/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png StreetBuzz ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत जैविक खाद निर्माण विधि की जानकारी हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन Aurangabad
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत जैविक खाद निर्माण विधि की जानकारी हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

औरंगाबाद: आज दिनांक - 12 दिसंबर 2023 को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत ग्राम पंचायतों में क्रियान्वित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत जैविक खाद निर्माण विधि की जानकारी हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला योजना भवन सभागार में किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक डीआरडीए, कृष्णा कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक, संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, प्रखंड समन्वयक एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक उपस्थित हुए।

प्रशिक्षण में उपस्थित सदस्य को कृषि विज्ञान केंद्र के प्रतिनिधि के द्वारा जैविक खाद निर्माण की संपूर्ण विधि की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही जैविक खाद की उपयोगिता एवं इसके लाभ के बारे में बताई गई। बताया गया कि इससे लाभान्वित हो कर ग्राम पंचायत में संग्रहित किए जा रहे गीला अपशिष्ट से जैविक खाद का निर्माण ग्राम पंचायत स्तर पर निर्मित नाडेप के माध्यम से किया जाएगा।

*मां कामाख्या धर्मादा ट्रस्ट, प्रयागराज की औरंगाबाद शाखा द्वारा स्वच्छता सह सदस्यता कार्यक्रम चलाया गया

औरंगाबाद: मां कामाख्या के उपासक व 10 महाविद्याओं के साधक संकर्षण जी महाराज(गुरुजी) द्वारा स्थापित संचालित मां कामाख्या धर्मादा ट्रस्ट, प्रयागराज की औरंगाबाद शाखा द्वारा सदर प्रखंड के तेंदुआ दान गांव में स्वच्छता सह सदस्यता कार्यक्रम चलाया गया।

 इसके तहत गांव में स्थित प्राचीन देवी मंदिर, शीतला मंदिर तथा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। 

कार्यक्रम में संस्था के स्वच्छता कार्यक्रम प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिंह, उप प्रभारी अनिल कुमार, आशुतोष कुमार द्विवेदी, मृत्युंजय कुमार, सदस्य गौतम कुमार सिंह, रवि रंजन कुमार, सतीश के अलावा ग्रामीणों ने भाग लिया। गांव के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया। संस्था के मुख्य उद्देश्यों से अवगत कराया गया। 

इस अवसर पर कई ग्रामीणों ने संस्था की सदस्यता भी ग्रहण की। संस्था के प्रभारी ने बताया कि आज से इस अभियान की शुरुआत की गयी है। वर्तमान में यह कार्य सप्ताह में एक दिन जिले के एक गांव में चलाया जाएगा। आगे इसके विस्तार की योजना है।

*द बिहार विकास बारूद गौ रक्षा टीम एवं गौ ज्ञान फाऊंडेशन के सदस्यों ने ट्रकों में ले जा रहे 45 गायों को पकड़ा, देवकुंड गौशाला में भेजा गया

औरंगाबाद: मवेशी तस्करों के खिलाफ जिला प्रशासन का सहयोग लेकर वर्षों से तस्करों के नाकों में दम कर रही संस्था द बिहार विकास बारूद गौ रक्षा टीम एवं दिल्ली से आई गौ ज्ञान फाऊंडेशन के सदस्यों ने सोमवार के अपराहन एक बार फिर ट्रकों में ठूस ठूसकर ले जा रहे 45 गायों को पकड़ा और इसकी सूचना ओबरा पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची ओबरा पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए।सभी मवेशियों को जप्त करते हुए देव के देवकुंड गौशाला में भेजा है और आवश्यक कारवाई में जुट गई है।

बताया जाता है कि सभी मवेशी यूपी से पटना की तरफ।ले जाए जा रहे थे लेकिन इसकी सूचना टीम के सदस्यों को लगी और उनके द्वारा इसकी जानकारी थाने को दी गई और थाने के सहयोग से सभी मवेशियों को जप्त किया गया।

अनुग्रह इंटर स्कूल मैदान में सोमवार को कृषि यांत्रीकरण मेला का आयोजन

औरंगाबाद शहर के अनुग्रह इंटर स्कूल मैदान में सोमवार को कृषि यांत्रीकरण मेला का आयोजन किया गया।

