/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz जिला अस्पताल में बनेगा क्रिटिकल ट्रामा सेंटर Farrukhabad1
जिला अस्पताल में बनेगा क्रिटिकल ट्रामा सेंटर

फर्रुखाबाद - जिला अस्पताल में सीएमएस आवास के पास करीब 12 करोड़ की लागत से 50 वेड का क्रिटिकल यूनिट/ट्रामा सेंटर का निर्माण होगा। जनपद के गंभीर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर शासन की तरफ से जनपद को क्रिटिकल यूनिट/ट्रामा सेंटर दिया गया था।

जिला अस्पताल का जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह समेंत सीएमओ, यूपीपीसीएल के इंजीनियर जगह देख चुके थे। शनिवार को एसीएमओ डॉक्टर रंजन गौतम के साथ पहुंचे कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के इंजीनियर दिनेश कुमार पाठक ने जगह की नाप जोख कर चयनित कर लिया है। एसीएमओ ने बताया की अभियंता विवरण पत्र बनाकर सीएमओ ऑफिस में जल्द जमा कर देंगे। उन्होंने कहा कि ईसके बाद सीएमएस व सीएमओ के हस्ताक्षर से प्रस्ताव जिलाधिकारी व शासन को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि करीब 12 करोड़ की लागत से 50 बेड का तीन मंजिला भवन बनकर तैयार होगा।

रोडवेज बस की टक्कर लगने से साइकिल सवार वृद्ध घायल, पुलिस ने बस को पकड़ा

फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद बदायूं रोड पर थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर पुलिया के निकट रोडवेज बस की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल वृद्ध थाना क्षेत्र के गांव हरिहरपुर निवासी ब्रह्म स्वरूप पांडे पुत्र भगवान स्वरूप पांडे अपना खेत देखने के लिए ताजपुर आ रहे थे तभी फर्रुखाबाद तरफ से आ रही रोडवेज बस ने पीछे से साइकिल सवार ब्रह्म स्वरूप के जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में ब्रह्म स्वरूप गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा एंबुलेंस को दी गई एम्बुलेंस लेट होने के कारण परिजनों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर ले जाकर भर्ती कराया। जहां से एक प्राइवेट वाहन से लेकर गए। हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल ले गए। घटनास्थल पर पहुंचे चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक नागेंद्र कुमार ने मौके का जायजा लेकर रोडवेज बस को थाने पर लाकर खड़ा कर लिया है।

गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद l पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त सर्वोत्तम पुत्र शिव सिंह निवासी डुडियापुर थाना नबाबगंज को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन,अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार, के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली फतेहगढ़ पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त सर्वोत्तम पुत्र शिव सिंह निवासी डुडियापुर थाना नबाबगंज को गिरफ्तार किया है l

पूछताछ के दौरान अभियुक्त सर्वोत्तम द्वारा बताया कि गैंग लीडर सचिन ठाकुर उर्फ आशीष प्रताप सिंह पुत्र ग्रीश सिंह निवासी चिलसरा थाना शमशाबाद हाल पता सेण्ट्रल जेल चौराहा नरायनपुर थाना कादरीगेट गैंग सदस्य लालमन पुत्र हरिराम निवासी टिकुरियन नगला थाना कोतवाली सदर, गोविन्द पुत्र रामखिलावन निवासी गढ़वा मन्धना थाना चौबेपुर जनपद कानपुर नगर . प्रदीप कुमार पुत्र भूमिराज यादव निवासी कैलथा थाना अलीगंज जनपद एटा ,अजय कुमार पुत्र जयसिंह निवासी टिकुरियन नगला थाना कोतवाली सदर, राजीव पुत्र हरिराम निवासी टिकुरियन नगला थाना कोतवाली के साथ मिलकर अवैध खनन करते है।

