक भाग में सेहत में भी थोड़ी बहुत नरमी रहेगी जिसके चलते दैनिक कार्य में विलंब होगा। आज घर एवं कार्यक्षेत्र पर वाणी का सोच-समझकर प्रयोग करें लापरवाही में बोली गई बातें सामने वाले कि कष्ट पहुचायेगी जिससे किसी भी कार्य मे अड़चन आ सकती है। आज विद्या, माता संबंधी, पशुपालन, कृषि कर्म, संपत्ति निर्माण संबंधित कोई भी नया कार्य आरंभ ना करें अन्यथा धन हानि के साथ मानसिक क्लेश का कारण भी बनेगा। कार्यक्षेत्र से धन की आमद खर्च की तुलना में बहुत धीमी रहेगी व्यापार-व्यवसाय से जितना पैसा कमाएंगे तुरंत ही अन्य कार्यों में खर्च हो जाएगा। परिवार में छोटी मोटी खींचतान बनी रहेगी। घर के सदस्य स्वयं को एक दूसरे की तुलना में बेहतर दिखाने का प्रयास करेंगे। गले संबंधित व्याधि परेशान कर सकती है।

मकर - भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी

आज का दिन आपको किसी न किसी रूप में आर्थिक लाभ कराएगा। लेकिन आज इसके लिए बेवजह की सरदर्दी भी मोल लेनी पड़ेगी। सेहत रहेगी स्वभाव में भी तेजी रहेगी लेकिन कार्य करने की शैली धीमी रहने के कारण किसी आवश्यक कार्य में विलंब होगा इस वजह से इसके पूर्ण होने में भी संदेह रहेगा। आज कोई पुराना कार्य जिससे आप लाभ की संभावना लगाए हुए थे उसके अक्समात बिगड़ने से मन निराश होगा। लेकिन तुरंत ही कोई अन्य कार्य अथवा सौदा मिलने से राहत भी मिलेगी आज विनम्रता से धन लाभ प्राप्त किया जा सकता है इसका ध्यान रखें। परिवार में कुछ समय के लिए अशांति का वातावरण बनेगा परिजनों की धैर्य हीनता के कारण आपस में टकराव की स्थिति बनेगी। सर्द गर्म, मूत्राशय में विकार एवं गला बैठने से परेशानी हो सकती है। आकस्मिक यात्रा लाभदायक रहेगी।

कुंभ -गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

आज का दिन आपके लिए विविध उलझन से भरा रहेगा। प्रातः काल से ही मन में निराशाजनक विचार आएंगे। आर्थिक अथवा किसी अन्य विषय को लेकर किसी से किया वादा पूरा ना कर पाने का अफसोस मन में रहेगा। इसके बाद भी आप झमेलों में पड़ना पसंद नही करेंगे किसी स्वजन के दवाब डालने पर ही दोपहर के बाद मन अनैतिक कार्यों के प्रति आकर्षित होगा धन कमाने के लिए गलत मार्ग भी अपना सकते हैं। इस वजह से अपमानजनक स्थिति का भी सामना करना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र पर संघर्ष रहेगा। धन लाभ के लिए कई युक्तियां लगाएंगे लेकिन सफलता मिलना आज मुश्किल ही है। आज विशेषकर सरकार विरोधी गतिविधियो एवं विपरीतलिंगी आकर्षण से दूर ही रहे। आज उधारी के व्यवहार करने से बचें। पारिवारिक वातावरण में भी ग़लतफ़हमियां पनपेगी। घर मे संतान को छोड़कर अन्य सुख न्यून ही रहेंगे। माता की बातों को अनदेखा ना करें अन्यथा किसी मुसीबत में फंस सकते हैं। छाती से ऊपर के अंगों में कष्ट हो सकता है विशेषकर नेत्रज्योति संबंधित परेशानी बनेगी। 

