सीआईटीयू प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा- ई रिक्शा चालकों और यात्रियों की मुश्किलें बढ़ाएगा रूट और कोडिंग, बढ़ेंगे भ्रष्टाचार
गोण्डा -ई रिक्शा चालकों और यात्रियों की मुश्किलें और भी बढ़ाएगा रूट प्लान और कोडिंग व्यवस्था। यही नहीं भ्रष्टाचार को नए रुप में लाकर खड़ा कर देगा, जिससे अवैध वसूली बढ़ेगी और यात्री भी परेशान होंगे। इसलिए इस तरह के अव्यवहारिकता पर तुरंत रोक लगना चाहिए। ये बातें सीआईटीयू प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड कौशलेंद्र पांडेय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है।
कॉमरेड कौशलेंद्र ने ये भी कहा कि अभी तक यात्रियों और ई रिक्शा चालकों के बीच आपसी समझौते से गंतव्य तक जाने का तय हो जाता है, लेकिन ऐसे रूट निर्धारण और कोडिंग व्यवस्था से ई रिक्शा चालकों और यात्रियों में ऊहापोह की अवस्था बनी रहेगी और अगर कहीं रोटी रोजी कमाने के चक्कर में ई रिक्शा चालक गलत रूट पर चला गया तो वह उत्पीड़न का शिकार होगा। जो अभी भी वो बीस रूपये रोज की पर्ची जबरदस्ती कटवा रहा है जो कि पूरी तरह से असंवैधानिक बल्कि श्रम कानूनों के सौदेबाजी के अधिकार के अधिकारों का हनन भी है। जबकि नगरपालिका को चार्जिंग और स्टैंड प्वाइंट की व्यवस्था करनी चाहिए। लगभग 6 हज़ार ई रिक्शा चालकों के परिवारों जो लगभग 7 से 8 लाख हो जाते हैं के दैनिक जीवन पर व्यापक दुष्प्रभाव पड़ेगा।
Dec 01 2023, 14:19