मेला का उद्घाटन डीएम श्रीकांत शास्त्री, जिला कृषि पदाधिकारी राम ईश्वर प्रसाद, जिला परिषद अध्यक्ष प्रमिला देवी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा आधुनिक कृषि तकनीक का प्रयोग करते हुये जलवायु अनुकूलन कृषि एवं फसल अवषेष प्रबंधन पर विशोष रूप से प्रकाश डाला। साथ ही लाभान्वित किसान शिवगति राम एवं हेमलाल पाल को अनुदानित दर पर मल्टीक्राप थ्रेसर देकर प्रोत्साहित किया। किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरण किया गया। 

जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कृषि यंत्र के अलावा ड्रीप एरिगेशन, उद्यान, पौधा सरंक्षण, मत्सय विभाग एवं भूमि संरक्षण विभाग से संबंधित विषेष स्टॉल लगाये गये।

 कृषि यांत्रिकरण मेले में लगभग 60 किसान लाभन्वित हुये अनुदानित दर पर किसानो ने कृषि से संबंधित यंत्रों की खरीदारी की गई, जिसमें लगभग 60 लाख रूपये के यंत्रो की बिक्री हुई, जिसपर किसानो को लगभग 25 लाख रूपये का अनुदान का लाभ मिला। कृषि यांत्रिकरण मेले में रोटरी मल्चर, सुपर सीडर, चाफ कटर, कल्टीवेटर, रोटावेटर, थ्रेसर, पम्पसेट, फ्लोर मिल, स्ट्रा रीपर, रीपर, पावर स्प्रेयर आदि कृषि यंत्रों की बिक्री हुई, मेला में किसानो का आना जाना लगा रहा। मेला में चिन्हित कृषि यंत्र विक्रेताओं एवं कृषि कार्यालयों द्वारा कुल 28 स्टॉल लगाये गये थे। 

मेला में जिला पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा पदाधिकारियों के साथ सभी स्टॉलो का निरीक्षण किया गया। जिसमें आधुनिक यंत्रो एवं कृषि तकनीकी का प्रदर्षन किया गया।

 मेला में कृषि विभाग के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, जनसेवक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहाकर एवं हजारो की संख्या में किसान बन्धु उपस्थित रहे।

*5 अगस्त 2019 को भारत की संसद द्वारा लिए गए फैसले को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरकरार रखा जाना भारतवासियों की जीत : प्रवीण सिंह

औरंगाबाद: भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री प्रवीण सिंह जी अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर आज का सुप्रीम कोर्ट का फैसला क़ो ऐतिहासिक बताया । 

5 अगस्त 2019 को भारत की संसद द्वारा लिए गए फैसले को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरकरार रखा जाना भारत की जीत है। यह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हमारी बहनों और भाइयों के लिए आशा, प्रगति और एकता की एक शानदार घोषणा है। अब भाजपा की सरकार में कश्मीर के लोग चैन की सांस ले पा रहें हैं l 

कांग्रेस के शासन काल में जहाँ युवाओं क़ो पत्थरबाजी करते देखा जाता था वहाँ युवाओं के लिए भाजपा सरकार रोजगार सृजन का अवसर प्रदान कर जीवनशेली में बहार ला दियें हैं l कांग्रेस के राज में यहाँ के घाटियों में गोली और बम फेकें जाते थे l और अब मोदीजी के नेतृत्व में यहाँ की घाटी फूलों की क्यारी में परिवर्तित हो गयी है l कांग्रेस के अतीत के गलत फ़ैसले भारतवासियों क़ो 70 साल झेलना पड़ा l 

अंततः भारत में संकट मोचन हनुमान की तरह काम कर रही मोदी सरकार नें कश्मीर में चल रही 370 धारा जैसी कुरुती सिस्टम क़ो भी संसद द्वारा निरस्त कर कश्मीरवासियों के लिए पर्यटन क़ो बढ़ावा देनें के लिए और असीम संभावनाएं ला दियें है l 