मीन - दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची

आज के दिन आपके व्यक्तित्व में विकास होगा। समाज के वरिष्ठ व्यक्तियों से नए अनुभव सीखने को मिलेंगे। स्वभाव में थोड़ा सी अकड जरूर रहेगी जिसके चलते हर किसी से तालमेल नहीं बना पाएंगे। आज आध्यात्म अथवा शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े जातक एवं संतानों की प्रगति में अवरोध आएंगे हतोत्साहित ना हो परिश्रम में लगे रहे शीघ्र ही शुभ फल भी देखने को मिलेंगे। कार्य व्यवसाय का भी यही हाल रहेगा किसी बड़ी योजना के आरंभ में लोगों का गलत मार्गदर्शन मिलने से दिशा भ्रम की स्थिति बनेगी। यहां परिजनों की सलाह अवश्य काम आएगी। मध्यान्ह बाद कुछेक कार्यों के बनने से धन की आमद होगी। आज लॉटरी सट्टे अथवा अन्य जोखिम वाले कार्य में निवेश निकट भविष्य के लिए लाभदायक हो सकता है। अन्य कार्यों में भी निवेश कर सकते हैं। लेकिन लाभ कि तुरंत आशा न रखें किसी परिजन कि उद्दंडत आदत के चलते कुछ समय के लिए माहौल गर्म होगा सुख भी मिलेगा। हड्डियों संबंधित समस्या अथवा गिरने से चोट आदि का भय।

आज का पंचांग- 19 दिसंबर 2023:जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग...?

विक्रम संवत- 2080, अनला

शक सम्वत- 1945, शोभकृत

पूर्णिमांत- मार्गशीर्ष

अमांत- मार्गशीर्ष

तिथि

शुक्ल पक्ष सप्तमी- दिसंबर 18 03:14 PM- दिसंबर 19 01:07 PM

शुक्ल पक्ष अष्टमी- दिसंबर 19 01:07 PM- दिसंबर 20 11:14 AM

नक्षत्र

पूर्वभाद्रपदा- दिसंबर 19 01:22 AM- दिसंबर 20 12:02 AM

उत्तरभाद्रपदा- दिसंबर 20 12:02 AM- दिसंबर 20 10:58 PM

योग

सिद्धि- दिसंबर 18 09:31 PM- दिसंबर 19 06:38 PM

व्यातीपात- दिसंबर 19 06:38 PM- दिसंबर 20 03:56 PM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय- 7:12 AM

सूर्यास्त- 5:23 PM

चन्द्रोदय- दिसंबर 19 12:14 PM

चन्द्रास्त- दिसंबर 20 12:16 AM

अशुभ काल

राहू- 2:50 PM- 4:06 PM

यम गण्ड- 9:45 AM- 11:01 AM

कुलिक- 12:17 PM- 1:34 PM

दुर्मुहूर्त- 09:14 AM- 09:55 AM, 10:55 PM- 11:50 PM

वर्ज्यम्- 09:12 AM- 10:44 AM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त- 11:57 AM- 12:38 PM

अमृत काल- 04:29 PM- 05:59 PM

ब्रह्म मुहूर्त- 05:36 AM- 06:24 AM

शुभ योग

त्रिपुष्कर योग- दिसंबर 19 07:12 AM- दिसंबर 19 01:07 PM

सर्वार्थसिद्धि योग- दिसंबर 20 12:02 AM- दिसंबर 20 07:13

आज का राशिफल:जानिए राशि के अनुसार आज आपके भाग्य के सितारे कैसा रहेगा...?

*

मेष :-चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ

आज भी दिन के पहले भाग में सेहत संबंधित छोटी-मोटी समस्या रहेगी धीरे-धीरे इसमें सुधार आने लगेगा फिर भी कार्यों के प्रति आज लापरवाही करेंगे। जब तक कार्य सर पर ना आ जाएं करने के लिए तैयार नहीं होंगे करेंगे भी तो बड़ी ही मजबूरी मैं विशेषकर घरेलू कार्यो के प्रति अरुचि रहेगी। किसी अन्य का सहयोग करने के लिए तत्पर रहेंगे। कार्यक्षेत्र पर बीच-बीच में धन कमाने के अवसर सुलभ होंगे इसके लिए व्यर्थ का भ्रमण भी करना पड़ेगा लेकिन फिर भी धन व्यर्थ के खर्चों विशेषकर शत्रु पक्ष को शांत करने में खर्च होगा। लेकिन घरेलू खर्च की पूर्ति फिर भी आवश्यकता के समय नही कर पाएंगे। परिवार की महिलाओं से बचकर रहें आप की गलतियों को खोज खोज कर झगड़ा कर सकती है। संध्या के समय मौन रहने का का प्रयास करें आपकी बेतुकी बातें कलह करा सकती हैं। मित्र मंडली के व्यवहार कम ही रखना बेहतर रहेगा।