इस दौरान थाना नबाबगंज के प्र0नि0 अनिल कुमार चौबे, उप निरीक्षक मंगल सिंह,

का0 सिंह, का0 हिमांशू

भावर के दौरान दूल्हे का पैर फिसला, दुल्हन ने किया शादी से इनकार

फरुर्खाबाद । भावर के दौरान अचानक दूल्हे का पैर फिसलने से दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया । दुल्हन के मना करने से बारातियों में हड़कंप मच गया । वर पक्ष के लोग दुल्हन के परिजनों को काफी समझते रहे लेकिन बात नहीं बन सकी।

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हाथी खाना में छठी भाँवर के दौरान दूल्हा के मंडप पर गिरते ही दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया । बीती रात्रि जनपद कन्नौज के कस्बा गुरसहायगंज क्षेत्र के मोहल्ला गांधीनगर से दूल्हा सचिन पुत्र प्रमोद बारात लेकर आया था ।

स्वागत सत्कार व द्वारचार आदि कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया और सुबह विवाह के समय भाँवरे पड़ रही थी उस समय छठी भाँवर पर दूल्हा मंडप में गिर गया जिस पर फतेहगढ़ मोहल्ला हाथी खाना निवासी दुल्हन युवती ने शादी से इनकार कर दिया ।

काफी मान मनौबल के बाद भी दुल्हन ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया जिसके बाद दूल्हा सचिन के पिता प्रमोद ने दुल्हन के पिता से जेवर वापस दिलाए जाने को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की ।

सेंट्रल जेल में बंद बाहुबली विधायक से सपा राष्ट्रीय सचिव मिले ,भाजपा पर साधा निशाना 24 के चुनाव में दिखाएंगे बाहर का रास्ता

फरुर्खाबाद । पूर्व मंत्री व सपा के राष्ट्रीय सचिव रामआसरे विश्वकर्मा ने फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में बंद बाहुबली नेता रमाकांत यादव से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत में पूर्व मंत्री ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी है तो सबकुछ है की मानसिकता गुजरात की धरती पर फेल हुईं है । मोदी वर्ल्ड कप फाइनल देखने पहुंचे फिर टीम इंडिया हारी है ह्ण पूर्व मंत्री ने भाजपा सरकार पर सपा नेताओ को टारगेट कर मुकदमों में फंसाने का आरोप लगाया है ।

भाजपा सरकार बदले की भावना से कर रही काम, आज के समय लोकतंत्र व संविधान भी खतरे में पड़ा है ।पीडीए को लेकर पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने नई परिभाषा में अगड़ों को भी जोड़ना बताया है ह्ण पीडीए का मतलब पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक, अगड़ा, आदिवासी, आधी आबादी का उदाहरण दिया ।पूर्व मंत्री ने विधायक रमाकांत यादव को इ कैटेगरी की सुविधा न दिए जाने का आरोप लगाया है ह्ण ऊन्हें सेंट्रल जेल में कोई बुनियादी सुविधा नहीं दी जा रही है ।

फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में पूर्व मंत्री ने सेंट्रल जेल में अनिरुद्ध विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात की,इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया की रमाकांत यादव पूर्व सांसद होने के साथ-साथ वर्तमान में समाजवादी पार्टी के विधायक हैं और जिस प्रोटोकॉल के तहत उनको सुविधा मिलनी चाहिए वह सुविधा सरकार उनको जेल में उपलब्ध नहीं करा रही है यह सरकार विपक्ष को जानबूझकर सता रही है और अत्याचार कर रही है ।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हम 2024 की लड़ाई राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नेतृत्व में सभी कार्यकतार्ओं के साथ मिलकर लड़ रहे हैं ह्ण भाजपा को उत्तर प्रदेश से 2024 में बाहर का रास्ता दिखाएंगे ह्ण इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव जिला मीडिया प्रभारी विवेक यादव महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा रामविलास राजपूत पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिओम यादव, जिला महासचिव इलियास मंसूरी आदि नेता सेंट्रल जेल पर मौजूद रहे।

