भाजपा सांसद की टिप्पणी से किसान यूनियन भानु गुट में आक्रोश
फर्रुखाबाद । सांसद द्वारा भारतीय किसान भानु गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह पर की गयी टिप्पड़ी की किसान यूनियन भानु गुट ने कड़ी निन्दा की है। यूनियन नेताओं ने कहा कि जिनके घर काँच के होते हैं। उन पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए क्योंकि इससे नुकसान ही होता है, वर्तमान सांसद को याद दिलाने की आवश्यकता है l उन्होंने कहा कि भानु गुट यूनियन ने 2014 में काग्रेस हटाओ, भा.ज.पा. लाओ देश बचाओ कहने वाली यूनियन है।
अब वही यूनियन यदि किसानों के हक की बात करती है। तो भा.ज. पा० विरोधी हो जाती है। विकास के नाम पर जिले की जनता को धरातल पर स्थानीय जनता बेरोजगारी, कुटिल कार्य व्यवस्था के नाम पर दर-दर ठोकरे खा रहे हैं बाढ़ के दौरान जिले में किसानो को सिर्फ गुमराह किया गया l बाढ़ के दौरान जो सड़क टूरी उसमें लगभग सभी सड़कों का सम्पर्क मुख्य सड़क मार्ग से टूटा हुआ है। स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत खराब हो गयी है ।
आलू मण्डी सातनपुर की स्थित काफी समय से खराब है। सड़क पर कई जगह गड्डे हो गये ।लेकिन जिला प्रशासन किसानों की समस्या का समाधान नहीं कर रहा है और न ही सड़क का निमाण करा रहा है l इस दौरान राजेश कुमार बबलू दीक्षित संगठन कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (भानू) मौजूद रहे ।
Dec 03 2023, 17:29