वृष :-ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो

आज के दिन आपका व्यवहार अत्यंत स्वार्थपूर्ण रहेगा। विशेषकर आज परिजनों से मतलब का संबंध रखेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र पर आपकी छवि व्यवहार कुशल बनेगी लेकिन आपके प्रत्येक व्यवहार में कुछ ना कुछ स्वार्थ अवश्य छुपा रहेगा। कार्य क्षेत्र पर सम्मान तो मिलेगा लेकिन जिस लाभ की तलाश में रहेंगे उसके लिए कुछ ना कुछ तिकड़म अवश्य लगानी पड़ेगी। आज की परिस्थिति को देखते हुए यह आवश्यक भी रहेगी। सहज साधनों से लाभ नहीं हो पाएगा आयात निर्यात एवं दूर प्रदेशों के व्यापार में निवेश करना लाभदायक रहेगा। धन की आमद सामान्य से उत्तम होगी लेकिन अक्समात आने वाले क्रोध पर नियंत्रण रखें बनते कार्य में विघ्न डाल सकता है। पारिवारिक वातावरण में सुख सुविधा मिलने पर भी कुछ ना कुछ अभाव अनुभव करेंगे। श्वसन संबंधित कष्ट अथवा चर्म रोग की शिकायत हो सकती है।

मिथुन:- का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा

आज का दिन आपके लिए खास रहेगा। दिन के आरंभ में ही कोई शुभ समाचार मिलने से उत्साहित होंगे। बीते कुछ दिनों की अपेक्षा आज आपके व्यवहार में काफी सुधार देखने को मिलेगा। आज घर हो अथवा बाहर कोई भी कार्य करने से मना नहीं करेंगे। परिजन भी आपका व्यवहार देखकर आश्चर्यचकित हो जाएंगे। नौकरी वाले लोग घरेलू कार्यों से फुर्सत पाकर आराम से समय बिताने के पक्ष में रहेंगे। व्यवसायी वर्ग भी काम धंधे से अवकाश लेकर मित्र परिजनों के संग समय बिताना अधिक पसंद करेंगे। कार्य क्षेत्र से कम समय में आवश्यकता अनुसार धन की प्राप्ति हो जाएगी। निकट भविष्य के लिए भी लाभदायक सौदे हाथ लगेंगे अथवा आश्वासन मिलेंगे। किसी दूर रहने वाले परिजन विशेषकर मामा मौसी अथवा भतीजा पक्ष से आपसी संबंधों में कड़वाहट बढ़ने की संभावना है। संध्या का समय मनोवांछित सुख मिलने से आनंद में बीतेगा। छोटे मोटे शारीरिक विकार के बाद भी अनदेखा करेंगे।

कर्क :-ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो

आज के दिन आप धर्म अध्यात्म में रुचि लेंगे। इसका कारण दैनिक जीवन का संघर्ष एवं विविध परेशानियां भी हो सकता है। रोजगार के लिए अनचाही यात्रा एवं भागदौड़ करनी पड़ेगी इसकी वजह से परिवार में ताल मेल बैठाने में दुविधा भी होगी। आज आपके विचारे अधिकांश कार्य दौड़-धूप करने के बाद भी सफल होने संदिग्ध रहेंगे। कार्यक्षेत्र पर सहयोग एवं व्यवसाय दोनों केई गति धीमी रहने से परेशानी होगी। धन की आमद युक्ति मुक्ति से अवश्य होगी लेकिन परिवार में किसी की बीमारी अथवा कर्ज के चलते खर्च भी हो जाएगी। आज अपना सर्वस्व देने के बाद भी परिजनों को संतुष्ट करना मुश्किल ही रहेगा फिर भी परिश्रम में कमी ना रखें आने वाला समय आपके लिए लाभदायक हो सकता है। लोहे के औजार अथवा उपकरणों से कार्य करते समय सावधानी बरतें।