भाजपा के वरिष्ठ नेता सह लोकसभा के भावी उम्मीदवार श्री प्रवीण सिंह जी नें कहा अब कश्मीर में जल्द मोदी सरकार द्वारा लोकतान्त्रिक पध्यति से चुनाव कराया जायेगा और यहाँ के युवाओं क़ो मुख्यधारा से जोड़कर नयें अवसर प्रदान कियें जायेगा l

औरंगाबाद: हत्या मामले में दो अपराधी गिरफ्तार, गए जेल

औरंगाबाद: जिले के गोह थाना क्षेत्र के घेजना गांव में पिछले 24 अगस्त को रामचंद्र मिस्त्री अपने घर में सोए हुए थे।

सोते समय सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले में गोह पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है।

गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि बीते 24 अगस्त को घेजना गांव में रामचंद्र मिस्त्री अपने ही घर में सोए हुए थे कि घर में घुस कर सोए हुए अवस्था में रामचंद्र मिस्त्री को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इस मामले में रामचंद्र मिस्त्री के पुत्र सूरज कुमार के बयान पर कांड संख्या 291/23 दर्ज करते हुए पांच व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया था, जिसमे दो को गिरफ्तार किया गया है। तीन हत्यारोपियों को जांच चल रही है।

गुप्त सूचना के आधार पर घेजना निवासी मुख्य आरोपी कौशल कुमार व अर्जुन यादव के घर पर रविवार की रात्रि में छापेमारी की गई, जिसमें कौशल कुमार व अर्जुन यादव को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दी गई है।

प्रतिष्ठित नर्सिंग होम देव हॉस्पिटल में नर्सिंग होम के 8 वे वर्षगांठ का आयोजन किया गया

औरंगाबाद: चिकित्सा के क्षेत्र में शहर का अति प्रतिष्ठित नर्सिंग होम देव हॉस्पिटल में रविवार को नर्सिंग होम के 8 वे वर्षगांठ का आयोजन किया गया। वर्षगांठ के अवसर पर नर्सिंग होम द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया।

जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने नर्सिंग होम के द्वारा किए गए आयोजन की काफी सराहना की और कहा कि खून की जरूरतमंद लोगों के लिए यह एक नेक एवं बेहतर पहल है।इस पहल से प्राप्त ब्लड से सदर अस्पताल के रोगियों को जिन्हे ब्लड की जरूरत है उन्हे फायदा मिलेगा।

वही आयोजन के संबंध में नर्सिंग होम के संचालक एवं शहर के प्रसिद्ध मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अभय कुमार ने बताया कि हमारी प्राथमिकता है कि जिले के मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराया जाए और प्रत्येक वर्ष नर्सिंग होम के वर्षगांठ पर 100 यूनिट से अधिक रक्त का डोनेशन कराकर खून की कमी से जूझ रहे लोगों की मदद की जा सके।              . .

मानव अधिकार दिवस के अवसर पर मंडल कारा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन |


 औरंगाबाद: जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद एवं मंडल कारा औरंगाबाद के संयुक्त तत्वाधान में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मंडल कारा औरंगाबाद में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री सुकुल राम, प्रभारी आरक्षी अधीक्षक श्री नव वैभव, कारा अधीक्षक सुजित कुमार झा, विधिक सेवा प्रतिरक्षा प्रणाली के प्रमुख योगेश किशोर पांडे, उप प्रमुख अभिनंदन कुमार, सहायक रणधीर कुमार, पैनल अधिवक्ता अंजनी कुमार सिंह, सतीश कुमार स्नेही ,रौशन कुमार ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन विधिक सेवा प्रतिरक्षा प्रणाली के उप प्रमुख अभिनंदन कुमार ने किया| 

 कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा बंदियों को उनके विधिक अधिकार के साथ-साथ उनके मानव अधिकारों के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई गई अपने संबोधन है ।

