गन्ना क्रय केंद्र पर घटतोली और अवैध वसूली को लेकर भड़के किसान
बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत कारीकोट न्याय पंचायत में खंभार खेड़ा चीनी मिल से सात गन्ना क्रय केंद्रों का संचालन होता है जिसका गन्ना समिति के द्वारा नानपारा चीनी मिल को जाता है।
ग्राम पंचायत सुजौली में स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर घटतोली और अवैध वसूली को लेकर किसान भड़क उठे इस दौरान मौजूद किसानों ने बताया कि गन्ना क्रय केंद्र पर मौजूद धर्म कांटा में और अन्य जगहों पर तोल करवाने पर 60 से 70 किलो का फर्क आ रहा है इसके साथ-साथ चीनी मिल के कर्मचारियों के द्वारा लगातार किसानों से 40 किलो प्रति ट्राली 20 किलो प्रति बैलगाड़ी गन्ने की अवैध वसूली भी की जा रही है इसके साथ-साथ गन्ना भरवाने का 2 प्रति कुंतल भी लिया जा रहा है।
जिसको लेकर स्थानीय किसान भड़क उठे और प्रदर्शन करने लगे मामले की सूचना पाकर भारतीय किसान यूनियन टिकैट के पदाधिकारी और सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करने लगे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के उत्तराखंड उत्तर प्रदेश तराई के उपाध्यक्ष गुरवंत सिंह चीमा ने बताया कि क्षेत्रीय किसानों से लगातार खंभार खेड़ा चीनी मिल के कर्मचारियों के द्वारा घटतोली और अवैध वसूली की जा रही है।
जिसको लेकर प्रदर्शन किया गया है मामले की सूचना जिला गन्ना अधिकारी को भी दी गई है जिस पर जिला गन्ना अधिकारी ने जांच करने के आदेश भी दिए हैं और मौके पर अधिकारियों को भेजा भी गया है
किसानों के मुताबिक चीनी मिल के द्वारा समय से गन्ने का भुगतान भी नही किया जा रहा है।
इस दौरान भाकियू टिकैट के मलकीत सिंह चीमा,हरविंदर सिंह,चंदन पांडे,कमलेश मौर्या,मोहम्मद रफीक,जय राम गुप्ता,राम खेलावन पाल,राम दुलारे मौर्य,पप्पू यादव, विस्व जीत मौर्य,संजय चौहान,मुकेश पाल,राजेश पाल,राजू,वारिश अली,मुन्नवर अली,कमलेश मौर्य मौजूद रहे।
Nov 23 2023, 20:19