सिंह :-मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

आज दिन के आरंभ से ही मानसिक रूप से बेचैन रहेंगे। किसी अरिष्ट की आशंका से मन भयभीत रहेगा कोई भी कार्य जल्दी से करने का मन नहीं करेगा। मध्यान तक दिमाग में उथल-पुथल लगी रहेगी इसके बाद ही किसी परिजन का मार्गदर्शन मिलने से आगे की योजना पर जुट जाएंगे। कार्यक्षेत्र पर आज ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे पुराने आर्थिक व्यवहार कर्ज के लेनदेन को लेकर भाग दौड़ करनी पड़ेगी लेकिन इसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिल पाएगा जिससे भी मदद की उम्मीद रखेंगे उसी से केवल आश्वासन ही मिलेगा आवश्यकता पड़ने पर ननिहाल पक्ष से भी सहयोग मांगेंगे लेकिन कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलेगा संध्या के आसपास पुराने परिचित से सहयोग का वादा मिलने के बाद ही मानसिक राहत मिलेगी। आज घरेलू खर्च के अतिरिक्त धर्म-कर्म पर भी वह करना पड़ेगा पारिवारिक वातावरण भी आप की उलझनों के चलते भयभीत रहेगा। आरोग्य बना रहेगा।

कन्या :-टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो

आज का दिन आपको शुभ फलों की प्राप्ति कराएगा। दिन के आरंभ में थोड़ा आलस्य प्रमाद रहेगा लेकिन धीरे-धीरे दिनचर्या में गति आने लगेगी। आज परिजनों की मनोकामना पूर्ति करने पर भरपूर स्नेह मिलेगा। मित्र मंडली में भी आवश्यकता के समय सहयोग करने पर आप का दबदबा कायम होगा। कार्य क्षेत्र से आज ज्यादा आशा नहीं रखेंगे फिर भी थोड़े समय में किसी बहुप्रतीक्षित कार्य के बनने से धन प्राप्ति के मार्ग खुलेंगे। धन की आमद आज कमी रह जाएगी फिर भी परेशान नहीं होंगे। आज धर्म-कर्म की जगह शारीरिक सुख एवं मनोरंजन को अधिक महत्व देंगे। दोपहर के बाद का अधिकांश समय पर्यटक स्थल की यात्रा एवं मनोरंजन में व्यतीत होगा उस पर खर्च भी विशेष करेंगे। उत्तम वाहन एवं भोजन का सुख मिलेगा। आज घरेलू कार्य करते समय अथवा चलते समय चोट आदि लगने का भय है सतर्क रहें।

तुला :-रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

आज के दिन आप प्रत्येक क्षेत्र में अपनी कुशलता का परिचय देंगे। बुद्धि विवेक धैर्य सभी की प्रचुर मात्रा रहने पर भी कोई ना कोई प्रसंग ऐसा खड़ा होगा जिससे अक्समात क्रोध आने पर आसपास का वातावरण खराब होगा। सार्वजनिक क्षेत्र पर अनचाहे शत्रु परेशान करेंगे पारिवारिक प्रतिष्ठा बचाने के लिए आप कठोर कदम भी उठा सकते हैं। कार्य क्षेत्र पर परिश्रम करने से पीछे नहीं हटेंगे पराक्रम शक्ति भी भरपूर रहेगी। लेकिन भाग्य का साथ कम मिलने से आर्थिक मामले अंत समय में लंबित होंगे अथवा आशा से बहुत कम लाभ देंगे। किसी परिजन के द्वारा अथवा किसी परिजन से बाहरी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र पर अभद्र अथवा उद्दंड व्यवहार करने से पारिवारिक शांति बिगड़ सकती है। धैर्य का परिचय दें अन्यथा विवाद गहरा सकता है। संध्या का समय शांति से बिताने का प्रयास करेंगे लेकिन यहां भी कुछ ना कुछ मानसिक क्लेश बनेगा। अमल पित्त के कारण परेशानी होगी।

