एसडीएम को काशीराम अवासो में मिला अवैध कब्जा, 8 आवंटीयों की मौत,6 किराए पर, खाली करने के नोटिस थमाए
फर्रुखाबाद l मान्यवर काशीराम कॉलोनी बंधऊआ का उप जिलाधिकारी सदर गजराज सिंह ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर आवासों का निरीक्षण किया l इस दौरान उप जिलाधिकारी को आठ आवंटीयों की मौत हो जाने के बाद इन आवासो में लोगों ने कब्जा कर रखा है यही नहीं छह आवास आवंटियों ने किराए पर उठा रखे हैं l
पांच आवासों में कुछ में ताला लगा है और अवैध रूप से लोग रह रहे हैं इन सभी को तत्काल खाली करने का नोटिस थमा दिया गया है l उप जिलाधिकारी ने बताया की सभी आवासों में रहने वाले लोगों को दो बार नोटिस दिया जा चुका है इसके बावजूद भी खाली नहीं किया है l
अब इन सभी को खाली कराया जाएगा l उन्होंने बताया कि गौरी शंकर को मकान काआवंटन हुआ था जिसमें ताला बंद है ,लगभग चार साल से कोई भी नहीं रह रहा है l राम सिंह जाटव मकान किराए पर उठाए हैं अवैध रूप से धर्मेंद्र रहते हैं l गोमती देवी की मृत्यु हो गई है अवैध रूप से सूरज सिंह कब्जा किए हुए हैं l
राम श्री के मकान में अवधेश व अजय किराए पर रहते हैं l वह कभी नहीं आते जाते हैं l प्रदीप कुमार कभी भी मकान में नहीं आए किराए पर चल रहा है l प्रमोद कुमार राजन नगला में मकान में बनाया है आवंटन के बाद कभी नहीं रहे l शालिनी आवंटन के बाद कभी नहीं रही l
जयंत सिंह की मृत्यु हो गई है ,कमलेश के पास चाबी है मुन्नालाल की मृत्यु हो गई है भाई ने जनपद एटा के व्यक्तियों को बेचा गया है l देवेंद्र सिंह को आवंटन होने के बाद कभी भी नहीं रहे किराए पर उठाए हैं इस समय खाली पड़ा हुआ है रामसखी की मृत्यु 5 वर्ष हो गए बंद पड़ा है l
गंगा देवी का आवास बंद रहता है पड़ोसी का सामान रखा हुआ है वर्तमान में खाली है श्यामा देवी की मृत्यु लड़की का पुत्र रहता है जो सरकारी टीचर है , अजय कुमार फूल मंडी में आवास है आवंटन के बाद कभी नहीं रहे lआवास में ताला पड़ा है विष्णु की मृत्यु हो गई आवास अन्य को बेचा गया है सीताराम मकान बेच दिया है l
शकुंतला रहती हैं l कमला देवी मृत्य के तीसरे दिन पुत्र पप्पू द्वारा दीपक को बेचा गया है दीपक किराए पर उठा दिया है l सुमित्रा देवी मृत्यु होने के बाद भांजे प्रदीप द्वारा श्याम को बेचा गया है मौके पर श्याम अवैध रूप से निवास कर रहे हैं l रामप्यारी लाल गेट पर रहता है आवास हमेशा बंद पड़ा है l
Nov 28 2023, 16:38