सरायकेला : सिंहभूम बंगीय एसोशिएसन का विजया मिलन समारोह।
सराईकेला: आदित्यपुर ओटोक्लस्टर में सिंहभूम बंगिय एसोशिसन समिति द्वारा विजया मिलन समारोह का आयोजन सम्पन हुआ। रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम के साथ समिति की महिला सदस्य और बच्चो द्वारा आगमण गीत प्रस्तुत किया।
साथ ही कोलकत्ता के म्यूजिकल बैंड समां बांधकर सभागार में बैठे गेस्ट और मुख्य अथितियो का मन मोह लिया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर झारखण्ड बंग भाषी उन्यन समिति एवं बंगीय उत्सव कोल्हान अध्यक्ष श्री अचिन्तम गुप्त और सचिव राजेश राय को सिंहभूम बंगीय
एसोसियन के सह सभापति क्रमश: श्री पलाश हाजरा और उतपल दत्ता ने पुष्पगुच्छ एवं साल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
साथ ही सभापति श्री गौतम गांगुली ने आर्थिक रूप से कमजोर 11 वी के छात्रा मिस सरवस्ती सरदार को 7 हजार 100 सौ रूपए और अपुर संसार को 6 हजार 100 का चेक प्रदान किया गया।वहीं 12 छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनको आर्थिक प्रोत्शाहन राशि प्रदान किया गया।
समिति के सचिव श्री विस्वनाथ घोष ने कहा की बांग्ला संस्कृति का उन्नयन के साथ समाज के सभी वर्गो के लोगो को आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के बीच सहायता करना ही हमारा मुख्य उदेशबंगो
Dec 06 2023, 16:38