/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz जिला विज्ञान क्लब के छात्र-छात्राओं को चंद्रशेखर आजाद में कराया भ्रमण Farrukhabad1
जिला विज्ञान क्लब के छात्र-छात्राओं को चंद्रशेखर आजाद में कराया भ्रमण

फर्रूखाबाद lजिला विज्ञान क्लब द्वारा चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर नगर का भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के निर्देशन में जनपद के मेधावी विद्यार्थियों को वैज्ञानिक शोध संस्थान का भ्रमण कराया गया ।

जिला समन्वयक दीपिका राजपूत ने बताया कि कक्षा 11 में अध्ययनरत जनपद के 10 विद्यालयों के 100 विद्यार्थियों का जिनके जनपद स्तरीय मेरिट में स्थान 85% से अधिक अंक प्राप्त किये का चयन किया गया है। सरस्वती विद्या मन्दिर श्याम नगर, मदन मोहन कनौडिया बालिका इण्टर कॉलेज, महीयसी महादेवी वर्मा रख्बा० इन्का • फतेहगढ़, फिरोज रान्बा० ३० का०राजेपुर, आर० पी० इण्टर कॉलेज, स्वराज्यवीर, जनता राठ इण्टर कालेज कमालगंज आदि विद्यालय की छात्रायें चयनित की गयीं।

बायो कन्ट्रोल लैब में यतेन्द्र श्रीवास्तव ने फसलों में लगने वाले रोग, कीट आदि के बारे में विस्तृत बताया। प्रसार निदेशालय में सहायक प्राध्यापक सोहन लाल वर्मा ने पशुपालन व कीटाणु, के बारे में व्याख्यान दिया। सन्प्राध्यापक डान् अनिल कुमार सिंह ने बागवानी कटिंग, बडिंग, उक ग्राफ्टिंग के बारे में विस्तृत वताया साथ ही फल उत्पादन व सब्जी उत्पादन की जानवारी दी।

सभी छात्राओं ने विश्वविद्यालय के म्यूजियम का भ्रमण किया। छात्रावाणी कटियार हाईस्कूल में जनपद मेरिट में दितीय स्थान प्राप्त व रिया राजपूत हाईस्कूल मेरिट में सातवां स्थान प्राप्त, ताऱ्या शाक्य हाईस्कूल में जनपद मे प्रथम स्थान प्राप्त. करने वाली मेधावी 100 छात्राओं ने भ्रमण किया । प्रधानाचार्य गीता वर्मा, मिक्षिका पूनम शुक्ला, ज्योति, कुलदीप कुमार ने छात्राओं के साथ प्रतिभाग किया ।

जनपद के विभिन्न थानो में दहेज उत्पीड़न एवं मारपीट और फर्जी दस्तावेज तैयार करने की रिपोर्ट दर्ज

फर्रुखाबाद l जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है l कोतवाली सदर अभियुक्तगण विनोद कुमार गंगवार पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र निवासी पुलगालिव वाईपास रोड कायमगंज आदि 04 द्वारा कूटरचित व फर्जी दस्तावेज तैयार कर कराकर फर्म फिलिंग पम्प को हडप लेने के सम्बन्ध मे विवेक कुमार पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी 1/सी-1 लोहिया काम्पलैक्स थाना कादरीगेट की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज की है l

कोतवाली फतेहगढ़ अभियुक्त दानिश पुत्र इलियाश निवीस रोशनपुर थाना विलग्राम जनपद हरदोई आदि 05 द्वारा अतिरिक्त दहेज की माँग को लेकर गाली गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में डीपी एक्ट में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है l

अभियुक्तगण सुबोध उर्फ भानू पुत्र आशाराम निवासी ग्राम भरका थाना राजेपुर 03 द्वारा शादी का झाँसा देकर पुत्री के साथ बलात्कार करना व अभियुक्त द्वारा अतिरिक्त दहेज में 15 लाख रुपये की माँग करने के सम्बन्ध में डीपी एक्ट में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है l

कोतवाली मोहम्मदाबाद अभियुक्त रवी प्रताप पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सकवाई कोतवाली मोहम्मदाबाद आदि 04 द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पुत्री को अतिरिक्त दहेज की माँग को लेकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना शमसाबाद अभियुक्त आकाश पुत्र जयप्रकाश निवासी जहोरी थाना शहावर जिला कासमगंज द्वारा पुत्री को बहलाफुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है l

कोतवाली कायमगंज अभियुक्त अज्ञात चोरों द्वारा घर मे नकब लगाकर जेवरात व नगद 02 लाख 82000/- रुपया चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में कृष्णकान्त पुत्र अन्तराम निवासी ग्राम प्रेमनगर थाना कायमगंज की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है l

