सांसदो के निलंबन के विरोध में जदयू, राजद और माले ने शहर मे किया रोषपूर्ण प्रदर्शन
जहानाबाद - जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं राजद जिला अध्यक्ष महेश ठाकुर जी नेतृत्व में जहानाबाद स्टेशन परिसर से कारगिल चौक तक रोषपूर्ण प्रदर्शन कर संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान ऐतिहासिक संख्या में सांसदों के निलंबन के विरोध में इंडिया एलायंस आज सड़कों पर रोषपूर्ण प्रदर्शन कर केंद्र की सरकार का विरोध किया।
मालूम हो की संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर विपक्षी दलों ने दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा)में विरोध किया,जिसे देखते हुए सभापति की ओर से उनके खिलाफ एक्शन लिया गया। विपक्ष इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सदन में बयान देने की मांग करता रहा और निचले सदन लोकसभा से कुल 100 सदस्यों में से 97 सदस्यों को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया ,जबकि तीन सांसदों को निलंबन विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक जारी रहेगा।
इस रोषपूर्ण प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जहानाबाद विधायक सुदय यादव ने कहा कि भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर कहा की अगर विपक्ष के सांसद के अनुसंशा पर अगर हमलावर होता तो केंद्र की सरकार कहना शुरू कर देता सांप्रदायिक घोषित कर देते। इसमें अगर कोई मुस्लिम समुदाय से होते तो पाकिस्तानी घोषित कर देते।आज देश के युवा बेरोजगारी के मार झेल रहा है इस प्रधानमंत्री इस पर जवाब नहीं देंगे।
मखदुमपुर विधायक सतीश दास ने रोषपूर्ण प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार द्वारा सांसदों को निलंबन किए जाने की घटना की निंदा की।कहा की राज्य सभा में जो कुछ हो रहा है वह लोकतंत्र विरोधी है।लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात को रखने का अधिकार है।लेकिन सभापति बीजेपी के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं जो बिल्कुल भी ठीक नहीं है हमारी राष्ट्रपति से मांग है की वह इस मामले पर हस्तक्षेप करे।
इस रोषपूर्ण प्रदर्शन कार्यक्रम में माले जिला सचिव डॉ रामाधार सिंह,कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा,जदयू जिला प्रवक्ता अमित कुमार पम्मु, प्रधान महासचिव परमहंस राय, सीपीआई जगदीश यादव, वशी अहमद, रामभवन सिंह कुशवाहा, आभा रानी,दिनेश प्रसाद सीपीआई नेता,कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष रामजी सिंह,नागेंद्र मेहता,राकेश शर्मा, निरंजन कुमार अंबेडकर,राजू पटेल,बैकुंठ यादव,छोटू यादव,मुरारी यादव ,संजय यादव,भोली यादव,रामप्रवेश कुशवाहा,राजकुमार प्रसाद,धनंजय दास,चंदन कुमार,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Dec 22 2023, 19:18