*मतदाता पुनरीक्षण कार्य की जिलाधिकारी ने की समीक्षा*
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में संचालित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायज़ा लेते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल, रैम्प, प्रकाश, शौचालय, मतदान केन्द्र की भौतिक स्थिति, पहुॅच मार्गों इत्यादि का भौतिक सत्यापन करें तथा जो कमियॉ पायी जायें उन्हें समय रहते दुर करा दें ताकि आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो।
डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिया कि ई.पी. रेशियों व जेण्डर रेशियों को मानक के अनुसार लाये जाने हेतु अधिकाधिक युवाओं विशेषकर महिलाओं के प्रपत्र 6 को भरवाया जाय। डीएम द्वारा सभी उप जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि पुनरीक्षण कार्य के दौरान ऐसे मतदान केन्द्रों जहॉ की सूची का जेण्डर रेशियों मानक से कम है, विशेष प्रयास कर जेण्डर रेशियों को मेनेटेन करने की कार्यवाही की जाय।
डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियों का अधिक से अधिक पंजीकरण कराये जाने का प्रयास किया जाय तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र न्यूनतम 20 से 30 हज़ार फार्म 06 भरवाये जाएं। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 20 मतदान केन्द्रों का चिन्हॉकन कर वहॉ पर कम मतदान होने के कारणों का पता लगा कर मतदान में आ रही बाधा को दूर किया जाय।
डीएम ने निर्देश दिया कि डिलीशन के लिए प्राप्त होने वाले प्रपत्र 07 पर पूरी सावधानी के साथ के साथ कार्यवाही की जाय। डिलीशन की कार्यवाही करते समय आयोग द्वारा निर्धारित मानकों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करायें। उप जिलाधिकारी स्वयं प्रपत्र 07 का अपने स्तर से परीक्षण करें।
पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण हो सके इसके लिए डीएम ने व्यापक स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जाने के भी निर्देश दिये। बैठक के माध्यम से डीएम मोनिका रानी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि बूथ लेबिल एजेन्टों के माध्यम से पुनरीक्षण कार्य का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें ताकि अधिक से अधिक अर्ह नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराया जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, पयागपुर के दिनेश कुमार, महसी के राकेश कुमार मौर्य, कैसरगंज के पंकज दीक्षित, नानपारा के अजित पारेश, मोतीपुर के संजय कुमार, डिप्टी कलेक्टर पूजा चौधरी सहित अन्य अधिकारी, बीडीओ, बीईओ व बी.आर.सी. मौजूद रहे।
Nov 21 2023, 17:08