चांडिल अनुमंडल क्षेत्र गैर कानूनी कारोबार का बना हब, यहां कानून का नहीं,यहां अवैध कारोबार करने वालों का है राज
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र गैर कानूनी कारोबार का हब बन गया है. यहां कानून का नहीं, बल्कि अवैध कारोबार करने वालों का राज चलता है. यही कारण है कि टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 के किनारे खुलेआम ट्रकों से अवैध रूप से कोयला उतारा जाता है और अन्य वाहनों से छड़, सीमेंट, स्पंज आयरन समेत अन्य सामग्री कटिंग की जा रही है.
टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 हो या चांडिल-धनबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 32 दोनों मुख्य सड़कों के साथ ही चौका-कांड्रा सड़क, चौका-पातकुम सड़क और रांगामाटी-सिल्ली सड़क के किनारे अवैध कारोबारों का अड्डा कुकुरमुत्ते की तरह खुल गया है. कानून व्यवस्था को मुंह चिढ़ाता काला कारोबार क्षेत्र के लिए बदनुमा दाग बनता जा रहा है.
ढाई किलोमीटर में पांच अड्डा
होटलों और झाड़ियों की आड़ में काले कारनामों से धन कमाने की धंधेबाजों की ललक देखकर आम लोग आश्चर्य में हैं. बताया जा रहा है कि टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर ईचागढ़ थाना के करीब ढाई किलोमीटर के क्षेत्र में पांच स्थानों पर अवैध कारोबार संचालित हो रहे हैं. दारुदा और नागासेरेंग साप्ताहिक बाजार के पास पुलिस की नाक के नीचे से धड़ल्ले से कोयले का अवैध कारोबार किया जा रहा है, लेकिन इस मामले में पुलिस अनजान हैं.
नीमडीह थाना क्षेत्र के लुपुंगडीह और आदरडीह में दो स्थानों पर बेरोकटोक गोरखधंधा चल रहा है. वहीं चौका थाना क्षेत्र में तो अवैध कारोबार अब उद्योग का रूप ले लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि खुलेआम किए जा रहे अवैध कारोबार की जानकारी क्या क्षेत्र की पुलिस को नहीं है या उनके संरक्षण में धंधा किया जा रहा है.
चांडिल में हो चुका है भंडाफोड़
चांडिल थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित तीन मिनी शराब फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ हो चुका है. तीनों स्थानों में बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाया जाता था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसी क्षेत्र में और भी मिनी फैक्ट्री हो सकती है. क्षेत्र में चल रहे काले कारनामों के खिलाफ क्षेत्र के अमन पसंद लोग अब कोल्हान के डीआइजी से मिलकर इन गोरखधंधों पर रोक लगाने की मांग करने वाले हैं. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कई अमन पसंद लोगों के साथ जनसंगठनों के प्रतिनिधियों ने जल्द ही डीआइजी से मिलने की बात कही है.
लोगों ने कहा कि काश हमारे क्षेत्र में भी कोई विधायक सरयू राय जैसे नेता होते जो अवैध कारोबार के खिलाफ आवाज उठाते.
Dec 07 2023, 18:32