वृश्चिक :- तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू

आज के दिन आपको धैर्य से बिताने की सलाह है। बचते बचते घर एवं बाहर कई ऐसे प्रसंग बनेंगे जिनसे ना चाहकर भी क्रोध आएगा परिस्थिति को देखकर ही निर्णय लें अन्यथा आपके लिए आने वाला समय परेशानी भरा हो सकता है। वैसे तो आज आप प्रत्येक कार्य सोच समझकर ही करेंगे लेकिन जहां व्यक्तिगत स्वार्थ की बात आएगी वहां समझौता नहीं करेंगे। धन की आमद परिश्रम के बाद आशानुकूल हो जाएगी फिर भी संतोष ना होने पर अनर्गल साधनों से धन कमाने का प्रयास करेंगे। किसी जानकर को धोखा देने पर अपमानित हो सकते हैं। लोभ से बचें अन्यथा स्नेह संबंधों में खटास आएगी। संध्या के समय घर में किसी बड़े खर्चे को लेकर मतभेद हो सकते हैं। घरेलू अथवा कार्य रोजगार के उद्देश्य से यात्रा होगी इससे ज्यादा लाभ की अपेक्षा ना रखें। तीखे एवं मादक भोजन से परहेज करें अन्यथा पेट दर्द कब्ज उल्टी की शिकायत हो सकती है।

धनु :- ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे

आज का दिन मध्यान तक आपके लिए विशेष उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। पूर्व में बरती किसी अनियमितता के चलते मन भय से व्याकुल रहेगा। आज किसी पुराने जानकार अथवा व्यवहार के ऊपर निकट भविष्य में होने वाला लाभ हानि निर्भर करेगा। कार्य व्यवसाय में लोगों के आश्वासन पर ही निर्भर रहना पड़ेगा जिस भी कार्य को करेंगे उसमें रुकावटें आएंगी ले देकर अपना काम निकालना पड़ेगा। मध्यान तक दिमाग भविष्य की उधेड़बुन में उलझा रहेगा संध्या के आसपास किसी महत्वपूर्ण कार्य के थोड़ा बहुत बनने से मनसे बड़ा बोझ उतरेगा परिजनों को भी मानसिक राहत मिलेगी। छोटी-मोटी सफलता मिलने पर आत्मविश्वास ना खोएं भविष्य की योजना पर तुरंत कार्य आरंभ करें। धन लाभ होगा लेकिन तुरंत ही व्यर्थ के कार्यों पर खर्च हो जाएगा। स्वभाव में विनम्रता रखें अन्यथा किसी बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं। मानसिक तनाव के चलते शरीर में छोटे-मोटे विकार बन सकते हैं।

मकर :-भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी

आज के दिन आप छोटी-छोटी बातों पर क्रोध करने से बचें। प्रत्येक कार्य को दूर दृष्टि से विचार कर ही करें तो दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से संतोषजनक रहेगा। अन्यथा बाद में भाग्य को कोसना पड़ेगा आज दिन में आपको कई बार लोगों के विरोध का सामना करना पड़ेगा इनमें परिजन भी शामिल रहेंगे अनदेखा करना ही बेहतर है। अन्यथा एक बार दिनचर्या व्यवस्थित होने पर इसे सुधार नहीं पाएंगे। कार्यक्षेत्र पर किसी अरुचिकर व्यक्ति अथवा सरकारी हस्तक्षेप बढ़ने से आय के मार्ग सीमित होंगे फिर भी जरुरत के अनुसार धन की आमद किसी ना किसी तरह हो ही जाएगी। आज सरल मार्ग की अपेक्षा अनैतिक साधनों से धन कमाना ज्यादा आसान रहेगा जोखिम होने पर भी परिणामों की चिंता किए बिना भाग्य आजमाएंगे। शेयर सट्टे अथवा शेयर में निवेश करने से बचें हानि हो सकती है। परिजनों की छोटी मोटी उद्दंडता को अनदेखा करें अन्यथा अशांति फैलेगी सेहत पुराने रोगों को छोड़ ठीक ही रहेगी।

