*वंदे भारत पदयात्रा के माध्यम से युवा आशुतोष पांडे दे रहे हैं पर्यावरण संरक्षण का संदेश*
*4 दिसंबर 2022 को अयोध्या हनुमान गढ़ी से शुरू की पदयात्रा*
*9500 किलोमीटर की पूरी कर चुके है यात्रा*
*2025 में ये यात्रा अयोध्या में होगी समाप्त*
सुल्तानपुर,वंदे भारत पद यात्रा के जरिए पर्यावरण संरक्षण एवम शिक्षा में सुधार की मांग को लेकर जनपद के धम्मौर थाना क्षेत्र के लेखई पांडेय पुर कूड धाम निवासी आशुतोष पांडेय पुत्र राजेन्द्र पांडेय अब तक 9500 किलोमीटर की पदयात्रा कर चुके है। पर्यावरण संरक्षण की मांग को लेकर उनकी माताजी लीलावती पांडेय के नेतृत्व में दर्जनों पर्यावरण प्रेमियों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
वे उत्तर प्रदेश,बिहार,झारखंड,छत्तीसगढ़,उड़ीसा, आंध्रप्रदेश,तेलंगाना,तमिलनाडु,केरला,कर्नाटका,गोवा व महाराष्ट्र राज्य की यात्रा पूरी करके गुजरात पहुंचे हैं। उन्होंने 50,000 बच्चों के साथ सेमिनार करके लगभग 2300 पेड़ लगाया है। वंदे भारत यात्रा मध्यप्रदेश,राजस्थान,दिल्ली,हरियाणा, पंजाब,कश्मीर,लद्दाख,हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड के बाद 2025 में अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी पर समाप्त होगी। 26 जनवरी 2026 को अयोध्या में एक लाख पेड़ लगाने का संकल्प भी लिया है। उन्होंने अपने इस पदयात्रा में नीम,पीपल तथा तुलसी के पेड़ लगाए हैं। सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री व राज्यपाल को मांगपत्र भी दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में जिसमे पर्यावरण बचाने के लिए शिक्षा व्यवस्था में नई पालिसी लाने,जल संरक्षण के लिए धरातल पर कार्य करने हेतु न के अविरल शुभकामना बहाव की व्यवस्था,युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़कर रोजगार देने,कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया जाय।अयोध्या में 26 जनवरी 2026 को एक लाख पेड़ लगाने में सहयोग किया जाय की मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों में आशुतोष पांडेय की माताजी लीलावती पांडेय,ग्राम प्रधान कानूपुर टिकरिया लक्ष्मी नारायन तिवारी, रजनीश,अभिषेक,आनंद चैतन्य महराज,पुजारी सीताकुंड विनोद तिवारी, अशोक कुमार पांडेय,अनुज कुमार,विनीता तिवारी, कल्पना पांडेय,उत्कर्ष,अनुभव,गौरी,गुड़िया, सुमन श्रीवास्तव,पिंकी सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष शामिल रहे।
Dec 04 2023, 16:36