जिला विज्ञान क्लब के छात्र-छात्राओं को चंद्रशेखर आजाद में कराया भ्रमण
फर्रूखाबाद lजिला विज्ञान क्लब द्वारा चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर नगर का भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के निर्देशन में जनपद के मेधावी विद्यार्थियों को वैज्ञानिक शोध संस्थान का भ्रमण कराया गया ।
जिला समन्वयक दीपिका राजपूत ने बताया कि कक्षा 11 में अध्ययनरत जनपद के 10 विद्यालयों के 100 विद्यार्थियों का जिनके जनपद स्तरीय मेरिट में स्थान 85% से अधिक अंक प्राप्त किये का चयन किया गया है। सरस्वती विद्या मन्दिर श्याम नगर, मदन मोहन कनौडिया बालिका इण्टर कॉलेज, महीयसी महादेवी वर्मा रख्बा० इन्का • फतेहगढ़, फिरोज रान्बा० ३० का०राजेपुर, आर० पी० इण्टर कॉलेज, स्वराज्यवीर, जनता राठ इण्टर कालेज कमालगंज आदि विद्यालय की छात्रायें चयनित की गयीं।
बायो कन्ट्रोल लैब में यतेन्द्र श्रीवास्तव ने फसलों में लगने वाले रोग, कीट आदि के बारे में विस्तृत बताया। प्रसार निदेशालय में सहायक प्राध्यापक सोहन लाल वर्मा ने पशुपालन व कीटाणु, के बारे में व्याख्यान दिया। सन्प्राध्यापक डान् अनिल कुमार सिंह ने बागवानी कटिंग, बडिंग, उक ग्राफ्टिंग के बारे में विस्तृत वताया साथ ही फल उत्पादन व सब्जी उत्पादन की जानवारी दी।
सभी छात्राओं ने विश्वविद्यालय के म्यूजियम का भ्रमण किया। छात्रावाणी कटियार हाईस्कूल में जनपद मेरिट में दितीय स्थान प्राप्त व रिया राजपूत हाईस्कूल मेरिट में सातवां स्थान प्राप्त, ताऱ्या शाक्य हाईस्कूल में जनपद मे प्रथम स्थान प्राप्त. करने वाली मेधावी 100 छात्राओं ने भ्रमण किया । प्रधानाचार्य गीता वर्मा, मिक्षिका पूनम शुक्ला, ज्योति, कुलदीप कुमार ने छात्राओं के साथ प्रतिभाग किया ।
Dec 03 2023, 15:58