सरायकेला :घोड़ा नेगी, नदीशाई व कपाली में आयोजित आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक सविता महतो
सरायकेला : 'आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत मंगलवार को चांडिल प्रखंड के घोड़ानेगी व ईचागढ़ प्रखंड के नदीशाई व कपाली नप के वार्ड संख्या 7 में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। घोड़ानेगी में शिविर का शुभारंभ विधायक सविता महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान विधायक सविता महतो ने चयनीत लाभुको के बीच परिसंपत्तियों का विवरण किया और शिविर में लगे सभी स्टोलों का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक सविता महतो ने लोगो से अपील करते हुए कहा है कि 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत अनुमंडल के सभी पंचायत में निर्धारित तिथि के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
अपने निकटतम आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करें तथा योग्यतनुसार योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें। साथ ही अपने आस-पास के लोगो को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी तालेश्वर रविदास, कीकू महतो, अंचल अधिकारी अमित श्रीवास्तव, दीपक प्रसाद,कपाली नप के कार्यपालक पदाधिकारी तर्निश कुमार हंस, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, मुखिया पारुल उरांव, बादल उरांव, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, शेख फरीद, मो नौसाद, इनामुल हक, अमित सिन्हा, अधर महतो, हरेन महतो, कृष्ण सिंह मुंडा, लष्मीकांत मुंडा, राहुल वर्मा समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Dec 07 2023, 14:06