बहराइच: सड़क हादसों में प्रोफेसर समेत तीन की मौत, दो अन्य घायल
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच।जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसे हो गए। सड़क हादसों में पाली टेक्निक के प्रोफेसर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एंबुलेंस कर्मी समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचकर भर्ती कराया गया है। जबकि मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम नौबना निवासी नितिन कुमार मौर्य (34) पुत्र बाबू राम कोतवाली देहात के सिविल लाइन में किराए के मकान में रहते थे। उनकी तैनाती श्रावस्ती में स्थित पाली टेक्निक में प्रोफेसर के पद पर थी। वह शुक्रवार को बाइक से अपने कमरे पर पुलिस लाइन जा रहे थे।
बलरामपुर मार्ग पर दरगाह थाना क्षेत्र के ससरपारा चौराहे के निकट बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई। चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज शुरू होते ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है।
खैरीघाट थाना क्षेत्र के लौकिहा गांव निवासी शालिकराम पुत्र बिरजा और बचाऊ पुत्र बरसाती लाल बाइक पर बैठकर बात कर रहे थे। बरदहा चौराहे पर पीछे से दूसरे बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। दोनों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां बुधवार रात में सालिकराम की इलाज के दौरान मौत हो गई।
इसी थाना क्षेत्र के थैलिया गांव निवासी राकेश कुमार (40) बाइक से राजीव चौराहा से वापस अपने घर जा रहे थे बस पूर्व मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गए एंबुलेंस से घायल को जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया गया। बृहस्पतिवार तड़के उसके इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उधर बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम गांधीगंज निवासी सुनील कुमार पुत्र प्रेम शंकर जनपद गोंडा के करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 102 एंबुलेंस पर तैनात है। वह गोंडा से बाइक द्वारा अपने घर जा रहे थे। गांव के निकट पहुंचने पर साइकिल सवार से टक्कर हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
Nov 24 2023, 15:32