मतदाता जागरूकता रैली में छात्र-छात्राओं, स्काउट गाइड और एनसीसी कैडेटों ने किया प्रतिभाग, नगर मजिस्ट्रेट ने दिखाई झंडी

फर्रुखाबाद l मतदाता जागरूकता पंजीकरण अभियान रैली एन सी सी तथा स्काउट गाइड छात्रों के अलावा अन्य विद्यालयों के लगभग 1500 बच्चों ने प्रतिभाग किया l रैली को सीडीओ महोदय अरविंद कुमार मिश्र और ए डी एम महोदय सुभाष चंद्र प्रजापति ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l

इस अवसर नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र ने भी प्रतिभाग किया तथा सभी अधिकारियों ने साथ-साथ रैली में पैदल चलकर अंत में महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रांगण में सभी को सी डी ओ अरविंद कुमार मिश्र ने मतदाता शपथ दिलाई l

इस कार्यक्रम में लगभग 10 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग करते हुए मतदाता जागरूकता पंजीकरण अभियान रैली को भव्यता प्रदान की तथा फतेहगढ़ नगर की गलियों में विद्यार्थियों ने अधिकारियों के साथ मतदाता जागरूकता पंजीकरण अभियान की अलख जगाई l

गुरुवार को इस कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़ , रखा बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़, जनता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़ , महीयसी महादेवी वर्मा की बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़, के अलावा रस्तोगी इंटर कॉलेज और क्रिश्चियन इंटर कॉलेज की स्काउट टीम, म्युनिसिपल इंटर कॉलेज की एनसीसी टीम के कैडेट्स ने अपने-अपने प्रभारी अध्यापकों का भरपूर सहयोग किया l

मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज और नारायण आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अपने-अपने प्रभारी प्रशिक्षिकाओं के साथ बैंड की ध्वनियों के साथ इस रैली की अगुवाई की l

संपूर्ण कार्यक्रम में स्काउट टीम का विशेष सहयोग रहा तथा निर्वाचन कार्यालय के सभी सदस्यों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया l स्वीप कॉर्डिनेटर द्वारा अंत में सभी को धन्यवाद किया गया l

हिंदू महासभा अध्यक्ष पुत्र पर हमला करने वाले को पुलिस ने दबोचा

फर्रुखाबाद l हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष के पुत्र के ऊपर जानलेवा हमला किया था l पुलिस ने हमला करने वाले युवक को दबिश देकर दबोच लिया है l दबंग युवकों ने हिंदूवादी नेता के पुत्र को धार धार हथियार से लहू लुहान करने पर बेहोश हो गया l लोगो ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है l

पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी थी lसदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया निहालचंद निवासी विमलेश मिश्रा के पुत्र विमलेश मिश्रा परिजनों के साथ एक साथ शादी में गए हुए थे l

वापस आते समय तिरुपति गेस्ट हाउस के पास विमलेश मिश्रा के चचेरे भाई व बहन के ऊपर अराजक युवक ने थूक दिया । बहन को घर छोड़ने के बाद विमलेश मिश्रा चचेरे भाई पुष्पित के साथ मौके पर गए । थूकने वाले युवक ने माफी मांगी लेकिन उसके साथी ने पीछे से विमलेश मिश्रा के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया ।

पुलिस ने एक नामजद केशव कश्यप समेत दर्जन भर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है l

छत से गिरे युवक की इलाज के दौरान मौत

अमृतपुर l फर्रुखाबाद lथाना क्षेत्र के ग्राम हरसिंहपुर गहलवार निवासी जगतपाल पुत्र रामपाल (50) मंगलवार को शाम के समय छत पर टहल रहे थे। टहलते समय बंदर ने उन्हें दौड़ा लिया। बहुत तेजी से जीना उतरते समय पैर फिसल जाने से जगतपाल नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

परिजन उन्हें इलाज के लिए फर्रुखाबाद लेकर गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जगतपाल अपने पीछे पत्नी उर्मिला पुत्र कुलदीप व संदीप को छोड़ गए। पत्नी उर्मिला का रो रो कर बुरा हाल है।

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज आएंगे

फर्रूखाबाद l भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र राजपूत एवं युवा मोर्चा के जिला महासचिव विनोद राजपूत नगर अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह के द्वारा धर्मपुर कटरी में एक दिसंबर 2023 को विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह एक दिसंबर को सोरिख कट से छिबरामऊ होते हुए फर्रुखाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे l 

