पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार, कब्जे से 1 तमंचा, 2 खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस बरामद
गोण्डा- दिनांक 18 सितंबर को थाना परसपुर क्षेत्र के अन्तर्गत एक मक्के के खेत से गौवंश के अवशेष प्राप्त हुए थे। इस सम्बन्ध में थाना परसपुर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें थाना परसपुर पुलिस द्वारा पूर्व में 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त असगर उर्फ कतली फरार चल रहा था। फरार अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल 25,000/- का ईनाम घोषित किया गया था तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष परसपुर व प्रभारी स्वाट/सर्विलांस को निर्देशित किया गया था।
इस क्रम में आज 24 नवंबर को थाना परसपुर व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम पुलिस द्वारा पतारसी- सुरागरसी करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर भौरीगंज से बाबाघाट बन्धे पर घेराबंदी की गई, जिस पर अभियुक्त असगर उर्फ कतली द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी के द्वारा फायरिंग/मुठभेड़ में अभियुक्त असगर उर्फ कतली को पैर में गोली लगी है जिसका पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल गोण्डा में ईलाज चल रहा है। अभियुक्त के पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। थाना परसपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Nov 25 2023, 14:18