विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
गोण्डा । रॉयलसन पब्लिक इंटर कालेज भोपतपर( हथिनी खास) गोण्डा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने इनोवेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनी में अनेकों प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। जिनमें से कुछ बच्चों के इनोवेशन प्रोजेक्ट बहुत ही प्रशंसनीय रहे। उनको प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे कुछ बच्चों को सम्मानित भी किया गया ।जिसमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं।
![]()
आनंद विश्वकर्मा ने रेफ्रिजरेटर बनाया, शिवा मौर्या ने एयर कूलर बनाया, राम प्रसाद वर्मा ने टुल्लू पंप, विशाल वर्मा ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, मोहित वर्मा ने ट्रैक्टर, सोनी वर्मा ने रेनवॉटरफॉल ,सरल श्री वर्मा ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम,खुशबू गौतम ने वॉटरफॉल प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया ।इन सब को पूर्व ब्लॉक प्रमुख छपिया शैलेंद्र पांडे एवं विद्यालय के संस्थापक डा०वी०एन०शर्मा ने संयुक्त रूप सम्मानित किया। तत्पश्चात विद्यालय की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान अर्जित करने वाली प्रिया वर्मा को विद्यालय के प्रशासक व मुख्य बीमा सलाहकार अनूप कुमार शर्मा तथा एलआईसी के सी०एम० क्लब के सदस्य मनीष गुप्ता ने संयुक्त रूप से एलआईसी की तरफ से मेडल देकर सम्मानित किया ।
इसी क्रम में टॉपर की सूची में दूसरे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी राहुल शर्मा को विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य कृष्णदेव पांडे तथा पूर्व जिला बीज अधिकारी गंगाधर चतुर्वेदी में संयुक्त रूप से मेडल देकर सम्मानित किया। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले अमित भारती एवं राधा वर्मा को वीरेंद्र प्रताप सिंह एवं विद्यालय के अध्यापक अखिलेश पांडे जी ने संयुक्त रूप से मेडल देकर सम्मानित किया।
तत्पश्चात तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शिवा मौर्या एवं लक्ष्मी चौहान को कृपा शंकर तिवारी तथा शैलेंद्र पांडे जी ने संयुक्त रूप से मेडल देकर सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम में सूरज वर्मा, अरविंद तिवारी, प्रीती पांडे, संध्या पांडे ,वीरेंद्र नाथ पांडे ,सुधा शर्मा ,पूनम कनौजिया, ललिता भारती, उर्मिला भारती, किरन मौर्या ,शिवम पांडे , सहित अनेको गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन अनूप कुमार शर्मा ने किया।
Nov 21 2023, 18:17