बहराइच: सड़क हादसों में बालिका समेत तीन की मौत, एक घायल
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। जिले के रिसिया, कोतवाली देहात और विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क हादसे हो गए। सड़क हादसे में कोतवाली देहात क्षेत्र में बालिका और लखीमपुर निवासी अधेड़ समेत तीन की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया।
उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुलवरिया निवासी नंदनी (5) पुत्री सहज राम रिश्तेदारी में कोतवाली देहात के चितौरा में आई थी।
शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे पिता साइकिल से बालिका को नीचे उतार रहा था। तभी पीछे से बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बालिका को रौंद दिया।
बालिका के मौके पर ही मौत हो गई हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मा गौड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया। लखीमपुर खीरी जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र के ग्राम कटौली निवासी राजेश (50) पुत्र शिव प्रसाद अपने परिवार के सौरभ (20) पुत्र राकेश के साथ बाइक से अपनी रिश्तेदारी में आ रहे थे।
नानपारा बहराइच मार्ग पर रिसिया थाना क्षेत्र के अलिया बुलबुल गांव के पास शुक्रवार दोपहर में दूसरे चार पहिया ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया गया। यहां इलाज शुरू होते ही राजेश की मौत हो गई।
जबकि युवक घायल हो गया। उधर विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के जमुनहा कला निवासी गंगाराम चौहान (40) पुत्र राम अक्षयवर लाल अपने दो पहिया वाहन पर सड़क के किनारे बैठे थे।
प्रभारी निरीक्षक सूरज कुमार ने बताया कि श्री नगर चौराहे के पास जायलो संख्या यूपी 43 क्यू 1415 ने पीछे से टक्कर मार दी। मौके पर ही ग्रामीण की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जबकि दुर्घटना ग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि चालक मौके से फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है।
Nov 24 2023, 18:00