 किसान यूनियन भानू गुट कन्नौज एवं छिबरामऊ के पदाधिकारियों से अनुरोध है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता स्वागत के लिए उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के फर्रुखाबाद आगमन पर मजदूर मोर्चा के प्रदेश महासचिव अनुरागअग्रवाल अग्रवाल बुक डिपो द्वारा सेनापति स्ट्रीट स्थित निजी प्रतिष्ठान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियो को सम्मानित किया जाएगा l 

विशाल किसान महापंचायत को संबोधित करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान समारोह कार्यक्रम होगा l यह जानकारी संगठन के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेश उर्फ बबलू दीक्षित ने दी है l

चोरों ने बेखौफ होकर तोड़ा घर का ताला, लाखों के जेवरात ले गए,परिजन गए थे शादी समारोह में

कायमगंज फर्रुखाबाद l घर के लोग शादी समारोह में गए हुए थे l तभी खाली पड़े मकान को चोरों ने ताला तोड़कर हजारो रुपए के जेवरात व नकदी पार कर ले गए हैं lकोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव कटरा रहमत खा के परिवार के लोग रिश्तेदारी में शादी समारोह में गए हुए थे।

बीती रात बेखौफ चोरों ने ताले तोड़कर हजारों की नगदी व जेवरात पार कर ले गए हैं l चोरी की जानकारी होने पर मोहल्ले में हड़कंप मच गया है कोतवाली क्षेत्र के गांव कटरा रहमत खा निवासी अफसर खा पुत्र सरफुददीन ने पुलिस को तहरीर दी है कि चोर ताला तोड़कर झुमकी तोडिया दो अगरठी ' कानो की बाली घर में ताला लगा था l

शबीना पत्नी अफसर खा ने बताया कि वह अपने मायके गऊखाने भाई की शादी का समारोह मे गई थी l सुबह नौ बजे जब अरमान घर आया तो उसने देखा कि कमरे का ताला टूटा पड़ा है जब अंदर जाकर देखा तो ताले ही नहीं घर के अंदर रखा सामान सारा गायब था l

शैक्षिक उन्नयन डिजिटल शिक्षण पर हुई विचार गोष्ठी

फर्रूखाबाद l कृष्णा देवी पी.जी. कॉलेज में शैक्षिक उन्नयन में डिजिटल शिक्षण अधिगम व एनईपी में २०२० की अपने विचार रखे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। इस दौरान मुख्यअतिथि,वक्ता के रुप में डॉ0 राजेश, डॉ0 अवधेश, बी0एड0 विभाग से डॉ0 सी.डी. यादव प्राचार्य बद्री विशाल पी.जी.कॉलेज, डॉ0 काशी नरेश सिंह सहायक अध्यापक बी.एड. विभाग मौजूद रहे।

सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉ0 सी.डी. यादव ने एनईपी २०२० के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला और छात्राओं को नई टेक्नालॉजी को प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ0 काशी नरेश सिंह ने एनईपी २०२० एवं डिजिटल लर्निंग पर पावर प्वाइंट के माध्यम से छात्राओं को पुरानी एवं नई शिक्षा में हुए बदलाव के बारे में बताया। अपराह्न बाद टेक्निकल सेशन में ४४ छात्राओं ने ओरल एवं पोस्टर प्रोजेंटेशन में भाग लेते हुए पावर प्वाइंट एवं पोस्टर के माध्यम से एनईपी २०२० में महिलाओं की भागीदारी, एनईपी २०२० की पिछली शिक्षा नीतियों से तुलना, बालक के सर्वांगीण विकास में मातृ भाषा, क्षेत्रीय भाषा एवं राजकीय भाषा आदि पर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।

द्वितीय टेक्निकल सेशन में टेक्टिनेंट विपिन कुमार (सहायक अध्यापक) डी.एस.एन.पी.जी. कालेज उन्नाव से शैक्षिक उन्नयन में डिजिटल शिक्षण पर प्रकाश डालते हुए कुछ शैक्षणिक बेबसाइट की जानकारी दी। जिससे छात्रायें नि:शुल्क ऑनलाइन ज्ञान अर्जित कर सकें। कार्यक्रम का समापन ओरल प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता विजेता को प्रमाण पत्र एवं मेमेंटो देकर किया गया। प्रतियोगिता की विजेता सुरभि पाठक बीएड तृतीय सेमेस्टर, आलिया फातिमा एवं फारिया बी0एस0सी0 पांचवें सेमेस्टर की छात्रायें रहीं। कार्यक्रम का समापन प्राचार्या डॉ0 प्रेमलता श्रीवास्तव कृष्णादेवी बालिका पी0जी0 कॉलेज से सभी को धन्यवाद किया। नेशनल सेमिनार में कल्चरल कमेटी से डॉ0 दीप्ति, प्रीति शुक्ला, प्रतिभा एवं नैन्सी ने रंगोली एवं स्टेज डेकोरेशन किया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ0 अरिमर्दन सिंह (एडमिनिस्टेट्रिव ऑफिसर), अनुराग यादव कैमिस्ट्री विभाग, अवधेश कुमार बी.एड. विभाग, डॉ0 संदीप एवं डॉ0 रुबी यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया। डॉ0 रेजीना ने कार्यक्रम का संचालन रीना कश्यप ने कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में सहयोग किया। टेक्निकल सेशन की जिम्मेदारी मदन पाल ने निभाई। अंत में सभी को बुकें देकर सम्मानित किया गया।