समधी की 13वीं में आई महिला से दबंग ने की मारपीट

नवाबगंज फर्रुखाबाद l महिला अपनी पुत्री की ससुराल समधी की तेरहवी संस्कार में आई हुईं थीं तभी उसके साथ दबंग पड़ोसी ने मारपीट कर दी l पीड़ित महिला ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है थाना क्षेत्र के ग्राम गेरुआ नगला में अपने समधी के 13वीं संस्कार में आई महिला के साथ दबंगों ने मार पीट कर दी अजना देवी पत्नी स्वर्गीय रामेश्वर नाथ निवासी ग्राम कंचौसी थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात की रहने वाली है।

महिला अपनी पुत्री प्रीती के यहां 22 नवंबर को 13वीं संस्कार में नगला गेरुआ सिरौली आई हुई थी तभी पड़ोसी कुलदीप निवासी नगला गेरुआ व अजीत नाथ सुखबीर नाथ सुधीर नाथ पुत्र प्रभु नाथ इन लोगों ने गाली गलौज किया जब गाली देने से मना करने पर महिला एवं उसके पुत्र व पुत्री के साथ मारपीट की जिसमें पुत्र की पर्स गायब हो गई तथा उसके गले में चांदी की जंजीर पड़ी थी एवं सोने का लॉकेट था वह भी कहीं गिर गया l

महिला ने तहरीर में लिखा है कि उसके पर्स में पांच हजार रुपए भी थे वह भी गायब हो गए हैं l उसकी साइकिल भी तोड डाली l पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है l

38 खाद्य पदार्थों की मौके पर हुईं जाँच , पांच नमूने फेल हुए

फर्रुखाबाद l खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा संचालित खाद्य 38 नमूनो की जाँच की गई जिससे मे पांच नमूने फेल हुए हैं एफ एस टीम द्वारा दरियागंज व जहानगंज पर नमूना जाँच का कार्य किया गया।

साथ ही 35 खाद्य कारोबार कर्ताओं एवं आम जनमानस को स्थान दरियागंज तथा 45 खाद्य कारोबार कर्ताओं एवं आम जनमानस को स्थान जहानगंज में नमूना जाँच कार्य का प्रशिक्षण प्रदान करते हुए जागरूक किया गया l साथ ही स्वच्छता व सेफ फूड के बारे में बताया गया। टीम मे गुलाब सिंह व खाद्य विश्लेषण का प्रशिक्षण प्राप्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरूण कुमार मिश्र द्वारा नमूनों की जाँच की गई।खाद्य कारोबार कर्ता के खाद्य पदार्थ की कार्यवाही गई l

इस दौरान टीम ने

1 राम प्रसाद बर्फी विशुद्ध

2 पेड़ा विशुद्ध

3 बेसन लड्डू विशुद्ध

4 विपिन बर्फी रंगीन विशुद्ध

5 पेड़ा विशुद्ध

6 बर्फी विशुद्ध

7 नेत्रपाल बूंदी लड्डू विशुद्ध

8 बेसन लड्डू विशुद्ध

9 बर्फी विशुद्ध

10 अरहर दाल विशुद्ध

11 काली मिर्च अशुद्ध की पस्थिति खाद्य कारोबार कर्ता को सचेत किया गया व विक्रय को रोका गया।

12 विनोद बर्फी विशुद्ध

13 सोहन पापड़ी विशुद्ध

14 पेड़ा विशुद्ध

15 बलवीर मूंग दाल विशुद्ध

16 जीरा विशुद्ध

17 काली मिर्च अशुद्धकी पस्थिति खाद्य कारोबार कर्ता को सचेत किया गया व विक्रय को रोका गया।

18 राजेश किराना स्टोर लौंग विशुद्ध

19 सौंफ विशुद्ध

20 लाल मिर्च पाउडर विशुद्ध

21 पप्पू गुप्ता बूंदी का लड्डू अशुद्ध अधिक रंग की उपस्थिति खाद्य कारोबार कर्ता को सचेत किया गया व विक्रय को रोका गया।

