मनकापुर रेल परिसर में चोरी की वारदात थम नहीं रही
मनकापुर (गोंडा)। मनकापुर रेल परिसर में चोरी की वारदात थम नहीं रही है। सोमवार की रात रेल के आवंटित दुकानदार सूरज कुमार के दुकान में पीछे का दरवाजा तोड़ कर नगदी तथा अन्य सामान चोर उठा ले गए। इसके पहले भी रेल परिसर में चोरी की घटना विगत महीने में घट चुकी है, जबकि रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ एवं जीआरपी की फोर्स मौजूद रहती है।
बताते चलें कि इन रेल के आवंटित दुकानदारों की दुकान के पीछे पूरब और पश्चिम तरफ बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिसमें बड़े-बड़े घास तथा पौधे उगे हुए हैं पश्चिम तरफ से सीसी बाईपास रोड बनाई गई है, किंतु उस पर प्रकाश की व्यवस्था आज तक नहीं हुई है, जिसके कारण पश्चिम तरफ घनघोर अंधेरा रात में रहता है।
जिसका फायदा उठाकर चोर इन दुकानदारों के यहां चोरी करने में कामयाब हो जाते हैं, और दुकानदार हाय कहकर रह जाते हैं मौके पर पहुंचे नगर पंचायत मनकापुर के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार बबलू सोनी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इन दुकानदारों के दुकान के पीछे सीसीटीवी कैमरा तत्काल लगवाने की बात कही है, इसके पूर्व में भी नगर पंचायत अध्यक्ष ने आर के नारद के दुकान में चोरी होने पर पूरे नगर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया था।
Nov 22 2023, 15:41