बाल मेला का जीजीआईसी में यूथ क्लब द्वारा हुआ आयोजित

फर्रूखाबाद l महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कालेज फतेहगढ़ परिसर में यूथ क्लब द्वारा विद्यालय में बाल मेला का आयोजन किया गया ।

बालमेला का उद्‌घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह ने फीता काटकर किया। प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत वे बताया कि छात्राओं में आत्मनिर्भरता आय-व्यय की जानकारी एवं व्यक्तित्व निर्माण के लिए विद्यालय में बाल मेला का आयोजन किया गया । युथ क्लब प्रभारी बोलजा मौर्य ने मेला आयोजन की समस्त व्यवस्था की | डी आई ओ एस ने फूड स्टाल में छात्राओं के रचनात्मकता की प्रथसा की। बेटियाँ कल भविव्य में इन आयोजन के माध्यम से आत्मनिर्भर हो सकेंगी।

बाल मेला में फूड स्टाल में में "श्री अन्न" को प्राथमिकता दी गयी । मूंग की दाल, चना, बाजरा, तिल आदि से बने ब्यजन की प्रदर्शनी लगायी गयी । गेम स्टाल, आदि प्रतियोगिताओं का 'सुई धागा रेस, स्ऋतिक रेस, म्यूजिकल चेयर "आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं संग शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया । निर्णायक मण्डल में प्रवक्ता सांभित्रा भास्कर, प्रवक्ता प्रऋचा तिवारी, प्रवक्ता सवेय शाक्य रहीं । फूड स्टाल में प्रथम गरिना, द्वितीय नैना एवं तृतीय पाकल ने प्राप्त किया। गेम स्टवल में प्रथम गरिमा ॥ व को, दितीय खुशबू, इकरा व तृतीय मुस्कान कनैौजिया ने प्राप्त किया।

सुई धागा में प्रथम जानकी कक्षा-6 दितीय लिया व शिफा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्या रेस में मानवी प्रथम, प्राची, व, नैन्सी ने प्राप्त किया। ज्योति, निर्मला सिह होति सिंह, गुलशन जहां सरिता त्रिवेदी

शैलजा यूथ क्लब प्रभारी मौजूद रही l

सरह ग्राम प्रधान सहित चार लोग गिरफ्तार,अपर पुलिस अधीक्षक ने किया घटना का खुलासा, जमीन विवाद में विरोधियों को फसाने के लिए साथी को मारी थी गोली

फर्रुखाबाद l सरह गोली कांड में ग्राम प्रधान सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है l पुलिस लाइन सभागार में गोली कांड का अपर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि जमीनी रंजिश में विरोधियों को फंसाने के लिए गोली कांड की ग्राम प्रधान ने साजिश रची थी l

ग्राम प्रधान का गांव में जमीनी विवाद चल रहा था l विरोधियों को फंसाने के लिए अपने साथी के गोली मारी थी l

श्याम विहारी ने 22 नम्बर को अपने साथी पिंटू को गोली मारने का मुकदमा गांव के लोगो के विरुद्ध दर्ज कराया था पुलिस ने घटना की जांच शुरू की तो पुलिस को हकीकत कुछ और मिली थी l

मुकदमा दर्ज कराने वाले श्याम विहारी, रामकृष्ण, राजू ग्राम प्रधान अरनेश को गिरफ्तार किया l अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग्राम प्रधान ने अपने विरोधियों को फंसाने के लिए पिंटू के गोली मारकर घायल करने की घटना को अंजाम दिया था l

पिंटू जाटव निवासी सलेमपुर थाना राजेपुर को उसके साथी श्याम विहारी, रामकृष्ण, राजू ग्राम प्रधान, अरनेश ने ही गोली मारी थी l