22 बर्फी (हरा रंग) विशुद्ध

23 बर्फी (लाल रंग) विशुद्ध

24 जय माँ स्वीट्स (साजन) पेड़ा विशुद्ध

25 छेना की मिठाई अशुद्ध स्टार्च की उपस्थिति खाद्य कारोबार कर्ता को सचेत किया गया व विक्रय को रोका गया।

26 आत्माराम स्वीट्स (बादल) पेड़ा विशुद्ध

27 बेसन लड्डू विशुद्ध

28 पेड़ा (सफेद) विशुद्ध

29 बालाजी स्वीट्स पेड़ा विशुद्ध

30 बर्फी विशुद्ध

31 पेड़ा (सफेद) विशुद्ध

32 पनीर विशुद्ध

33 लड्डू गोपाल मिष्ठान भण्डार (सुदामा) छेना अशुद्ध स्टार्च की उपस्थिति खाद्य कारोबार कर्ता को सचेत किया गया व विक्रय को रोका गया।

34 बर्फी विशुद्ध

35 बंगाली स्वीट्स चाकलेट बर्फी विशुद्ध

36 पेड़ा विशुद्ध

37 अनिल कुमार मसूर दाल विशुद्ध

38 लौंग विशुद्ध

जांचे गये 38 नमूनो में से 33 विशुद्ध (पास)

व 05 अशुद्ध (फेल) पाये गये।

एक ही फंदे पर फांसी लगाकर झूल गए प्रेमी युगल

फर्रुखाबाद। प्रेम में बाधक बन रहे परिजनों से परेशान प्रेमी युगल ने एक ही फंदे पर रात में फांसी लगाकर जान दे दी।

थाना जहानगंज के ग्राम रामपुर भरतामऊ निवासी अहिबरन बाथम का 25 वर्षीय पुत्र सुरजीत व पड़ोस में रहने वाले अरविंद कुमार भुर्जी की 18 वर्ष की पुत्री शिवानी एक दूसरे से प्रेम करते थे।

प्रेमी युगल आपस में शादी करना चाहते थे लेकिन परिजन शादी करने को तैयार नहीं थे l चोरी छुपे मिलने के कारण दोनों प्रेमी परेशान थे l बुधवार की

रात प्रेमी युगल ने एक साथ मरने की कसम खाने के बाद आत्महत्या करने के लिए चारपाई खड़ी करके छत के कुंड में रस्सी बांध कर एक ही रस्सी से गले में फांसी का फंदा डालने के चारपाई को धक्का दे दिया पुलिस को बताया कि सुबह सुरजीत के ताऊ रामबरन कमरे में गए।

तो उन्होंने देखा कि दोनों लोग फांसी पर झूल रहे हैं l पुलिस ने दोनों शव नीचे उतरवा कर पंचनामा की कार्रवाई की। लड़की के पिता सिलाई का कार्य करते हैं lसुरजीत के पिता व भाई राजस्थान में भट्टे पर मजदूरी करते हैं। सुरजीत घर में अकेला रहता था इसलिए लड़की प्रेमी से मिलने आती थी। एक साल से प्रेम संबंध चल रहा था।

सीईओ कायमगंज सोहराब आलम ने बताया कि पुलिस को सुबह प्रेमी युगल द्वारा फांसी लगाए जाने की जानकारी मिली। मौके पर जांच की गई तो दोनों के गले में रस्सी के निशान थे शरीर पर कोई चोट नहीं थी। पड़ोस में रहने वाले युवक व युवती में प्रेम संबंध थे।

कार की टक्कर लगने से बाइक सवार दंपति उछलकर ब्रिज से नीचे गिरे, घायल दंपति को परिजनों ने कराया जिला अस्पताल में भर्ती

शमशाबाद फर्रुखाबाद l अनियंत्रित बोलेरो कार की टक्कर से बाइक सवार दंपति शक्रुल्लापुर ओवर ब्रिज से उछलकर नीचे जा गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए l दुर्घटना देखकर चालक मौके से कार सहित फरार हो गयाl

सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया l परिवार के लोग गंभीर रूप से घायल दंपति को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया l

विकासखंड शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम खगऊ निवासी सनी कुमार अपनी पत्नी नीलू के साथ बाइक द्वारा गुरुवार को कायमगंज दवा लेने जा रहे थे l बताते हैं कि बाइक सवार दंपति शक्रुल्लापुर ओबर ब्रिज के ऊपर से गुजर रहे थे उसी दौरान कायमगंज से फर्रुखाबाद की ओर जा रही एक अनियंत्रित अज्ञात बोलेरो कार चालक ने लापरवाही से चला कर कट मार दिया जिससे बाइक सवार दंपत्ति अनियंत्रित हो गया और उछलकर ओवर ब्रिज से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए l

दुर्घटना की सूचना पर जब तक लोग मौके पर पहुंचते तब तक दुर्घटना को अंजाम देने वाला अज्ञात बुलेरो का चालक कार सहित मौके से फरार हो गया था चीख पुकार की आवाज सुनकर मौके पर आसपास लोगों को भीड़ उमड़ने लगी भीड़ में कुछ लोगों ने पहचान के बाद बाइक सवार के परिवार के लोगों को सूचना दी दुर्घटना की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां दोनों का उपचार चल रहा है l बताते हैं कि सनी की पत्नी नीलू कुछ समय से बीमार चल रही थी जिन्हें दवा दिलाने के लिए सनी बाइक द्वारा कायमगंज जा रहा था कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर ग्राम शक्रुल्लापुर के निकट स्थित ओवर ब्रिज पर से गुजरते समय कायमगंज से फर्रुखाबाद की ओर जा रही एक अनियंत्रित बोलेरो कार चालक ने लापरवाही से चला कर टक्कर मार दी l

टक्कर काफी तेज थी कि घायल दंपति को परिवार के लोगों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है , उधर नवाबगंज थाना पुलिस से जानकारी की गई तो पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की सूचना दी गई थी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, तहरीर नहीं मिली है मिलने पर कार्रवाई की जाएगी l

देवउठानी एकादशी पर आंगन मे अल्पना आलेख बनाकर हुई पूजा अर्चना

अमृतपुर फर्रुखाबाद l हिंदू रीत रिवाज में देवउठनी एकादशी का अपना अलग ही महत्व है आज के दिन घर के आंगन में महिलाएं अल्पना आलेख बनाती हैं उसके पूजा अर्चना की जाती है l

देव उठानी एकादशी के दिन जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु चार महीने बाद अपनी योग निद्रा से जागते हैं l इस दिन लोग उपवास करते हैं। आज देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर महिलाओं ने चावल पीसकर बनाए गए घोल से हाथ की उंगली के माध्यम से घर के आंगन मे अल्पना आलेख बनाकर चौक बनाया।

इस चौक को दैनिक उपयोग की वस्तुओं जैसे कलम, दवात, पट्टी, बुदक्का, कॉपी, किताब आदि बनाकर सजाया जाता है। महिलाएं अपने अपने हिसाब से अलग अलग तरीके से अल्पना आलेख को बनाती हैं। इस चौक को आलेख के माध्यम से घर के आंगन मे सुशोभित तुलसी के पौधे को जोड़ा जाता है। भगवान विष्णु को खुश करने के लिए महिलाओं ने आंगन मे अल्पना आलेख से सुसज्जित चौक की पूजा अर्चना की तथा चौक पर गन्ना, सिंघाड़े, मूंगफली, सकरकंदी आदि वस्तुएं चढ़ाईं।

उपवास के अगले दिन नए चावलों से तैयार खिचड़ी का कन्या भोज कराकर व्रत तोड़ने की परम्परा निभाई जाती है। चौक पर चढ़ाई गई सामग्री सहित कन्याओं को दान पुण्य किया जाता है। आज के दिन से हिंदू धर्म मे शादी आदि कार्य के शुभ मुहूर्त शुरू हो जाते हैं।