पुलिस अधीक्षक श्री नव वैभव ने कहा की आज सभी लोगों को मानवाधिकार प्राप्त होता है परंतु कुछ गलतियों के वजह से आप सभी बंदी कारा में संसिमित है इसका मतलब यह कतई नहीं है आपका कोई अधिकार नहीं है कुछ मामलों में आपकी अधिकार को सीमित किया गया है परंतु जो नैसर्गिक रूप से अधिकार आम लोगों को प्राप्त होता है जैसे शुद्ध जल, पौष्टिक भोजन, चिकित्सा सुविधा कानूनी मदद वे सभी आपको प्राप्त होने चाहिए समय-समय पर न्यायालय के द्वारा आपको आपकी जरूरत के अनुसार अधिकार उपलब्ध कराए जाते रहे हैं | जहां तक पुलिस विभाग में आपके मानवाधिकार हनन का सवाल है तो आज के दौर में वहां भी आपको सारी मानवाधिकार उपलब्ध कराई जाती है|

 अपने संबोधन में पैनल अधिवक्ताओ के द्वारा बंदियों को जितने भी अधिकार उपलब्ध कराए जाते हैं जैसे मुक्त विधिक सहायता, त्वरित विचारण, निष्पक्ष विचारण, गिरफ्तारी के समय गिरफ्तार व्यक्तियों के अधिकार संविधान में बंदियों के प्रदत अधिकार, कारा अधिनियम में बंदियों के अधिकार का विस्तृत जानकारी बंदियों को उपलब्ध कराई गई इसके अतिरिक्त कई न्याय निर्णय टी बी सुब्रमण्यम बनाम तमिलनाडु राज्य, रजिता पटेल बनाम बिहार राज्य, परमानंद कटरा बनाम भारतीय संघ दिल्ली जैसे मामलों में न्यायालय के द्वारा बंदियों को जो अधिकार उपलब्ध कराए गए हैं, उन सारे अधिकारों के विषय में बंदियों को विस्तृत रूप से बताया गया और उनके अधिकार के संबंध में बुकलेट को उपलब्ध कराया गया।

 अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिला विधिक सेवा अधिकार के सचिव श्री सुकुल राम ने बताया जिला विधिक सेवा प्राधिकार सदैव बंदियों के अधिकार के हेतु एवं उनके अधिकार दिलाने हेतु हमेशा तत्पर रहता है उनके द्वारा यह भी बताया गया वे स्वयं कई बंदियों से उनके समस्याओं के लेकर पूछताछ कर उनकी समस्याओं के निराकरण करने का प्रयास करते हैं उनके द्वारा अपने संबोधन में बताया गया की हाल के दिनों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अंतर्गत बंदियों को विधिक सहायता और न्यायालय में उनके वाद में बचाव हेतु निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने के लिये एक नई व्यवस्था की स्थापना की गई है।

 जो विधिक सेवा प्रतिरक्षा प्रणाली के रूप में कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत पांच अधिवक्ताओं की टीम को चयन किया गया है जो बंदियों के वाद में बचाव हेतु निशुल्क न्यायालय में कार्य कर रहे हैं अगर किसी बंदी को उनके आर्थिक एवं किसी अन्य वजह से अधिवक्ता उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो वह तत्काल जेल प्रशासन से संपर्क स्थापित कर निशुल्कअधिवक्ता प्राप्त कर सकते हैं उनके द्वारा यह भी बताया गया बंदियों के सुविधाओं एवं अधिकारों हेतु वे सदैव चिंतित रहते है समय-समय पर उनके खाने एवं स्वास्थ्य की जानकारी में खुद आकर लेते रहते हैं उनके द्वारा कहा गया की जिला विधिक सेवा प्राधिकार बंदियों के अधिकारों के एक रक्षक के रूप में कार्य कर रहा है

  

कार्यक्रम में कारा अधीक्षक श्री सुजीत कुमार झा के द्वारा उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं अपने धन्यवाद ज्ञापन में उनके द्वारा बताया गया वे अपने स्तर से जितना हो सकता है वह बंदियों की सहायता का प्रयास करते हैं कारा प्रशासन जितना हो सकता है उनके सुख सुविधाओं एवं अधिकारों को दिलाने हेतु प्रयास करता है|

औरंगाबाद जिले में आकांक्षी जिला कार्यक्रम की योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

औरंगाबाद: आज दिनांक 09 दिसंबर 2023 को जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा समाहरणालय सभागार में औरंगाबाद जिले में आकांक्षी जिला कार्यक्रम की योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

