*21 नवम्बर को आईटीआई में आयोजित होगा बृहद रोजगार मेला*
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई तथा कौशल विकास मिशन बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय आईटीआई परिसर निकट चौपाल सागर नानपारा रोड बहराइच में 21 नवम्बर 2023 को प्रात: 10:00 बजे से एक दिवसीय बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय नियोजको के साथ-साथ 20 से अधिक निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित नियोजकों/कम्पनियों द्वारा रोजगार प्रदान किये जाने हेतु प्रतिभाग किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में स्थानीय नियोजक के रूप में एस.के. इंजीनियरिंग, अवध साल्वेक्स एवं विश्वनाथ फूड प्रा.लि., यूनिक इण्टर प्राइजेज, एनआईसी एशिया कम्पनी के साथ-साथ टाटा मोटर्स, रिलायन्स ट्रेंड, सैमसंग मोबाइल, अशोक लीलैण्ड प्रा. लि., लाईबेरियम ग्लोबल रिसोर्स प्रा. लि., एजाकी प्रा.लि., डिक्शन टेक्नालाजिज, लावा इण्टर नेशलन, पगेट टेक्नालाजी, अप्टोस्किल प्रा.लि., ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एवं आयुर्वेदिक प्रा.लि., पशुपति नाथ, पीपल ट्री, हाइटेक इम्पलाई मैनेजमेन्ट सर्विस, धनवर्षा बायोप्लांटेक, एल.आई.सी.पुखराज हेल्थ केयर व टोरेन्स प्रा.लि. द्वारा अभ्यर्थियों की योग्यता के अनुसार अनुकूल पदों पर उचित वेतनमान पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।
श्री कुमार ने बताया कि एक दिवसीय बृहद रोजगार मेले में उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत/नान पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के समस्त हाईस्कूल से परास्नातक व आईटीआई डिप्लोमा एवं कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनकी एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 21 नवम्बर 2023 को प्रात: 10:00 बजे राजकीय आईटीआई परिसर निकट चौपाल सागर नानपारा रोड बहराइच में उपस्थित होकर रोजगार मेले का अधिकाधिक लाभ उठायें।
Nov 21 2023, 17:30