जेल में बंद गैंगस्टर अमन सिंह की हत्याकांड पर झारखंड हाईकोर्ट के स्वत संज्ञान पर आज हुई सुनवाई
धनबाद जेल में बंद गैंगस्टर अमन सिंह के हुए हत्याकांड पर झारखंड उच्च न्यायालय के द्वारा स्वत संज्ञान पर आज सुनवाई की गई। वर्चुअल रूप से उपस्थित जेल आईजी से मुख्य न्यायमूर्ति की अध्यक्षता वाले खंडपीठ ने यह जानना चाहा कि किस प्रकार की प्रशासनिक चूक हुई की जेल के भीतर हथियार पहुंचा और अमन सिंह की हत्या की गई।
मौखिक रूप से खंडपीठ ने कहा कि यह हत्या एक बड़े साजिश की ओर इशारा करती है। इसकी जांच एसआईटी से कराई जानी चाहिए।
जेल में बंद अमन सिंह की गोली मारकर हत्या के बाद अब इस मामले में सवाल कई उठ रहे है। वही हत्या में इस्तमाल हथियार का बरामद नही होना नही होना यह भी अपने आप में बड़ा सवाल है। हालाकि इस पर जेल आईजी के द्वारा बताया गया कि इस मामले में जो भी दोषी पाए गए हैं उन पर कार्रवाई की गई है और जांच जारी है, जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।
Dec 05 2023, 17:35