जिला योजना पदाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा बताया गया की आकांक्षी जिला योजना अंतर्गत कुल 73 आंगनबाड़ी केन्द्र पर जीर्णोद्धार का कार्य किया गया है एवं 67 आंगनबाड़ी केंद्रों पर शेष है। जिला पदाधिकारी द्वारा डीपीओ अविनाश कुमार एवं डीपीओ आईसीडीएस को शेष बचे 67 आंगनवाड़ी केंद्र पर बाला पेंटिंग, किचन, शौचालय एवं चापाकल निर्माण इत्यादि का कार्य कराने का निर्देश दिया गया।

जिला कृषि पदाधिकारी को सॉइल हेल्थ कार्ड का लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्राथमिक विद्यालयों के लिए नियमानुसार दरी क्रय करने का निर्देश दिया गया। साथ ही शेष बचे विद्यालयों में जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिला पंचायत संसाधन केंद्र में लाइब्रेरी हेतु स्थान चिन्हित कर किताबों को क्रय करने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में डीडीसी अभयेन्द्र मोहन सिंह, सिविल सर्जन रविभूषण श्रीवास्तव, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, डीपीओ आईसीडीएस श्वेता कुमारी, डीपीओ अविनाश कुमार, डीपीआरओ रत्ना प्रियदर्शिनी, डीपीओ मनरेगा मनीष कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अनुग्रह इंटर स्कूल औरंगाबाद से रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता में अव्वल आयी टीम के दो बच्चे पटना पहुॅंचे।

औरंगाबाद: एड्स नामक बीमारी की रोकथाम के लिए रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता के नाम से भारत सरकार एक प्रतियोगिता कराती है, जिसके माध्यम से किशोर वय के बच्चों को इस जानलेवा बीमारी के विरुद्ध जागरूक किया जाता है। 

सरकार का मूल उद्देश्य इसके माध्यम से एड्स के प्रसार को रोकने और इससे बचने के उपाय को जन-जन तक पहुॅंचाना है। यह प्रतियोगिता विद्यालय से शुरू होकर राष्ट्रीय स्तर तक कराई जाती है।दिनांक 25 नवंबर 2023 को जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता कराइ गयी थी। 

इस प्रतियोगिता में अनुग्रह इंटर स्कूल औरंगाबाद से क्विज में जिला अव्वल आयी टीम के दो बच्चे प्रथम स्थान पर गाँव भरवार निवासी वार्ड सदस्य संघ औरंगाबाद के जिला अध्यक्ष अभय पासवान के पुत्र नीरज कुमार (नवम) और दुसरे पर वैभव कुमार (नवम) जिला स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित होकर शुक्रवार को पटना पहुॅंचे। 

जहाॅं पी एंड एम माँल"होटल क्लार्क इन" में बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी, पटना द्वारा "रेड रिबन क्विज 2023" की जिला स्तरीय टाँपर को सम्मानित करने के साथ साथ राज्यस्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इसमें सम्मिलित होने पर अभिभावक अभय पासवान के साथ प्रतिभागि को सहभागिता सह उत्तमता प्रमाण पत्र तो मिला ही, साथ ही एक बैग और प्रतियोगिता बुक,डायरी,पेन पुरस्कार स्वरूप इन्हें प्रदान की गई है। इस विद्यालय में इसकी सूचना मिलते ही सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाऍं खुशी से झूम उठे।

 विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी यह जानकर बहुत प्रसन्नता हुई कि अपने विद्यालय से जिला टाँपर का उपलब्धि प्राप्त हुई है। इस उपलब्धि का सारा श्रेय मार्गदर्शक एवं प्रिंसिपल श्री विरेन्द्र राम को जाता है। 

इस उपलब्धि पर स्कुल के वरीय शिक्षक प्रमोद सिंह ,रविन्द्र कुमार,पंकज सर,आनंद सर, वंदना कुमारी,अखिलेश सर, तथा स्कुल के सभी शिक्षक सहित जिला अस्पताल के जिला एडस नियंत्रण पदाधिकारी डाक्टर रवि रंजन आदि ने बच्चों को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाऍं दी।