लोहंगपुर व सकरौर में ग्रामीण संवाद कार्यक्रम आयोजित
गोण्डा । विकसित भारत संकल्प यात्रा के तत्वाधान में विकास खण्ड परसपुर के ग्राम पंचायत सकरौर व लोहंगपुर में ग्रामीण संवाद यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी रहे।
![]()
लोहंगपुर के कंपोजिट विद्यालय परिसर में शुक्रवार को उन्होंने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। एलईडी प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया।
श्री सोनी ने पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं रसद, शिक्षा, राजस्व, जल निगम ग्रामीण, ऊर्जा, जिला उद्योग व जिला अग्रणी बैंक द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को गैस सिलेंडर व सम्मान निधि प्रमाण पत्र व आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड का वितरण किया। वहीं मेरी कहानी मेरी जुबानी में विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थियों द्वारा प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए अपनी सफलता की कहानी सुनाई। जलजीवन मिशन द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में लोगों को जल संरक्षण व दूषित जल से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर पंचायत सचिव लोहंगपुर नन्दनी मौर्या, चन्द्रमोहन वर्मा, दीपक दूबे, पंकज राव, अजय शुक्ला, श्रीराम राजवंशी, संत कुमार त्रिपाठी, शंकर भगवान यादव, सतीश मिश्रा, राम कुमार पांडेय, पवन पाण्डेय, गौरीशंकर शुक्ला, राजेश पाण्डेय, शंभु नाथ मिश्रा, अवनीश मिश्रा, सुनीता, खुशबू शुक्ला, राज नरायन, रंजीत मौर्या, गुणवती शुक्ला, सीमा, गरिमा यादव, अनूप शुक्ला सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। इससे पूर्व जिला प्रोबेशन अधिकारी ने ग्राम पंचायत सकरौर के कंपोजिट विद्यालय सरफराजगंज में ग्रामीण संवाद कार्यक्रम में उपस्थित होकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी।
Nov 24 2023, 20:29