कुंभ :- गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

आज का दिन प्रत्येक क्षेत्र में बीते कुछ दिनों की अपेक्षा बेहतर रहेगा लेकिन सार्वजनिक क्षेत्र पर आपकी संवेदनहीनता एवं अरुचि का व्यवहार स्वयं अथवा किसी परिजन की मनोकामना पूर्ति में बाधक बन सकता है। कार्यक्षेत्र पर भी आज कोई महत्वपूर्ण कार्य बनाने के लिए किसी नापसंद व्यक्ति का सहयोग अथवा खुशामद करनी पड़ेगी। व्यवसायिक कारणों से यात्रा के योग भी बन रहे हैं अंत समय में टल भी सकते हैं लेकिन इनसे आज लाभ ही होगा। जोखिम वाले कार्यों शेयर सट्टा आदि में निवेश कर सकते हैं तुरंत ही कुछ ना कुछ शुभ परिणाम सामने आएंगे। आज पारिवारिक वातावरण आपकी अपेक्षा के विपरीत रह सकता है। किसी नजदीकी रिश्तेदार से अनबन होने के कारण घर के सदस्यों में अलग-अलग मत बनेंगे। स्वजनों का विरोध भी देखना पड़ेगा। आज उच्च अथवा निम्न रक्तचाप के कारण शारीरिक शीथिलता बन सकती है।

मीन-: दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची

आज के दिन आप अपनी मर्जी के मालिक रहेंगे। स्वतंत्र स्वभाव होने के कारण किसी के दबाव में नहीं आएंगे। सेहत में थोड़ी नरमी रहेगी। घरेलू कार्यों में लापरवाही के चलते परिजनों से अनबन होगी। महिलाओं का स्वभाव इसके विपरीत रहेगा आलस्य होने पर भी अपने कार्यों को समय से थोड़ा आगे पीछे लेकिन करेंगी जरूर। लेकिन मध्यान्ह बाद कोई कामना पूर्ति ना होने पर नाराज भी हो सकती है। जिसके फलस्वरुप घर में अव्यवस्था फैलेगी मध्यान्ह के बाद सेहत साथ ना देने पर भी परिजनों की प्रसन्नता हेतु कोई कार्य बे मन से करना पड़ेगा। नौकरीपेशा जातक कार्य क्षेत्र से अक्समात बुलावा आने पर मजबूर होंगे लेकिन इसका कुछ ना कुछ ना लाभ अवश्य मिलेगा। संध्या का समय मित्र परिचितों के साथ हास्य भरा वातावरण मिलने से मानसिक एवं शारीरिक कष्ट भूल जाएंगे। वाले कार्य खासकर गहरे जल से बचकर रहें।

आज का पञ्चाङ्ग : 18 दिसम्बर 2023: जानिए आज के पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग


दिन - सोमवार 

सूर्योदय: - ०७:१४

सूर्यास्त: - १७:३२

चन्द्रोदय: - ११:३७

चन्द्रास्त: -२३:०८

अयन - दक्षिणायण

ऋतु: - हेमन्त 

शक सम्वत: - १९४५ (शोभकृत)

विक्रम सम्वत: - २०८० (पिंगल)

मास - मार्गशीर्ष 

पक्ष - शुक्ल 

तिथि - षष्ठी (१५:१३ से सप्तमी)

नक्षत्र - शतभिषा (२५:२२ से पूर्वाभाद्रपद)

योग - वज्र (२१:३२ से सिद्धि)

प्रथम करण - तैतिल (१५:१३ तक)

द्वितीय करण - गर (२६:०८ तक)

 दिशाशूल - सोमवार

 गोचर ग्रहा:

सूर्य  - धनु 

चंद्र  - मीन (१८:२० से)

मंगल - वृश्चिक (अस्त, पश्चिम, मार्गी)

बुध  - धनु (अस्त, पूर्व, वक्री)

गुरु  - मेष (उदित, पश्चिम, वक्री)

शुक्र - तुला (उदित, पश्चिम, मार्गी)

शनि - कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)

राहु  - मीन 

केतु  - कन्या 

शुभ मुहूर्त 

अभिजित मुहूर्त - ११:५३ से १२:३४

अमृत काल - १८:३७ से २०:०७

विजय मुहूर्त - १३:५५ से १४:३६

गोधूलि मुहूर्त - १७:१७ से १७:४५

अशुभ काल 

राहुकाल - ०८:२४ से ०९:४०

यमगण्ड - १०:५७ से १२:१३