सरायकेला : जेएआरडीसीएल के रवैये से क्षुब्ध हटाए गए सफाईकर्मी धरने पर बैठे, झारखंड मजदूर यूनियन का मिला समर्थन।
सरायकेला : जिला के कांड्रा में झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी, सुरक्षा उपकरणों, पीएफ और इएसआई की सुविधा प्रदान करने की मांग करना कांड्रा स्थित जेएआरडीसीएल के अधीन कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को महंगा पड़ गया है.
इन सफाई कर्मियों को उनकी जायज मांग पूरा करने की बात छोड़िए उल्टे सड़क निर्माता कंपनी ने नाराज होकर 43 से ज्यादा सफाई कर्मियों को कार्य मुक्त कर दिया है और टॉल रोड की साफ- सफाई की व्यवस्था पूरी तरह राम भरोसे छोड़ दी गई है. इससे टॉल रोड में जगह- जगह पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है और सड़के पूरी तरह से धूल के आगोश में समा गई हैं.
इधर जेएआरडीसीएल के इस रवैया से नाराज होकर काम से हटाए गए सफाई कर्मी सोमवार को कांड्रा स्थित टॉल प्लाजा के ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए ।
Dec 05 2023, 18:05