38 खाद्य पदार्थों की मौके पर हुईं जाँच , पांच नमूने फेल हुए
फर्रुखाबाद l खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा संचालित खाद्य 38 नमूनो की जाँच की गई जिससे मे पांच नमूने फेल हुए हैं एफ एस टीम द्वारा दरियागंज व जहानगंज पर नमूना जाँच का कार्य किया गया।
साथ ही 35 खाद्य कारोबार कर्ताओं एवं आम जनमानस को स्थान दरियागंज तथा 45 खाद्य कारोबार कर्ताओं एवं आम जनमानस को स्थान जहानगंज में नमूना जाँच कार्य का प्रशिक्षण प्रदान करते हुए जागरूक किया गया l साथ ही स्वच्छता व सेफ फूड के बारे में बताया गया। टीम मे गुलाब सिंह व खाद्य विश्लेषण का प्रशिक्षण प्राप्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरूण कुमार मिश्र द्वारा नमूनों की जाँच की गई।खाद्य कारोबार कर्ता के खाद्य पदार्थ की कार्यवाही गई l
इस दौरान टीम ने
1 राम प्रसाद बर्फी विशुद्ध
2 पेड़ा विशुद्ध
3 बेसन लड्डू विशुद्ध
4 विपिन बर्फी रंगीन विशुद्ध
5 पेड़ा विशुद्ध
6 बर्फी विशुद्ध
7 नेत्रपाल बूंदी लड्डू विशुद्ध
8 बेसन लड्डू विशुद्ध
9 बर्फी विशुद्ध
10 अरहर दाल विशुद्ध
11 काली मिर्च अशुद्ध की पस्थिति खाद्य कारोबार कर्ता को सचेत किया गया व विक्रय को रोका गया।
12 विनोद बर्फी विशुद्ध
13 सोहन पापड़ी विशुद्ध
14 पेड़ा विशुद्ध
15 बलवीर मूंग दाल विशुद्ध
16 जीरा विशुद्ध
17 काली मिर्च अशुद्धकी पस्थिति खाद्य कारोबार कर्ता को सचेत किया गया व विक्रय को रोका गया।
18 राजेश किराना स्टोर लौंग विशुद्ध
19 सौंफ विशुद्ध
20 लाल मिर्च पाउडर विशुद्ध
21 पप्पू गुप्ता बूंदी का लड्डू अशुद्ध अधिक रंग की उपस्थिति खाद्य कारोबार कर्ता को सचेत किया गया व विक्रय को रोका गया।
22 बर्फी (हरा रंग) विशुद्ध
23 बर्फी (लाल रंग) विशुद्ध
24 जय माँ स्वीट्स (साजन) पेड़ा विशुद्ध
25 छेना की मिठाई अशुद्ध स्टार्च की उपस्थिति खाद्य कारोबार कर्ता को सचेत किया गया व विक्रय को रोका गया।
26 आत्माराम स्वीट्स (बादल) पेड़ा विशुद्ध
27 बेसन लड्डू विशुद्ध
28 पेड़ा (सफेद) विशुद्ध
29 बालाजी स्वीट्स पेड़ा विशुद्ध
30 बर्फी विशुद्ध
31 पेड़ा (सफेद) विशुद्ध
32 पनीर विशुद्ध
33 लड्डू गोपाल मिष्ठान भण्डार (सुदामा) छेना अशुद्ध स्टार्च की उपस्थिति खाद्य कारोबार कर्ता को सचेत किया गया व विक्रय को रोका गया।
34 बर्फी विशुद्ध
35 बंगाली स्वीट्स चाकलेट बर्फी विशुद्ध
36 पेड़ा विशुद्ध
37 अनिल कुमार मसूर दाल विशुद्ध
38 लौंग विशुद्ध
जांचे गये 38 नमूनो में से 33 विशुद्ध (पास)
व 05 अशुद्ध (फेल) पाये गये।
Nov 24 2023, 19:12