बहराइच: यातायात के नियमों का पालन करने के लिए लोगों को किया गया जागरूक
बहराइच। यातायात जागरुकता अभियान के अन्तर्गत जनपद में यातायात नियमों के प्रति जागरुक के प्रति आमजन व वाहन चालकों को जागरुक किया गया तथा यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालान / शमन की कार्यवाही की गयी । विवरण निम्नवत है ।
1. कैसरगंज क्षेत्र में TSI जितेन्द द्वारा सरदार पटेल इण्टर काँलेज में स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति पम्पलेट के माध्यम जागरुक किया गया।
2. शहर क्षेत्र में TSI प्रहलाद द्वारा संतपथिक आर्शीवाद एकेडमी स्कूल में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति पम्पलेट के माध्यम जागरुक किया गया।
3. रोडवेज बस स्टैण्डं चौकी के पास नेत्र शिविर लगाकर वाहन चालकों के नेत्रों की जाँच की गयी व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया ।
4. सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रभारी यातायात मय टीम द्वारा वाहनों (विशेषकर ट्रैक्टर–ट्राली) पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाये गये व वाहनों से ब्लैक फिल्म को हटवाया गया व पम्पलेट के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया ।
5. शहर में आमजन को जाम से निजात दिलाने हेतु प्रभारी यातायात श्री मनोज कुमार सिंह एंव एआरटीओ श्री ओम प्रकाश सिंह द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर 15 ई-रिक्शा के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर सीज किया गया तथा वाहन चालकों को अपने वैध लाइसेंस व अन्य कागजात आदि के साथ वाहन संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया ।
वाहन चेकिंग अभियान के अन्तर्गत कुल 203 वाहनो से कुल 206500 /- वाहनों का चालान किया गया ।
Nov 22 2023, 19:59