कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, प्रदेश सचिव त्रिलोकी नाथ तिवारी रहे मुख्य अतिथि
गोंडा। गोंडा लोकसभा व विधानसभा मेह नौन अंतर्गतग्राम पंचायत उज्जैनी कला के सांवलपुरवा स्थित डायमंड जनसंपर्क गार्डन पर कांग्रेस पार्टी के नेता कुतुबुद्दीन खान डायमंड के द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नवनिर्वाचित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव त्रिलोकी नाथ तिवारी मुख्य अतिथि को एवं गोंडा लोकसभा के ब्लॉक अध्यक्षों को अंगवस्त्र भेट किया व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर ठंड से लोगों को राहत देने के लिए जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया गया।
वर्तमान सरकार किसान, मजदूर, महिला, छात्र व नौजवान विरोधी : त्रिलोकी नाथ इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश सचिव त्रिलोकी नाथ तिवारी ने बताया की वर्तमान सरकार किसान मजदूर महिला छात्र नौजवान विरोधी सरकार है इस सरकार ने लंबे-लंबे घोषणा करके लोगों को जाति और धर्म के नाम पर हगने का काम किया है ।
आने वाले 2024 के चुनाव में राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और कांग्रेस पार्टी का स्पष्ट घोषणा है की बढ़ती हुई महंगाई को देखकर गैस सिलेंडर के दाम रुपए 500 प्रति सिलेंडर किया जाएगा किसानों को खाद और बीच में पूरी तरह सब्सिडी दी जाएगी सिंचाई के लिए बिजली निशुल्क होगी महिला स्वयं सहायता समूह को जो अनुदान मिलता है वह पूरा माफ होगा स्वास्थ्य शिक्षा में पूरी तरह से सुधार होगा।
उन्होंने वर्तमान सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जनता को मोदी जी से पूछना चाहिए की 15 लाख खातों में कब आएंगे।
कार्यकर्ता सम्मेलन में यह भी रहे शामिल इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा,जिलाउपाध्यक्ष दिलीप शुक्ला,, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष सगीर खान, तौवाज खान,अभिषेक तिवारी नीरज, रमन मिश्रा,अब्सार अहमद, विवेकानंद शुक्ला, भीष्म सिंह, राकेश त्रिपाठी, हरिशचंद श्रीवास्तव, हाजी ज़ैनुल आब्दीन, राम सिंह, राज बहादुर सिंह, पंचम राम, राकेश राणा, प्रदीप शर्मा, शफीउल्लाह , उस्मान भाई, सब्बू खान, इमरान खान, खैराती खान, सूरज तिवारी, हरी राम, असद पठान, के अलावा क्षेत्रीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Dec 01 2023, 14:16